आज के समय में वेब सीरीज के प्रति दीवानगी बढ़ती ही जा रही है । लोग अक्सर ताक में रहते हैं कि कब कोई नई वेब सीरीज रिलीज हो और उसे देख लिया जाए । जैसे जैसे वेब सीरीज प्रोडक्शन बढ़ रहा है वैसे वैसे ही उन्हें डाउनलोड करने के लिए pirated sites भी मार्केट में आ रहे हैं । वर्तमान समय में इंटरनेट पर ढेरों Hindi Web Series Download Sites मौजूद हैं ।
ये सभी pirated content को डाउनलोड करने की सुविधा आपको देती हैं । लेकिन पायरेटेड कंटेंट को अपलोड और डाउनलोड करना दोनों ही अपराध की श्रेणी में आता है । इसके साथ ही पायरेटेड कंटेंट डाउनलोड करने पर आपके डिवाइस की सिक्योरिटी भी risk पर होती है इसलिए Listrovert आपको इन्हें access करने के लिए recommend नहीं करता ।
नीचे 25+ Hindi web series download sites की जानकारी दी गई है और यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने मात्र के लिए लिखी गई है । तो चलिए देखते हैं कि ऐसी कौन कौन सी हिंदी वेब सीरीज डाउनलोड साइट्स हैं जिनसे आप वेब सीरीज डाउनलोड कर सकते हैं ।
1. PRmovies
Hindi Web Series Download Sites की सूची में पहले स्थान पर PRmovies आता है । यहां से आप OTT Platform wise web series download कर सकते हैं । इसका डोमेन एक्सटेंशन हमेशा बदल जाता है इसलिए गूगल पर हमेशा Prmovies सर्च करें और VPN की मदद से साइट एक्सेस करें । वेबसाइट पर Top OTT Platforms की वे सीरीज मौजूद हैं, वे ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं:
- Netflix
- Amazon Prime Video
- Altbalaji
- Zee5
- Voot
- Mx Player
- Hotstar
- Viu
- Sony Liv
आप इन OTT platforms द्वारा रिलीज किए गए सभी वेब सीरीज को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । इस वेब सीरीज डाउनलोड साइट की सबसे अच्छी बात यह है कि जब भी आप किसी फिल्म/वेब सीरीज को डाउनलोड करने की इच्छा से उसपर क्लिक करते हैं तो आपको उसका trailer, story, Genre, director, actor, language और IMDb rating के बारे में पता चल जाता है ।
इससे आप आसानी से निर्णय ले पाते हैं कि आपको वेब सीरीज डाउनलोड करनी चाहिए या नहीं । इस साइट पर वेब सीरीज के अलावा आपको Bollywood, Hollywood और South की फिल्में भी मिल जाती हैं । अगर आप adult movies और web series देखना चाहते हैं तो साइट के Erotic और Hot Section पर जा सकते हैं । ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़ें:
2. Bolly4u
Hindi Web Series Download Sites list में अगला नाम Bolly4u का है । Web series downloading sites की दुनिया में Bolly4u एक चर्चित नाम है । इस साइट की मदद से आसानी से कोई भी वेब सीरीज डाउनलोड किया जा सकता है । आप अपनी पसंदीदा वेब सीरीज को साइट के search icon से ढूंढ कर डाउनलोड कर सकते हैं ।
इसके अलावा आपको इस साइट के homepage पर ही एक web series का ऑप्शन दिया जाता है । इसपर क्लिक करते ही आपके सामने दुनियाभर के इंग्लिश और हिंदी वेब सीरीज खुल कर आ जायेंगे । इस साइट की सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपको 300 MB download की सुविधा देता है । आप इसके 300 MB Download सेक्शन पर जाकर मात्रा 300 एमबी में कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं ।
3. Filmymeet
Filmymeet एक पायरेटेड साइट है जिसकी मदद से वेब सीरीज के साथ ही फिल्मों को भी डाउनलोड किया जा सकता है । इस साइट पर जाने के बाद आपको सबसे पहले scroll करते हुए नीचे जाना है । Categories सेक्शन में आपको Hindi web series का विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक करके आप ढेरों हिंदी वेब सीरीज को चुनकर डाउनलोड कर सकते हैं ।
भारत में बनी सभी वेब सीरीज को डाउनलोड करने के लिए यह best web series download sites में से एक है । ध्यान दें कि pirated sites होने की वजह से ये किसी भी authentic/legal ad partners के साथ जुड़े नहीं होते हैं । इसलिए साइट पर बहुत ज्यादा redirection आपको देखने को मिलेगा । लेकिन अगर आप काफी समय से पायरेटेड साइट से कंटेंट डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको दिक्कत नहीं होगा ।
4. Extramovies
Hindi web series download sites की सूची में अगला नाम Extramovies का है । इसकी मदद से आप न सिर्फ भारत में बनें हिंदी वेब सीरीज बल्कि विदेशों में बनें वेब सीरीज को भी dual audio या Hindi dubbed में डाउनलोड कर सकते हैं । वेबसाइट को अंत तक scroll करने के बाद आपको एक Release Year का सेक्शन मिलेगा ।
इस सेक्शन पर क्लिक करके आप किसी भी वर्ष की फिल्में और वेब सीरीज को डाउनलोड कर सकते हैं । Year wise web series download sites की अगर आप तलाश कर रहे थे तो Extramovies आपके लिए है । आप एक्स्ट्रा मूवीज के Telegram Channel को भी ज्वाइन कर सकते हैं जहां ये हर new update post करते हैं ।
5. MX Player
अगर आप legal Hindi web series download sites की तलाश में हैं तो MX Player से बेहतर कुछ भी नहीं है । यहां आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन हिन्दी वेब सीरीज बड़े ही आसानी से डाउनलोड करने को मिल जाता है । MX Player के खुद के वेब सीरीज के अलावा आपको Korean Hindi dubbed web series भी डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है ।
यहां आप वेब सीरीज को सीधे डाउनलोड करने के बजाय online stream भी कर सकते हैं । यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह से फ्री है इसलिए आपको बीच बीच में ads दिखाए जाते हैं । अगर हम टॉप हिंदी वेब सीरीज की बात करें जैसे गंदी बात, अपहरण, मस्तराम, हेलो, आश्रम आदि तो वे सभी इसी प्लेटफार्म की देन हैं । आप इसका ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके सभी फिल्में, वेब सीरीज, न्यूज, म्यूजिक, टीवी सीरियल्स आदि देख सकते हैं ।
6. Hindilinks4u
Indian web series download sites free की लिस्ट में अगला नाम Hindilinks4u का है । यह पायरेटेड साइट हुबहू PRmovies से मिलता जुलता है । यहां से आप category wise web series download कर सकते हैं, हालांकि आपको irritating redirects का ध्यान रखना होगा । साइट पर हिंदी के अलावा इंग्लिश सीरीज भी उपलब्ध है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
Hindilinks4u के हॉट वेब सीरीज सेक्शन में आपको 18+ वेब सीरीज भी मिल जायेगा । Uncut, Hotmasti, Chikooflix, Balloons, Eightshots, Bananaprime जैसे प्लेटफार्म्स की एडल्ट वेब सीरीज डाउनलोड किया जा सकता है । साइट से कोई भी कंटेंट डाउनलोड करने के लिए आपको 2 Video quality options दिए जाते हैं ।
7. Movieminions
Movieminions की मदद से वेब सीरीज डाउनलोड करना काफी आसान है । यहां आपको genre और year के हिसाब से कंटेंट दिया जाता है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं । इसके साथ ही अगर आप trending Hindi web series download sites की तलाश कर रहे हैं तो Moviesminions आपके लिए बेस्ट है ।
इसमें आपको Romance, Horror, Action जैसे कई कैटेगरीज मिल जाती हैं जिनके वेब सीरीज आप डाउनलोड कर सकते हैं । अगर साइट न खुल रही हो तो आप कोई भी VPN के इस्तेमाल से इसे खोल सकते हैं । इसके अलावा अगर आप चाहें तो online vpn का इस्तेमाल भी आसानी से कर सकते हैं ।
8. Kat Movies
Most Famous Hindi web series download site की बात करें तो यह Kat Movies है । इस पायरेटेड साइट पर लाखों की ट्रैफिक आती है और इसकी मदद से रोज हजारों लाखों कंटेंट डाउनलोड किए जाते हैं । आप गूगल पर सर्च करके साइट को सीधे access कर सकते हैं क्योंकि इसका domain name/extension हमेशा बदलता रहता है । आप VPN की मदद भी साइट को एक्सेस करने के लिए कर सकते है ।
Kat Movies पर आपको latest released web series और web series आसानी से मिल जायेगा । यहां आपको सबसे पहले वेब सीरीज की कैटेगरी में जाना होगा जहां से आप उन्हें आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे ।
9. 9xmovies
Popular Hindi web series download sites की लिस्ट में अगला नाम 9xmovies का आता है । इस साइट की अच्छी बात यह है कि आप जब किसी फिल्म/वेब सीरीज को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके screenshots, story, IMDb rating, download size आदि को भी पढ़ पाते हैं । इससे आप आसानी से निर्णय ले पाते हैं कि आपको कंटेंट डाउनलोड करना चाहिए या नहीं ।
अगर आप इस साइट की मदद से कोई भी कंटेंट डाउनलोड करना चाहते हैं तो 9xmovies को गूगल पर सर्च करें । ज्यादातर संभावना है कि साइट बिना किसी VPN के आसानी से खुल जायेगी । जब भी आप किसी Hindi web series download sites को खोलें तो सर्च रिजल्ट पर गौर करें । देखें कि क्या डिस्प्ले हो रहे search results के url section के वेबसाइट का नाम है या नहीं । तभी जाकर साइट खोलें ।
10. Tamilrockers
अगर आप काफी समय से pirated content access कर रहे हैं तो आपने अवश्य ही Tamilrockers का नाम सुना होगा । अगर भारत की सबसे टॉप पर स्थित पायरेटेड साइट की बात की जाए तो यह Tamilrockers ही है । Hindi web series download sites की तलाश अगर आप कर रहे हैं तो Tamilrockers आपके लिए सबसे बेस्ट है ।
Tamilrockers पर अलग अलग categories मौजूद हैं जिन्हें आप explore करके कोई मनपसंद कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं । इस साइट पर आपको Bollywood Hindi Movies Download, Hollywood Hindi Movies, Web series जैसे कई ऑप्शन मिल जाते हैं जिनपर क्लिक करके आप कोई भी कंटेंट अपने मनपसंद के quality में डाउनलोड कर सकते हैं ।
11. Filmywap
Hindi web series download sites की लिस्ट में अगली साइट का नाम Filmywap है । Filmywap पर आपको vast collection of movies, web series, shows का एक्सेस मिल जाता है । आप यहां से आसानी कोई भी वेब सीरीज या फिल्म अपने मनपसंद क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं । जब भी कोई नई फिल्म या वेब सीरीज रिलीज होती है तो इस साइट पर उसे तुरंत लिस्ट कर दिया जाता है ।
आप साइट में दिए search box की मदद से भी कोई फिल्म या वेब सीरीज सर्च कर सकते हैं । जैसे ही आप कोई वेब सीरीज या फिल्म डाउनलोड करने की इच्छा दिखाते हैं तो उसके सारे details आपके सामने खुल कर आ जाता है । जैसे फिल्म की IMDb rating, storyline, duration, stars आदि की जानकारी आपको मिल जाती है ।
12. Moviesrulz
Moviesrulz एक Hindi web series download sites है जहां से बिल्कुल मुफ्त में कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं । यहां आपको वेब सीरीज के साथ ही फिल्में भी डाउनलोड करने के लिए आसानी से मिल जाती हैं । इस साइट का plus point यह है कि आप साइट के अंतिम सेक्शन पर जाकर year, alphabetical order और genre के हिसाब से कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं ।
13. Khatrimaza
Khatrimaza website की मदद से फिल्में या वेब सीरीज डाउनलोड करना बहुत ही आसान है और इसका इंटरफेस काफी सिंपल है । इस साइट में भी आपको 300 MB Movies का विकल्प मिल जाता है । मान लीजिए कि आपके पास ज्यादा डेटा पैक नहीं बचा है तो आप 300 MB तक का कोई कंटेंट वेब साइट से डाउनलोड कर सकते हैं ।
दूसरी सबसे अच्छी बात यह है कि जैसे ही आप कोई वेब सीरीज या फिल्म डाउनलोड करने के लिए पोस्टर पर क्लिक करते हैं तो सबसे पहले आपको उसकी सारी details display होती हैं । इसके साथ ही फिल्म के screenshots भी साथ में attached होते हैं जिससे आपको फिल्म में क्या देखने को मिलेगा, इसकी थोड़ी बहुत जानकारी मिल जायेगी ।
14. Pagalworld
अगर आपने पहले कभी भी MP3, hd wallpapers, ringtones डाउनलोड करने की कोशिश की होगी तो आपके सामने Pagalworld साइट जरूर डिस्प्ले हुई होगी । यह साइट कई सालों से इंटरनेट पर ऑपरेट किया जा रहा है जिसपर आपको ढेरों पायरेटेड कंटेंट डाउनलोड करने के लिए आसानी से मिल जाता है ।
यहां न सिर्फ आपको हिंदी वेब सीरीज बल्कि अन्य कंटेंट जैसे एमपी3, रिंगटोन, वॉलपेपर आदि भी डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाता है । यहां से आप bollywood latest released movies भी डाउनलोड आसानी से कर सकते हैं । सबसे अच्छी बात यह है कि साइट पर आपको ज्यादा irritating redirects देखने को नहीं मिलता है ।
15. Webseriesclub
Web series download sites list में अगला नाम Webseriesclub का है । यहां से आप दुनियाभर की सभी वेब सीरीज को हिंदी में और बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं । साइट पर आपको left hand corner में कई ऑप्शंस मिलते हैं जिसमे दो विकल्प हैं:
- Bollywood web series
- Hollywood web series
यहां आपको सभी latest released web series Hindi dubbed आसानी से मिल जाते हैं । साइट का plus point यह है कि इसमें आप जिस भी कंटेंट को डाउनलोड करना चाहेंगे, उसका पूरा detail आपको दे दिया जाता है । इसके बाद आप episode wise web series download कर सकते हैं । अगर आपके पास कम डेटा बैलेंस बचा है तो आप एपिसोड वाइस कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं ।
16. InHindiDubbed
inhindidubbed web series download site पर आपको ज्यादातर Netflix के वेब सीरीज डाउनलोड करने की सुविधा मिल जाती है । आप बिल्कुल मुफ्त में इस साइट से वेब सीरीज को डाउनलोड कर सकते हैं । अगर आप कोई भी वेब सीरीज या फिल्म डाउनलोड करने से पहले उसकी कहानी, समीक्षा, IMDb rating जानना पसंद करते हैं तो इस साइट की मदद ले सकते हैं ।
इसके साथ ही आप एस साइट से कोई भी कंटेंट अपने मनपसंद quality में डाउनलोड कर सकते हैं । ध्यान दें कि वेबसाइट कोई भी कंटेंट अपनी साइट पर स्टोर नहीं करता है बल्कि आपको ढेरों media storage sites का लिंक दिया जाता है, जिनपर जाकर आप वेब सीरीज डाउनलोड कर सकते हैं ।
17. Allmovieshub
अगर आप 18+ hollywood movies, Netflix content, 18+ desi adult content और Hindi dubbed web series download site की तलाश में है तो Allmovieshub की मदद ले सकते हैं । यहां आपको सभी latest released web series आसानी से डाउनलोड करने के लिए मिल जाता है । इसके अलावा आपको filtering का विकल्प भी दिया जाता है ।
आप movies by the year, Quality, Genre विकल्प से कंटेंट फिल्टरिंग कर सकते हैं । मान लीजिए कि आप 2018 की सभी वेब सीरीज को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको movies by the year से कंटेंट को फिल्टर करना होगा । इसी तरह आप अन्य filtring options की मदद से कंटेंट देख सकते है ।
18. Worldfree4u
Download free dual audio web series in 480p, 720p, 1080p and HD quality with smallest size के लिए आप Worldfree4u की मदद लें । यहां से आप बिल्कुल मुफ्त में वेब सीरीज को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । यहां आपको trending का भी विकल्प दिया जाता है यानि कौनसी फिल्म या वेब सीरीज फिलहाल trending पर है, उसे आप देख और डाउनलोड कर सकते हैं ।
इस वेब सीरीज डाउनलोड साइट पर आपको यह विकल्प दिया जाता है कि आप Quality के हिसाब से कंटेंट डाउनलोड करें । इस साइट का इंटरफेस काफी smooth, clean और simple है । इसके साथ ही आपको हर वेब सीरीज या फिल्म की basic details और screenshots दिया जाता है ।
Hindi web series download sites – legal alternatives
अगर आप legal Hindi web series download sites की तलाश में हैं तो आपको नीचे दिए साइट्स पर जाना चाहिए । ऊपर दी गई सभी साइट्स pirated हैं जिनसे आप वेब सीरीज को डाउनलोड या online stream कर सकते हैं ।
हालांकि, इन साइट्स पर कंटेंट देखने के लिए आपको subscription plans लेने होंगे । Netflix जैसे कई legal alternatives की प्रतिदिन सब्सक्रिप्शन चार्ज आपको 5 रुपए के आसपास पड़ता है । इनकी मदद से अगर आप वेब सीरीज डाउनलोड करके देखते हैं तो न आप किसी कानूनी विवाद में पड़ेंगे और साथ ही आपका डिवाइस भी किसी भी प्रकार के malware और virus से बचा रहेगा । तो वे साइट्स हैं:
- Netflix
- Amazon Prime Video
- ULLU
- ALT Balaji
- ZEE5
- Viu
- Voot
Hindi Web Series Download Sites – Conclusion
Best Hindi web series download sites list में मैंने आपको उन वेबसाइट्स की जानकारी दी है जिनकी मदद से आप न सिर्फ हिंदी वेब सीरीज बल्कि फिल्में और टीवी शोज भी डाउनलोड करके देख सकते हैं । इनमें से ज्यादातर पायरेटेड साइट्स हैं जिनके बारे में हमने सिर्फ आपको जानकारी दी है, हमारा मकसद आपको किसी भी प्रकार के illegal activities के लिए उकसाना नहीं है ।
- Top hollywood web series in Hindi
- Barbie movies list & download in Hindi
- Pokemon all movies list & download in Hindi
- Top Netflix movies in Hindi
- Best Horror movies in Hindi
- X-Men movie series in Hindi
- The Conjuring movie series in Hindi
- Jersey Bollywood Movie 2022
- Prithviraj movie 2022
- Heropanti 2 movie 2022
मैं आपको recommend करूंगा कि आप आर्टिकल के आखिरी में दिए legal alternatives की मदद से वेब सीरीज या अन्य कंटेंट डाउनलोड करें । मुझे आशा है कि इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई होगी । अगर आप इस विषय संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ।