वर्तमान समय में लोगों का entertainment को लेकर नजरिया काफी बदल रहा है । अब reels/shorts, web series, documentries और anime movies को भी उतना ही प्यार दिया जा रहा है जितना कि फिल्मों को दिया जाता है । खासकर एनीमे फिल्मों को लेकर नई जेनरेशन में उत्साह बढ़ रहा है । अगर आप भी एक Anime lover हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है ।
इस आर्टिकल में मैं आपको Anime movies in Hindi dubbed list की जानकारी दूंगा । सूची में मैंने जितनी भी फिल्मों को जोड़ा है, वे सभी सबसे बेहतरीन एनिमे मूवीज हैं और इनकी online ratings & reviews भी काफी अच्छे हैं । अगर आप बेहतरीन एनिमे की तलाश में हैं तो यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा । आर्टिकल के अंत में इन सभी फिल्मों को डाउनलोड करने की जानकारी दी गई है ।
1. Rango
Anime movies list की पहली फिल्म का नाम Rango है जिसे 20 April 2011 को रिलीज किया गया था और इसकी IMDb rating 7.2/10 है । फिल्म Rotten Tomatoes पर 88% फ्रेश है । फिल्म की कहानी एक पालतू गिरगिट की है । अचानक से एक दिन वह सोचता है कि क्या वह जीवन भर एक पालतू बनकर ही रहेगा ? क्या उसकी कोई आइडेंटिटी नहीं है ?
वह तय करता है कि वह एक real hero बनेगा और इसलिए वह यात्राएं करना शुरू कर देता है जिसमें उसके साथ बड़ी ही मजेदार घटनाएं घटती है । एक दिन वह एक ऐसे शहर में पहुंचता है जहां एक नए शेरिफ (पुलिस) की जरूरत होती है । इसके साथ ही पूरा शहर पानी की किल्लत से जूझ रहा होता है । अब Rango इन दोनों जिम्मेदारियों को कितनी बखूबी से निभाता है, यही फिल्म की कहानी है ।
2. The Bad Guys
The Bad Guys 31 March 2022 को रिलीज किया गया था जिसकी IMDb rating 7/10 है तो वहीं फिल्म Rotten Tomatoes पर 85% फ्रेश है । इसे आप अपने latest anime movies list में शामिल कर सकते हैं जिसकी कहानी 4 शातिर चोरों की है । कई बड़ी बड़ी चोरियां करने के बाद Mr. Wolf, Mr. Snake, Mr. Piranha, Mr. Shark और Ms. Tarantula पकड़े जाते हैं ।
लेकिन Mr. Wolf के पास जेल से बचने के लिए एक बढ़िया आइडिया है और वह है कि उन्हें अब अच्छा इंसान बनना होगा (सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए) । लेकिन जैसे जैसे वे अच्छाई के रास्ते पर चलने लगते हैं, उन्हें दुनिया स्वीकार करने लगती है । लेकिन उनकी अच्छाई का सही परीक्षण तब होगा जब शहर खतरे में आ जाता है । क्या वे सब मिलकर शहर को बचा पाएंगे ? क्या वे सच में अच्छे बन पाएंगे ? यही फिल्म की कहानी है ।
3. Paprika
Anime Movies in Hindi सूची की अगली फिल्म का नाम Paprika है । फिल्म को IMD पर 7.7/10 की स्टार रेटिंग मिली है तो वहीं Rotten Tomatoes पर फिल्म 85% fresh है । फिल्म की कहानी Dr. Atsuko Chiba की है जो दिन में एक डॉक्टर का काम करता है और रात होते ही detective बन जाता है ।
Astuko और उसके दोस्त मिलकर एक ऐसे डिवाइस पर काम करते हैं जिससे मानसिक रोगियों की मदद की जा सके । लेकिन सबसे बड़ा खतरा यह होता है कि अगर यह डिवाइस किसी बुरे इंसान के हाथ लग गया तो वह इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है । इस डिवाइस की मदद से किसी के भी दिमाग के साथ खेला जा सकता है । जिसका डर था, होता भी वही है डिवाइस चोरी हो जाता है ।
क्या Astuko और उसके दोस्त डिवाइस वापस ढूंढ पाएंगे ? उसे चोरी करने वाला कौन है और उसका मकसद क्या है ? डिवाइस की मदद से दिमाग से कैसे खेला जा सकता है ? इन सभी प्रश्नों का उत्तर आप फिल्म देखकर जान सकते हैं ।
4. Turning Red
अगर आप Comdey anime movies in Hindi देखने के शौकीन हैं तो Turning Red फिल्म को जरूर देखें जोकि हिंदी डब्ड उपलब्ध है । फिल्म को IMDb की तरफ से 7/10 की रेटिंग मिली है तो वहीं Rotten Tomatoes पर फिल्म 94% fresh है । फिल्म की कहानी है Mei Lee की जो एक 13 साल की 13 साल की है ।
एक तरफ जहां बढ़ते उम्र के साथ ही Mei Lee में कई शारीरिक और मानसिक बदलाव भी आ रहे थे । दूसरी तरफ उसे अपनी मम्मी की प्यारी बिटिया बनने का टैग भी संभालना होता है । इतना सबकुछ क्या कम था कि वह अब red panda में भी तब्दील होने लगी । वह जब भी बहुत ज्यादा excited होती है तो लाल पांडा में बदल जाती है । लेकिन ऐसा क्यों होता है ? क्या यह उसके लिया अच्छा है या बुरा ? जानने के लिए फिल्म जरूर देखें ।
5. Ainbo: Spirit of the Amazon
Ainbo एक Fantasy/Adventure anime movie है जिसे 13 February 2021 को रिलीज किया गया था । इस फिल्म का Anime Hindi dubbed version काफी अच्छा है जिसका अंदाजा आप ऊपर दिए ट्रेलर को देखकर लगा सकते हैं । फिल्म की मुख्य किरदार का नाम Ainbo है जिसके इर्द गिर्द पूरी कहानी घूमती है ।
Amazon Rainforest में एक कबीला शांति से रहता है । अचानक से एक दिन उनकी शांति तब भंग हो जाती है जब अमेजन रेनफोरेस्ट को नुकसान पहुंचाने के लिए कुछ लोग आते हैं । उनके हाथों में बड़े बड़े औजार होते हैं जिनकी मदद से वे जंगल और उसकी जमीन को बर्बाद कर सकते हैं । ऐसे में Ainbo और अन्य कबीले के लोग अपने जंगल को बर्बाद होने से कैसे बचाते हैं, यही फिल्म की कहानी है ।
6. Jack and the Cuckoo-Clock Heart
Anime Movies in Hindi dubbed list की अगली फिल्म का नाम Jack and the Cuckoo-Clock Hear है । IMDb पर फिल्म को 6.9/10 की स्टार रेटिंग मिली है तो वही Rotten Tomatoes पर फिल्म 77% fresh है । 5 February 2014 को रिलीज हुए इस फिल्म की कहानी बड़ी ही रोचक है । फिल्म आपको 19th century में लेकर जाती है ।
19th century में एक बच्चा Jack पैदा होता है लेकिन उसका दिल बर्फ की तरह जम जाता है । उसे जिंदा रखने के लिए दाई Medeleine जैक के दिल के जगह पर cockoo clock यानि एक घड़ी लगा देती है । इसे जैक की जान तो बच जाती है लेकिन वह तभी तक जिंदा रह सकता है जब तक कि वह कुछ rules को फॉलो करता है । सबसे जरूरी नियम है कि उसे किसी अन्य व्यक्ति से प्यार नहीं करना है ।
लेकिन क्या Jack पूरा जीवन बिना प्यार के निकाल पाएगा ? अगर जैक को प्यार हो गया तो क्या होगा ? क्या जैक अंत में मर जाता गई है ? क्या इस समस्या का कोई समाधान नहीं है ? इन प्रश्नों का उत्तर आप फिल्म देखकर जान सकते हैं ।
7. Louis & Luca – Mission to the Moon
Louis & Luca – Mission to the Moon फिल्म 21 September 2018 को रिलीज की गई थी । फिल्म को IMDb पर 6.5/10 की स्टार रेटिंग मिली है तो वहीं 80% गूगल यूजर्स ने फिल्म को पसंद भी किया है । यह फिल्म चांद पर पहुंचने के लिए international race की है जिसमें अजीबोगरीब खुलासे होते हैं, अनजान लोगों के बारे में पता चलता है ।
Louis और Luca ने मिशन के बारे में जो भी सोचा था, उसका ठीक उल्टा हो रहा था । Luca और उसके दोस्त कई सारी अजीबोगरीब घटनाओं और सच्चाई को जानकर हैरान रह जाते हैं । ऐसा क्या है जो उन्हें परेशान कर रहा है ? कौन सी सच्चाई छुपाई गई ? इस मिशन के दौरान उन्हें क्या जानने को मिलता है ? इन सभी प्रश्नों का उत्तर फिल्म में है । अगर आप adventure anime movies in Hindi की तलाश में हैं तो उसे देख सकते हैं ।
8. The Ice Age Adventures of Buck Wild
Anime movies in Hindi की इस सूची में अगली फिल्म The Ice Age Adventures of Buck Wild है । फिल्म को दर्शकों की तरह से mixed response मिला है हालांकि फिल्म की कहानी काफी अच्छी है । इसे 28 January 2022 को रिलीज किया गया था जिसके डायरेक्टर John C. Donkin हैं । फिल्म की कहानी Crash Eddie और Buck Wild की है ।
Crash और Eddie एक ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं जहां उन्हें रोकने टोकने वाला कोई न हो । इसी तलाश में वे विशाल गुफा में फंस जाते हैं । काफी प्रयास करने के बाद भी वे निकल नहीं पाते हैं कि तभी उनकी मदद करने एक आंख वाला Buck Wild आता है जिसे भी adventure काफी पसंद है । अब ये तीनों मिलकर दुनिया भर में राज कर रहे डायनोसोर का समाना करते हैं ।
9. Snow White and The Seven Dwarfs
Snow White and The Seven Dwarfs को भारत में 10 February 1965 को रिलीज किया गया था । फिल्म को IMDb पर 7.6/10 की स्टार रेटिंग मिली है तो वहीं Rotten Tomatoes पर फिल्म 98% fresh है । फिल्म Snow White नाम की ही एक पुस्तक से पर आधारित है जिसमें स्नो व्हाइट जोकि एक राजकुमारी है, की कहानी दिखाया गया है ।
स्नो व्हाइट की सौतेली मां बहुत ही क्रूर होती है और एक दिन सौतेली मां स्नो व्हाइट को घर से बाहर निकाल देती हैं । उसकी सौतेली मां Snow White की खूबसूरती से जलती है इसलिए वह अपने Huntman से उसे मारकर उसका दिल लाने का आदेश देती है । लेकिन स्नो व्हाइट बच कर एक कॉटेज में चली जाती है जहां उसे 7 बौने मिलते हैं । लेकिन जब स्नो व्हाइट को पता चलता है कि वह अभी भी जिंदा है तो उसे मारने का निश्चय कर लेती है ।
क्या Snow White अपनी सौतेली खूंखार मां से बच पाएगी ? क्या 7 बौने स्नो व्हाइट की मदद कर पाएंगे ? इन प्रश्नों का जवाब आप इस anime movie को पूरा देखकर पा सकते हैं ।
10. Riverdance: The Animated Adventure
Anime movies in Hindi की अगली फिल्म का नाम Riverdance: The Animated Adventure है । इसका हिंदी ट्रेलर आप ऊपर देख सकते हैं । फिल्म 28 May 2021 को रिलीज की गई थी जिसका IMDb rating 5.5/10 है । फिल्म में Keegan जोकि एक आयरिश लड़का है और Moya जोकि एक स्पेनिश लड़की है की कहानी दिखाई गई है ।
Keegan और Moya दोनों मिलकर adventure करने ऑफ दुनिया को एक्सप्लोर करने की ठान लेते हैं । वे दोनों मिलकर एक जादुई यात्रा पर जाते हैं ताकि वे Riverdance के बारे में ज्यादा जानकारी पता कर सकें । इसके अलावा वे यह भी जानना चाहते हैं कि Huntsman कितना खतरनाक है । इन दोनो की इस यात्रा में इन्हें क्या कुछ सीखने को मिलता है ? ये मुश्किलों का समाना कैसे करते हैं ? यह पूरी फिल्म इन्हीं प्रश्नों का उत्तर देती है ।
Download Anime Movies in Hindi Dubbed
अगर आप ऊपर दिए गए सभी Anime movies Hindi dubbed list को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 3 रास्ते हैं:
1. Google Chrome: सबसे पहले आपको जो भी फिल्म डाउनलोड करना है उसका नाम सर्च बॉक्स में लिखें और आगे Hindi dubbed download जरूर लगा दें । इसके बाद आप डिस्प्ले हो रही साइट्स की मदद से फिल्म डाउनलोड कर सकते हैं ।
2. Hotstar: इस एनिमे मूवीज लिस्ट की ज्यादातर फिल्में आपको Hotstar पर आसानी से मिल जायेंगी । आप Hotstar ऐप को डाउनलोड करके ये फिल्में देख सकते हैं ।
3. PRmovies: PRmovies एक पायरेटेड साइट है जिसकी मदद से भी आप सभी फिल्मों को Hindi dubbed download कर सकते हैं । इसके लिए आप PRmovies को अपने ब्राउजर के सर्च करके खोल लें । इसके बाद साइट के सर्च बॉक्स से फिल्म ढूंढ कर डाउनलोड कर सकते हैं । ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें:
Conclusion on Anime movies list
Anime movies in Hindi dubbed list के इस आर्टिकल में फिलहाल सिर्फ 10 anime movies को ही जोड़ा गया है । जल्द ही अजय बेहतरीन एनिमे फिल्मों को भी जोड़ा जायेगा । अगर आप बढ़िया एनिमे मूवी recommend करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट जरुर करें । आपकी फिल्मों को रिव्यू करके आर्टिकल में जोड़ दिया जायेगा ।
- Barbie movies in Hindi dubbed list
- Pokemon movies in Hindi dubbed list
- Don’t Breathe Movie in Hindi dubbed
- Cartoon movies in Hindi
- Hindi hot web series
- Erotic movies in Hindi
- Top Hindi horror movies
- Best hollywood web series in Hindi
आपको यह आर्टिकल और anime movie collection कैसा लगा, नीचे कमेंट करके बताएं । अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ।