Google पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया जाता है ? Top 50 Searches

Google दुनिया का सबसे बड़ा और पावरफुल सर्च इंजन है । Internet Live Stats, 2022 के मुताबिक हर सेकंड गूगल पर 99,000 कीवर्ड सर्च किया जाता है । इस हिसाब से अगर आप एक महीने का आंकड़ा निकालने चलेंगे तो आपका कैलकुलेटर शायद काम नहीं करेगा । लेकिन आखिर इतने सर्चेस में गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया जाता है ?

क्या आपने कभी सोचा है प्रति सेकंड होने वाले लगभग 99,000 Keyword Search में कौन कौन से कीवर्ड ऐसे हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है ? अगर नहीं, तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे । इस लेख में आपको देश और जेंडर के हिसाब से भी Google Most Search Keywords की जानकारी दी जायेगी ।

यानि लड़कियां सबसे ज्यादा गूगल पर क्या सर्च करती हैं, भारत में सबसे ज्यादा गूगल पर क्या सर्च किया जाता है, ऐसे प्रश्नों का जवाब भी आपको दिया जायेगा । तो चलिए जानते हैं कि गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया जाता है ।

गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया जाता है ?

Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले 10 कीवर्ड हैं Cricbuzz, Weather, Facebook, WhatsApp Web, Translate, Amazon, Sarkari Result, Flipkart और Instagram । भारत में सरकारी रिजल्ट गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले कीवर्ड्स में से एक है ।

Cricbuzz भारत सहित पूरी दुनिया में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला कीवर्ड है । वार्षिक औसत के हिसाब से देखें तो cricbuzz कीवर्ड को दुनियाभर में 213,000,000 बार सर्च किया जाता है । इसके बाद Weather को 189,000,000 बार और Facebook को 140,000,000 बार सर्च किया जाता है ।

अगर हम Most Searched Google Keywords पर गौर करें तो पाते हैं कि Top Social Media Platforms का नाम भी आता है जैसे Facebook, Instagram, Twitter । ध्यान दें कि हमने उन Adult Keywords को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले कीवर्ड लिस्ट में स्थान नहीं दिया है क्योंकि उनकी संख्या सबसे ज्यादा है ।

Top 50 Google Searches of All Time

अब तक आप जान चुके हैं कि गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया जाता है । लेकिन क्या आपको पता है कि Top 50 Google Searches कौन कौन से हैं ? चलिए नीचे दिए टेबल के माध्यम से गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले 50 कीवर्ड को देखते हैं:

Serial NumberTop Google SearchesSearch Volume (Annually Average)
1.Cricbuzz213,000,000
2.weather189,000,000
3.facebook140,000,000
4.whatsapp web123,000,000
5.translate121,000,000
6.amazon120,000,000
7.clima100,000,000
8.sarkari result90,000,000
9.walmart82,000,000
10.Wordle75,000,000
11.traductor74,000,000
12.flipkart72,000,000
13.tradutor71,000,000
14.google69,000,000
15.instagram68,000,000
16.target62,000,000
17.gmail59,000,000
18.google translate56,000,000
19.home depot56,000,000
20.hava durumu56,000,000
21.bbc news55,000,000
22.ipl52,000,000
23.tiempo50,000,000
24.weather tomorrow47,000,000
25.lottery sambad47,000,000
26.e devlet43,000,000
27.dolar43,000,000
28.starbucks43,000,000
29.instagram login41,000,000
30.costco40,000,000
31.天気38,000,000
32.wp38,000,000
33.clima para amanhã38,000,000
34.ibomma38,000,000
35.แปลภาษา37,000,000
36.flamengo36,000,000
37.gg dịch34,000,000
38.ipl 202235,000,000
39.cuaca34,000,000
40.dpboss34,000,000
41.fox news34,000,000
42.bild33,000,000
43.google tradutor33,000,000
44.marca32,000,000
45.meteo32,000,000
46.traduttore32,000,000
47. le bon coin32,000,000
48.food near me32,000,000
49.onet32,000,000
50.english to hindi29,000,000

भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च होता है ?

भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा cricbuzz, Sarkari Result, Flipkart, Google Translate, IPL, English to Hindi सर्च किया जाता है । भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाले कीवर्ड में क्रिकेट और आईपीएल है तो वहीं सरकारी नौकरी की लोकप्रियता को देखते हुए सरकारी रिजल्ट वेबसाइट भी भारत में Most Searched Google Keyword है ।

भारत में मुख्य रूप से दो ही चीजें सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं, क्रिकेट और सरकारी नौकरी । इन दोनों ही क्षेत्रों में भारतीयों की संख्या करोड़ों में होती है इसलिए गूगल सर्च इंजन पर भी इन्हीं कीवर्ड को सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है । गूगल के अलावा, Bing और DuckDuckGo पर भी इन्हीं दो कीवर्ड को सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है ।

Google पर लड़कियां सबसे ज्यादा क्या सर्च करती हैं ?

यह प्रश्न अक्सर पूछा जाता है कि आखिर दुनियाभर की लड़कियां गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करती हैं । तो हम आपको बताते चलें कि लड़कियों द्वारा Google पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाले कीवर्ड Cricket, IPL और Sarkari Result नहीं हैं । यानि ये सर्च आमतौर पर लड़कों द्वारा ही किया जाता है । तो फिर लड़कियों की क्या पसंद है ?

Google पर लड़कियां सबसे ज्यादा Online Shopping, Career, Beauty Tips, Mehandi Design, Romantic Music, Recipe सबसे ज्यादा सर्च करती हैं । बीते कुछ सालों में भारत सहित दुनियाभर की औरतों द्वारा कैरियर को लेकर काफी सर्च किया गया है । इसके बाद ऑनलाइन शॉपिंग, ब्यूटी टिप्स और मेहंदी डिजाइन आता है ।

वर्ष 2022 में गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया ?

वर्ष 2022 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले कीवर्ड में Indian Premier League, CoWIN, FIFA World Cup, Brahmastra: Part One – Shiva, Agneepath Scheme और Nupur Sharma शामिल है । इन कीवर्ड को वर्ष 2022 में भारत में सबसे ज्यादा सर्च किया गया ।

Google Trends के मुताबिक भारत से गूगल पर व्यक्तियों में सबसे ज्यादा Nupur Sharma, Droupadi Murmu, Rishi Sunak, Lalit Modi, Sushmita Sen को सर्च किया गया । इनके बाद Anjali Arora, Abdu Rozik, Eknath Shinde को भी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया ।

वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली फिल्मों में Brahmastra: Part One – Shiva, K.G.F: Chapter 2, The Kashmir Files, RRR और Kantara शामिल हैं । इनके बाद आरआरआर, पुष्पा, विक्रम, लाल सिंह चड्ढा, दृश्यम 2 और थोर का नाम आता है ।

FAQs

1. 2022 में गूगल में सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया ?

वर्ष 2022 में गूगल में सबसे ज्यादा Indian Premier League, CoWIN, FIFA World Cup, Agneepath Scheme और Nupur Sharma सर्च किया गया । फिल्मों में ब्रह्मास्त्र, कश्मीर फाइल्स, केजीएफ चैप्टर 2 सबसे ज्यादा सर्च किया गया ।

2. लड़कियां गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करती हैं ?

लड़कियां गूगल पर सबसे ज्यादा Career, Online Shopping, Beauty Tips, Mehandi Design, Romantic Music और Recipe सर्च करती हैं । लड़कियों द्वारा गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने विषयों में सौंदर्य और त्वचा देखभाल प्रथम है ।

3. गूगल पर नंबर 1 सर्च की जाने वाली चीज क्या है ?

Google पर नंबर 1 सर्च की जाने वाली चीज Cricbuzz है जिसका वार्षिक औसत निकालें तो इसे 213,000,000 बार सर्च किया जाता है । भारत में क्रिकेट को लेकर लोगों में दीवानगी है इसलिए क्रिकेट से संबंधित सर्च दुनिया में सबसे ऊपर है ।

4. गूगल पर Trending Search कहां से पता करें ?

अगर आप जानना चाहते हैं कि गूगल पर होने वाले Trending Search क्या हैं तो आप Google Trends वेबसाइट पर जाएं । यहां आपको देश, वर्ष और समय के हिसाब से सबसे ज्यादा सर्च होने कीवर्डस मिल जायेंगे ।

Leave a comment