अगर आप किसी न किसी तरह से लेखन क्षेत्र से जुड़े हैं तो Grammarly Tool आपके लिए काफी सहायक साबित होगा । इसके ऐप को प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग भी 4.4/5 है । ऑनलाइन टाइपिंग करते समय हमसे ढेरों गलतियां हो जाती हैं और कहीं न कहीं यह सामने वाले व्यक्ति या संस्था पर बुरा प्रभाव डालती हैं ।
हम रोजमर्रा के जीवन में न जाने कितनी बार टाइपिंग करते हैं यानि कुछ न कुछ लिखते रहते हैं । कहानियां लिखने से लेकर ईमेल लिखने तक, कितना कुछ हम रोजाना ऑनलाइन लिखते रहते हैं लेकिन क्या वे सभी Grammatical Errors से मुक्त होती हैं ? जी नहीं । जिन्हें व्याकरण का अच्छा ज्ञान है, उनसे भी टाइपिंग में कई बार गलतियां हो ही जाती हैं और यह व्यक्तिगत और व्यावसायिक, दोनों रूप से अच्छा नहीं है ।
ऐसी परिस्थिति में आपको Grammarly का इस्तेमाल करना चाहिए जो Artificial Intelligence की मदद से आपके द्वारा लिखे गए टेक्स्ट में spelling, grammar, punctuation, clarity, engagement और delivery mistakes की जांच करती है । इस आर्टिकल में इसी टूल की पूरी जानकारी दी जायेगी और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर भी आप जानेंगे:
- ग्रामर्ली क्या है ?
- Grammarly का इस्तेमाल अलग अलग डिवाइस में कैसे करें ?
- इसे मुफ्त में इस्तेमाल कैसे करें ?
- ग्रामर्ली की सर्विसेज क्या क्या हैं ?
- क्या हिंदी टाइपिंग के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है ?
- यह काम कैसे करता है ?
- इससे संबंधित अन्य जरूरी प्रश्न और उत्तर
Grammarly क्या है ?

Grammarly एक Writing Assistant है जिसकी मदद से ऑनलाइन टाइपिंग में होने वाली व्याकरण संबंधी अशुद्धियां दूर की जाती हैं । यह न सिर्फ Artificial Intelligence के इस्तेमाल से लेखन में होने वाली गलतियों को दूर करता है बल्कि किसी प्रकार के Plagiarism को भी आसानी से डिटेक्ट कर लेता है ।
उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं कि आपको किसी कंपनी में Internship करने के लिए उन्हें मेल लिखना है । ऐसे में जरूरी है कि आप अपने मेल में लिखे कंटेंट को spelling, grammar, punctuation संबंधित गलतियों से बचाएं ताकि आपको इंटर्नशिप मिलने की संभावना बढ़ सके । साथ ही यह भी जरूरी है कि आप इंटरनेट पर पहले से लिखी किसी mail content को कॉपी पेस्ट करके न भेजें ।
इससे कंपनी आपके अनुरोध को अस्वीकार कर देगी और आपको इंटर्नशिप नहीं मिलेगा । इस परिस्थिति में आप Grammarly App की मदद ले सकते हैं । यह आपके Gmail App में भी आसानी से काम करता है और इसकी मदद से आप बिना किसी Writing Mistake के बढ़िया सा मेल लिख सकते हैं ।
Grammarly काम कैसे करता है ?
Grammarly की सफलता और कार्य के पीछे है Artificial Intelligence यानि कृत्रिम बुद्धिमता । वर्तमान समय में इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल लगभग हर क्षेत्र में किया जा रहा है । ग्रामर्ली की टीम ने भी ऐसे algorithms और machine learning techniques तैयार किए हैं जिससे लिखते समय होने वाली अशुद्धियों को तुरंत डिटेक्ट किया जा सकता है ।
जब आप Grammarly की मदद से कुछ भी लिखते हैं तो इनका Artificial Intelligence यानि AI तुरंत ही आपके वाक्यों और शब्दों को एनालाइज करना शुरू कर देता है । इसके बाद आपको उन तरीकों के सुझाव सिस्टम द्वारा दिए जाते हैं जिससे कि आपके वाक्यों को सुधारा जा सके ।
उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं कि आप किसी ऐप में लिखते हैं “Every students like the teacher.” हो सकता है कि आपके हिसाब से यह एक सही वाक्य हो और आपको इसमें कोई गलती नजर न आ रही हो । लेकिन व्याकरण के लिहाज से यह वाक्य “Every student likes the teacher” होगा । यह सजेशन आपको Grammarly रियल टाइम में लिखते समय ही दे देगा ताकि आप गलती करने से बचें ।
How to Use Grammarly in Hindi
Grammarly का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है । अलग अलग डिवाइस के हिसाब से इसका आप ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही एक्सटेंशन और कीबोर्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं । तो चलिए एक एक करके समझते हैं कि ग्रामर्ली का इस्तेमाल कैसे करें ?
1. Grammarly Mobile कैसे इस्तेमाल करें ?
चाहे आप एक Android User हों या iOS User, आप ग्रामर्ली का ऑफिशियल मोबाइल ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं । ज्यादातर लोग मोबाइल की ही मदद से Texting और Writing का काम करते हैं । मोबाइल की मदद से किसी को मेल लिखना हो या कोई डॉक्यूमेंट तैयार करना हो, आप इस ऐप की मदद से कर सकते हैं । कैसे ?
Step 1: अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करें और आईओएस यूजर को एप्पल ऐप स्टोर पर ऐप मिल जायेगा ।
Step 2: ऐप को डाउनलोड करने के बाद आई इंस्टॉल कर लें । इंस्टाल करने के पश्चात आपको Sign up करना होगा । एंड्रॉयड यूजर Google Account और Apple Account की मदद से साइन अप कर सकते हैं ।
Step 3: इसके पश्चात नए इंटरफेस में Grammarly Keyboard आपको स्विच ऑन करना होगा । आप दोनों ही डिवाइस में बताए गए तरीकों से इसे ऑन कर सकते हैं ताकि इसका जरूरत के हिसाब से कहीं भी इस्तेमाल कर सकें ।
Step 4: जब सारा सेटअप हो जाए तो Got It के बटन पर क्लिक करें और इस तरह आपके डिवाइस में आप इंस्टॉल होकर सेटअप भी हो चुका है ।
एक बार जब आपके डिवाइस में ऐप इंस्टाल हो जाए, आप इसका इस्तेमाल कहीं भी लिखते समय कर सकते हैं । मान लेते हैं कि आप अपने डिवाइस में कुछ नोट्स बनाना चाहते हैं तो ऐप तुरंत ही एक्टिवेट हो जायेगा और जैसे जैसे आप लिखते जायेंगे, आपके वाक्यों को एनालाइज करते हुए आपको सजेशन देगा ।
2. Grammarly Extension का इस्तेमाल कैसे करें ?
अगर आप Grammarly Chrome में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसका Extension डाउनलोड करना होगा । Chrome की मदद से सबसे ज्यादा Content Writing का कार्य किया जाता है और डॉक्यूमेंट्स वगैरह बनाए जाते हैं । इस परिस्थिति में आप ग्रामर्ली का एक्सटेंशन डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं । लेकिन कैसे ?
Step 1: सबसे पहले Chrome Web Store पर जाएं । यहां दिए विकल्पों में से सबसे पहले Extension चुनें ।
Step 2: फिर कोने में आपको Search Box दिखलाई पड़ेगा इसमें ‘Grammarly’ टाइप करें । टाइप करके जैसे ही आप सर्च करेंगे, एक्सटेंशन आपके सामने खुलकर आ जाएगा ।
Step 3: एक्सटेंशन पर क्लिक करें और Add to Chrome बटन पर क्लिक कर दें । इससे तुरंत ही एक्सटेंशन डाउनलोड होकर क्रोम में एक्टिव हो जायेगा ।
Step 4: एक्टिवेट करने के पश्चात आपको ग्रामर्ली आइकन Top Bar में दिखेगा, इसपर क्लिक करके आप अपने सुविधानुसार बाकी सभी सेटिंग कर सकते हैं ।
सेटअप करने के पश्चात मान लेते हैं कि आप Google Docs में कोई कंटेंट लिखना चाहते हैं या पहले से लिखे कंटेंट की जांच करते हैं । तो बस आपको एक्सटेंशन को Switch On कर देना है और आपके डॉक्यूमेंट में लिखी सारी जानकारी को Grammarly Scan करेगा और तुरंत ही सुझाव भी प्रदान करेगा । इसी तरह आप किसी भी वेबसाइट में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।
3. Grammarly Desktop App का इस्तेमाल कैसे करें ?
Extension के अलावा अगर आप चाहें तो Grammarly Desktop App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं । हालांकि यह Extension जैसा ही काम करता है जिसमें आप किसी भी डॉक्यूमेंट को Drag & Drop कर सकते हैं । तो चलिए जानते हैं कि इसे कैसे इंस्टाल करके उपयोग करें:
Step 1: सबसे पहले Grammarly.com पर जाएं ।
Step 2: वेबसाइट पर Windows और Mac के लिए ऐप मौजूद है हालांकि अगर आप Linux User हैं तो आपको यहां निराशा ही हाथ लगेगी । वेबसाइट पर आपको अपने आप ही डेस्कटॉप ऐप डाउनलोड करने का सजेशन दिया जायेगा जो .exe format में होगा ।
Step 3: फाइल डाउनलोड करने के बाद Installation Wizard को चलाएं और बस, आपके डेस्कटॉप में ऐप सेटअप हो गया । इसमें ही आप ऐप की सभी सेटिंग कर रहे होंगे ।
Step 4: इसके अलावा आप बाद में चाहें तो अपना Profile और Preference भी सेट कर सकते हैं । इसके बाद आप Extension की ही तरह Grammarly Desktop App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Grammarly Premium मुफ्त में इस्तेमाल कैसे करें ?
Grammarly Desktop और Extension पूरी तरह से मुफ्त है और इसका इस्तेमाल आप अपनी जरूरतों के हिसाब से बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं । लेकिन अगर आप ग्रामर्ली प्रीमियम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके पास कुल दो तरीके हैं:
1. टूल को रिव्यू करें
अगर आप एक Content Writer या Vlogger हैं तो रिव्यू के बदले में Grammarly Premium का मुफ्त अकाउंट प्राप्त कर सकते हैं । इसके लिए सीधे कम्पनी के Customer Support से बात करें और बताएं कि आप उनके प्रोडक्ट का रिव्यू करना चाहते हैं । इसके लिए आपको प्रोडक्ट का Trial Premium दिया जाए ।
- How to Use Zoom App in Hindi
- How to Use YONO SBI App in Hindi
- How to Use Blogger in Hindi
- Chrome Extension क्या होता है
- Best Word Meaning in Hindi
- Google Input Tools की जानकारी
- Google Form कैसे बनाएं
ध्यान रखें कि मेल में कुछ ऐसे कारण अवश्य दें कि उन्हें क्यों आपको Trial Premium प्रदान करना चाहिए । अगर उन्हें आपके द्वारा की गई रिव्यूज आदि पसंद आई और आप रोजाना का अच्छा खासा ट्रैफिक अपने चैनल या ब्लॉग पर लाते हैं तो आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल सकता है ।
2. Premium Cookies का इस्तेमाल करें
Listrovert कभी भी Grammarly Premium Cookies का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देता है क्योंकि यह अनैतिक है । हालांकि आपको इंटरनेट पर ढेरों ग्रामर्ली के प्रीमियम कुकीज मिल जायेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का फायदा बिल्कुल मुफ्त में ले सकते हैं ।
हालांकि अक्सर ये काम नहीं करते हैं या एक्सपायर्ड होते हैं । आप अपनी सूझबूझ के हिसाब से यह निर्णय ले सकते हैं ।
Grammarly Services List
Grammarly कई प्रकार के सर्विसेज यूजर्स को देता है और ये सभी सर्विसेज कहीं न कहीं Writing से ही जुड़ी हुई होती हैं । तो चलिए एक नजर कंपनी द्वारा दी जा रही अलग अलग सर्विसेज पर डालते हैं:
1. Grammar Checker: सबसे पहले स्थान पर है ग्रामर चेकर । इसकी मदद से आप किसी भी डॉक्यूमेंट या टेक्स्ट का व्याकरण चेक करके दिए गए सुझावों के हिसाब से ठीक कर सकते हैं । इसकी मदद से आपको कुल 4 Checks प्रदान किए जाते हैं:
- Grammatical Errors
- Spelling Errors
- Incorrect Punctuation
- Misused Words
2. Plagiarism Checker: आप Grammarly Plagiarism Checker के इस्तेमाल से यह जान सकते हैं कि कोई कंटेंट कहीं अन्य से कॉपी पेस्ट किया गया है कि नहीं । खासकर कि अगर आप Content Writing के फील्ड में हैं तो यह टूल आपकी काफी सहायता करेगा । यह इंटरनेट के डेटाबेस को स्कैन करता है और आपके द्वारा दिए टेक्स्ट की मिलान उनसे करता है।
3. Citation Generator: इस टूल की मदद से आप आसानी से Citation जेनरेट कर सकते हैं जिसका इस्तेमाल अक्सर किताबों, प्रोजेक्ट फाइलों और रिसर्च पेपर में किया जाता है । उदाहरण के तौर पर एक प्रोजेक्ट फाइल के Bibliography में citation ही जोड़े जाते हैं ।
4. Essay Checker: इस टूल की मदद से आप अपने Essays, articles, research papers को एनालाइज करके उनमें हुई गलतियों का पता आसानी से लगा सकते हैं । इस टूल की मदद से grammatical mistakes, unclear sentences और misused words का आसानी से पता लगा सकते हैं ।
5. Tone Detector: इस टूल की मदद से आप लिखे किसी भी Text के टोन का पता लगा सकते हैं । यानि आपके लेखन में किस इमोशन का इस्तेमाल हुआ है और क्या यह जरूरी है, इसकी जानकारी यह टूल आपको दे देता है । आपके कई प्रोजेक्ट के लिए यह टूल सहायक हो सकता है ।
क्या Grammarly हिंदी भाषा सपोर्ट करता है ?
जी नहीं, Grammarly अंग्रेजी के अलावा अन्य किसी भी भाषा जैसे हिंदी, फ्रेंच, बंगाली आदि को सपोर्ट नहीं करता है । इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ अंग्रेजी में लिखे टेक्स्ट के लिए ही किया जा सकता है । हिंदी सहित अन्य भारतीय भाषाओं के लिए आप Quillpod का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
इसके अलावा आप हिंदी सहित अन्य भाषाओं के लिए GBoard या Google Indic Keyboard का इस्तेमाल कर सकते हैं जो लिखते समय होने वाली अशुद्धियों की जानकारी आपको देती हैं । हालांकि ग्रामर्ली की तरह ये आपको Writing suggestions नहीं देती हैं ।