Sex education season 1, 2 & 3 in Hindi – Cast, storyline & reviews

अगर आप Hollywood web series देखना पसंद करते हैं तो आपको एक बार Sex Education web series जरूर देखना चाहिए । यह मेरी पसंदीदा वेब सीरीज है जिसमें आपको ढेर सारी comedy, romance, drama, adult scenes देखने को मिलेंगे । इसके अभी तक कुल 3 seasons रिलीज किए जा चुके हैं । आगे इसके और सीजन भी रिलीज किए जायेंगे ।

अगर आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते हैं तो आपको Sex Education के cast, storyline, reviews और download link की भी जानकारी दी जायेगी । आर्टिकल के अंत में आपको सेक्स एजुकेशन सीजन 1, 2 और 3 के डाउनलोड लिंक दिए जायेंगे । आप इस वेब सीरीज को online stream भी कर सकते हैं ।

Sex Education

यह एक British comedy-drama tv series है जिसे Netflix के लिए बनाया गया है । इसका पहला एपिसोड 11 January 2019 को रिलीज किया गया था । IMDb पर वेब सीरीज को 8.3/10 की रेटिंग मिली है तो वहीं Rotten Tomatoes पर 96% की रेटिंग मिली है । सीरीज में आपको Comedy-drama, Sex comedy, Teen drama सीरीज में आपको देखने को मिलेगा ।

इस सीरीज में आपको High School Drama भरपूर देखने को मिलेगा । इस सीरीज में आपको Moordale Secondary School के students, teachers, staffs की sexual intimacy से जुड़ी समस्याएं देखने को मिलेंगी । सबके जीवन में सेक्स से जुड़ी कोई न कोई समस्या जरूर है जिसे वे किस तरह हल करते हैं, यह देखना मजेदार है ।

Sex Education ratings

Sex Education cast

इस वेब सीरीज में आपको ढेरों किरदार देखने को मिलेंगे । आपको सीरीज का एक भी किरदार boring या फालतू नहीं लगेगा । सबकी अपनी अपनी कहानी है और सबकी कहानी रोचक भी है । इन सभी पात्रो के real name और reel name आप नीचे दिए टेबल में देख सकते हैं ।

CharacterReal Name
Asa ButterfieldOtis Milburn
Gillian AndersonJean Milburn
Ncuti GatwaEric Effiong
Emma MackeyMaeve Wiley
Connor SwindellsAdam Groff
Kedar Williams-StirlingJackson Marchetti
Alistair PetrieMichael Groff
Mimi KeeneRuby Matthews
Aimee Lou WoodAimee Gibbs
Simone AshleyOlivia Hanan
Tanya ReynoldsLily Iglehart

Season 1 Storyline

Sex Education season 1 में कहानी शुरू होती है Moordale Secondary School से । यह स्कूल अन्य स्कूलों से काफी अलग है जहां खुलेआम सेक्स से जुड़ी बातें होती हैं, सेक्स से जुड़ी ढेरों अफवाहें उड़ाई जाती हैं । इसके अलावा, आपको कई बार स्कूल के छात्र स्कूल में ही रोमांस और सेक्स करते हुए भी दिखाई देंगे । इन्हीं बच्चों में से एक है Otis जो अपने स्कूल में अकेला ऐसा छात्र है जिसने कभी सेक्स नहीं किया ।

इसकी मां Jean एक sex therapist हैं जिनसे ओटिस काफी कुछ सिख जाता है । इसके बाद वह एक लड़की Maeve Wiley जिससे उसे बाद में प्यार भी हो जाता है, के साथ मिलकर स्कूल में ही Sex Therapy चलाने लगते हैं और लोगों से पैसे लेते हैं । इन लोगों की वजह से कई लोगों की सेक्स लाइफ की समस्याएं काफी दूर हो जाती हैं परंतु एक समय बाद Otis को खुद लगने लगता है कि उसे भी एक थेरेपी की जरूरत है ।

परंतु Otis को क्या समस्या है ? क्या उनका यह राज सबके सामने आ जाएगा कि वे दोनों मिलकर स्कूल में एक सेक्स थेरेपी चलाते हैं ? क्या ओटीस की मां यह बात जान जायेंगी, जानने पर उनका रिएक्शन क्या होगा ? क्या Otis और Maeve कभी एक साथ रिलेशनशिप में आ पाएंगे ? इन सभी सवालों का जवाब है season 2 में ।

Season 2 Storyline

Sex Education season 2 में आप देखते हैं कि Otis और Ola एक दूसरे के साथ संबंध बनाने की कोशिश करते हैं परंतु Otis ऐसा नहीं कर पाता है । आपको बता दें कि इसी सीजन में यह देखने को मिलता है कि Ola के पिता और Otis की मां का भी अफेयर चल रहा है और यह पूरा सीजन थोड़ा complicated हो जाता है । एक पार्टी में Otis शराब के नशे में Maeve और Otis को काफी भला बुरा कहता है जिसके बाद उसकी इमेज खराब हो जाती है ।

इसी पार्टी में स्कूल की सबसे पॉपुलर लड़की Ruby के साथ सेक्स करता है जिसे वह अगले सीजन में एक तरह से सिर्फ सेक्स के लिए इस्तेमाल भी करती है । परंतु, उस रात की बात वहीं खत्म हो जाती है । एक और Maeve ओटीस को उसकी फीलिंग्स बताती है परंतु वह उसे reject कर देता है जबकि वह अन्य किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं होता है । इधर Maeve के पड़ोस में 2 लड़के रहने आते हैं जीने Maeve थोड़ा जुड़ जाती है और उनमें से एक Issac उसे पसंद भी करने लगता है ।

कुछ समय बाद Otis को लगता है कि वह अभी भी Maeve से प्यार करता है और उसके लिए feelings रखता है । वह Maeve को अपने प्यार का इजहार करते हुए एक voicemail भेजता है परंतु यह Issac के हाथों लग जाता है और वह उसे delete कर देता है । तो क्या कभी Maeve को यह पता चल भी पाएगा कि Otis उससे प्यार करता है ? क्या Issac को Maeve यह बात पता चलने पर माफ कर पाएगी ? यह सब Season 3 में ।

Sex Education season 3 storyline

Sex season 3 storyline की शुरुआत होती है Moordale में एक नए Headteacher Hope की एंट्री से । इस हाई स्कूल की हरकतों और हर वक्त सिर्फ सेक्स से जुड़ी बातें और घटनाओं की वजह से स्कूल का नाम खराब हो जाता है और स्कूल के पिछले Head Teacher को निकाल दिया जाता है । फिर Hope की एंट्री होती है जो लड़कों को लड़कियों से अलग रखने और उन्हें Sex Education से दूर रखने की पूरी कोशिश करती है ।

परंतु, स्कूल के सभी छात्र इसके खिलाफ होते हैं इसलिए उनके द्वारा सभी conspiracy की रिकॉर्डिंग leak कर दी जाती है जिसकी वजह से उन्हें भी स्कूल से इस्तीफा देना पड़ता है । परंतु उनके जाते ही announcement होता है कि स्कूल में अब पढ़ाई नहीं होगी क्योंकि इसके investor अपना पैसा वापस ले रहे हैं । इसलिए छात्रों को कोई और स्कूल देखना पड़ेगा । इधर, Maeve को पता चल जाता है कि Issac ने Voicemail delete किया था जिसकी वजह से वह उससे दूर हो जाती है ।

इसके बाद वह Otis से voicemail के बारे में पूछती है । फिर दोनों एक हो जाते हैं और relationship में आ जाते हैं । हालांकि, आगे की पढ़ाई के लिए Maeve को अमेरिका जाना पड़ता है और वहीं कहानी खत्म हो जाती है । इस Sex Education synopsis में मैंने सिर्फ Maeve और Otis की कहानी बताई है जबकि सीरीज में अन्य ढेरों किरदार हैं और सबकी कहानी बहुत रोचक है । परंतु , ये दोनों कहानी में Lead characters हैं इसलिए मैंने इनकी कहानी आपके सामने रखी ।

Sex Education season 4

Sex Education season 3 को September 17, 2021 को रिलीज किया गया था और कहानी का अंत कुछ इस तरह हुआ है कि आपको आने वाले समय में Sex Education season 4 भी देखने को जरूर मिलेगा । इसपर Netflix में अपनी तरफ से announce भी कर दिया है ।

यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वर्ष 2022 के अंत तक Sex Education season 4 release हो सकता है । तक तक के लिए अगर आपने अन्य 3 सीरीज को नहीं देखा है तो नीचे दिए Download link की मदद से online stream या download कर सकते हैं ।

Sex Education all seasons download Hindi dubbed

अगर आप Sex Education season 1, 2 & 3 को Hindi dubbed download करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक से कर सकते हैं । मैंने लिंक में एक pirated website के बारे में बताया है जहां से आप किसी भी movie, web & tv series को डाउनलोड कर सकते हैं ।

Download Sex Education web series all season Hindi dubbed

आप इस लिंक की मदद से सेक्स एजुकेशन वेब सीरीज को डाउनलोड कर सकते हैं । अगर आप इस सीरीज को pirated & illegal site से डाउनलोड नहीं करना चाहते तो इसे आप Netflix की भी मदद से देख सकते हैं ।

Conclusion

Sex Education web series in Hindi के इस आर्टिकल में मैंने आपको विस्तार से इसके cast, storyline, reviews और download link के बारे में बताया । इस सीरीज में आपको भरपूर Erotic scenes देखने को मिलेंगे है यह 18+ audience के लिए recommended है । अब आप कॉमेंट करके बताएं कि आपको यह वेब सीरीज कैसी लगी ?

इसके साथ ही आपका सीरीज में सबसे favourite character कौन है ? आपको यह आर्टिकल कैसा लगा और आपके क्या सुझाव हैं इसके बारे में भी आप कॉमेंट कर सकते हैं । अगर आपको Sex Education web series Hindi dubbed का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर जरूर करें ।

Leave a comment