YouTube Thumbnail से लेकर Birthday Poster तक, आप लगभग सभी मुमकिन ग्राफिक Canva App की मदद से डिजाइन कर सकते हैं । ऐप का यूजर इंटरफेस काफी अच्छा है और हजारों की संख्या में Templates मौजूद हैं जिन्हें कोई भी चुनकर डिजाइन कर सकता है । इसकी मदद से ही लोग घर बैठे पैसे भी कमा रहे हैं ।
लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें इस ऐप के बारे में जानकारी नहीं है । अगर जानकारी है भी तो उन्हें इसका सही इस्तेमाल करना नहीं आता है । इस एप्लीकेशन को सीखने समझने के बाद आपके पास अपने आप ढेरों Online Earning Opportunities भी आएंगी और साथ ही आप अपने खुद के बिजनेस, ब्लॉग आदि के लिए भी कंटेंट तैयार कर सकते हैं ।
How to Use Canva in Hindi में आपको इस एप्लीकेशन से संबंधित सारी जरूरी जानकारियां दी जाएंगी । अगर आपको मन में कोई प्रश्न हो तो आप कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं ।
Canva क्या है ?
Canva एक ग्राफिक डिजाइन प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से ढेरों अलग प्रकार के ग्राफिक कंटेंट जैसे Instagram Posts, YouTube Thumbnail, Blog Header, Poster आदि बनाया जा सकता है । कंपनी की शुरुआत 28 जून 2012 को हुई थी और इसका हेडक्वार्टर सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में है ।
हमारे अबतक के अनुभव और रिसर्च के अनुसार, हम यह कह सकते हैं कि कैनवा मोबाइल और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए सबसे अच्छा ग्राफिक डिजाइनिंग प्लेटफॉर्म है । एक आम व्यक्ति जिसे ज्यादा Technical Knowledge नहीं है, वह भी इस प्लेटफॉर्म की मदद से अच्छा सा ग्राफिक डिजाइन कर सकता है ।
प्लेटफार्म की सबसे खास बात इसका Drag & Drop Feature और हजारों Templates हैं । अगर आपको ग्राफिक डिजाइनिंग नहीं भी आती है तो आप पहले से बने टेंपलेट्स में से कोई एक चुन सकते हैं । इसके बाद अपनी सहूलियत के हिसाब से उसका कंटेंट बदल कर एक बढ़िया ग्राफिक डिजाइन कर सकते हैं ।
Canva Features in Hindi
कैनवा इस्तेमाल कैसे करें से पहले आपको इसके Features के बारे में जानकारी देना जरूरी है । इससे जब हम आपको आगे इसके इस्तेमाल के बारे में समझाएंगे तो आप आसानी से समझ सकेंगे । इसलिए फिलहाल Screenshots की मदद से समझ लीजिए कि इसके अलग अलग फीचर्स और उनका उपयोग क्या है ।
मान लेते हैं कि आपको इंस्टाग्राम ग्राफिक डिजाइन करनी है, तो सबसे पहले आप Instagram सर्च बार से सर्च करेंगे । इसके बाद Blank Page या पहले से बने Template पर क्लिक करेंगे । टेम्पलेट चुनने के पश्चात आपको कोने में एक Plus Icon दिखेगा । जैसी ही आप इसपर क्लिक करेंगे, आपको नीचे दिए स्क्रीनशॉट जैसा विकल्प दिखाई देगा । चलिए इसके बारे में समझते हैं ।
Templates: इस सेक्शन की मदद से आप पहले से बने बनाए हजारों टेम्पलेट में से कोई एक चुनकर ग्राफिक डिजाइन कर सकते हैं । इस सेक्शन में आपके कैटेगरी के हिसाब से पहले से ही ढेरों टेम्पलेट मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं । आपको जो भी टेम्पलेट पसंद आए, उसपर क्लिक करें और एडिटिंग करनी शुरू करें ।
Elements: इस सेक्शन की मदद से आप ढेरों प्रकार के एलिमेंट्स चुन सकते हैं जो Anime या Cartoon के फॉर्मेट में होंगे । मान लेते हैं कि आप YouTube के लिए कोई थंबनेल बना रहे हैं तो इस सेक्शन की मदद से Subscribe, Share, Like, Comment जैसे एलिमेंट्स आपको आसानी से मिल जाएंगे । इनका इस्तेमाल करने पर कोई कॉपीराइट नहीं आता है ।
Gallery: अगर आप अपने टेम्पलेट या ग्राफिक डिजाइन में गैलरी से कोई फोटो या वीडियो जोड़ना चाहते हैं तो इस सेक्शन की मदद ले सकते हैं । इस सेक्शन पर जाते ही आपको आपके गैलरी में मौजूद सभी फोटो और वीडियो आसानी से मिल जायेंगी जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं ।
Uploads: इस सेक्शन में आपके द्वारा पहले से अपलोड की गई तस्वीरें या वीडियो आपको दिखाई देंगी । मान लीजिए कि आपने पहले भी कभी ग्राफिक डिजाइन की है और जरूरत पड़ने पर गैलरी से कोई तस्वीर अपलोड की थी । वह तस्वीर Uploads सेक्शन में जुड़ जाती है जबतक कि आप इसे डिलीट नहीं करते हैं ।
Text: यह सेक्शन आपको आपके ग्राफिक डिजाइन में Text जोड़ने की सुविधा देता है । इसकी मदद से आप नए नए Fonts के Text डिजाइन में जोड़कर उसे कस्टमाइज कर सकते हैं ।
Projects: Canva के प्रोजेक्ट सेक्शन में आपको वे ग्राफिक डिजाइन सैंपल्स दिखाई देंगी जिन्हें आपने पहले कभी डिजाइन किया है । इन्हें भी आप इंपोर्ट करके कस्टमाइज कर सकते हैं ।
Background: Canva के बैकग्राउंड सेक्शन की मदद से आप बड़े ही आसानी से अपने डिजाइन का बैकग्राउंड बदल सकते हैं । बैकग्राउंड बदल कर कोई डिजाइन, तस्वीर या रंग आप रख सकते हैं ।
Apps: इस सेक्शन में आपको ढेरों Apps मिल जायेंगे जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं । मान लीजिए कि आपको अपने डिजाइन के QR Code लगाना है तो इस सेक्शन में दिए क्यूआर कोड जनरेटर के मदद से ऐसा कर सकते हैं ।
How to Use Canva in Hindi
अब हम बात करेंगे कि How to Use Canva in Hindi यानि कैनवा ऐप का इस्तेमाल कैसे करें ? इसका इस्तेमाल दो प्रकार से किया जा सकता है । अगर आपको थोड़ी बहुत ग्राफिक डिजाइनिंग आती है तो आप Scratch यानि Blank Template से ग्राफिक डिजाइन कर सकते हैं । अगर आपको ग्राफिक डिजाइन बिल्कुल नहीं आती है तो आप pre-made Templates की मदद ले सकते हैं ।
हालांकि इससे पहले हम आपको Installation और Activation की जानकारी दे देते हैं, ताकि आप सबसे पहले ऐप को डिवाइस में सेटअप कर सकें । ध्यान दें कि आप चाहें Mobile User हों या Desktop User, दोनों ही प्रकार के डिवाइस में लगभग एक जैसे ही फीचर्स होंगे । तो चलिए सबसे पहले Smartphone Users के लिए सेटअप समझते हैं ।
Step 1: सबसे पहले Play Store या Apple App Store पर जाएं । यहां सर्च बार की मदद से Canva ऐप ढूंढें ।
Step 2: ऐप को इसके बाद डाउनलोड करके फिर एक्टिवेट कर लें ।
Step 3: जैसे ही आप Canva App को इंस्टाल करके ओपन करेंगे, आपसे Sign up करने के लिए कहा जाएगा । आपको सुझाव दिया जाता है कि अपने Google account की मदद से साइन अप करें ।
Step 4: साइन अप करने के कुछ देर पश्चात आपका अकाउंट सेटअप हो जायेगा और अब आप ऐप का इस्तेमाल करके ग्राफिक डिजाइन शुरू कर सकते हैं ।
1. Create Blank
अगर आप पहले से बनाए गए Templates से खुश नहीं है और खुद का डिजाइन तैयार करना चाहते हैं तो Create Blank की मदद ले सकते हैं । सबसे पहले आपको अपने मनपसंद कैटेगरी को ढूंढना होगा, जैसे YouTube Thumbnail और इसके बाद See All पर क्लिक करें । इससे बाद आपके सामने सबसे पहला विकल्प Create Blank का ही आएगा ।
अगर आप Canva App को अच्छे से समझ चुके हैं तो इसके इस्तेमाल से एक ग्राफिक डिजाइन कर सकते हैं । Create Blank पर क्लिक करिए और बस अब डिजाइन शुरू कीजिए । जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे, आपके सामने ऊपर बताए हुए सभी Features डिस्प्ले होंगे । अब आप अपनी जरूरत के हिसाब से जिस फीचर या सेक्शन की मदद लेना चाहें, ले सकते हैं ।
2. Templates
दूसरा तरीका है कि आप Canva में पहले से मौजूद Templates को कस्टमाइज करके ग्राफिक डिजाइन बनाएं । यह तरीका काफी सरल है और उनके लिए रिकमेंडेड है जिन्हें ग्राफिक डिजाइन नहीं आती है । Canva के इस फीचर में आपको हजारों की संख्या में टेम्पलेट मिल जायेंगे जिनका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं ।
- How to use YONO SBI in Hindi
- How to Use Blogger in Hindi
- Graphic Design क्या है ?
- How to Use Grammarly in Hindi
- How to Use Zoom App in Hindi
- Google Form कैसे बनाएं ?
आपको बस पहले से मौजूद टेंपलेट्स को चुनना है और बस डिजाइन करना शुरू करना है । आप Templates की मदद से भी अगर डिजाइन करना शुरू करते हैं तो आपको ऊपर बताए हुए Features ही दिखलाई देंगे जिनकी मदद आपको लेनी होगी । ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिया वीडियो देख सकते हैं:
Conclusion
उम्मीद है कि आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि आप Canva की मदद से कैसे बढ़िया सा ग्राफिक डिजाइन तैयार कर सकते हैं । इसकी मदद से आप हर संभव ग्राफिक डिजाइन कर सकते हैं यानी Logo से लेकर Whiteboard तक, सबकुछ डिजाइन करना आसान है । इसके अलावा आप दूसरों के लिए भी इसी ऐप से ग्राफिक डिजाइन करके घर बैठे पैसे भी कमा सकते जोकि Freelancing कहलाता है ।
अगर आपके मन में इस विषय से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं । इसके साथ ही अगर आपको आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करें ।