Don’t Breathe Movie All Parts in Hindi Dubbed – Storyline & Download

बिना Demons के भी भूतिया फिल्म बनाई भी जा सकती है और उसे लोग पसंद भी करते हैं, यह एहसास मुझे Don’t Breathe Movie को देखने के बाद हुआ । फिल्म के अब तक 2 sequel रिलीज किए जा चुके हैं लेकिन किसी भी फिल्म में आपको एक बार भी cult, demon, spirit आदि के दर्शन नहीं होंगे । लेकिन फिर भी यह फिल्म कई बार आपकी रूह कंपा देती है ।

इस आर्टिकल में हम इसी फिल्म Don’t Breathe Movie in Hindi Dubbed की बात करेंगे । फिल्म का trailer, cast, storyline, reviews की पूरी जानकारी आपको आर्टिकल में दी जायेगी । आर्टिकल के अंत में मैं आपको जानकारी दूंगा कि आप दोनों फिल्मों को बिल्कुल मुफ्त में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ।

Don’t Breathe Movie Part 1

Don’t Breathe का पहला पार्ट 12 March 2016 को रिलीज किया गया था । फिल्म को IMDb पर 7.1/10 की स्टार रेटिंग मिली है तो वहीं Rotten Tomatoes पर फिल्म 88% फ्रेश है । फिल्म के डायरेक्टर Fede Álvarez हैं । फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल $157.8 million की कमाई की थी और दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद भी किया था ।

पूरी फिल्म में आपको एक भी भूतिया किरदार देखने को नहीं मिलेगा लेकिन फिर भी फिल्म आपको कई सीन्स में डरा देती है । इसके अलावा फिल्म आपको सही और गलत के बीच चुनने का मौका भी देती है और आप उलझ कर रह जाते हैं । इसके अलावा फिल्म आपको emotionally disturb भी करती है । बहुत कम ही ऐसी फिल्में हैं जिसमें आपको लगभग सबकुछ PERFECT मिलता है और उनमें से Don’t Breathe एक है ।

Cast

Don’t Breathe के सभी star cast बेहतरीन हैं और सबने काफी अच्छी एक्टिंग की है । सबसे बेहतरीन एक्टिंग मुझे The Blind Man का किरदार निभा रहे Stephen Lang की लगी जिन्हें फिल्म में villain के रूप में दिखाया गया है । नीचे आप फिल्म के किरदारों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं:

CharacterActor/Actress
The Blind ManStephen Lang
RockeyJane Levy
AlexDylan Minnette
MoneyDaniel Zovatto
RaulChristian Zagia
DiddyEmma Bercovic
CindyFranciska Torocsik
TrevorSergej Onopko

इनके अलावा फिल्म में Jane May Graves, Olivia Gillies, Katia Bokor, Jon Donahue और Nickolai Stoilov भी मौजूद हैं और सभी ने काफी बेहतरीन एक्टिंग की है ।

Don’t Breathe Synopsis

Spoiler Alert ( अगर आपने अभी तक फिल्म नहीं देखी है तो plot section skip कर दें । अगर आप फिल्म की कहानी समझना चाहते हैं तो पूरा सेक्शन पढ़ सकते हैं । )

Don’t Breathe की कहानी है तीन दोस्तों और एक अंधे आदमी की । फिल्म की शुरुआत में ही आप देखेंगे कि तीन दोस्त Rockey, Alex और Money चोरियां करके अपना पेट पालते हैं । वे सबसे पहले अमीर लोगों की तलाश करते हैं और फिर उनके घरों की रेकी करते हैं । चोरी की पूरी planning करने और investigation करने के बाद वे उन अमीर लोगों के घरों में घुसकर चोरी करते हैं ।

लेकिन इन छोटी मोटी चोरियों से उनके सपने बिल्कुल पूरे नहीं होते हैं । अचानक Money को एक ऐसे अंधे बूढ़े आदमी के बारे में पता चलता है जिसके पास बहुत ज्यादा पैसा है । अंधे बूढ़े व्यक्ति की बेटी की एक एक्सीडेंट में मृत्यु होने की वजह से उसे ढेर सारे रुपए मिले थे । वे तीनों मिलकर Blind Man के घर में घुसकर उसके पैसों की चुराने की पूरी योजना तैयार कर लेते हैं ।

यहां इन्हें यह भी पता चलता है कि The Blind Man ने आर्मी में काम किया था और एक ब्लास्ट में उसने अपनी दोनों आंखें खो दी थी । इसलिए इन तीनों दोस्तों को ये soft target लगता है और वे घर में घुस जाते हैं । लेकिन उन्हें नहीं पता था कि ये घर उनकी कब्र बन जायेगी । जिसे वे soft target समझ रहे थे वह इनकी उस रात को उनके जीवन की सबसे खतरनाक रात बना देता है ।

The Blind Man की listening skills बहुत ही बेहतर होती है और वह किसी के सांस लेने पर भी उसकी exact position का पता लगा लेता था । य तीनों घर में घुस कर उसके secret locker से पैसे भी निकाल लेते हैं लेकिन अंधे आदमी को उनके उपस्थिति का पता चल जाता है । इसके बाद कैसे वह उन्हें तड़पाकर मारता है और उसके कुछ राज बाहर आते हैं, यही फिल्म की कहानी है ।

Don’t Breathe 2 Sequel Movie

Don’t Breathe 2 अपने पहले ही पार्ट का सीक्वेल है जिसे IMDb पर 6/10 की स्टार रेटिंग मिली है । Rotten Tomatoes पर फिल्म 44% फ्रेश है तो वहीं इसका running time 1 घंटा 40 मिनट है । Rodo Sayagues ने फिल्म को डायरेक्ट किया है जिसे 13 August 2021 को रिलीज किया गया था । फिल्म में पिछले फिल्म की ही तरह The Blind Man यानि Stephen Lang है ।

Don’t Breathe 2 फिल्म में आपको बस The Blind Man और उसका घर ही पहली फिल्म की तरह मिलेंगे । बाकी फिल्म के सभी किरदार और कहानी को बदल दिया गया है । यहां तक की दोनों फिल्म की कहानियां भी किसी तरह से एक दूसरे से मेल नहीं खाती हैं । अगर आप सोच रहे हैं कि फिल्म की कहानी अपने पहले भाग से continue होगी तो आप निराश होंगे ।

ऐसा माना जाता है कि sequel movies कभी भी अपने पहले भाग जितना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाती है । इस फिल्म के साथ भी यहीं हुआ, यह फिल्म अपने पहले भाग की तरह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही । बॉक्स ऑफिस के साथ ही दर्शकों को भी फिल्म पसंद नहीं आई जिसका अंदाजा आप इसके box office collection और ratings देखकर लगा सकते हैं ।

Cast

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि Don’t Breathe sequel में सिर्फ The Blind Man के किरदार को निभा रहे Stephen Lang को ही लिया गया है । इसके किरदार कुछ इस प्रकार हैं:

CharacterActor/Actress
The Blind ManStephen Lang
PhoenixMadelyn Grace
RaylanBrendan Sexton III
HernandezStephanie Arcila
JaredBobby Schofield
DukeRocci Williams
BillyDiaana Babnicova
RaulChristian Zagia

यही किरदार आपको पूरी फिल्म में दिखाई देंगे । सबसे बेहतरीन एक्टिंग Stephen और Phoenix ने फिल्म में की है । खासकर कि मुझे Phoenix की एक्टिंग काफी जबरदस्त लगी लेकिन फिल्म ने अपने storyline की वजह से मार खाई । मेरा व्यक्तिगत तौर पर यह मानना है कि अगर पहले फिल्म की ही कहानी को आगे continue रखा जाता तो फिल्म ज्यादा बेहतर होता ।

Don’t Breathe 2 Synopsis

Spoiler Alert! ( अगर फिल्म नहीं देखी है तो कहानी न पढ़ें ताकि फिल्म देखने को मजा खराब न हो ।)

Don’t Breathe 2 Storyline/Synopsis की बात करें तो इसमें पिछले फिल्म की कहानी को continue नहीं रखा गया है । फिल्म की शुरुआत में हम देखते हैं कि एक घर जल कर राख हो रहा है और सड़क पर एक छोटी से बच्ची घर से निकलकर कुछ दूर आगे जाते ही बेहोश होकर गिर जाती है । फिर अगले ही सीने में हम उसी छोटी बच्ची को एक जंगल में जान बचाते हुए देखते हैं ।

उसके पीछे एक कुत्ता पड़ा होता है जिससे बचकर वह भाग ही रही होती है कि अचानक से उसके पीछे Blind Man यानि अंधा आदमी आ जाता है । लेकिन दर्शकों के लिए surprise की बात यह होती है कि वह उसे मारता नहीं बल्कि कहता है कि तुम Test में फेल हो गई । अंधा आदमी उस छोटी बच्ची Phoenix की बेटी है । वे शहर से काफी दूर रहते हैं इसलिए रोजमर्रा के सामान उनके लिए Hernandez लेकर आती है ।

एक दिन Hernandez जिद करके Phoenix को शहर लेकर जाती है जहां उसका सामना एक ऐसे व्यक्ति से होता है, जिसके बारे में टीवी में न्यूज चल रहा होता है कि वह एक criminal है । हालांकि Phoenix वहां से बचकर निकल जाती है लेकिन वह क्रिमिनल यानि Duke उनका पीछा करता है और उसके घर की जानकारी पता कर लेता है । जब Hernandez वापस घर की तरफ आती है तो Duke और उसके साथी मिलकर उसकी हत्या कर देते हैं ।

इसके बाद Duke और उसके साथी Blind Man के घर Phoenix को अगवा करने जाते हैं । लेकिन अंधा आदमी इसके बारे में जान जाता है और उन्हें चुनचुनकर मारने लगता है । लेकिन अचानक से जब Phoenix से Duke कहता है कि क्या तुम जिसे अपने पिता कहती हो, उसकी सच्चाई जानती हो ? तो यह सुनकर Duke का मुंह बंद करने के लिए अंधा आदमी उसपर हमला कर देता है । लेकिन ऐसी कौनसी सच्चाई है जिसे छुपाया जा रहा है ?

क्या अंधा आदमी Phoenix को बचा पाएगा ? क्या वह Phoenix का असली पिता है ? फिल्म में आगे क्या turn & twists आते हैं ? क्या Duke और Blind Man दोनों बच्ची के लिए खतरनाक हैं ? इन्हीं प्रश्नों का जवाब फिल्म देती है ।

Don’t Breathe Movie Download Dubbed in Hindi

हालांकि Don’t Breathe Movie sequel पहले पार्ट जितना अच्छा तो नहीं है लेकिन आपको फिल्म जरूर देखनी चाहिए । पहले पार्ट में ही आपको पता चल जायेगा कि blind man कितना पावरफुल है और उसके सुनने की क्षमता कितनी खतरनाक और अकल्पनीय है । दूसरे पार्ट में भी आपको कई मजेदार action scenes देखने को मिलेंगे ।

अगर आप दोनों फिल्मों को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 2 रास्ते हैं:

1. PRmovies: PRmovies एक पायरेटेड साइट है जहां आपको large collection of movies & web series आसानी से मिल जाता है । यहां से आप Don’t Breathe All Parts Movie Download Dubbed in Hindi कर सकते हैं । इसके लिए सबसे पहले अपने Chrome Browser में prmovies लिखकर सर्च करें । इसके बाद पहली साइट को खोल लें और फिल्म सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं ।

ज्यादा जानकारी के लिए PRmovies की मदद से फिल्म डाउनलोड कैसे करें पढ़ें ।

2. Netflix & Amazon Prime Video: आप Don’t Breathe Movie Download करने के लिए Netflix और Amazon Prime Video से भी online stream कर सकते हैं । इसके लिए आप बेहद ही कम दाम में इनका subscription ले सकते हैं । इसके बाद आपको बस ऐप खोलकर मूवी सर्च करनी है और आप फिल्म देख सकेंगे ।

ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें: Netflix और Amazon Prime Video में से किसकी सदस्यता लें ?

Conclusion

Don’t Breathe Movie Download Dubbed in Hindi के इस आर्टिकल में आपने फिल्म का trailer, story/synopsis और cast के बारे में जाना । अंत में मैंने फिल्म को डाउनलोड करने की जानकारी भी दी है । मैं recommend करता हूं कि आप फिल्म को पायरेटेड साइट्स से डाउनलोड करने के बजाय Netflix/Amazon Prime Video से देखें ।

यह आर्टिकल सिर्फ आपको जानकारी देने मात्र के लिए है, हम पायरेसी का बिल्कुल समर्थन नहीं करते हैं । अगर आपके मन में इस आर्टिकल या फिल्म से जुड़ा कोई प्रश्न है तो आप पूछ सकते हैं । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें । आप भी फिल्म का रिव्यू कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं ।

पसंद आया ? शेयर करें 😊

Leave a comment