Hindi Audio Books धीरे धीरे पुरे भारत में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं । इतिहास से लेकर भूगोल तक और भूतिया कहानियों से लेकर मोटिवेशन तक, सबकुछ हिंदी ऑडियो बुक में मौजूद है । भागमभाग की जिंदगी में किसे इतना समय है कि वह किताबें पढ़ें, इसलिए उनके लिए ऑडियो बुक एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आया है ।
ऑडियो बुक का कॉन्सेप्ट लॉन्च होने से अब किताबें पढ़ने के बजाय उसे सुना जा सकता है । अगर आप भी किताबों के शौकीन हैं लेकिन उन्हें पढ़ने का वक्त आपके पास नहीं है तो आप हिंदी ऑडियो बुक सुन सकते हैं । अब इंटरनेट पर तो हजारों हिंदी ऑडियो बुक आपको मिल जायेंगी, लेकिन हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा ऑडियो बुक को चुना है ।
आर्टिकल में मौजूद सभी Hindi Audio Books को सुनने के लिए KukuFM और Audible ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं । आपको ऑडियो बुक के डिस्क्रिप्शन के साथ ही प्ले बटन भी दिया जायेगा, जिसपर क्लिक करके आप सीधे तय प्लेटफॉर्म पर उन्हें सुन सकते हैं । ध्यान दें कि ये सभी ऑडियो बुक मुफ्त नहीं हैं इसलिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है ।
Audio book क्या है ?

एक Audio book एक किताब का एक रिकॉर्डेड वर्जन है जिसे आप पढ़ने के बजाय सुन सकते हैं । ऑडियोबुक में किसी पुस्तक को एक कथावाचक अपनी आवाज में पढ़कर रिकॉर्ड करता है, जिसे आप अपने स्मार्टफोन, पीसी, कंप्यूटर, टैबलेट या अन्य डिजिटल डिवाइस में डाउनलोड करके सुन सकते हैं ।
इसे आसान से उदाहरण की मदद से समझिए । उम्मीद है कि आपने Rich Dad Poor Dad किताब के बारे में सुना होगा, जिसे रॉबर्ट कियोस्की ने लिखा है । अगर हम ओरिजनल पुस्तक की बात करें तो इसमें कुल 207 पृष्ठ हैं जिसे पढ़ने में आपका काफी वक्त खर्च होगा । ऐसे में आप इस पुस्तक के रिकॉर्डेड वर्जन को सुन सकते हैं ।
यानि पूरी किताब की जानकारी को एक कथावाचक अपने शब्दों में रिकॉर्ड करेगा, वो भी आवाज में भावना और टोन को बदलकर । यानि कथावाचक सिर्फ पुस्तक को पढ़ेगा नहीं, बल्कि इस तरह पढ़ेगा जैसे वह आपको पूरी बात समझा रहा हो । पुस्तक के रिकॉर्डेड वर्जन को फिर किसी ऑडियो बुक प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया जायेगा, जिसे आप डाउनलोड करके या ऑनलाइन सुन सकते हैं ।
Best Audio Books in Hindi
इंटरनेट पर तो आपको हजारों Hindi Audiobooks आसानी से मिल जायेंगी । लेकिन हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा ऑडियो बुक को सूचीबद्ध किया है जिसे आपको एक बार जरूर सुनना चाहिए । आप इन्हें Audible और KukuFM ऐप की मदद से सुन सकते हैं ।
1. 21 Shreshth Kahaniyan Prem Chand

Audible पर मुफ्त में सुनने के लिए मौजूद है 21 श्रेष्ठ कहानियां प्रेमचंद, जिसे आपको एक बार अवश्य सुनना चाहिए । प्रेमचंद एक महान साहित्यकार माने जाते हैं जिनकी कहानियां धरातल से जुड़ी होती हैं । उन्होंने अपनी कहानियों और उपन्यासों के माध्यम से भारत के ग्रामीण जीवन को जस का तस उकेरा है । ईदगाह से लेकर मंत्र और गोदाम से लेकर निर्मला तक, इनकी लगभग सभी रचनाएं सर्वश्रेष्ठ मानी जाती हैं ।
आप मुंशी प्रेमचंद की सबसे श्रेष्ठ 21 कहानियों को ऑडियोबूक फॉर्मेट में सुन सकते हैं । इस Hindi Audio book को सुनने के लिए आपको ऑडिबल ऐप डाउनलोड करना होगा । आडिबल पर इस ऑडियोबुल को हजारों लोग सुन चुके हैं और इसे 4.8/5 की रेटिंग भी प्राप्त हुई है । सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप इस ऑडियो बुक को बिल्कुल मुफ्त में सुन सकते हैं ।
2. Satyajit Ray Ki Kahaniyan

अगली Hindi Audibook का नाम है सत्यजीत राय की कहानियां, जिसे आप Audible App पर बिल्कुल मुफ्त में सुन सकते हैं । प्रेमचंद की ही तरह सत्यजीत राय को भी बांग्ला साहित्य का सर्वश्रेष्ठ साहित्यकार माना जाता है । सत्यजीत राय न सिर्फ एक महान साहित्यकार थे, बल्कि उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में भी बनाई हैं । उनके निर्देशन में जादू था, देश विदेश के बड़े फिल्मकार उनके निर्देशक के मुरीद थे ।
उनकी 12 सर्वश्रेष्ठ लघु कथाओं को आप Hindi Audio Book के फॉर्मेट में सुन सकते हैं । इन कहानियों में प्रोफेसर हिजीबिजबि, रतन बाबू और वह आदमी और भक्त शामिल हैं । इस ऑडियो बुक में सत्यजीत राय की 12 लघु कहानियों को हेमंत सैनी ने अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया है । ऑडिबल पर इस हिंदी ऑडियो बू को 4.5/5 की रेटिंग मिली है ।
3. Dilli Darbar

अगर आप हिंदी प्रेमी हैं तो आपने सत्य व्यास का नाम जरूर सुना होगा । सत्यव्यास अब तक कई हिंदी कहानी संग्रहों और उपन्यासों को लिख चुके हैं । नई वाली हिंदी के कुछ सर्वश्रेष्ठ लेखकों की अगर बात करें तो सत्य व्यास का नाम अवश्य प्रमुखता से सामने आता है । इनके द्वारा लिखी पुस्तक दिल्ली दरबार वाकई एक मास्टरपीस है, जिसमें हास्य और प्रेम का संयोग देखने को मिलता है ।
दिल्ली दरबार राहुल मिश्रा नामक एक युवा की कहानी है जो एक लापरवाह आशिक से एक जिम्मेदार व्यक्ति बनता है । राहुल के इस यात्रा में उसका खास दोस्त और गर्लफ्रेंड परिधि शामिल हैं । अगर आप नई वाली हिंदी का आनंद लेना चाहते हैं तो Audible पर मौजूद इस Hindi Audio Book को जरूर सुनें । प्यार, विश्वास, दोस्ती और जीवन के कॉन्सेप्ट को समझाती यह ऑडियोबुक आपको काफी पसंद आयेगी ।
4. Banaras Talkies

सत्य व्यास द्वारा ही लिखी अगली पुस्तक Banaras Talkies का ऑडियोबुक आप आडिबल ऐप पर सुन सकते हैं । हालांकि इस ऑडियो बुक को सुनने के लिए आपको ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, लेकिन सब्सक्रिप्शन लेने के पश्चात आपको पछतावा नहीं होगा, इसकी गारंटी हमारी । सत्य व्यास ने दिल्ली दरबार में पाठकों को दिल्ली की प्रेम कहानी सुनाई थी, अब वे पाठकों को ले आते हैं बनारस ।
बनारस टॉकीज प्रेम से ज्यादा दोस्ती और छात्र जीवन पर आधारित पुस्तक है, जिसका ऑडियोबुक काफी मजेदार है । इस पुस्तक का कथावाचन परवेज गौहर ने किया है और ऑडिबल पर ऑडियो बुक को 4.3/5 की रेटिंग मिली है । बनारस का नाम सुनते ही बीएचयू जेहन में उतर जाता है, इसी संस्थान में दोस्ती, जीवन और यादों पर आधारित इस पुस्तक का ऑडियोबुक आपको हिंदी और ऑडियोबुक के करीब अवश्य लायेगा ।
5. Kitne Pakistan?

कितने पाकिस्तान ? 20वीं सदी के प्रसिद्ध हिंदी लेखक कमलेश्वर का हिंदी उपन्यास है । कमलेश्वर का उपन्यास भारत के कई पहलुओं पर बात करता है और राष्ट्रवाद व हिंदुत्व जैसे संवेदनशील लेकिन गंभीर मुद्दों पर चर्चा करता है । उपन्यास 1947 में भारत के विभाजन के बाद की हिंसा और रक्तपात का इतिहास बताता है और विभाजनकारी राजनीति और धर्म की प्रकृति और निरर्थकता की जांच करता है ।
इस Hindi Audio Book को आप ऑडिबल की मदद से सुन सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा । ऑडियोबुक में उपलक्ष कोचर ने अपनी आवाज दी है, जिन्हें सुनना वाकई अच्छा अनुभव देता है । अगर आप वर्ष 1947 के विभाजन के तुरंग पश्चात देशभर की राजनीति और रक्तपात को जानना चाहते हैं तो इस ऑडियो बुक को जरूर सुनें । ऑडिबल पर इस 4.7/5 की रेटिंग मिली है ।
6. Meluha Ke Mrityunjay

अमीश त्रिपाठी को वर्तमान का सबसे बड़ा साहित्यिक सुपरस्टार माना जाता है । भारत से जुड़ी पौराणिक कथाओं को एक नए अंदाज में पाठकों के सामने पेश करने और नई पीढ़ी को संस्कृति सभ्यता से जोड़ने का श्रेय इन्हें ही जाता है । सीता: मिथिला की योद्धा भी इनकी उत्कृष्ट कृति है जिसमें इन्होंने मां सीता को मात्र एक अबला नारी न दिखाकर योद्धा के रूप में पेश किया है ।
खुशी की बात तो यह है कि इनकी लगभग सभी किताबों के Hindi Audiobook रिलीज किए जा चुके हैं । इनकी ऑडियोबुक सुनने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत तो पड़ेगी, लेकिन सब्सक्रिप्शन लेने के पश्चात आपको पछतावा नहीं होगा इसकी गारंटी हमारी । मेलुहा के मृत्युंजय Shiva Trilogy की पहली पुस्तक है जिसे आप अभी नीचे दिए बटन पर क्लिक करके सुन सकते हैं ।
7. Ikigai

क्या आप दीर्घायु, तंदुरुस्त और आनंदित जीवन का राज जानते हैं ? अगर नहीं तो अभी सुनिए Ikigai Audio Book को, जिसे Hector Garcia ने लिखा है और इसका हिन्दी ऑडियो बुक वर्जन पूनम श्रीवास्तव ने तैयार किया है । ऑडिबल पर इस ऑडियोबुक को 4.6/5 की स्टार रेटिंग मिली है । आप यह तो जानते ही होंगे कि जापान के लोग सबसे अधिक उम्र तक स्वास्थ्यपूर्ण जीवन जीते हैं ।
साथ ही उनका जीवन उद्देश्यपूर्ण भी होता है । लेकिन आखिर कैसे ? इसका राज आप इकिगाई ऑडियोबुक सुनकर जान सकते हैं । इस ऑडियोबुक में ऐसी गहरी बातें बताई गई हैं जिन्हें जानकर आपको काफी आश्चर्य होगा और अगर आप इन्हें सही से फॉलो करते हैं तो आपके जीवन में भी कई बड़े परिवर्तन आ सकते हैं । शारीरिक स्वास्थ्य के लिए 80 प्रतिशत का रहस्य, चुस्त शरीर, चुस्त मन, तनाव का लाभ लेने की कला जैसे कई विषयों पर ऑडियो बुक में बात की गई है ।
8. The Alchemist (Hindi Edition)

Paulo Coelho द्वारा लिखी पुस्तक The Alchemist को दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ मोटिवेशन पुस्तक माना जाता है । हालांकि इसे अंग्रेजी भाषा में लिखा गया था, लेकिन इसका हिन्दी अनुवाद अब सबके लिया उपलब्ध है । इससे भी एक कदम आगे बढ़कर ऑडिबल ने इस पुस्तक का Hindi Audio Book तैयार किया है जिसे आप ऐप सब्सक्रिप्शन के साथ सुन सकते हैं । इस ऑडियो बुक को 4.6/5 की रेटिंग मिली है ।
इस ऑडियो बुक में आपका परिचय होगा चरवाहे सैंतियागो से, जिसकी यात्रा स्पेन से होते हुए मिस्र के रेगिस्तानों तक जाती है । इस यात्रा के दौरान उसकी भेंट कई दार्शनिकों से होती है, उसे कई अच्छे बुरे अनुभव होते हैं । अंत में उसकी मुलाकात एक अल्केमिस्ट से होती है, जिससे मिलने के पश्चात उसकी जिंदगी बदल जाती है । अगर आप इस ऑडियो बुक को ध्यान से सुनते हैं तो आपकी भी जिंदगी बदल सकती है ।
9. Fifty Shades of Grey

अगर आप Ronantic Hindi Audio Books की तलाश में हैं तो फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे ऑडियोबुक को जरूर सुनें । ई. एल. जेम्स द्वारा लिखी यह पुस्तक हिंदी भाषा में अनुवादित है और इसका कथावाचन ऋद्धि दवे ने किया है । फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे में क्रिस्टिया और ग्रे शामिल हैं, जिनके बीच रोमांटिक अफेयर को समेटते हुए यह ऑडियोबुक तैयार किया गया है ।
ऑडिबल पर इस ऑडियोबुक को आप सुन सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत पड़ेगी । ऑडिबल पर इस 4.3/5 को रेटिंग मिली है और इसे कई श्रोताओं ने खूब पसंद किया है । लेकिन पाठकों को सलाह दी जाती है कि इस ऑडियोबुक को 18 वर्ष या उससे ऊपर के ही लोग सुनें क्योंकि इसमें आपको भरपूर एडल्ट कंटेंट मिलेगा ।
10. Sapiens

मानव जाति का संक्षिप्त इतिहास समझना चाहते हैं तो युवाल नोआ हरारी द्वारा लिखी पुस्तक सेपिएंस का Hindi Audio Book जरूर सुनें । सेपियंस एक अंतर्राष्ट्रीय बेस्टसेलर बुक है जिसे हिंदी पाठकों के लिए अनुवादित किया गया है । इससे भी बेहतर बात यह कि पूरी पुस्तक आपको प्रोफेशनली रिकॉर्डेड ऑडिबल प्लेटफॉर्म पर मिल जायेगी ।
एक लाख साल पहले, मनुष्यों की कम से कम छह अलग-अलग प्रजातियों ने पृथ्वी पर निवास किया था । फिर भी आज केवल एक ही है – होमो सेपियन्स। औरों का क्या हुआ ? और हमारे साथ क्या हो सकता है ? इस वाजिब से प्रश्न के इर्द गिर्द कई सैंकड़ों प्रश्नों के उत्तर आपको इस हिंदी ऑडियोबुक में मिल जायेंगे ।
11. Shiv Puran

अगर आप कुछ Best audiobooks in Hindi की तलाश में हैं तो Neeraj Yadav की आवाज में रिकॉर्ड शिव पुराण जरूर सुनिए । भारती जीवनधारा में जिन ग्रंथों का महत्त्वपूर्ण स्थान है, उनमें पुराण, भक्ति-ग्रंथों के रूप में बहुत महत्त्वपूर्ण माने जाते हैं । शिव पुराण में उन बातों का उल्लेख किया गया है, जिसे नकारना विज्ञान के लिए भी आसान बात नहीं है ।
जीवन, मृत्यु, आत्मा, दूसरा जन्म जैसे कई महत्वपूर्ण और अनसुलझे प्रश्नों को सुलझाता है शिव पुराण । इसमें भगवान शिव के विविध रूपों, अवतारों, ज्योतिर्लिंगों, भक्तों और भक्ति का विशद् वर्णन किया गया है । पूरी पुस्तक का Hindi Audio Book आप ऑडिबल की मदद से सुन सकते हैं । शिव पुराण ऑडियोबुक को ऑडिबल पर 4.8/5 की रेटिंग मिली है ।
12. Shrimad Bhagwad Gita

श्रीमद् भगवद्गीता से भला कौन परिचित नहीं होगा । यह दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ और प्रमाणिक Self Help Book है । इस पुस्तक से दुनिया के बड़े बड़े विद्वान प्रभावित हुए हैं और अपने कठिन से कठिन प्रश्नों का उत्तर पाने में कामयाब हो सके हैं । अगर आप Spiritual audio books in Hindi या Best Motivational Audio books in Hindi की तलाश में हैं तो इसे जरूर सुनें ।
इस ऑडियोबुक से ज्यादा स्पिरिचुअल और मोटिवेशनल ज्ञान आपको कहीं नहीं मिल सकता । श्रीमद्भगवद्गीता को पढ़ना और समझना सबके लिया आसान नहीं है इसलिए इस ऑडियोबुक में आपको पूरी पुस्तक की सरल हिंदी व्याख्या दी गई है । एस.आर.वर्मा की इस पुस्तक को कुमुद सोनी ने अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया है । ऑडिबल पर आप इसे सुन सकते हैं । प्लेटफॉर्म पर इसे 4.7/5 की रेटिंग प्राप्त हुई है ।
13. Chanakya Neeti

चाणक्य नीति एक प्राचीन भारतीय अर्थशास्त्री, दार्शनिक और मौर्य सम्राट चंद्रगुप्त के सलाहकार चाणक्य द्वारा कहे गए सूत्र या कथनों का एक संग्रह है । शब्द “नीति” मानव व्यवहार के लिए नैतिक और नैतिक सिद्धांतों या दिशानिर्देशों को संदर्भित करता है । चाणक्य ने इस पुस्तक में शासन, अर्थशास्त्र, राजनीति, नैतिकता और नैतिकता और शासन कला, कूटनीति, युद्ध, प्रबंधन जैसे कई विषयों पर अपनी बात रखी है ।
आप उनके कई विषयों पर उपदेशों को ऑडिबल पर मौजूद इस Hindi Audio Book की मदद से सुन सकते हैं । पुस्तक को खुद आचार्य चाणक्य ने लिखा है और इसे ऑडियोबुक में परिवर्तित करने का कार्य ऋषि उपाध्याय ने किया है । ऑडिबल पर इस ऑडियो बुक को 4.5/5 की स्टार रेटिंग मिली है ।
FAQs On Audio Books in Hindi
1. ऑडियोबुक कैसे सुनें ?
Audible और KukuFM प्लेटफॉर्म की मदद से आप आसानी से ढेरों मुफ्त और सब्सक्रिप्शन आधारित ऑडियोबुक अपनी भाषा में सुन सकते हैं ।
2. स्वयं से ऑडियोबुक कैसे बनाएं ?
अगर आप स्वयं ऑडियोबुक बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले पूरी पुस्तक को खुद से पढ़ें । इसके बाद अपनी आवाज साफ करें, अच्छे से माइक के साथ किताब को पढ़ते हुए रिकॉर्ड करें, जरुरी एडिटिंग करें और अंत में किसी ऑडियोबुक प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दें ।