अगर आप एक anime lover हैं तो आपने अवश्य ही Barbie Movies in Hindi के बारे में सुना होगा । एक गुड़िया पर आधारित फिल्मों की पूरी सीरीज बनाई गई है जिसे देखकर आपको अवश्य ही रोमांच का अनुभव होगा । Animation, Family & Musical से भरपूर इन फिल्मों की जानकारी और डाउनलोड लिंक आपको इस आर्टिकल में दिया जायेगा ।
Barbie movies list में मैं आपको बार्बी की सभी 40 फिल्मों का trailer, storyline, cast और download link की जानकारी दूंगा । आप इन सभी फिल्मों को कहां से और कैसे डाउनलोड करके हिंदी में देख सकते हैं, इसकी जानकारी आर्टिकल के अंत में आपको दी जायेगी । सबसे पहले मैं बार्बी फिल्म फ्रेंचाइज की सभी फिल्मों की जानकारी एक एक करके दूंगा ।
1. Barbie in the Nutcracker (2001)
Barbie in the Nutcracker (2001) इस फिल्म सीरीज की पहली फिल्म है जिसे 23 October 2001 को रिलीज किया गया था । Fantasy और Familiy Drama से भरपूर इस फिल्म की IMDb rating 6.2/10 है । फिल्म की running time 1 घंटे 16 मिनट है ।
इस फिल्म की कहानी यह सिख देती है कि दयालु, बुद्धिमता और चालाकी की मदद से कुछ भी नामुमकिन नहीं है । फिल्म की नायक Clara है जिसे बार्बी का ही एक रूप कह सकते हैं । एक रात क्लारा उठती है और देखती है कि उसकी नई गुड़िया nutcracker में जान आ गई है । क्लारा को Nutcracker उसकी आंटी Elizabeth Drosselmeyer द्वारा दी गई थी ।
वह देखती है कि न सिर्फ उसकी गुड़िया में जान आ गई है बल्कि वह Mouse King से लड़ भी रही है । Mouse King क्लारा को काफी छोटा कर देता है इसलिए उसे अब एक princess को खोजना होगा जो माउस किंग के जादू को पलट सके । तो क्या वह प्रिंसेस को खोजने में सफल हो पाएगी ? क्या Mouse King से वह खुद को बचा सकती है ? जानने के लिए फिल्म देखें जिसका लिंक आर्टिकल के अंत में दिया गया है ।
2. Barbie as Rapunzel (2002)
Barbie Movie series की अगली फिल्म का नाम Barbie as Rapunzel है । यह फिल्म 1 October 2002 को रिलीज किया गया था । फिल्म को IMDb पर 6.4/10 की स्टार रेटिंग मिली है तो वहीं 86% गूगल यूजर्स ने फिल्म को पसंद किया है । फिल्म की कहानी Rapunzel की है जिसे बार्बी ने ही प्ले किया है ।
आपको यहां पर यह बात समझनी होगी कि सभी फिल्मों की नायिका बार्बी ही है जिसका नाम बदल दिया गया है । Repunzel को एक चुड़ैल Gothel जोकि उसकी दादी मां भी है, सबसे दूर जंगलों में कैदी बना दिया है । एक ड्रैगन को Gothel ने इसलिए रखा है ताकि वह रिपुंजल पर नजर रख सके । लेकिन आखिरकार उसे एक खुफिया टनल मिल ही जाता है जिससे होते हुए वह वहां से भाग जाती है ।
जैसे ही वह उस टनल से बाहर निकलती है, उसके सामने एक नई दुनिया होती है । यहां उसे एक सुंदर राजकुमार भी मिलता है । लेकिन क्या वह Gothal से बच पाएगी ? क्या Gothal इस दुनिया में भी उसका पीछा करते हुए आएगी ? इन प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी ।
3. Barbie of Swan Lake (2003)
Barbie of Swan Lake इस फिल्म सीरीज की अगली फिल्म है । इस फिल्म की IMDb rating 6.4/10 है और इसका कुल running time 1 घंटा 21 मिनट है । फिल्म 30 September 2003 को रिलीज की गई थी । फिल्म में Odette मुख्य किरदार है । फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है कि ऑडेट एक यूनिकॉर्न का पीछा करते हुए घने जंगल में चली जाती है ।
लेकिन यहां एक बुरा जादूगर है जो Odette पर जादू कर देता है । इस वजह से Odette सिर्फ रात को ही अपने मनुष्य रूप में रह पाती है लेकिन दिन होते ही वह एक हंस में बदल जाती है । क्या अब वह कभी भी इस बुरे चक्र से बाहर निकल पाएगी ? क्या वह बुरे जादूगरनी को मात दे पाएगी ? क्या सबकुछ पहले जैसा हो पाएगा ? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी जिसका डाउनलोड लिंक आर्टिकल के अंत में है ।
4. Barbie as the princess and the Pauper (2004)
Barbie movies in Hindi की सूची में अगली फिल्म का नाम Barbie as the princess and the Pauper है । इस फिल्म को IMDb पर 6.9/10 की स्टार रेटिंग मिली है तो वहीं 84% गूगल यूजर्स ने फिल्म को पसंद किया है । फिल्म की running time 1 घंटा 25 मिनट है । फिल्म की कहानी व्यक्तिगत रूप से मुझे काफी रोचक लगी और आपको भी यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए ।
इस फिल्म में बार्बी एक साथ दो किरदार निभाती है, पहला किरदार है एक राजकुमारी का और दूसरा गांव की एक गरीब लड़की का । ये दोनों देखने में हुबहू एक दूसरे जैसी हैं । इन दोनों की कहानियां तब एक दूसरे से जुडती हैं जब राजकुमारी Anneliese का अपहरण Preminger ने कर लिया है । इस परिस्थिति में गरीब लड़की Erika को राजकुमारी का भेष बदलकर राजकुमारी को बचाना है ।
इसके साथ ही राज्य के राजा Dominick को Erika से प्यार भी हो जाता है । जबकि उसे नहीं पता होता है कि Erika ही राजकुमारी का वेश धारण की है । ऐसे में अब एरिका के सामने दो बड़ी समस्याएं हैं जिनका सामना वह कैसे करती है, यह देखना काफी रोचक है । इसलिए आपको फिल्म जरूर देखनी चाहिए ।
5. Barbie: Fairytopia (2005)
Barbie movies in Hindi की इस लिस्ट की अगली फिल्म का नाम Barbie: Fairytopia है । इसे सबसे पहले Nickelodeon पर स्ट्रीम किया गया था और फिर बाद में official release किया गया । फिल्म को IMDb पर 5.9/10 की स्टार रेटिंग मिली है । फिल्म के लीड रोल में Elina है जोकि फूलों के बीच रहती है ।
लेकिन एक दिन अचानक से उसकी दुनिया में एक बुरी आत्मा Laverna का प्रवेश होता है जो उसकी पूरी दुनिया तहस नहस कर देता है । इसके साथ ही जितने भी उड़ने वाले जीव थे, उनके उड़ने की शक्ति को वह खत्म कर देता है । अब Fairytopia को बचाने के लिए उसे Azura को ढूंढना होगा जो उन्हें बचा सकती है । लेकिन क्या Elina अकेले पूरे Fairytopia को बचा पाएगी ? क्या वह सबकुछ पहले जैसा करने में सक्षम हो पाएगी ? जानने के लिए फिल्म देखें ।
6. Barbie and the magic of Pegasus (2005)
Barbie movie list in Hindi की अगली फिल्म Barbie and the magic of Pegasus है जिसकी IMDb rating 6.4/10 है । फिल्म में आपको Adventure, magic और romance भी देखने की मिलेगा । फिल्म 20 September 2005 को रिलीज हुई थी जिसे 88% गूगल यूजर्स ने पसंद भी किया है । फिल्म की कहानी आधारित है Princess Annika पर ।
राजकुमारी अन्निका को यह समझ नहीं आता है कि उसके माता पिता उसे लेकर इतने चिंतित क्यों रहते हैं । लेकिन एक दिन उसे एक राज के बारे में पता चलता है । Wenlock अन्निका से शादी करना चाहता है लेकिन अन्नीका और उसके माता पिता इस शादी के विरोध में रहते हैं । इस वजह से वह अनिका के परिवार को पत्थर की मूर्ति बना देता है ।
उन्हें बचाने के लिए वह एक नए राज्य उड़ने वाले घोड़े की मदद से जाती है । बाद में उसे पता चलता है कि वह उड़ने वाली घोड़ी उसकी ही बहन है । अब वे दोनों मिलकर कैसे Wenlock को हराते हैं, यही फिल्म की कहानी है । फिल्म में आपको काफी adventure देखने को मिल जाता है ।
7. Barbie Diaries (2005)
Barbie Diaries इस फिल्म फ्रेंचाइज की अगली फिल्म है जिसे 20 September 2005 को रिलीज किया गया था । IMDb पर फिल्म को 5.4/10 की स्टार रेटिंग मिली है और इसका कुल running time 1 घंटा 10 मिनट है । फिल्म की कहानी में बार्बी के साथ ही उसकी 3 best friends भी शामिल हैं । उसकी तीनों दोस्तों को नाम Tia, Courtney और Kevin है ।
इन दोस्तों का सपना है कि इन्हें स्कूल के TV Station में नौकरी मिल जाए । इसके लिए बार्बी को स्कूल की पॉपुलर लड़की Raquelle का सामना करना पड़ेगा । लेकिन क्या वह Raquelle का समाना कर पाएगी ? क्या उसकी magic diary उसकी मदद करेगी ? जानने के लिए फिल्म आप देख सकते हैं ।
8. Barbie Fairytopia: Mermaidia (2006)
Barbie Fairytopia: Mermaidia को IMDb पर 6.2/10 की स्टार रेटिंग मिली है तो वहीं 86% गूगल यूजर्स ने फिल्म को पसंद किया है । फिल्म 14 March 2006 को रिलीज किया गया था जिसमें fantasy और adventure भरपूर है । यह Barbie movies in Hindi की आठवीं फिल्म है जिसमें लीड रोल में Elina है ।
यह फिल्म Fairytopia की कहानी को आगे बढ़ाती है जिसमें Laverna का ही एक साथी Nalu का अपहरण कर लेता है । नालू Merfork राज्य की सबसे छोटी राजकुमारी है । इसके साथ ही वह समुद्र को प्रदूषित करने की भी धमकी देता है अगर उसे जादुई प्रतिरक्षा बेरी के बारे में नहीं बताया गया । ऐसी परिस्थिति में Elina कैसे अपने दोस्त Bibble और Nori की मदद से नालु को बचाती है, यही फिल्म की कहानी है ।
9. Barbie in the 12 Dancing Princesses (2006)
Barbie Movies list in Hindi की अगली फिल्म का नाम Barbie in the 12 Dancing Princesses है । फिल्म को IMDb पर 6.7/10 की रेटिंग प्राप्त हुई है और इसका running time 1 घंटा 23 मिनट है । फिल्म 10 September 2006 को रिलीज की गई थी जिसमें लीड रोल में Genevieve है ।
फिल्म की कहानी Genevieve और उसके 11 बहनों के इर्दगिर्द घूमती है । फिल्म में हम दर्शकों को पता चलता है कि इन 12 बहनों के पिता अपनी बेटियों को लेकर चिंतित हैं । वे चाहते हैं कि उनकी सभी बेटियां अच्छी औरतें बनें और औरतों के गुण उनमें आएं । इसके लिए वह अपनी बहन Duchess को यह काम सौंप देते हैं ।
लेकिन Duchess उनकी सारी खुशियां छीन लेती है और यहां तक कि उन्हें नाचने तक नहीं देती जोकि उन बहनों का सबसे पसंदीदा कार्य है । लेकिन अचानक से उन्हें एक ऐसा रास्ता मिल जाता है जो दूसरी दुनिया में जाता है । यहां जाकर वे रात में आसानी से नाच सकती हैं । लेकिन अचानक से उनके पिता बीमार पड़ जाते हैं । तो क्या वे अपने पिता को बचा पाएंगी ? यह फिल्म की कहानी है ।
10. Barbie Fairytopia: Magic of the Rainbow (2007)
Barbie Fairytopia: Magic of the rainbow इस फिल्म फ्रेंचाइज की अगली फिल्म है । फिल्म को IMDb पर 6.1/10 की स्टार रेटिंग मिली है तो वहीं 83% गूगल यूजर्स ने फिल्म को पसंद किया है । 13 March 2007 को रिलीज हुई इस फिल्म का कुल running time 1 घंटा 15 मिनट है । फिल्म में बाकि अन्य फिल्मों की ही तरह fantasy और adventure आपको देखने को मिलेगा ।
Fairytopia की यह तीसरी कहानी है जिसमें Elina एक fairy school डांस और जादू सीखने जाती है । लेकिन Laverna यहां भी एलिना का पीछा छोड़ने का नाम नहीं लेता है । वह साल भर में एक बार होने वाले महत्वपूर्ण Rainbow Dance को नहीं होने देना चाहता है । इससे एलिना परेशान हो जाती है और वह अब Laverna का अंतिम इलाज करना चाहती है । यही पूरी फिल्म की कहानी है जो काफी रोचक भी है ।
11. Barbie as the Island Princess (2007)
18 September 2007 को रिलीज हुई फिल्म Barbie as the Island Princess बार्बी फिल्म फ्रेंचाइज की अगली फिल्म है । IMDb पर फिल्म को 6.4/10 की स्टार रेटिंग मिली है तो वहीं 92% गूगल यूजर्स ने फिल्म को पसंद भी किया है । इस फिल्म के डायरेक्टर Greg Richardson हैं और running time 1 घंटा 26 मिनट है ।
इस नए फिल्म में Barbie ने Rosella का किरदार निभाया है । Rosella एक आइलैंड पर बड़ी होती है जहां वह तीन दोस्त बनाती है । उन दोस्तों का नाम Sagi, Tika और Azul है जो रोसेला के साथ मिलकर खूब मजे करते हैं । वह जानवरों की भाषा भी सिख जाती है लेकिन Rosella को यह नहीं पता है कि उसका परिवार कहां है या कौन है ।
अचानक से एक दिन राजकुमार आता है और वह Ro और उसके दोस्तों को Ablonia लेकर जाता है । Ablonia में कई गहरे राज छिपे हैं और कई रहस्यों का पता लगाना भी है । तो उन्हें किन रहस्यों का पता चलेगा ? क्या Ro को उसकी फैमिली मिल पाएगी ? जानने के लिए फिल्म जरूर देखें ।
12. Barbie Mariposa and her butterfly fairy friends (2008)
Barbie movies in Hindi list की अगली फिल्म का नाम Barbie Mariposa and her butterfly fairy friends है जिसे 26 February 2008 को रिलीज किया गया था । IMDb पर इस anime fantasy movie को 5.9/10 है । फिल्म की कुल running time 1 घंटा 15 मिनट है । फिल्म में इस बार मुख्य नायिका की भूमिका में Mariposa है ।
Flutterfield परियों का एक देश है जो Skeezites की पहुंच से दूर है । Skeezites एक कबीला है जिसमें हिंसक दानव रहते हैं । Flutterfield की रानी Marabella है जिसकी ईर्ष्यालु और निर्दयी अटेंडेंट Henna पूरे राज्य पर खुद का नियंत्रण करना चाहती है जिसके लिए वह रानी को अपने काबू में कर लेती है । इससे देश के बर्बाद होने का खतरा मंडराने लगता है ।
तो क्या Mariposa और उसके दोस्त मिलकर रानी को बचाने के लिए कोई शक्तिशाली मारक अस्त्रादि ढूंढ पाएंगी ? क्या Flutterfield को बचाया जा सकता है ? यह जानने के लिए फिल्म देखें ।
13. Barbie and the diamond castle (2008)
Barbie movies list की अगली फिल्म Barbie and the Diamond Castle है जिसे 9 September 2008 को रिलीज किया गया था । फिल्म को IMDb पर 6.3/10 की स्टार रेटिंग मिली है और 92% गूगल यूजर्स ने फिल्म को पसंद किया है । इस फिल्म के लीड रोल में दो किरदार Liana और Alexa हैं ।
यह फिल्म सच्ची दोस्ती के महत्व को समझाती है । Liana और Alexa दो पक्की दोस्त हैं और एक दूसरे की हर परिस्थिति में मदद करती हैं । एक दिन वे दोनों अपने जीवन में कुछ adventurous करने की प्लानिंग करती हैं और Diamond Castle की खोज में निकल जाती हैं । यह यात्रा काफी खतरनाक होती है और उन दोनों की दोस्ती के कई इम्तिहान भी होते हैं । क्या उन दोनों की दोस्ती बुरी परिस्थितियों में भी कायम रहती है ? यही फिल्म की कहानी है ।
14. Barbie in a ‘Christmas Carol’ (2008)
Barbie in a ‘Christmas Carol’ इस फिल्म फ्रेंचाइज की चौदहवीं फिल्म है जिसे 4 November 2008 को रिलीज किया गया था । IMDb पर फिल्म को 6.2/10 की स्टार रेटिंग मिली है । फिल्म की running time 1 घंटा 16 मिनट है ।
दोनों एक हॉस्पिटल के annual charity ball में जाने की तैयारी करते हैं । लेकिन अचानक से Kelly कहती है कि वह हॉस्पिटल के एनुअल चैरिटी बाल में नहीं जाना चाहती है बल्कि घर पर ही celebrate करना चाहती है । इसपर बार्बी अपनी बहन को एक विक्टोरियन गायक Eden Starling की कहानी सुनाती है जो अपने साथियों से क्रिसमस प्लान रद्द करके आने वाले शो की तैयारी करने को कहता है ।
लेकिन क्या क्रिसमस की आत्माएं मिलकर उसके इस निर्णय को बदलने में कामयाब हो पाएंगे ? क्या वह अपने crew को क्रिसमस पार्टी में जाने देगी ? यही कहानी बार्बी अपनी छोटी बहन को सुनाती है ।
15. Barbie Presents: Thumbelina
Barbie movies list in Hindi की अगली फिल्म का नाम Thumbelina है । फिल्म को IMDb पर 5.6/10 की स्टार रेटिंग मिली है और इसे 17 March 2009 को रिलीज किया गया था । फिल्म की लीड कैरेक्टर Thumbelina ही है ।
इसकी कहानी adventure और fantasy से भरपूर है जिसमें आप देखेंगे कि थंबलीना अपने लिए और अपने दोस्तों के लिए नकली पंख तैयार करती है । इन पंखों का परीक्षण करते हुए वे सभी एक बड़े फूल में फंस जाते हैं । वह फूल उन्हें एक विचित्र अपार्टमेंट में लेकर जाता है । क्या वे कभी भी वहांसे बाहर निकल पाएंगी ? जानने के लिए फिल्म जरूर देखें ।
Barbie movies in order Hindi list
Barbie की आगे की अन्य फिल्में इस प्रकार हैं:
- Barbie and the Three Musketeers (2009)
- Sing Along With Barbie (2009)
- Barbie in A Mermaid Tale (2010)
- Barbie: A Fashion Fairytale (2010)
- Barbie: A Fairy Secret (2011)
- Barbie: Princess Charm School (2011)
- Barbie: A Perfect Christmas (2011)
- Barbie in A Mermaid Tale 2 (2012)
- Barbie: The Princess & The Popstar (2012)
- Barbie: The Princess & The Popstar (2012)
- Barbie in the Pink Shoes (2013)
- Barbie: Mariposa & the Fairy Princess (2013)
- Barbie & Her Sisters in A Pony Tale (2013)
- Barbie: The Pearl Princess (2014)
- Barbie and the Secret Door (2014)
- Barbie in Princess Power (2015)
- Barbie in Rock ‘N Royals (2015)
- Barbie & Her Sisters in The Great Puppy Adventure (2015)
- Barbie: Spy Squad (2016)
- Barbie: Star Light Adventure (2016)
- Barbie & Her Sisters in A Puppy Chase (2016)
- Barbie: Video Game Hero (2017)
- Barbie Dolphin Magic (2017)
- Barbie: Princess Adventure (2020)
- Barbie: Chelsea & The Lost Birthday (2021)
- Barbie: Big City, Big Dreams (2021)
- Barbie: Mermaid Power (2022)
- Barbie: Epic Road Trip (2022)
इन सभी फिल्मों की एक एक करके जानकारी देना बहुत मुश्किल है और यह आर्टिकल बहुत ज्यादा लंबा हो जायेगा । आप नीचे तस्वीर में भी बार्बी मूवीज लिस्ट ऑर्डर में देख सकते हैं । चलिए अब जानते हैं कि आप सभी फिल्मों को डाउनलोड कैसे कर सकते हैं ।
Download Barbie Movies in Hindi
आप सभी Barbie movies को हिंदी डब्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं । अगर आप सभी बार्बी मूवीज हिंदी डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके पास कुल 2 रास्ते हैं:
1. YouTube की मदद से: YouTube पर लगभग सभी बार्बी की फिल्में हिंदी में उपलब्ध हैं । आप इन फिल्मों को high quality में यूट्यूब की मदद से देख सकते हैं । इसके लिए आपको बस यूट्यूब पर फिल्म का नाम के आगे Hindi dubbed लिखकर सर्च करना है । इससे आपको फिल्म आसानी से मिल जायेगी । आप इस movie link पर क्लिक करके बार्बी की कई फिल्में देख सकते हैं ।
2. Puretoons: आप Pirated sites की मदद से भी बार्बी मूवीज को डाउनलोड करके देख सकते हैं । इसके लिए सबसे पहले अपने Chrome Browser में Barbie in Hindi dubbed all movies free download सर्च करें । इसके बाद Puretoons और deadtoons में से किसी एक वेबसाइट पर क्लिक करके फिल्में डाउनलोड कर सकते हैं ।
मैं recommend करूंगा कि आप YouTube की मदद से सभी बार्बी फिल्मों को हिंदी में देखें । इसके लिए किसी भी pirated site की मदद लेना कानूनन गलत है । Listrovert पायरेटेड साइट से जुड़ी किसी भी प्रकार की आपकी गतिविधियों को न समर्थन करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है । यह सिर्फ आपकी जानकारी मात्र के लिए था ।
Conclusion
Barbie movies in Hindi list के इस आर्टिकल में आपने जाना कि इस फिल्म फ्रेंचाइज की कौन कौनसी फिल्में हैं । इसके साथ ही आप कैसे इन सभी फिल्मों को बिल्कुल मुफ्त में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । अगर आपके मन में अन्य कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।
- Pokemon movie series in Hindi dubbed
- Cartoon movies in Hindi download
- Download Bhojpuri movies for free
- Hollywood web series in Hindi dubbed
- Hindi hot web series
- Prithviraj movie 2022 story, review & download link
- Jersey movie 2022 in Hindi
- Heropanti 2 movie in Hindi
- Erotic movies in Hindi
अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे anime lovers के साथ जरूर शेयर करें । अगर आप ऊपर दिए दोनों तरीकों की मदद से फिल्में डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं ।
5 Comments
please reply me
We have noted your problem. You don’t need to comment again and again. Soon we will update the article. Thanks!
Ok,thanks
mermaid tale 1 is not there
We will add it to the article after reviewing it. Thanks