लाखों छात्र हर वर्ष बायोलॉजी की पढ़ाई करते हैं लेकिन एक प्रश्न उनके दिमाग में हमेशा रहता है कि आखिर बायोलॉजी से कौन सी जॉब मिलती है ? ज्यादातर लोगों को जीव विज्ञान पढ़ने के बाद मिलने वाले जॉब्स की जानकारी ही नहीं है । इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे Biology Se Job List देंगे जिनके बारे में जानकर आप खुश हो जायेंगे ।
न सिर्फ आपको बायोलॉजी विषय से मिलने वाली नौकरियों के बारे में बताया जायेगा, बल्कि साथ ही उन नौकरियों में होने वाले कार्य और उसकी सैलरी की भी पूरी जानकारी दी जायेगी । बायोलॉजी करने के पश्चात ज्यादातर लोग सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर बनने के बारे में ही सोच पाते हैं । लेकिन आज आप डॉक्टर से भी ज्यादा बेहतरीन नौकरियों के बारे में जानेंगे ।
1. Biotechnologist
ज्यादातर Biology की पढ़ाई करने वाले छात्रों को Biotechnologist Job के बारे में नहीं पता होता है । एक बायोटेक्नोलॉजिस्ट के तौर पर आप एक वर्ष में 6 लाख रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर सकते हैं । एक बायोटेक्नोलॉजिस्ट का कार्य जैविक जीवों का उपयोग करके कृषि, चिकित्सा और संरक्षण के लिए उत्पादों और प्रक्रियाओं का निर्माण और सुधार करना होता है ।
Biology और Technology से बना बायोटेक्नोलॉजी आज के समय में जीवविज्ञान की पढ़ाई करने वाले छात्रों के बीच खासा लोकप्रिय है । खासकर कि इसकी दो ब्रांचेस Bioinformatics और Computational Biology छात्रों के लिए सबसे बढ़िया विकल्प साबित हो रहे हैं ।
2. Pharmacologist
Biology Jobs की सूची में अगला नाम Pharmacologist का है जिसका कार्य यह समझने की कोशिश करना है कि रासायनिक पदार्थ शरीर के साथ कैसे संपर्क करते हैं । वे एक रिसर्च टीम के हिस्से के रूप में काम करते हैं जो स्क्रीनिंग, दवाओं के विकास और नियंत्रित प्रयोग करने के लिए ज़िम्मेदार है ।
आप एक Pharmacologist यानि औषध विज्ञानी के तौर पर वर्ष का 11 लाख रुपए कमा सकते हैं । कई औषधि विज्ञानी इससे भी कहीं ज्यादा रुपए की कमाई करते हैं । इसके लिए सबसे पहले आपको Bachelor in Pharmacy कोर्स करना होता है जिसमें बायोलॉजी विषय भी शामिल होता है ।
3. Microbiologist
Microbiologist यानि जीवाणुतत्ववेत्त (जीवाणुओं का अध्ययन करने वाला) संक्रामक रोगों से निपटने के लिए नई दवाएं बनाने में योगदान देते हैं । भारत सहित पूरी दुनिया में माइक्रोबायोलॉजिस्ट की मांग है और भारत के हिसाब से अगर देखें तो इनकी कुल सैलरी 6 लाख रुपए प्रति वर्ष तक होती है । अनुभव और एक्सपर्टाइज के हिसाब से एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट इससे भी कहीं ज्यादा की कमाई कर सकता है ।
माइक्रोबायोलॉजी में डिग्री के साथ आप स्वास्थ्य सेवा संगठनों, फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं, पर्यावरण संगठनों, उच्च शिक्षा संस्थानों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं । हालांकि इसकी पढ़ाई काफी कठिन है लेकिन आप इसकी पढ़ाई करने के पश्चात निराश नहीं होंगे ।
4. Science writer
Science Writer सामान्य प्रसार पत्रिकाओं, आम जनता के लिए तैयार विज्ञान पत्रिकाओं, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के लिए पत्रिकाओं और समाचार पत्रों के लिए लेख लिखते हैं । अगर आप Interesting Biology Jobs की तलाश में हैं तो आपको साइंस राइटर बनने के लिए ज्यादा रिसर्च करनी चाहिए । बायोलॉजी की दुनियाभर की जानकारी होने के पश्चात आप उसे दुनिया से बांट सकते हैं ।
एक Science Writer के तौर पर आप एक साल में 10 लाख रुपए तक कमा सकते हैं । आप चाहें तो खुद का साइंस मैगजीन या वेबसाइट शुरू कर सकते हैं और एडवरटाइजमेंट, एफिलिएट मार्केटिंग आदि कई तरीकों से लाखों रुपए कमा सकते हैं ।
5. Neuroscientist
भारत सहित पूरी दुनिया में Neuroscientist की मांग अच्छी खासी है और आप इस मौके का फायदा भी उठा सकते हैं । Biology विषय से आप BSc Neuroscience और Msc Neuroscience करके एक न्यूरोसाइंटिस्ट बन सकते हैं । आप चाहें तो अपनी विशेषज्ञता बढ़ाने के लिए इसी क्षेत्र में पीएचडी की डिग्री भी हासिल कर सकते हैं जिससे आपका तेजी से कैरियर ग्रोथ होगा ।
Biology Jobs List में अगर सबसे high paying jobs की ओर नजर डालें तो तंत्रिका विज्ञानी यानि न्यूरोलॉजिस्ट का नाम अवश्य आता है । आपका अगर अच्छा खासा इस क्षेत्र में अनुभव है तो आप एक वर्ष का 24 लाख रूपए से लेकर 40 लाख रुपए तक कमा सकते हैं । एक न्यूरोलॉजिस्ट के तौर पर आपका काम मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र के बारे में अधिक समझने के लिए डिजाइन तैयार करना और प्रयोग करना होता है ।
6. Secondary school teacher
दुनिया का आप कोई भी फील्ड उठा कर देख लीजिए, उसमें एक शिक्षक जरूर मौजूद होगा । आप भी Biology की पढ़ाई करके के बाद स्कूल टीचर/प्रोफेसर/लेक्चरर बन सकते हैं । खासकर कि अगर आपको पढ़ाने में रुचि है तो इस फील्ड में आपको जरूर आना चाहिए । अगर आप एक बायोलॉजी प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले बायोलॉजी में बैचलर डिग्री प्राप्त करनी होगी ।
इसके पश्चात बायोलॉजी विषय में ही आपको मास्टर्स की डिग्री भी हासिल कर लेनी है । अब हर वर्ष आयोजित होने वाली परीक्षा NET LS में आपको भी परीक्षा देनी है और उत्तीर्ण होना है । साथ ही साथ यह भी ध्यान रखें कि वर्ष 2023 से प्रोफेसर बनने के लिए यूजीसी की तरफ से नई गाइडलाइन आई हैं । यानि एक उम्मीदवार को वर्ष 2023 से सहायक प्रोफेसर के पद के लिए अपने विषय में पीएचडी की आवश्यकता होगी ।
7. Dentist
Dentist यानि दाँतों का डॉक्टर बनना भी आपके लिए एक बढ़िया Biology Job साबित हो सकता है । एक डेंटिस्ट के तौर पर आप भारत में प्रति वर्ष 6 लाख रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर सकते हैं । डेंटिस्ट बनने के लिए आपको 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात सीधे BDS यानि Bachelor of Dental Surgery की डिग्री प्राप्त करनी चाहिए ।
इसके बाद एक डेंटिस्ट के तौर पर आप प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं । अगर आप अपनी एक्सपर्टाइज को बढ़ाना चाहते हैं और इस फील्ड में ज्यादा ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं तो MDS और Ph.D भी कर सकते हैं । एक डेंटिस्ट के तौर पर आप दांत की समस्याओं का निदान और उपचार करते हैं और रोगियों को बेहतर मौखिक स्वच्छता आहार विकसित करने में मदद करते हैं ।
8. Zoologist
शायद आपने Zoologist के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि यह सबसे Interesting Biology Jobs में से एक है । एक Zoologist यानि जीव विज्ञानी विभिन्न प्रकार की पशु प्रजातियों, उनके व्यवहार, विशेषताओं और विकास के बारे में अध्ययन करते हैं । वे Animal Kingdom के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने, उन्हें संरक्षित करने और उनकी रक्षा करने के लिए जिम्मेदार हैं ।
भारत में एक जूलॉजिस्ट को प्रतिवर्ष औसतन 3 लाख रूपए से लेकर 4.5 लाख रुपए मिलते हैं । लेकिन अगर आपका अनुभव इस क्षेत्र में लंबे समय का है तो आप साल का 6 लाख रूपए भी कमा सकते हैं । एक जूलॉजिस्ट बनने के लिए आपको Zoology में बीएससी और एमएससी करने की आवश्यकता होगी । आप इस क्षेत्र में एक्सपर्टाइज बढ़ाने के लिए पीएचडी की डिग्री भी हासिल कर सकते हैं ।
9. Epidemiologist
Biology से जॉब की तलाश में हैं तो Epidemiologist भी आपके लिए एक बढ़िया विकल्प होगा । एक Epidemiologist यानि महामारीविद के तौर पर आपका काम जनसंख्या डेटा इकट्ठा करना और उसकी व्याख्या करना कि कौन सी बीमारी के लिए सबसे अधिक प्रवण हैं । वे समुदाय में सफल उपचार की पहचान करने और प्रदान करने के लिए कैंसर जैसी बीमारियों से बचे लोगों की आबादी में पैटर्न का अध्ययन और जांच भी कर सकते हैं ।
एक Epidemiologist के तौर पर आप भारत में औसतन प्रति वर्ष 14 लाख रूपए की कमाई करता है । एक Epidemiologist बनने के लिए आपको सबसे पहले Epidemiology में बीएससी करना होगा, इसके पश्चात आपको इसी में एमएससी भी करना है । इसके पश्चात आप प्रैक्टिस करना शुरू कर सकते हैं या इसी क्षेत्र में पीएचडी भी कर सकते हैं ।
10. Forensic scientist
आपने अक्सर फिल्मों में Forensic Scientist का नाम सुना होगा । अगर आपको क्राइम में जरा सी भी रुचि है और साथ ही आप बायोलॉजी की पढ़ाई के पश्चात Biology Jobs की तलाश में हैं तो फोरेंसिक साइंटिस्ट की जॉब कर सकते हैं । यह एक रोचक कैरियर ऑप्शन है जिसमें आप प्रति वर्ष 8 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं ।
फोरेंसिक साइटिस्ट बनने के लिए आपको सबसे पहले बायोलॉजी के साथ अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करनी है । इसके पश्चात सीधे आपको B.Sc in Forensic Science. का कोर्स कर लेना चाहिए । इस क्षेत्र में ज्ञान को बढ़ाने के लिए आपको PG Diploma in Forensic Science करने की भी आवश्यकता पड़ेगी ।
FAQs
1. बायोलॉजी में कौन कौन सी नौकरी लगती है ?
बायोलॉजी की पढ़ाई के पश्चात Surgeon, Nurse, Nutrition, Dietician, Physician, Chiropractor, Pharmacist, Marine Biologist आदि नौकरियां लगती हैं । यह पूरी तरह आप पर निर्भर है कि आप बायोलॉजी के किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं ।
2. 12वीं बायोलॉजी के बाद क्या करें ?
अगर आपने 12वीं बायोलॉजी से उत्तीर्ण कर ली है तो आपको अपने मनपसंद क्षेत्र में B.Sc. की डिग्री ले लेनी चाहिए । खासकर कि Biotechnology, Forensic Science, Neuroscience कुछ बेहतरीन फील्ड हैं जिसमें आप बारहवीं में बायोलॉजी पढ़ने के पश्चात जा सकते हैं ।
3. बायोलॉजी में क्या क्या बनते हैं ?
बायोलॉजी में आप फोरेंसिक वैज्ञानिक, दंत चिकित्सक, न्यूरोसाइंटिस्ट, शल्य चिकित्सक, बायोलॉजी शिक्षक आदि बनते हैं । आप बायोलॉजी की पढ़ाई करने के पश्चात किस क्षेत्र में जाते हैं, यही निर्धारित करता है कि आप कौनसी नौकरी करते हैं या क्या बनते हैं ।
4. 12वीं साइंस के बाद लड़कियों के लिए कौनसा फील्ड बेस्ट है ?
12वीं साइंस के बाद लड़कियां अपने मनपसंद के किसी भी क्षेत्र में जा सकत हैं । खासकर कि न्यूरोसाइंस, डेंटिस्ट और टीचिंग उनके लिए सबसे बढ़िया क्षेत्र हैं जिसमें वे जा सकती हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं ।
5. बायोलॉजी से सरकारी जॉब कौन सी मिलती है ?
बायोलॉजी की पढ़ाई के पश्चात आपको Biochemist, Lab Assistant, Lab Technician, Assistant Nurse, Teacher की सरकारी जॉब मिलती है । इसके साथ ही विभिन्न फील्ड के डॉक्टर पद पर भी आप सरकारी जॉब प्राप्त कर सकते हैं ।