भारत सहित पूरे विश्व में वेब सीरीज के प्रति लोगों का craze बढ़ा है । वेब सीरीज में भी लोग Adult & Erotic genre web series ही देखना ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए इस तरह की वह सीरीज ज्यादा बनाई भी जा रही हैं । ALT Balaji, ULLU, UnCut, HotShots जैसे कई प्लेटफॉर्म हॉट वेब सीरीज बना रहे हैं । इस आर्टिकल में 35+ ULLU Web Series in Hindi की पूरी लिस्ट आपको दी जायेगी ।
Adult web series देखने के लिए ULLU ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लोगों की पसंद है । इसलिए इस आर्टिकल में इसके ही वह सीरीज को लिस्ट किया जायेगा । सभी वेब सीरीज का trailer, storyline और cast की जानकारी आपको दी जायेगी । आर्टिकल के अंत में आपको इन सभी वेब सीरीज को डाउनलोड करने की जानकारी भी दी जायेगी ।
1. Jhumke (2022)
ULLU Web Series in Hindi list की पहली फिल्म का नाम Jhumke (झुमके) है जिसे 26 अप्रैल 2022 को ही रिलीज किया गया है । फिल्म की कहानी एक औरत पर आधारित है जिसे झुमके बहुत पसंद होते हैं । वह दूसरों के कान के झुमके देखकर लालायित हो उठती है और चाहती है कि काश उसके पास भी सोने के खूबसूरत झुमके होते ।
जब वह अपने पति से झुमके खरीदने के बारे में बातें करती है लेकिन जब उसको पता चलता है कि इसकी कीमत 3 लाख 15 हजार रुपए हैं तो वह स्तब्ध रह जाती है । वह एक व्यक्ति के यहां नौकरानी का काम करती हैं जहां एक दिन वह बालियों की जांच करते हुए उसे पहनकर आईने में खुद को देखती है । ऐसा करते देख उसका मालिक उसे पकड़ लेता है और उसके सामने एक शर्त रखता है ।
उसका मालिक बोलता है कि अगर तुम मेरी मनचाही ख्वाहिशें पूरी करो तो मैं ये झुमके तुम्हें दिला दूंगा । क्या वह झुमकों के लिए खुद को अपने मालिक को सौंप देगी ? या वह अपने ख्वाहिशों का गला घोंट देगी ? अगर वह मालिक को खुद को सौंप देती है तो इसका अंत क्या होगा ? जानने के लिए आपको वेब सीरीज देखनी चाहिए ।
2. Kaneez (2021)
Kaneez के अब तक 2 Seasons release किए जा चुके हैं । इसका दूसरा पार्ट 14 दिसंबर, 2021 को रिलीज किया गया था । इस पूरे ULLU Web Series की कहानी एक soon to be married couple और नौकरानी के इर्द गिर्द घूमती है । इस वेब सीरीज में आप देखेंगे कि एक जोड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है ।
लेकिन कहानी का बड़ा plot twist यह है कि जिस लड़के की शादी होने जा रही है उसका secret affair उसके ही घर में काम करने वाली एक नौकरानी से चलता है । शादी से ठीक पहले वह लड़के को बता देती है कि वह लड़के के बच्चे की मां बनने वाली है । अब लड़का क्या फैसला लेगा ? क्या वह नौकरानी को ठुकरा कर किसी और लड़की से शादी करेगा ? या वह नौकरानी से ही शादी कर लेगा ? जानने के लिए वेब सीरीज जरूर देखें ।
3. Robot (2021)
ULLU Web Series List की अगली फिल्म का नाम Robot है जिसका पहला पार्ट 24 दिसंबर, 2021 को रिलीज किया गया था । उम्मीद है कि जल्द ही इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज किया जाएगा । वेब सीरीज में Vijay Patkar, Naween Bawa, Worship Khanna और Rachael Rodrigues जैसे बेहतरीन कलाकार अपनी भूमिकाएं अदा करते हुए आपको दिखाई देंगे ।
इस ULLU web series को काफी लोगों ने पसंद किया था जिसकी कहानी एक रोबोट के इर्द गिर्द घूमती है । यह एक female robot है जो किसी भी व्यक्ति को अपने वश में कर सकती है और जिसे कोई भी व्यक्ति नजरंदाज नहीं कर पाता है । एक आदमी इस रोबोट को विदेश से ऑर्डर करके मंगाता है लेकिन custom officer इस रोबोट की सच्चाई जान जाता है ।
क्या Custom officer इस रोबोट को वापस उस आदमी को देगा जिसने इसे मंगाया था ? या इस रोबोट का खुद इस्तेमाल करेगा ? क्या रोबोट का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है ? जानने के लिए आप पूरी वेब सीरीज जरूर देखें ।
4. Khatak (2021)
10 August 2021 को रिलीज हुए ULLU web series Khatak में आपको भरपूर adult scenes देखने को मिलेंगे । खटक वेब सीरीज की कहानी कहानी का मुख्य कैरेक्टर प्रीति नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमता है जो एक आदमी से प्यार करती है और दोनों शादी करना चाहते हैं। लेकिन हालात उन्हें वो नहीं करने देते जो वो चाहते हैं और उनका सपना टूट जाता है ।
एक दूसरे सीन में आप देखेंगे कि एक लड़की की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें इंटरनेट पर viral हो जाती हैं । इसका पता लड़की के माता पिता को लग जाता है और वे लड़की को मार देते हैं । इसकी कहानी काफी complicated हैं जिसमें crime, suspense, romance सबकुछ है । इस उल्लू वेब सीरीज को एक बार जरूर देखें ।
5. Kavita Bhabhi
ULLU Most Popular Web Series in Hindi की सूची में सबसे पहला नाम Kavita Bhabhi का आता है । यह एडल्ट वेब सीरीज इतना ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है कि अबतक इसके कुल 4 season release किए जा चुके हैं । इसके कई अलग अलग सीजन आ चुके हैं जिनकी कहानी भी अलग अलग है लेकिन सारे सीजन एक ही महिला के इर्द गिर्द घूमते हैं जिसे कविता भाभी कहा जाता है ।
कविता भाभी एक युवा कामुक महिला है जो ऑनलाइन कॉल पर लोगों को sexual stories सुनाकर उनके इच्छाओं को शांत करने का काम करती है । इस वेब सीरीज की कई कहानियां इसी plot पर आधारित हैं लेकिन इसके अलावा अन्य कई कहानियां भी आपको कविता भाभी वेब सीरीज में देखने को मिलेंगी । दूसरे सीजन में कविता भाभी और एक चोर के बीच के intimate scenes दिखाए गए हैं ।
6. Tandoor (2021)
अगर आप रश्मि देसाई के बड़े वाले फैन हैं तो Tandoor web series आपको जरूर देखनी चाहिए । इस वह सीरीज को Nivedita Basu ने डायरेक्ट किया है जिनके द्वारा डायरेक्ट की गई अन्य वेब सीरीज भी कमाल की हैं । यह ULLU web series 23 July 2021 को रिलीज किया गया था । इस उल्लू वेब सीरीज में रश्मि देसाई, तनुज विरवानी और अमित्रियां मुख्य भूमिका में हैं ।
यह वेब सीरीज वर्ष 1995 की एक real life incident पर आधारित है । तंदूर वेब सीरीज की कहानी एक शादीशुदा जोड़े के इर्द गिर्द घूमती है । सब कुछ बहुत ही अच्छा चल रहा होता है कि एक दिन औरत के जीवन में उसके एक पुराने दोस्त की entry होती है । उसके आते ही पति पत्नी में खटपट बढ़ जाती है जिसकी वजह से औरत को अपनी जान गंवानी पड़ती है । सच्ची घटना पर आधारित इस वह सीरीज को आपको एक बार जरूर देखना चाहिए ।
7. Dunali
Dunali ULLU web series in Hindi को 13 जुलाई, 2021 को रिलीज किया गया था । वेब सीरीज में समीर मुख्य किरदार है । वेब सीरीज की कहानी न सिर्फ sensual है बल्कि इसमें आपको काफी कॉमेडी भी देखने को मिलेगी । पूरी कहानी समीर नाम के एक लड़के के इर्द गिर्द घूमती है जो बेरोजगार है । एक दिन एक प्रॉस्टिट्यूट उसके साथ रात बिताने आती है लेकिन डर कर भाग जाती है ।
इसका कारण यह है कि समीर के दो गुप्तांग हैं इसलिए सीरीज का नाम दुनाली रखा गया है । उसका एक दोस्त suggest करता है कि वह एक male escort बन जाए जिसे वह मान जाता है और लाखों रुपए भी कमाने लगता है । लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब एक बाबा समीर के मकान मालिक की सेक्सुअल दिक्कत को ठीक करने के लिए किसी के private part की बलि देने को कहता है ।
क्या मकान मालिक समीर के एक प्राइवेट पार्ट को काटने में सफल होगा ? क्या इस समस्या का कोई और हल नहीं हो सकता है ? जानने के लिए इस जबरदस्त ULLU sensual comedy web series को जरूर देखें ।
8. Paro (2021)
Paro एक जबरदस्त वेब सीरीज है जिसे ULLU App पर आप देख सकते हैं । ULLU web series list की यह एक जबरदस्त वेब सीरीज है जिसे 18 मई, 2021 को रिलीज किया गया था । वेब सीरीज की कहानी एक नए शादी शुदा जोड़े के इर्द गिर्द घूमती है जो पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहे होते हैं ।
सीरीज की मुख्य किरदार Leena Jumani है जो दो मर्दों से शादी करती है लेकिन इसके बारे में किसी को नहीं पता है । लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसकी एक सास लीना को किसी अन्य के घर में देख लेती है और हैरान रह जाती है । इसके बाद की कहानी में comedy, suspense, crime सब कुछ है जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए ।
9. Virgin Boys (2020)
Virgin Boys एक Hot ULLU web series in Hindi है 3 जुलाई 2020 को रिलीज किया गया था । सीरीज में Marina Kuwar, Keshav Sachin Chaudhary, Armaan Tahil, Monika Chauhan जैसे बेहतरीन कलाकार हैं । वेब सीरीज की कहानी 3 दोस्तों की है जो जल्द से जल्द अपना virginity lose करना चाहते हैं ।
एक समय बाद उन तीनों को अलग अलग लड़कियों से प्यार हो जाता है । सब कुछ अच्छा चल रहा ही होता है कि उनके घर में एक servant की एंट्री होती है । इसके बाद से उन तीनों की पूरी जिंदगी में उथल पुथल मच जाता है । ऐसा क्या होता है कि उस सर्वेंट के एंट्री के बाद से उनका जीवन बदल जाता है ? जानने के लिए वेब सीरीज जरूर देखें ।
11. Paper (2020)
Paper एक ULLU TV Series है जिसे वर्ष 2020 में रिलीज किया गया था और यह काफी लोकप्रिय भी हुआ था । इस ULLU web series की कहानी काफी रोमांचक है और दर्शकों को थाम कर रखती है । फिल्म की शुरुआत अब्दुल से होती है जो केरल में नारियल बेचने का काम करता है । एक राजनेता के सलाह पर वह सऊदी अरब जाकर गैरकानूनी तरीके से रहने लगता है इसलिए उसे भारत सरकार को सौंप दिया जाता है ।
भारत में आकर वह एक photo studio में काम करने लगता है जहां उसे एक वैश्या से प्यार हो जाता है । वह फोटो स्टूडियो सिर्फ दिखावे का फोटो स्टूडियो है, वहां fake passports बनाए जाते हैं लेकिन एक पुलिस रेड में अब्दुल सहित अन्य पकड़े जाते हैं और उन्हें 3 साल के लिए जेल भेज दिया जाता है । जेल में ही उसे एक गुरुजी मिलते हैं जो बिना पकड़े गैरकानूनी काम करने की सिख देते हैं ।
जेल से बाहर आकर वह duplicate stamp papers बनाने का काम शुरू कर देता है । लेकिन उसे नहीं पता है कि उसका यह गैरकानूनी धंधा देश के सबसे बड़े घोटालों का कारण बनेगा । यह काफी रोचक वेब सीरीज है जिसे आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए ।
12. Call Centre
ULLU web series in Hindi list की अगली वेब सीरीज का नाम Call Centre है । इस वेब सीरीज को 2020 में रिलीज किया गया था जिसकी कहानी एक call centre के इर्द गिर्द घूमती है । सीरीज में आपको गहना वशिष्ठ, रिमी श्रीवास्तव, सोनिया सिंह, ट्विंकल वशिष्ठ जैसे उम्दा कलाकार देखने को मिलेंगे ।
सीरीज में एक कॉल सेंटर को केंद्र में रखकर वहां बनते बिगड़ते रिश्तों को दिखाया गया है । इस कॉल सेंटर में मोहब्बत की दास्तानें लिखी गईं । लेकिन एक समय के बाद शक, बेवफाई आदि की वजह से रिश्ते बर्बाद हो जाते हैं । इन्हीं बनते बिगड़ते रिश्तों की यह कहानी है जिसे आप ULLU App पर देख सकते हैं ।
13. Virgin Suspect
Popular ULLU Web series in Hindi की इस सूची में अगली फिल्म का नाम Virgin Suspect है । इस वेब सीरीज को 12 जनवरी, 2021 को रिलीज किया गया था जिसे काफी लोगों ने पसंद किया है । इस वेब सीरीज में आपको erotic drama, crime, thriller और suspense का भरपूर डोज मिलता है । पूरी वेब सीरीज में आप एक high profile rape case के इर्द गिर्द की कहानी को देखेंगे ।
वर्जिन सस्पेक्ट की कहानी एक हाई प्रोफाइल रेप केस के इर्द-गिर्द घूमती है । इसमें एक लड़के की कहानी दिखाई जा रही है जिस पर एक विदेशी लड़की से रेप का आरोप लगाया गया है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अधिकारी जांच कर रहे हैं । लेकिन क्या वह एक रेपिस्ट है ? या उसे फंसाया जा रहा है ? इन प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए आपको वेब सीरीज देखनी चाहिए ।
14. Woodpecker (2020)
Woodpecker web series जब रिलीज की गई थी तो इसे काफी लोगों ने पसंद किया था । IMDb पर इस वेब सीरीज को 6.9/10 की स्टार रेटिंग मिली है । इस वेब सीरीज को 14 अगस्त, 2020 को रिलीज किया गया था जिसकी कहानी एक लालची बिजनेसमैन और उसकी गर्लफ्रेंड की है ।
एक लालची बिजनेसमैन एयरलाइन बिजनेस की शुरुआत करना चाहता है जिसके लिए वह अपनी प्रेमिका का इस्तेमाल करता है । उसकी प्रेमिका लाइसेंस प्रदान करने वाले मंत्री के साथ संबंध बनाकर उसे ब्लैकमेल करती है और डील पर साइन करवा लेती है । लेकिन जैसे ही लालची बिजनेसमैन को डील मिल जाती है वह अपनी ही प्रेमिका को धोखा देकर एक air hostess से संबंध बनाने लगता है ।
ऐसे में उसकी प्रेमिका आगबबूला हो जाती है और उस लालची बिजनेसमैन से बदला लेने के बारे में सोचने लगती है । क्या वह उससे बदला ले पाएगी ? क्या उस लालची बिजनेसमैन की सच्चाई को सबके सामने लाने में वह कामयाब हो पाएगी ? जानने के लिए आप वेब सीरीज देख सकते हैं ।
15. Halala (2019)
Best ULLU Web series in Hindi की इस सूची में अगली फिल्म का नाम Halala है । यह वेब सीरीज ट्रिपल तलाक जैसे विवादास्पद विषय से जुड़ा हुआ है । यह ट्रिपल तलाक के सबसे विवादास्पद विषय पर आधारित है। समाज में प्रचलित पूर्वाग्रह से पीड़ित एक महिला की कहानी । उसके संघर्ष और मर्दानगी के साथ लड़ाई की कहानी । अफजा और राहिल खुशी-खुशी शादीशुदा हैं ।
लेकिन गुस्से में आकर राहिल अफजा को तलाक दे देता है । लेकिन अपनी शादी को बचाने के लिए उसे अब निकाह हलाला की मदद लेनी होगी । इसमें उसका दोस्त जैद मदद करता है लेकिन क्या अफजा इसके लिए राजी होगी ? या अफजा इसके खिलाफ आवाज उठाएगी ? जानने के लिए वेब सीरीज देखें ।
16. Khul Ja Sim Sim (2020)
Khul Ja Sim Sim वेब सीरीज की कहानी एक ऐसी महिला पर आधारित है जो शारीरिक संबंध बनाते समय अलग अलग experiments करना पसंद करती है । एक कामुक महिला की नई नई शादी होती है और उसे अपने पति से काफी उम्मीदें होती हैं लेकिन जब वे शारीरिक संबंध बनाते हैं तो महिला को पता चलता है कि उसका पति कमजोर है ।
यह जानकर वह बहुत ही ज्यादा frustrate हो जाती है । अपनी यौन ज़रूरतें पूरा करने के लिए वह अन्य मर्दों को आकर्षित करना शुरू कर देती है । लेकिन उसे hysteria बीमारी है जिसकी वजह से वह अजीबो गरीब काम भी करती है । एक दिन एक गैंगस्टर उसके पीछे पड़ जाता है और यह खेल आगे जाकर खतरनाक साबित हो सकता है । क्या वह इस अंधेरे गर्त से छुटकारा पा पाएगी ? जानने के लिए इस ULLU web series in Hindi को जरूर देखें ।
17. The Bull of Dalal Streets
The Bull of Dalal Streets हर्षल मेहरा की कहानी है जो शेयर बाजार में अपना पूरा भाग्य दांव पर लगा देता है । गैरकानूनी तरीकों और चालाकी से वह बहुत ही कम समय में वह शेयर मार्केट में big bull बन जाता है । वह फर्श से लेकर अर्श तक बहुत ही आसानी से पहुंच तो जाता है लेकिन बड़ी सफलता के साथ ही बड़ी चुनौतियां भी आती हैं ।
उसके सामने कौन सी चुनौतियां आती हैं और उनका सामना वह किस प्रकार करता है, यही पूरे वेब सीरीज की कहानी है । अगर आप यह आशा लेकर सीरीज देखना चाहते हैं कि आपको शेयर मार्केट के बारे में कुछ सीखने जानने को मिलेगा तो आप निराश होंगे । अगर आप सिर्फ पूरी सीरीज के मजे लेना चाहते हैं तो आपके लिए वेब सीरीज अच्छी है । आप इसे अपने ULLU web series list में शामिल कर सकते हैं ।
18. Kirayedaar
Hot ULLU web series list की अगली कहानी किरायेदार की है जिसका ट्रेलर आप ऊपर देख सकते हैं । इस वेब सीरीज की कहानी एक पुरुष “किरायदार” और मकान मालिक के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी पत्नी की यौन इच्छा को पूरा करने में असमर्थ है । उनके घर में एक नया किरायेदार निरंजन आता है जिसे पति अपनी बहन और पत्नी से introduce करता है ।
आदमी की बहन निरंजन को पसंद करती है और उससे शादी करने के बारे में सोचने लगती है । लेकिन निरंजन आदमी की बहन से ज्यादा उसकी पत्नी में ज्यादा रुचि रखता है । एक बार मौका देखकर वह आदमी की बीवी को बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना ही रहा होता है कि आदमी की बहन उन्हें ऐसा करते देख लेती है । अब आगे क्या होगा ? क्या किरायेदार को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा या वह बच निकलेगा ?
19. Smartphone
ULLU web series in Hindi देखने का मजा तब आता है जब इसमें कोई अच्छा character हो, कोई पॉपुलर एक्टर या एक्ट्रेस हो । Smartphone में आपको हिना खान जी के दर्शन होते हैं जिन्होंने काफी बेहतरीन एक्टिंग की है । सीरीज की शुरुआत एक नए शादी शुदा जोड़े के शहर में बसने से होती है । यहां दोनों हसी खुशी साथ रह रहे होते हैं और सब perfect चलता है ।
लेकिन औरत का पति बहुत बड़ा जुआरी है । वह हर रोज अपने कई दोस्तों के साथ देर तक जुआ खेलता है जो पत्नी को बिल्कुल भी पसंद नहीं होता । एक दिन उसका पति जुआ खेलते खेलते अपना सबकुछ हार जाता है । जब उसके पास कुछ नहीं बचता है तो वह आखिर में अपनी पत्नी तक को दांव पर लगा देता है । क्या उसकी पत्नी बिकने के लिए तैयार होगी ? क्या वह अपने पति को छोड़कर चली जायेगी ? क्या वह पति के दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए राजी होगी ?
20. Mona Home Delievery
Mona Home Delievery 21 जून, 2019 को रिलीज किया गया था जिसमें एक वैश्या की कहानी को बड़ी ही खूबसूरती से दर्शाया गया है । सीरीज में मुख्य किरदार का नाम मोना है और वह एक female escort है जो नए नए लोगों से मिलती है और उन्हें शारीरिक तौर पर खुश करती है । जब वह किसी के साथ मिलती है तो उस व्यक्ति के जीवन और भावनाओं को समझ जाती है ।
- Hindi hot web series in Hindi
- Hollywood web series in Hindi
- Hindi web series download sites
- Erotic movies in Hindi
- Anime movies in Hindi
- What Every French Women Wants in Hindi
- Barbie movies in Hindi
- Best Bhojpuri movies Download
दूसरों को जानने समझने के इस पड़ाव में उसका पूरा जीवन बदल जाता है । वह ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में सोशल मीडिया पर Mona Home Delievery नामका एक प्रोफाइल बनाती है । इसके बाद वह online orders लेने लगती है । लेकिन कहानी सिर्फ इतनी सी नहीं है । दूर से देखने में वैश्याओं का जीवन जितना सरल लगता है, उतना है नहीं यही यह ULLU web series सिख देता है ।
ULLU Web series in Hindi list
ऊपर आपको कुल 20 ULLU web series in Hindi की जानकारी दी गई है । बाकी 15 वेब सीरीज की सूची आपको नीचे दी जा रही है क्योंकि सभी वेब सीरीज के बारे में विस्तार से जानकारी देने से आर्टिकल काफी लंबा हो जायेगा । आप इन वेब सीरीज को ULLU App या नीचे दिए download link से देख सकते हैं ।
- Fareb
- The Cottage (2019)
- Julie (2019)
- Auction (2019)
- Tadap (2019)
- Charamsukh
- D-Code
- Jawani (2021)
- Blue Lies
- Kasak
- Riti Riwaj
- Wife on Rent
- Host
- 26 january
- Size Matters
Download ULLU Web Series in Hindi
आप ऊपर दिए सभी ULLU web series को बड़े ही आसानी से ULLU Official app की मदद से देख सकते हैं । इसका subscription plan काफी सस्ता है, आपको मात्र ₹297 में साल भर के लिए ULLU App का सब्सक्रिप्शन मिल जायेगा । इसके अलावा, उल्लू ऐप के ज्यादातर वेब सीरीज आपको MX Player पर भी बड़े आसानी से मिल जायेंगे ।
आप ULLU Web Series Download करने के लिए PRmovies या अन्य पायरेटेड साइट की मदद ले सकते हैं । इसके लिए आपको अपने ब्राउजर में prmovies खोजना है और पहले ही रिजल्ट पर क्लिक करके खोल लेना है । अगर साइट न खुले तो आप VPN का इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके बाद साइट के search box की मदद से आप उल्लू वेब सीरीज खोजकर डाउनलोड कर सकते हैं ।
हालांकि Listrovert आपको पायरेटेड ऐप इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल recommend नहीं करता है । पायरेटेड साइट से जुड़ी किसी भी प्रकार के एक्शन के लिए आप स्वयं ही जिम्मेदार होंगे । बेहतर होगा कि आप का सब्सक्रिप्शन लेकर प्लेटफॉर्म की सभी वेब सीरीज का लुफ्त उठाएं ।
Conclusion
ULLU web series in Hindi के इस आर्टिकल में मैंने आपको उल्लू ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की कुछ जबरदस्त वेब सीरीज की जानकारी दी है । आप उन्हें आसानी से ऐप की मदद से देख सकते हैं । ऐप का सब्सक्रिप्शन प्राइस काफी कम है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि piracy की मदद लेने के बजाय आप legal way के कंटेंट एक्सेस करें ।
अगर आपके मन में विषय से संबंधित प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हैं । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करें ।