Top 15+ Telegram Book Channel links to join

अगर आपको किताबें पढ़ना पसंद हैं और आप ऐसे Telegram channels की तलाश में हैं , जो किताबें फ्री में उपलब्ध कराते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हैं । इस पोस्ट में मैं आपको Top Telegram book channel links दूंगा जिन्हें आप join कर सकते हैं । आप इन टेलीग्राम चैनल्स की मदद से आसानी से किताबें pdf या ePUB फॉर्मेट में डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं ।

हम finacial problems , lack of availability , family issues इत्यादि की वजह से किताबें खरीद कर नहीं पढ़ पाते । इस वजह से इंटरनेट पर हम किताबें ढूंढते हैं जिन्हें हम डाउनलोड करके पढ़ सकें । ऐसे में आपको इंटरनेट पर इधर उधर भटकने की जरूरत बिल्कुल नहीं है । आपको बस नीचे दिए Top Telegram book channels links पर क्लिक करके इन चैनल्स को ज्वाइन करना है ।

इसके बाद हजारों किताबों को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं । परंतु :

Warning !
यह ध्यान रखें कि Telegram की मदद से किसी भी प्रकार के illegal या pirated कंटेंट को डाउनलोड करना कानूनन अपराध है । इस पोस्ट में हम कोशिश करेंगे कि उन्हीं लिंक्स को जोड़ें जो legal और pirated free कंटेंट उपलब्ध कराते हों । इस पोस्ट का उद्देश्य बिल्कुल भी किसी को illegal activities के लिए उकसाना नहीं है । बल्कि , उन्हें जानकारी देना है ।

Top 10 Telegram Book Channels

जिन भी Telegram book channels के link मैं आगे देने जा रहा हूं , वे पूरी तरह से किसी भी प्रकार के spam या malicious files से कोसों दूर हैं । व्यक्तिगत तौर पर मैंने भी इन्हें join करके देखा है :

1. Fiction Land 18+

अगर आपको Erotic Novels और कहानियां पढ़ना पसंद है तो आपको यह चैनल अवश्य ज्वाइन करना चाहिए । इसमें आपको ढेरों romantic novels मिलेंगी जिन्हें आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । इस Erotic novels Telegram channel में आपको बेस्टसेलिंग उपन्यास मिलेंगे जो भारत में आपको आसानी से available नही होगा ।

इस चैनल के पोस्ट के last update तक 4 हजार subscribers हैं और इसमें रोज आपको 18+ books मिलेंगी । ये किताबें pdf या epub के फॉर्मेट में भी हो सकती हैं । आपके पास एक pdf reader और epub reader अवश्य होना ही चाहिए । इस चैनल की कुछ जबरदस्त किताबें हैं :

  • Uncontrollable by Shantel Tessier
  • of sunlight and stardust by Rily Hart
  • The another side of Midnight

इनके अलावा भी ढेरों 18+ books इस Telegram channel पर उपलब्ध हैं । चैनल को ज्वाइन करने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :

Join Fiction Land 18+

2. Personality Development

अगर आप Personality Development books Telegram channel की तलाश में हैं तो यह सबसे बेहतरीन चैनल है । इसमें आपको अपने व्यक्तित्व को निखारने से जुड़ी सभी पर्सनेलिटी डेवलपमेंट किताबें मिलेंगी जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं । यह चैनल पूरी तरह से शैक्षिक उद्देश्य के लिए बनाया गया है ।

चैनल के फिलहाल 18,000 subscribers हैं जिन्हें आप भी ज्वाइन कर सकते हैं । समय समय पर व्यक्तित्व निर्माण से जुड़े sessions और programs भी चलाए जाते हैं जिन्हें आप FREE में ज्वाइन कर सकते हैं । इसके साथ ही , इसमें आपको ढेरों motivational quotes भी मिलेंगी जिनसे आप प्रेरित होंगे । एक उदाहरण :

Personality development books Telegram Channel
Image source : Personality Development

अगर आप अपने व्यक्तित्व निर्माण को लेकर गंभीर हैं तो आपको यह चैनल अवश्य ज्वाइन करना चाहिए । इस ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

Join Personality Development

3. Novels Books Comics pdf free

यह भी एक Top Telegram channel for books है जिसमें आपको Novels , Books के साथ ही Comics भी मिलेंगी । इस Telegram channel में आपको Indian novels & books भी मिलेंगी जिन्हें आप आसानी से पढ़ सकते हैं । जैसे कि The house that BJ built , The Joya Factor , A Second Chance इत्यादि ।

इसके अलावा भी आपको विदेशों में भी लिखी किताबें मिलेंगी जैसे The Secret , Bared To You , The Boy In The Striped Pajamas इत्यादि । ये must read books हैं इसलिए चैनल को ज्वाइन करके इन्हें जरूर पढ़ें । फिलहाल इस चैनल के कुल 40 हजार subscribers हैं ।

आपको इस Telegram channel में सभी novels , books & comics इत्यादि pdf या EPUB फॉर्मेट में मिलेंगी । इस चैनल की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको पुरानी से पुरानी और नई से नई किताबें उपलब्ध मिलेंगी । अगर आप किताबी कीड़े हैं तो फिर देर किस बात की , अभी नीचे दिए लिंक से चैनल को ज्वाइन करें ।

Novels Books Comics pdf free

4. English Books pdf magazine

व्यक्तिगत तौर पर यह मेरा Favourite Telegram channel for book है क्योंकि इसमें आपको एक से बढ़कर एक किताबें और मैगजींस मिलती हैं । Entertainment से लेकर Health तक , सब कुछ आपको इस चैनल में मिलेगा । इस चैनल में हर विषय से संबंधित magazine या books उपलब्ध हैं जिन्हें आप pdf या EPUB format में डाउनलोड कर सकते हैं ।

Cyber Warfare से लेकर Science of Yoga तक , इसमें वह सब कुछ मौजूद है जो आपको चाहिए । अगर आप English Language पढ़ना जानते हैं तो आप चैनल को ज्वाइन करके अवश्य किताबें डाउनलोड कर पढ़ें । अगर आप अपनी अंग्रेजी भाषा को सुधारना चाहते हैं तब भी आपको इन किताबों को regular basis कर पढ़ना चाहिए ।

मैं आपको recommend करूंगा कि चैनल को ज्वाइन अवश्य करें और किताबों का लुफ्त उठाए । अगर आप एक किताबी कीड़े हैं तो आपको यह चैनल खूब पसंद आएगा । चैनल को ज्वाइन करने के लिए अभी लिंक पर क्लिक करें ।

Join English Books pdf magazine

5. 44books.com Telegram Channel

क्या आप हिंदी किताबें पढ़ने के शौकीन हैं , अगर हां तो इस चैनल को ज्वाइन जरूर कीजिएगा । यह Best Hindi Books Telegram channel है जिसे हिंदी पाठकों को अवश्य ही ज्वाइन करना चाहिए । आपको इसमें बहुत ही प्राचीन किताबें मिलेंगी और नवीनतम भी । ज्यादातर इस चैनल में पुरानी किताबें मौजूद हैं जिन्हें आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।

आपको इस चैनल में 1900 ईसवी की शुरुआत में लिखी हिंदी किताबें भी आसानी से मिल जायेंगी । चैनल में कहानियां , उपन्यास , बच्चों की कहानियां , लेख , निबंध , आलोचना सब कुछ मौजूद है । एक सच्चा हिंदी पाठक इन सभी चीजों को कभी भी अपने हाथ से नहीं जाने देगा । पोस्ट के लास्ट अपडेट के समय चैनल के कुल 43 हजार सब्सक्राइबर हैं ।

तो अगर आप एक हिंदी पाठक हैं या हिंदी को ज्यादा नजदीक से जानना चाहते हैं तो आपको यह चैनल जरूर ज्वाइन करना चाहिए । इसके साथ ही पोस्ट को अन्य लोगों से शेयर भी करना चाहिए ताकि सभी इन किताबों का लुफ्त उठा सकें ।

Join 44books.com channel

6. Books Bag

Top Telegram book channels की लिस्ट में अगला नाम Books Bag का है । इस टेलीग्राम चैनल की सबसे अच्छी बात व्यक्तिगत तौर पर मुझे यह लगी कि जिस भी किताब का पीडीएफ अपलोड होती है , उसके साथ ही किताब का overview भी से दिया जाता है । इससे आपको पता चल जाता है कि आप किताब में क्या पढ़ने वाले हैं । यह summary बिल्कुल नहीं होता , उदाहरण के तौर पर :

Image Source : Booksbag

इस Telegram channel में आपको Educational, self-help & Development Books मिलेंगी । अगर आप self help & education से जुड़ी किताबें पढ़ना चाहते हैं तो आपको यह चैनल जरूर ज्वाइन करना चाहिए ।

फिलहाल चैनल के कुल 29,300 सब्सक्राइबर हैं जिसमें आप भी जुड़ सकते हैं । आशा है कि आपको यह चैनल और इसका कंटेंट पसंद आएगा । चैनल को ज्वाइन करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें :

Join Books Bag Telegram Channel

7. UPSC in Focus

आप अगर UPSC की तैयारी कर रहे हैं तो आप यह टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर सकते हैं । चैनल में आपको ढेरों IAS Preparation से रिलेटेड content मिलेंगे । जैसे कि notes , MCQs , tests इत्यादि जो यूपीएससी की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण होता है ।

फिलहाल चैनल के कुल 10,000 सब्सक्राइबर हैं जिसको आप भी ज्वाइन कर सकते हैं । इस Best Telegram book channel की खासियत यह है कि इसमें यूपीएससी से जुड़ी कितनी भी announcements , sessions , free + paid classes , seminars , webinars इत्यादि होते हैं , उनके notification या registration link भी आपको ग्रुप में मिल जायेगा ।

एक Best Telegram channel for UPSC preparation की यही तो पहचान होती है कि उसमें आपको सभी चीजें फ्री में उपलब्ध मिलें । अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो बढ़िया टेलीग्राम चैनल्स की तलाश कर रहे हैं तो Top best Telegram channels for UPSC aspirants पर जाएं और चैनल्स को ज्वाइन करें ।

Join UPSC in focus

8. Ebook Room Telegram Channel

अगर आप Indian novels को पढ़ना पसन्द करते हैं तो Ebook Room Telegram channel आपके लिए ही है । इसमें आपको ज्यादातर कहानियां , किताबें इत्यादि भारतीय लेखकों द्वारा लिखी हुई हीं मिलेंगी । यह एक popular चैनल है जिसे इंटरनेट पर भी काफी खोजा जाता है ।

इस टेलीग्राम चैनल में आपको राजनीति , प्रेम , स्व सहायता , जीवनी इत्यादि genre की किताबें ebook फॉर्मेट में मिलेंगी । इन्हें आप मुफ्त में डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं । फिलहाल चैनल के कुल लगभग 12 हजार subscribers हैं ।

Durjoy Datta की A touch of eternity से लेकर John Douglas के Mind Hunter तक , इसमें बेहतरीन किताबों का collection है । कहीं कहीं आपको Osho भी मिलेंगे जिन्हें पढ़ना एक अलग ही रोमांच देता है । अगर आप इस चैनल को ज्वाइन करना चाहते हैं तो अभी नीचे दिए ज्वाइन लिंक पर क्लिक करें :

Join Ebook Room Telegram Channel

9. Amazon Kindle and eBooks

अगर आप Amazon Kindle की किताबों को बिना पैसे खर्च किए पढ़ना चाहते हैं तो यह चैनल आपके लिए ही है । Best Book Telegram channels की लिस्ट में यह चैनल काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपके लिए Kindle Ebooks को मुफ्त में उपलब्ध कराता है । चैनल में मौजूद किताबें आपको pdf format में मिलेंगी ।

The Alchemist से लेकर The $100 startup तक , बेहतरीन किताबें इस चैनल में मौजूद हैं । इस चैनल के सब्सक्राइबर 39 हजार हैं । इसके अलावा , चैनल समय समय पर Polls भी कराता है ताकि आपको आपके हिसाब से कंटेंट मिल सके । अगर आप यह चैनल ज्वाइन करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें :

Join Amazon Kindle and Ebooks

10. Psychiatry Books Library

अगर आप Psychology Books Telegram channel की तलाश कर रहे हैं तो यह चैनल आपके लिए perfect है । इस Telegram channel में आपको ढेरों psychology books मिलेंगी जिन्हें आप आसानी से और मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं । न सिर्फ आपको इसमें किताबें बल्कि ढेरों interview questions , quizze इत्यादि भी मिलेगा ।

यकीन मानिए , अगर आप psychology books खरीदने के चक्कर में काफी रुपए बर्बाद कर रहे हैं तो मत करिए । इस चैनल में आपको आपके study से लेकर research से जुड़ी हर जरूरी Psychology Books मिल जायेंगी । जैसे कि Ten Drugs : How plants , powders and pills have shaped the History of Medicine किताब आपको इस चैनल में आसानी से मिल जायेगी ।

अगर आप चैनल को ज्वाइन करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक से कर सकते हैं । फिलहाल चैनल के कुल 13,300 subscribers हैं ।

Join Psychiatry Books Library

11. eBooks only

अगर आप ebooks , magazines , audios & videos इत्यादि की तलाश कर रहे हैं तो आपको यह चैनल जरूर ज्वाइन करना चाहिए । इसमें आपको ढेरों की संख्या में ebooks इत्यादि मिल जायेंगे । चैनल में दी गई सभी किताबें या मैगजींस आपको English Language में मिलेंगी पर कुछ किताबें हिंदी में भी उपलब्ध हैं । चैनल के फिलहाल 64,640 subscribers हैं ।

व्यक्तिगत तौर पर यह चैनल मुझे इसलिए पसंद है क्योंकि इसमें आपको ढेरों Top popular book summaries के audio भी मिलेंगे । इसके साथ ही कई किताबों के बुक समरी वीडियो फॉर्मेट में भी अवेलेबल किए गए हैं । चैनल में आपको न सिर्फ विदेश के बल्कि अपने देश में लिखी किताबों व मैगजींस को भी उपलब्ध कराया गया है ।

कुछ बेहतरीन किताबें जो आप चैनल से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं वे हैं :

  • Corporate Chanakya on management
  • ईश्वरीय न्याय
  • 80/20 sales & marketing
  • अमर शहीद भगत सिंह

ऐसे ही ढेरों इंग्लिश और हिंदी किताबों को pdf format में डाउनलोड कर पढ़ने , audio और videos को देखने के लिए चैनल को अभी ज्वाइन करें ।

Join ebook only telegram book channel

12. Magazines & books world

अगर आप English , Hindi , Marathi , Punjabi जैसे ढेरों भाषाओं में Medical , Engineering , Sports , Science & Technology books Telegram channel की तलाश कर रहे हैं तो यह चैनल ज्वाइन कर सकते हैं । इस चैनल के फिलहाल 55,362 subscribers हैं ।

सबसे अच्छी बात इस book telegram channel की मुझे यह लगी कि इसमें सहेली , हिंदुस्तान जैसी बड़ी मैगजीन कम्पनियों के magazines को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । इसमें Stephen King की End of watch किताब से लेकर मनोहर कहानियां भी मिलेंगी ।

हिंदी , इंग्लिश के साथ ही ढेरों भाषाओं में ebooks & magazines के लिए चैनल जरूर ज्वाइन करें । और हां , अगर आप comics books के बड़े वाले फैन हैं तो Raj Comics को जरूर पढ़िए । चैनल को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर जाएं :

Join Magazines & books world

13. Books4U

अगले Telegram channel for books का नाम Books4U हैं । फिलहाल इस चैनल के कुल 51,951 subscribers हैं । आप भी नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं । इस टेलीग्राम चैनल में आपको सभी किताबें English language में ही मिलेंगी । इस चैनल में बहुत ही खूबसूरत किताबों का collection है जैसे The passangers , after इत्यादि ।

इस चैनल की सभी किताबों को आप EPUB format में डाउनलोड कर सकते हैं । इसके लिए आपके पास एक EPUB Reader का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है । कई लोग EPUB books को पहले pdf में convert करते हैं फिर पढ़ते हैं । आप भी इन्हें convert कर सकते हैं ।

अगर आप premium books for free telegram channel की तलाश में हैं तो इसे जरूर ज्वाइन करें ।

Join Books4U channel

14. UPSC IAS ebooks Telegram channel

अगर आप IAS की preparation कर रहे हैं तो यह चैनल सबसे बेस्ट है । इसमें आपको ढेरों मुद्दों पर videos भी उपलब्ध कराए जाते हैं । साथ ही आपको IAS preparation से जुड़ी ढेरों किताबें भी मिलेंगी जिन्हें आप बिना खरीदे डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं । इसके साथ ही अलग अलग courses के चल रहे exclusive offers और coupon codes को भी शेयर किया जाता है ।

चैनल के 20,803 Subscribers हैं जिसे आप भी नीचे दिए डाउनलोड लिंक से ज्वाइन कर सकते हैं । आप इस चैनल की मदद से daily free e newspaper और NCERT को भी अपने mail box तक पहुंचा सकते हैं । यूपीएससी की तैयारी से जुड़े जरूरी नोट्स इत्यादि भी आपको चैनल में मिल जाता है ।

रोज के current affairs भी हिंदी और इंग्लिश में इस चैनल में उपलब्ध कराया जाता है । चैनल को अभी ज्वाइन करें :

Join UPSC IAS ebooks Telegram channel

15. Hindi ebooks

Hindi books के शौकीन लोगों को यह Telegram channel जरूर ज्वाइन करना चाहिए । इसमें आपको ढेरों अलग अलग genres से किताबें आसानी से मिल जायेंगी । न सिर्फ उपन्यास बल्कि , हिंदी में अनुवाद किए इंग्लिश की किताबें , self help books , competitive exams की प्रिपरेशन से जुड़ी किताबें भी इसमें उपलब्ध हैं ।

चैनल के फिलहाल 4,400 subscribers हैं जिसे आप भी नीचे दिए लिंक से ज्वाइन कर सकते है । चैनल में ‘ मुझे बनना है आईएएस टॉपर ‘ से लेकर ‘जीत आपकी‘ by Shiv Khera उपलब्ध हैं । इन्हें आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं ।

Join Hindi ebooks

16. Bestsellers book telegram channel

इस लिस्ट की अंतिम टेलीग्राम चैनल Bestsellers book है जिसे आपको जरूर ज्वाइन करना चाहिए एम इस चैनल में ज्यादातर आप bestseller books ही पाएंगे जिन्हें आप pdf या EPUB format में डाउनलोड कर सकते हैं । Books bag चैनल की तरह इस चैनल में भी हर किताब का एक overview दिया जाता है जिससे आपको समझ आ जाता है कि आप किताब डाउनलोड करना चाहेंगे या नहीं ।

चैनल के फिलहाल 44,009 subscribers हैं । Fiction books के लिए यह सबसे बढ़िया Telegram channel है । चैनल में सभी बेस्टसेलर किताबें हैं जैसे ये देखिए :

ऊपर दी गई किताब Amazon Charts और Washington Post की बेस्टसलर रह चुकी है । अगर आप भी इन बेस्टसेलिंग किताबों को फ्री में डाउनलोड करके पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक से चैनल ज्वाइन कर सकते हैं ।

Join bestsellers books channel

Top 15+ Telegram book channels to join : Conclusion

अगर आपको किताबें पढ़ना पसंद हैं तो आपको यह पोस्ट अवश्य helpful लगा होगा । इसमें मैने Top 10 ऐसी telegram channels की बात की है जो books को फ्री में उपलब्ध कराते हैं । इसके साथ ही , हर चैनल के डिस्क्रिप्शन के नीचे लिंक भी दे दिया गया है , जिसपर क्लिक करके आप चैनल ज्वाइन कर सकते हैं ।

अगर आप किसी बढ़िया टेलीग्राम चैनल्स के बारे में जानते हैं जो किताबों से related content अपलोड करते हों , तो अभी कॉमेंट बॉक्स में बताएं । मैं अवश्य उन्हें जोड़ूंगा । इसके साथ ही , अगर पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर करना न भूलें ।

2 thoughts on “Top 15+ Telegram Book Channel links to join”

    • Hi Raj,
      आपका शुक्रिया कि आपने @SahityaJunction टेलीग्राम चैनल को suggest किया । जल्द ही review करके चैनल को इस लिस्ट में जोड़ दिया जायेगा ।

      Reply

Leave a comment