अगर आप Hollywood Movies के बड़े फैन हैं तो अवश्य ही Transformers – revenge of the fallen आपके वॉच लिस्ट में शामिल होगी । फिल्म में आपको जबरदस्त graphics देखने को मिलेगा और इसे HD Quality में अवश्य देखें । फिल्म में आपको शुरू से लेकर अंत तक सिर्फ sci fi / action देखने को ही मिलेगा जोकि हॉलीवुड फिल्मों में कॉमन है ।
अगर आप चाहते हैं कि Transformers – revenge of the fallen download dubbed in Hindi तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं । इस पोस्ट में हम आपको फिल्म का watch / download लिंक भी देंगे । इसके साथ ही इस फिल्म के trailer , cast , storyline और जबरदस्त scenes भी आपको देंगे । यह इसलिए ताकि आप यह निर्णय ले सकें कि यह फिल्म आपको देखनी चाहिए या नहीं ।
तो चलिए शुरू से शुरू करते हैं और बात करते हैं इस बेहतरीन sci fi फिल्म के बारे में –
Transformers – revenge of the fallen
Transformers – revenge of the fallen एक अमेरिकी इंगलिश फिल्म है । इस फिल्म को 24 June 2009 को रिलीज़ किया गया था । फिल्म में आपको जबरदस्त action और sci fi देखने को मिलेगा । फिल्म को Michael Bay ने डायरेक्ट किया है । इसकी IMDb rating 6/10 है ।
फिल्म को दर्शकों से average response मिला है । जहां इस फिल्म का कुल बजट 20 crores USD था तो वहीं इसकी बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 83.63 crores USD की थी । IMDb के अलावा rotten tomatoes पर फिल्म को मात्र 20% की रेटिंग दी गई है ।
फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 30 मिनट है । इतने समय में आप बिल्कुल भी पकाऊ महसूस नहीं करेंगे परन्तु इसकी storyline उतनी अच्छी नहीं है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे । इसके साथ ही फिल्म का download link भी देंगे ।
Revenge of the fallen – storyline
फिल्म की कहानी अपने पीछे पार्ट के अंत से शुरू होती है । 2 साल पहले autobots ने Allspark को पूरी तरह नष्ट कर दिया था । इसके साथ ही उन्होंने Megatron को भी बुरी तरह से हराया था । इसलिए 2 साल बाद , एक सीक्रेट ऑर्गनाइजेशन जिसे NEST भी कहते हैं autobots के साथ मिलकर किसी भी प्रकार के threat को खत्म कर देते हैं ।
परन्तु , यहां पर देश की सरकार इस बात को लेकर चिंतित है कि Autobots द्वारा उठाया गया कदम उनके लिए भी हानिकारक साबित हो रहा है । इसके साथ ही वे नहीं चाहते कि उन्हें Deception के भयावह गुस्से को सामना करना पड़े । ऐसे में Optimus Prime अपने पुराने दोस्त और साथी Sam Witwicky की मदद लेता है ताकि वह उसके जरिए सरकार को समझा सके कि Autobots की जरूरत उन्हें हमेशा पड़ेगी ।
लेकिन Sam अपनी निजी जिंदगी को संभालने में ज्यादा रुचि दिखाता है । परन्तु , इसके बाद उसके साथ अजीब अजीब घटनाएं घटने लगती हैं । उसे कई जगहों पर alien symbols दिखाई देने लगते हैं । जब Deception और Megatron को पता लग जाता है कि वह क्या जानता है , तो वे मिलकर उससे वह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं । परन्तु , Sam को बचाने Optimus Prime आता है जिसकी लड़ाई में मौत हो जाती है ।
अब Sam और Autobots को मिलकर यह पता लगाना है कि वे alien symbols क्या थे और उनका क्या रहस्य है ! यह देखना फिल्म में काफी रोचक हो जाता है । क्या Sam अपने साथी Optimus Prime की मौत का बदला ले पाएगा ? क्या वह mystery को solve कर पाएगा ? इन सभी प्रश्नों का रोचक उत्तर देखने के लिए आपको यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए ।
Starcast
Transformers – revenge of the fallen फिल्म में कुछ starcast आपको पिछले parts के ही मिलेंगे । इसमें Isabel Lucas , Megan Fox , Shia LaBeouf , Rainn Wilson , Peter Cullen , Deep Roy जैसे बेहतरीन कलाकार मौजूद हैं । फिल्म में Sam WitWickey का रोल Shia LeBeouf ने निभाया है । इसके अलावा Optimus Prime का रोल Peter Cullen ने निभाया है ।
आप फिल्म को डाउनलोड करने या देखने से पहले उसके scenes को जरूर देखना चाहेंगे । तो आप नीचे दिए गए एक बेहद ही जबरदस्त scene को देख सकते हैं –
Transformers – revenge of the fallen download link in Hindi
आपने Transformers – revenge of the fallen फिल्म से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में जान लिया है । हमने इस पोस्ट में फिल्म के overview , trailer , storyline , cast के साथ ही film reviews / ratings की भी जानकारी आपको दी ।
अगर आप इस फिल्म को Hindi Dubbed डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले JioCinema ऐप डाउनलोड करना होगा । इसके अलावा भी आप इस link से डायरेक्ट Jio cinema की वेबसाइट से फिल्म देख सकते हैं । हालांकि , इसके लिए आपके पास एक jio sim का होना अनिवार्य है ताकि आप browser या app में login कर सकें ।
Avengers : Age Of Ultron Movie download in Hindi for free
Avatar Hollywood Movie Download Dubbed in Hindi
South Indian Hindi Dubbed Movies
Conclusion
इस पोस्ट में आपने ट्रांसफॉर्मर्स के Revenge of the fallen फिल्म के बारे में विस्तार से जाना । इसके साथ ही फिल्म के watch / download link को भी हमने ऊपर दे दिया है । फिल्म आप लिंक से HD Quality में डाउनलोड कर सकते हैं । अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर अवश्य करें । इसके साथ ही नीचे कॉमेंट में पोस्ट और फिल्म से जुड़ी राय रख सकते हैं ।