Jersey 2022 Bollywood Movie – Review, Trailer, Storyline, Download

22 April 2022 को रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म जर्सी को लेकर अभी से दर्शकों में खासा उत्साह है । Twitter, Facebook, Instagram जैसे अन्य प्लेटफार्म्स पर फिल्म की चर्चा हो रही है । हालांकि यह फिल्म 2019 में आई तेलुगु फिल्म जर्सी की रीमेक है, लेकिन फिल्म को लेकर चर्चाएं काफी हो रहीं हैं । इस आर्टिकल में इसी फिल्म Jersey 2022 movie पर मैं आपको जानकारी दूंगा ।

फिल्म के online reviews, trailer, storyline क्या है इसके बारे में आप जानेंगे । इसके साथ ही Jersey 2022 Download Kaise Kare के भी बारे में मैं आपको बताऊंगा । क्या फिल्म किसी OTT Platform पर रिलीज होगी, आपको फिल्म देखनी चाहिए या नहीं आदि सभी सभी जानकारियों के लिए आर्टिकल के अंत तक बनें रहें ।

Jersey 2022 Bollywood Movie

Jersey 2022 Trailer

Jersey 22 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने वाली एक हिंदी फिल्म है जिसका निर्देशन गौतम तिन्ननूरी किया है । इसी नाम से तेलुगु भाषा में आई फिल्म का यह एक हिंदी रीमेक है जिसमें शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर हैं । फिल्म में आपको Sport/Drama भरपूर देखने को मिलता है ।

जर्सी 2022 बॉलीवुड फिल्म 31 December 2021 को ही रिलीज होने वाली थी लेकिन किन्ही कारणों से फिल्म का रिलीज टाल दिया गया । फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 55 मिनट है और Zee Cinema फिल्म का ब्रॉडकास्ट पार्टनर है ।

Jersey 2022 Cast

Jersey 2022 बॉलीवुड मूवी में शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर मुख्य किरदार में हैं । हालांकि आपको अन्य बेहतरीन किरदार भी फिल्म में देखने को मिल जायेंगे । नीचे दिए टेबल की मदद से आप किरदार और उसे निभाने वाले अभिनेता की जानकारी पढ़ सकते हैं ।

CharactersActor/Actress
अर्जुनशाहिद कपूर
विद्यामृणाल ठाकुर
करण/किट्टूरोनित कामरा
कोच (माधव शर्मा)पंकज कपूर
रुद्र जुनेजारुद्राशीष मजूमदार
जसलीन शेरगिलगीतिका मेहंद्रु
अतुलशिशिर शर्मा
राजिंदरशिवम शर्मा

इनके अलावा पलक सिंह, अंजुम बत्रा, कुकू दीवान और सौरभ वी पांडे भी फिल्म में आपको दिखाई देंगे । अगर हम 2019 में आई Telugu Film Jersey की बात करें तो उसमें भी आपको रोनित कामरा फिल्म में अर्जुन के बेटे के किरदार में नजर आते हैं । इसके अलावा नवीन बाबू, श्रद्धा श्रीनाथ, संपत राज जैसे बेहतरीन कलाकारों ने फिल्म में काम किया था जिसकी खूब तारीफ भी हुई थी ।

Jersey 2022 Movie Storyline

Jersey 2022 Storyline की बात करें तो यह फिल्म एक असफल क्रिकेटर के इर्द गिर्द घूमती है । फिल्म में आप देखेंगे कि क्रिकेट छोड़ने के बाद से अर्जुन को उसकी नाकामी और कोई काम न होने की वजह से बेइज्जत किया जाता है, यहां तक कि उसकी पत्नी भी उसे ताने देती है ।

अर्जुन और विद्या (पत्नी) का एक बेटा भी है जिसे क्रिकेट बहुत पसंद है । वह अपने पिता से जर्सी पहनने की ख्वाहिश करता है । अर्जुन की भी ख्वाहिश रहती है कि वह Indian Cricket Team को रिप्रेजेंट करे । इसलिए वह 36 वर्ष की उम्र में वापस क्रिकेट की तरफ मुड़ता है । वह कैसे अपने और अपने बच्चे की ख्वाहिश को कोच माधव शर्मा की मदद से पूरी करता है, यही पूरी कहानी है ।

अगर हम Jersey 2019 storyline की बात करें तो आपको उस फिल्म में भी आपको ठीक ऐसी ही कहानी मिलेगी । दोनों फिल्मों की कहानियों में बिल्कुल अंतर नहीं है बस किरदार बदल दिए गए हैं । यह फिल्म सिर्फ और सिर्फ कोई sports/drama फिल्म नहीं बल्कि एक inspiration story भी है । इसमें प्यार, रिश्ते, वादे, सफलता/असफलता सबकुछ है ।

Jersey Film Review in Hindi

Jersey Film review की बात करें तो फिल्म की कहानी आपको हुबहू तेलुगु फिल्म से मिलती दिखाई देगी, बस किरदारों को बदल दिया गया है । ओरिजनल फिल्म तेलुगु को IMDb पर 7.9/10 की रेटिंग मिली थी और critics ने भी फिल्म को पसंद किया था । अब देखना यह रहेगा कि क्या फिल्म का हिंदी रीमेक भी कमाल कर पायेगा ।

फिल्म में काफी अच्छे किरदारों को लिया गया है जिनकी एक्टिंग जबरदस्त है । फिल्म में न सिर्फ आपको एक 36 वर्षी असफल क्रिकेटर की कहानी दिखेगी बल्कि प्यार, बनते बिगड़ते रिश्ते, सपने, उम्मीदें, समाज आदि का भी चेहरा देखने को मिलता है । फिल्म में नानी (रोनित कामरा) की एक्टिंग लाजवाब है जो फिल्म को दिशा देते नजर आते हैं । अनकहे प्यार और सपोर्ट की सही परिभाषा भी आपको इसी फिल्म में देखने को मिलेगी । बाकी रिव्यू फिल्म रिलीज होने के बाद ।

क्या Jersey 2022 OTT पर रिलीज होगी ?

आज के समय में कई सारी फिल्में OTT पर ही रिलीज की जा रही हैं ऐसे में लोगों का यह प्रश्न है कि क्या यह फिल्म भी हमें OTT Platforms पर देखने को मिलेगी । फिल्म के Streaming Partner Netflix हैं इसलिए सबसे पहले फिल्म को Theatre में रिलीज करने के बाद नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज किया जाएगा । हालांकि सबसे पहले आपको फिल्म बड़े पर्दे पर ही दिखाई देगी ।

Reports की मानें तो 24 अप्रैल, 2022 को Jersey 2022 Theatre Release करेगा । इसके बाद मई के अंत तक फिल्म को digitally भी रिलीज किया जाएगा । मई के अंत तक आपको फिल्म Netflix पर देखने के लिए मिल सकती है । लेकिन मैं आपको suggest करूंगा कि फिल्म को थिएटर में जाकर ही देखें जिसका रोमांच कुछ और होता है ।

आप bookmyshow या Paytm की मदद से Jersey 2022 ticket booking कर सकते हैं । जैसे ही फिल्म Netflix पर रिलीज होगी, आपको उसका update और watch link दे दिया जायेगा ।

Jersey Bollywood Movie Download

अगर आप Jersey movie को ऑनलाइन स्ट्रीम या डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके पास 3 रास्ते हैं:

1. Pirated Sites: अगर आप जर्सी 2022 फिल्म को डाउनलोड या ऑनलाइन स्ट्रीम करना चाहते हैं तो इसके लिए आप Pirated Sites की मदद ले सकते हैं । PRmovies, Bolly4u, Worldfree4u, Katmovies की मदद से फिल्म को आप डाउनलोड करके देख सकते हैं । अगर आप यह तरीका आजमाना चाहते हैं तो जानें कि PRmovies की मदद से फिल्म डाउनलोड कैसे करें ? पायरेटेड साइट से कंटेंट डाउनलोड करना illegal माना जाता है और कई बार यह सुरक्षित नहीं होता है ।

2. Telegram Channel: आपके पास दूसरा रास्ता है कि आप Telegram Channel की मदद से भी फिल्म को डाउनलोड कर सकते हैं । इसके लिए आप Hindi Movies Telegram Channel पर जाकर लिस्टेड चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं । इसके बाद फिल्म रिलीज होते ही आप फिल्म डाउनलोड कर सकते हैं ।

3. Netflix: जैसा कि मैंने पहले ही आपको बताया कि Jersey Streaming Partner Netflix है यानि फिल्म को आप नेटफ्लिक्स की मदद से भी देख सकते हैं । यह तरीका सबसे सुरक्षित और आसान है । आप मात्र कुछ रुपए के subscription में न सिर्फ जर्सी 2022 फिल्म बल्कि अन्य कई सारी फिल्में और वेब सीरीज को आसानी से देख सकते हैं । जब यह फिल्म रिलीज होगी तो आप फिल्म को नेटफ्लिक्स की मदद से देख सकते हैं ।

Conclusion

Jersey 2022 Bollywood Movie के इस आर्टिकल में आपने Jersey film trailer, review, storyline, cast, OTT release और Download link के बारे में जाना । जैसे ही फिल्म रिलीज होगी, आर्टिकल को भी अपडेट कर दिया जायेगा ।

अगर फिल्म से जुड़ा आपका कोई प्रश्न है तो नीचे कॉमेंट करके पूछें । यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ।

Leave a comment