आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि किसी भी pdf file ko word file me kaise convert करें । कई बार ऐसा होता है कि हमें पीडीएफ फाइल्स को वर्ड फाइल्स में convert करने की जरूरत पड़ती है । अगर आप किसी भी प्रकार का presentation , project या documentation पर काम कर रहे हैं तो आपको अवश्य pdf files को ms word files में convert करने की जरूरत पड़ी होगी ।
तो प्रश्न उठता है कि आप यह कैसे कर सकते हैं ? नीचे हम आपके इस प्रश्न का उत्तर देंगे और यह बिल्कुल आसान और free तरीका होगा । तो चलिए हम इसका उत्तर आपको देते हैं –
Pdf file को word file में कैसे convert करें ?
अगर आप किसी भी पीडीएफ फाइल को microsoft वर्ड फाइल में convert करना चाहते हैं तो इसके दो तरीके हैं –
1. अपने मोबाइल के ब्राउज़र की मदद से
सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि आप किसी pdf file को ms word file में बिना कोई app install किए कैसे convert कर सकते हैं –
- सबसे पहले small pdf पर जाएं । यह इंटरनेट पर पीडीएफ तो वर्ड के लिए बेस्ट converter है ।
- यहां आपको Choose file और drop pdf here का ऑप्शन मिलेगा । इसके लिए सबसे पहले choose file पर क्लिक करें और अपने storage से pdf को select करके open करें ।
- आप जैसे ही pdf file को select और open करेंगे , small pdf अपने आप extraction process शुरू कर देगा ।
- अगर आपके pdf file पहले से ही scanned है और उसमें images और texts दोनों हैं , तो OCR ( optical character recognition ) अपने आप activate हो जाएगा ।
- जैसे ही extraction process समाप्त होगा , आपका word file डाउनलोड करने के लिए तैयार हो जाएगा । इसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
- अगर आप desktop का उपयोग कर रहे हैं तो small pdf का extention भी डाउनलोड कर सकते हैं जो आपको वेबसाइट पर मिल जाएगा ।
Smallpdf के अलावा आप The Online Converter का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जोकि एक बढ़िया PDF to Word Converter है । इस साइट की मदद से आप दुनियाभर के अलग अलग फाइल्स को आसानी से किसी अन्य फाइल फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं ।
Note –
अगर आपके pdf file में images के साथ texts मौजूद हैं तो smallpdf को OCR मोड एक्टिवेट करना होगा जोकि premium feature है । अगर आप Free में OCR Scanning करना चाहते हैं तो आपको onlineocr का इस्तेमाल करना चाहिए ।
Popular Reads –
- MS Window क्या है ? इसके Features के बारे में पूरी जानकारी
- ( Ultimate Guide ) माइक्रोसॉफ्ट विंडो से जुड़ी हर जानकारी और जरूरी FAQs
- किसी भी Blocked Sites को इंडिया में कैसे खोलें ?
2. App की मदद से
अगर आप हमेशा किसी project पर काम करते रहते हैं और आप ज्यादातर pdf files को word files में convert करते रहते हैं तो आप इसके लिए play store या apple store से app भी डाउनलोड कर सकते हैं । इसके लिए –
- सबसे पहले pdf to word converter पर क्लिक करें जिसके बाद आप सीधे play store पर चले जाएंगे । यह सबसे बेहतरीन converter tool है ।
- इसको install कर के open कर लें ।
- इसके बाद आपको app के interface में सबसे ऊपर select pdf का ऑप्शन दिखेगा । इसपर क्लिक करके आप अपने storage से फाइल को सेलेक्ट करके ओपन कर लें ।
- इसके बाद आपकी फाइल upload होने लगेगी और साथ ही extraction process भी साथ साथ होने लगेगा ।
- फाइल 100% अपलोड होने के बाद आपका pdf फाइल word में convert हो जाएगा जिसे आप Open करके देख और download कर सकते हैं ।
आप इस app के अलावा Convert Scanned pdf to word , smallpdf का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Pdf file ko word file me kaise convert kare ?
तो यह रहा हमारा pdf se word converter गाइड। अगर आपको यह पोस्ट helpful लगी हो तो दूसरों के साथ share करना न भूलें । किसी भी समस्या या सवाल के लिए नीचे कमेंट करें ।
2 Comments
I am using https://onlineocr.org, this service is free. You can convert over 200 documents per day.
Thanks for your suggestion 🙂