आज पूरी दुनिया में वनों की कटाई भी जोरों शोरों से चल रही है तो दूसरी तरफ पर्यावरण संकटों की वजह भी तलाशी जा रही है । अंधाधुंध पेड़ों की कटाई से ढेरों प्रकार की प्राकृतिक अनियमितताएं , प्रदूषण , प्राकृतिक आपदा इत्यादि पूरा विश्व झेल रहा है । अगर आज हम नहीं रुके तो अवश्य ही हमें हॉलीवुड फिल्मों में भविष्य की दिखाई जा रही भयावह परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । वनों को संरक्षण देने और इसकी महत्ता को उजागर करने के लिए हर वर्ष World Forestry Day यानि विश्व वानिकी दिवस मनाया जाता है ।
World Forestry Day को हर वर्ष 21 मार्च , 2021 को मनाया जाता है । देश दुनिया के पेड़ों की आबादी पर मंडरा रहे खतरे को दूर करने , सतत विकास करने ताकि पर्यावरण को नुकसान न हो और पेड़ों की संख्या को बढ़ाने के लिए हर वर्ष यह दिवस मनाया जाता है । तो चलिए जानते हैं विस्तार से इस दिवस के बारे में –
World Forestry Day in Hindi
World Forestry Day या विश्व वानिकी दिवस को हर वर्ष 21 मार्च को मनाया जाता है । इस दिवस को विश्व वानिकी दिवस मनाने की घोषणा United Nations ने की थी । इस दिवस को मनाने का मुख्य मकसद पेड़ों को लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना और वन की कटाई रोकना है ।
इस दिन पूरे विश्व भर में पेड़ लगाया जाता है और अनावश्यक पेड़ों की कटाई न करने की प्रतिज्ञा भी ली जाती है । साथ ही , किसी भी developmental कार्य को करने के लिए अगर पेड़ों की जरूरत पड़ रही है तो उसे भी sustainable तरीके से किया जाए इसका ध्यान रखा जाता है ।
Forest and biodiversity in Hindi
यह तो आपको पता ही होगा कि वन और जैव विविधता एक दूसरे के पूरक हैं । जैव विविधता तभी तक मौजूद है जब तक कि पेड़ , हरियाली या यूं कहें कि जंगल हैं । जंगल में सिर्फ पेड़ पौधे ही नहीं होते बल्कि ढेरों प्रकार की हर्बल पौधे , जंगली जानवर , पक्षी और सूक्ष्म जीव भी मौजूद होते हैं । ये सभी मिलकर वन को विविध बनाते हैं।
हम मानव जीवन पर भी इनका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव मौजूद है । हमें सिर्फ जंगल से लकड़ियां ही नही प्राप्त होती बल्कि साथ ही हमें फल , फूल , हर्बल पौधे इत्यादि भी प्राप्त होते हैं जो हमारे जीवन यापन के लिए अतिआवश्यक हैं । हमें इन सभी की रक्षा करनी चाहिए और इनकी भी उन्नति में सहयोग देना चाहिए । अगर वे हैं तो हम हैं , यह बात सबको पता है ।
- विश्व उपभोक्ता दिवस के बारे में
- Statehood Day क्या होता है और क्यों मनाया जाता है
- International Mother Language Day के बारे में विस्तार से जानें
- International Happiness Day in Hindi
अगर हम वनों को सुरक्षित नहीं रखेंगे तो हमारा आने वाला समय बहुत ही भयावह होगा । वन ही हैं जो जल और मृदा संरक्षण प्रदान करते हैं । इसके अलावा वे carbon sequestration की सुविधा , जैव विविधता में सुधार और पक्षियों की तरह परागणकों और प्राकृतिक कीट शिकारियों की संख्या में वृद्धि करने में अहम भूमिका निभाते हैं । इसलिए आइए World Forestry Day in Hindi के दिन हम वनों की रक्षा करने और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की प्रतिज्ञा करें ।
वन कितने प्रकार के होते हैं ? Types of forest in Hindi
चलिए जानते हैं Types of forest यानि वन कितने प्रकार के होते हैं –
- शंकुधारी वन
- सदाबहार वन
- आर्द्र सदाबहार वन
- अर्द्ध सदाबहार वन
- पर्णपाती वन
- कांटेदार वन
- मैंग्रोव वन
भारत में इतने प्रकार के वन होते हैं और सबकी अपनी अपनी विशेषता भी होती है । जलवायु, मृदा का प्रकार, स्थलरूप तथा ऊँचाई वनों के प्रकारों को प्रभावित करने वाले मुख्य कारक हैं । वनों का विभाजन मुख्य रूप से उनकी प्रकृति , बनावट , जलवायु जिसमें वे पनपते हैं तथा उनके आस-पास के पर्यावरण के आधार पर किया जाता है ।
World Forestry Day – विश्व वन दिवस
World Forest Day in Hindi में हमने विस्तार से आपको बताया कि विश्व वन दिवस और इसका क्या महत्व है । साथ ही वन का हमारे जीवन में महत्व और वनों के प्रकार के बारे में भी आपको बताया । आप इस दिवस और पोस्ट के बारे में क्या राय रखते हैं नीचे कमेंट करके बताएं । साथ ही , पोस्ट को शेयर करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक बनाएं ।