How to Make Mutual Friends on Facebook in Hindi – म्यूचुअल फ्रेंड कैसे बनाएं

अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो आपने Mutual Friends के बारे में जरूर सुना होगा । आप अक्सर दूसरों के friend request या दोस्तों की लिस्ट के साथ ही म्यूचुअल फ्रेंड्स लिखा हुआ देखते होंगे । परंतु क्या आपको पता है कि ये क्या होते हैं ? क्या आप जानते हैं कि फेसबुक पर म्यूचुअल फ्रेंड्स कैसे बनाएं ? अगर नहीं तो How to make mutual friends on Facebook का आर्टिकल अंत तक पढ़ें ।

आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और मैं आपको step by step बताऊंगा कि आप कैसे फेसबुक पर आसानी से म्यूचुअल फ्रेंड्स बना सकते हैं । आज के समय में सभी फेसबुक पर मौजूद हैं और फेसबुक पर मनचाहा पोस्ट करते हैं । फेसबुक एक बेहतरीन जरिया है खुद को व्यक्त करने की । इसके साथ ही अन्य लोगों से जुड़ने और चैट करने के लिए भी हम फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं ।

Facebook में mutual friends क्या है ?

Facebook में mutual friend में वो व्यक्ति होता है जो एक समय पर दो लोगों का दोस्त होता है । जरूरी नहीं कि वे दोनों एक दूसरे को जानते ही हों, लेकिन अगर वह दो लोगों का एक ही समय पर दोस्त है तो उन दोनों के लिए वह एक म्यूचुअल फ्रेंड होगा । इसका अर्थ परस्पर या आपसी दोस्त होता है ।

चलिए एक उदाहरण से समझते हैं । मान लीजिए कि A एक ही समय पर B और C दोनों का दोस्त है । ऐसे में, B और C दोनों के लिए A एक ऐसा दोस्त है जो दोनों की लिस्ट में है इसलिए म्यूचुअल फ्रेंड है । म्यूचुअल फ्रेंड्स की संख्या कितनी भी ज्यादा हो सकती है । उदाहरण के तौर पर आप नीचे दी गई तस्वीर भी देख सकते हैं ।

आप ऊपर दी गई तस्वीर में देख सकते हैं कि मैंने अपने दोस्त देव का फेसबुक प्रोफाइल खोला है । यहां आपको 124 mutual friends लिखा हुआ दिखाई देगा । इसका अर्थ यह हुआ कि 124 ऐसे लोग हैं जो मेरे और देव दोनों के एक ही समय पर दोस्त हैं । जरूरी नहीं कि मैं या मेरा दोस्त इन 124 लोगों में से किसी को जनता ही हो, लेकिन अगर हम फेसबुक पर उनसे दोस्ती करते हैं तो वे म्यूचुअल फ्रेंड बन जाते हैं ।

How to make mutual friends on Facebook

अब जबकि आप अच्छे से जान चुके हैं कि फेसबुक पर म्यूचुअल फ्रेंड क्या होता है तो चलिए अब जानते हैं कि How to make mutual friends on Facebook । आप नीचे दिए गए step by step आसानी से परस्पर दोस्त बना सकते हैं ।

Step 1: सबसे पहले facebook पर जाएं ।

Step 2: इसके बाद उस दोस्त की प्रोफाइल को खोजें जिनके दोस्तों को आप म्यूचुअल फ्रेंड्स बनाना चाहते हैं ।

Step 3: यहां आपको सबसे पहले उस दोस्त के Friends list में जाना है जहां उस व्यक्ति के सारे दोस्त होंगे ।

Step 4: अब आपको उन दोस्तों को friend request भेजना है जिनके साथ आप mutual friendship चाहते हैं ।

Step 5: अगर सामने वाला व्यक्ति आपका रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेता है तो वह व्यक्ति अब से आप और आपके दोस्त का mutual friend होगा ।

इस तरह आप आसानी से फेसबुक पर म्यूचुअल फ्रेंड आसानी से बना सकते हैं । फेसबुक के अलावा भी आप अपने जीवन में भी ठीक इसी तरह परस्पर दोस्त बना सकते हैं । आप ऐसे लोगों को अगर दोस्त बनाते हैं जो आपके किसी अन्य दोस्त के दोस्त हैं, तो वे आपके म्यूचुअल फ्रेंड बन जायेंगे ।

फेसबुक पर कितना म्यूचुअल फ्रेंड बना सकते हैं ?

आप यह तो जानते ही होंगे कि फेसबुक पर आप ज्यादा से ज्यादा 5000 दोस्त बना सकते हैं । इस हिसाब से आप 5000 म्यूचुअल फ्रेंड भी बना सकते हैं । हां लेकिन शर्त बस इतनी सी है कि सामने वाला आपका दोस्त भी उन्हीं लोगों का दोस्त हो जिनके आप हैं । इस तरह आप 5 हजार म्यूचुअल फ्रेंड्स आसानी से फेसबुक पर बना सकते हैं ।

हालांकि, व्यवहारिक रूप से यह लगभग नामुमकिन है । मेरी मानें तो Quantity पर कम और Quality पर ज्यादा ध्यान दें ।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि How to make mutual friends on Facebook in Hindi । मुझे पूरी उम्मीद है कि मैंने आपके हर प्रश्न का जवाब दे दिया है । अगर आपके मन में फेसबुक पर म्यूचुअल फ्रेंड्स बनाने से जुड़े अन्य प्रश्न हैं तो कॉमेंट करके जरूर बताएं ।

इसके साथ ही अगर आप साइट या आर्टिकल पर अपनी कोई राय/सुझाव देना चाहते हैं तो भी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं । अगर आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।

1 thought on “How to Make Mutual Friends on Facebook in Hindi – म्यूचुअल फ्रेंड कैसे बनाएं”

Leave a comment