अगर आप चाहते हैं कि हर कार्य के प्रति आपकी सोच सकारात्मक हो, आपका के अंदर आत्मसम्मान की भावना जागृत हो, आप किसी अन्य व्यक्ति से दोस्ती करने या जुड़ने में दिक्कत न महसूस करें इत्यादि तो आपको अपने Personality Development पर ध्यान देना चाहिए ।
लेकिन पर्सनेलिटी डेवलपमेंट क्या है, कैसे मुफ्त में सीखें और इसके फायदे इत्यादि की जानकारी आपको Personality Development Course in Hindi आर्टिकल में मिलेगा । इसमें मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने व्यक्तित्व विकास के लिए क्या कदम उठा सकते हैं और कहां से हिंदी में बिल्कुल मुफ्त में इसे सिख सकते हैं । तो चलिए शुरू से शुरुआत करते हैं ।
Personality Development क्या है ?
व्यक्तित्व विकास अपने क्षमताओं का निर्माण करने, अपनी प्रतिभा को बेहतर करने, नए कौशल सीखने और अपनी कमजोरियों पर कार्य करने से संबंधित है । पर्सनैलिटी डेवलपमेंट आपको अपने अंदर छिपे गुणों की खोज करने में सक्षम बनाता है ।
इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं । मान लेते हैं कि किसी कक्षा में दर्शन नाम का एक लड़का पढ़ता है जो पिछले कई सालों से लगातार परीक्षाओं और अन्य गतिविधियों में खराब प्रदर्शन करता रहा है । लेकिन, अचानक से इस वर्ष उसने अपनी कक्षा में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किया । ऐसा क्यों हुआ ? यह अपने personality development पर ध्यान देने की वजह से ही हुआ ।
कई लोग पर्सनेलिटी डेवलपमेंट को बाहरी शरीर बनावट से जोड़ देते हैं । लेकिन ऐसा पूरी तरह सच नहीं है । व्यक्तित्व विकास का सीधा अर्थ आपके inner part से जुड़ा हुआ है । आप एक व्यक्ति के तौर पर कितना बेहतर करते हैं, वह व्यक्तित्व विकास होता है ।
Personality Development Course Free in Hindi
अब तक आप समझ चुके हैं कि व्यक्तित्व विकास क्या है और इसके क्या फायदे हैं । अगर आप भी अपने व्यक्तित्व को निखारना चाहते हैं तो आप कोर्स को कर सकते हैं । नीचे मैं जितने भी कोर्सेज के बारे में आपको बताने जा रहा हूं, वे सभी हिंदी में होने के साथ ही बिल्कुल मुफ्त भी हैं ।
1. Glow & Lovely Course Free in Hindi
अगर आप सोच रहे हैं कि Glow & Lovely द्वारा प्रोवाइड किए जा रहे Free Personality Development Course in Hindi सिर्फ लड़कियों के लिए है तो आप गलत हैं । यह एक ऐसा कोर्स है जिसे कोई भी बिल्कुल मुफ्त में और अपनी हिंदी भाषा में कर सकता है । बात करें कि आपको इस कोर्स में क्या क्या सीखने को मिलेगा तो:
- Social Etiquette यानि सामाजिक शिष्टाचार
- Basics of communication यानि कम्युनिकेशन की मूल बातें
- Barriers to Communication यानि संचार में अवरोधक
- Effective Conversation यानि प्रभावी बातचीत/li> Self Presentation यानि खुद के बारे में बात करने या खुद का परिचय देने की कला
- Creating A Good First Impression यानि लोगों पर अपना प्रभाव छोड़ना
- Communication Skills यानि संचार कौशल
आप इतना कुछ बिल्कुल मुफ्त में सिख सकते हैं, अपनी हिंदी भाषा में । अगर आप इस पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कोर्स को करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए Enroll Button से कोर्स के लिए एनरोल भी कर सकते हैं ।
2. व्यक्तित्व विकास Personality Development
अगर आप App की मदद से अपने व्यक्तित्व को निखारना चाहते हैं तो आपको Play Store पर मौजूद यह एप जरूर डाउनलोड कर लेना चाहिए । इस ऐप की मदद से आप बिल्कुल मुफ्त में, हिंदी भाषा में Personality Development Course कर सकते हैं । ऐप को Play Store पर 4.5 की स्टार रेटिंग मिली है और 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है और कोर्स को पसंद किया है ।
अगर आप इस कोर्स को डाउनलोड करके व्यक्तित्व विकास सीखना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित विषयों पर जानकारी मिलेगी:
- आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं ?
- समय का महत्व कैसे समझें ?
- Communication skill को कैसे बेहतर करें ?
- body language क्या है और कैसे बेहतर करें ?
- Self Presentation की कला
- बात करते वक्त कौनसी सावधानियां बरतें
- Sense of Humour को कैसे बेहतर करें ?
3. Make Me Better
तीसरे स्थान पर भी मैंने Personality Development App को ही जोड़ा है जिसकी मदद से आप बिल्कुल मुफ्त में व्यक्तित्व विकास की जानकारी ले सकते हैं । ऐप पर एक तरह से आपको Personality Development Course उपलब्ध कराया जाता है जिसमें आपको काफी कुछ सीखने जानने को मिलेगा । ऐप की मदद से न सिर्फ आप व्यक्तित्व विकास सीखेंगे बल्कि motivation भी आपको मिलेगा ।
हालांकि, ध्यान दें कि यह ऐप अंग्रेजी भाषा में content उपलब्ध कराता है । अगर आपको basic English knowledge भी है तब भी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं । ऐप का कंटेंट कुछ इस प्रकार से है:
- Habit Building
- Goal Setting
- Relationship
- Career
- Self Improvement
- Life Hacks
- Daily Motivation
4. Personality Development Training
Personality Development Courses की इस लिस्ट में अगला स्थान एक YouTube Channel का है । इस चैनल का लिंक मैं आपको नीचे बटन में दे रहा हूं जिसपर क्लिक करके आप पर्सनैलिटी डेवलपमेंट से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं को video format में सिख सकते हैं । सबसे अच्छी बात यह है कि यह पर्सनैलिटी डेवलपमेंट ट्रेनिंग हिंदी में होने के साथ ही बिल्कुल मुफ्त भी है ।
अगर आप इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से जुड़ते हैं तो आपको निम्नलिखित व्यक्तित्व विकास से जुड़े महत्वपूर्ण लेसन सीखने को मिलेंगे:
- Body Language Secret Tips in Hindi
- How To Look Attractive in Hindi
- How To Impress People
- How To Increase Confidence
- How To Develop An Attractive Personality
- Public Speaking में बेहतर कैसे बनें ?
- शर्मीले स्वभाव से कैसे बचें ?
इनके अलावा आपको अन्य ढेरों Personality Development Lessons मिलेंगे जिन्हें आप सिख सकते हैं । अगर आपको विडियोज helpful लगे तो चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि आप पूरी video series आसानी से देख पाएंगे ।
5. Training By Sandeep Maheshwari
अगर मैं आपसे पूछूं कि Motivation की दुनिया में सबसे बड़ा नाम किसका है तो आप अवश्य ही संदीप माहेश्वरी जी का नाम लेंगे । इनके चैनल पर आपको Personality Development Training Course in Hindi आपको मिलेगा, वो भी ad free । नीचे दिए बटन में मैंने व्यक्तित्व विकास playlist के लिंक को जोड़ा है जिसपर क्लिक करके आप पूरा वीडियो सीरीज देख सकते हैं ।
बात करें playlist content की तो इसमें आपको निम्नलिखित विषयों पर जानकारी मिलेगी:
- अपने Sense of Humour को कैसे बेहतर करें ?
- Body Language Tips
- जॉब इंटरव्यू देने की कला
- Smart Dressing Sense & Hygiene
- पूरे कॉन्फिडेंस से अंग्रेजी कैसे बोलें ?
- Extraordinary Communication Skills कैसे डेवलप करें ?
- Self Confidence कैसे build करें ?
6. Personality Development Course By Udemy
मेरी favourite online learning platform Udemy है जहां आपको हजारों की मात्रा में अलग अलग कोर्स मिल जाते हैं । कई कोर्सेज मुफ्त भी हैं तो ज्यादातर paid । Udemy द्वारा Personality Development का यह कोर्स paid है लेकिन हिंदी में है । अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको रुपए देने पड़ेंगे लेकिन यकीन मानिए, आपके रुपए व्यर्थ नहीं जायेंगे ।
इस कोर्स को 4.2/5 की स्टार रेटिंग मिली है जिसे कानन तांडी ने तैयार किया है । कोर्स में कुल 6 sections हैं जिसमें आपको कुल 14 video lectures मिलेंगे । 2 घंटे 4 मिनट के इस कोर्स में आपको निम्नलिखित चीजें सीखने को मिलेंगी:
- आत्मविश्वास में वृद्धि कैसे करें
- बुरे वक्त का डट कर सामना कैसे करें
- दूसरों को समझने की कला कैसे विकसित करें
- Smart Dressing Sense & Hygiene की जानकारी
- बुनियादी शिष्टाचार कैसे डेवलप करें
- खुद को कैसे समझें और परखें
- Communication Skill कैसे बेहतर करें
Conclusion on Personality Development Course
अगर आप व्यक्तित्व विकास पर ध्यान देना चाहते हैं और खुद को आज से ज्यादा बेहतर करना चाहते हैं तो आपको Personality Development Course in Hindi जरूर करना चाहिए । अगर आप कोर्स में बताई गई बातों को सही ढंग से follow करते हैं तो यकीन मानिए, आप खुद में बड़े बदलाव महसूस करेंगे ।
- Photography Course Online Free in Hindi
- Ethical Hacking Course Free in Hindi
- WordPress Full Course Free in Hindi
- Android Hacking Course Free in Hindi
- Mobile Repairing Course Free in Hindi
- Astrology Online Course Free in Hindi
- Stock Market Online Course in Hindi
- ADCA Course Details in Hindi
मैंने कोशिश की है कि आर्टिकल में उन्हीं पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कोर्स को जोडूं जो हिंदी में होने के साथ ही बिल्कुल मुफ्त में भी हों । सारे कोर्सेज को करने के लिए लिंक भी प्रोवाइड कर दिया गया है । अगर आपके मन में इस विषय से जुड़े प्रश्न हों तो उन्हें आप कॉमेंट करके पूछ सकते हैं । अगर आपको आर्टिकल helpful लगा हो तो इसे शेयर करना न भूलें ।