10+ Best Telegram Hindi movies channels 2022 – टेलीग्राम हिंदी फिल्में चैनल

अगर आप हिंदी फिल्में देखने के शौकीन हैं तो इस आर्टिकल के अंत तक बनें रहिए । आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप Telegram Hindi movies channels की मदद से ढेरों फिल्में मुफ्त में देख सकते हैं । टेलीग्राम आज के समय में सिर्फ एक messaging app न रहकर अलग आज प्रकार के कंटेंट का हब बनता जा रहा है । इसपर ढेरों ऐसे हिंदी मूवीज के चैनल्स हैं जिनकी मदद से मुफ्त में फिल्में डाउनलोड की जा सकती हैं ।

अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं परंतु रुपए खर्च नहीं करना चाहते तो आपको नीचे दी गई सभी Best Telegram Hindi movies channels 2021 को ज्वाइन करना चाहिए । मैंने आर्टिकल में सभी टेलीग्राम चैनल्स की पूरी जानकारी और join link दिया है । अगर आपने अभी तक टेलीग्राम ऐप को डाउनलोड नहीं किया है तो अभी कर लें ।

Attention!
Telegram की मदद से किसी भी प्रकार का illegal & pirated content अपलोड या डाउनलोड करना अपराध है । अगर आप ऐसा करते हैं तो copyright नियमों का उल्लंघन करते हैं । मैंने आर्टिकल में पूरी कोशिश की है कि उन्हीं चैनल्स को जोडूं जो safe हैं ।

यह आर्टिकल आप सभी को इसे जानकारी देने मात्र के लिए लिखी गई है । आर्टिकल या Listrovert का मकसद किसी भी illegal activities के लिए उकसाना नहीं है ।

Best Telegram Hindi movies channels 2021

इस लिस्ट में मैंने कुल 10 टेलीग्राम चैनल्स को जोड़ा है जिसकी मदद से आप हिंदी फिल्में देख सकते हैं । अगर आप लिस्ट में दिए गए टेलीग्राम चैनल्स के अलावा अन्य ऐसे चैनल्स के बारे में जानते हैं जिनकी मदद से फिल्म देखी जा सकें तो कॉमेंट करें ।

1. Amazon videos

Amazon एक OTT platform है जहां से आप ढेरों web series/movies/documentries को देख और डाउनलोड भी कर सकते हैं । यह एक paid platform है जिसके लिए आपको महीने के कुछ रुपए देने होते हैं ताकि इनके कंटेंट को access कर सकें । परंतु आप अमेजन प्राइम के सभी कंटेंट को बिल्कुल मुफ्त में Amazon videos टेलीग्राम चैनल के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं ।

मेरे हिसाब से यह एक best Telegram Hindi movies channel है जिसे आपको अवश्य ज्वाइन करना चाहिए । जल्द ही इसपर भी कॉपीराइट आने की संभावना है जिसके बाद इसे भी बंद किया जा सकता है इसलिए जब तक यह मौजूद है, आप इसका फायदा ले सकते हैं । यह pirated movies को illegally चैनल पर अपलोड करते हैं जहां से आप हिंदी के साथ ही अन्य भाषाओं में फिल्में डाउनलोड कर सकते हैं ।

वर्तमान में चैनल के कुल 54,125 subscribers हैं जिन्हें आप भी ज्वाइन कर सकते हैं । इस चैनल पर आपको ULLU की 18+ movies & वेब series भी देखने को मिलेंगी । नीचे दिए लिंक से आप चैनल ज्वाइन कर सकते हैं ।

Join Amazon videos Telegram channel

2. PrMoviesMarket

लिस्ट की अगली Telegram Hindi movies channel का नाम PrMoviesMarket है जिसके अभी तक कुल 1689 members हैं । इस टेलीग्राम चैनल की मदद से भी आप आसानी से ढेरों bollywood & hollywood movies देख और डाउनलोड कर सकते हैं । नीचे मैंने चैनल को ज्वाइन करने का लिंक दे दिया है जिसपर क्लिक करके आप चैनल ज्वाइन कर सकते हैं ।

इस टेलीग्राम चैनल में आपको bollywood & hollywood की सभी genres की मूवीज मिलेंगी । इन सभी फिल्मों को डाउनलोड या online stream करने का लिंक भी दे दिया गया है । इस चैनल पर कुछ फिल्में :

  • Shiddat
  • Ham Do Hamare Do
  • Jai Bhim
  • Kota Factory
  • Meenakshi Sundareshwar

ऊपर दी गई trending & latest movies के अलावा भी आपको अन्य ढेरों फिल्में मिलेंगी जिन्हें आप देख या डाउनलोड कर सकेंगे । अगर आप चैनल ज्वाइन करना चाहते हैं तो इसका लिंक नीचे दिया गया है ।

Join PrMoviesMarket

3. Prmovies

अगला Telegram Hindi movies channel का नाम भी Prmovies ही है और यह एक pirated channel होने के साथ ही pirated website भी है । मैंने इस वेबसाइट पर पहले ही एक आर्टिकल लिखा है जिसकी मदद से आप इस वेबसाइट से फिल्में/वेब सीरीज इत्यादि डाउनलोड कर सकते हैं । जो फिल्में या टीवी सीरीज आप इसकी वेबसाइट पर पाएंगे, उन्हें आप टेलीग्राम चैनल की मदद से भी access कर पाएंगे ।

इस Telegram movie channel की मदद से आप latest & trending movies जैसे Bunty Babli 2, Dhamaka, Matsya Kaand, Kurup डाउनलोड या online stream कर सकते हैं । अगर आप movies & tv series का एक large collection access करना चाहते हैं तो इस टेलीग्राम चैनल को अभी ज्वाइन कर सकते हैं ।

बात करें इस टेलीग्राम मूवी चैनल के सब्सक्राइबर की तो इसके कुल 10,000 सब्सक्राइबर हैं । नीचे दिए लिंक की मदद से आप यह चैनल ज्वाइन कर सकते हैं ।

Join Prmovies

4. Movies collection

Movies collection टेलीग्राम चैनल की मदद से आप मुफ्त में ढेरों हिंदी फिल्में डाउनलोड या देख सकते हैं । इनपर आपको सभी latest & old movies आसानी से मिल जायेंगी । सबसे अच्छी बात इस टेलीग्राम चैनल की यह है कि आप सभी फिल्में अपने मनपसंद quality के हिसाब से डाउनलोड कर सकते हैं । फिलहाल इस चैनल पर ये फिल्में online stream या download करने के लिए उपलब्ध हैं ।

ये सभी सुपरहिट फिल्में आप हिंदी में इस टेलीग्राम चैनल की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं । इस Hindi movies Telegram channel में सभी फिल्में आपको category wise देखने को मिलेंगी । जैसे comedy, horror, zombies, science fiction इत्यादि । इस चैनल के अभी कुल 6,117 sunscribers हैं । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप भी इसे ज्वाइन कर सकते हैं ।

Join movie collection

5. Gc Movie Collection

Gc Movie Collection एक Telegram channel है जिसकी मदद से आप हिंदी फिल्में देख सकते हैं । इस टेलीग्राम चैनल पर आपको लगातार ढेर सारी bollywood/hollywood/south की मूवीज मिलेंगी जिन्हें आप online stream या डाउनलोड भी कर सकते हैं । यह चैनल काफी पॉपुलर है जिसके अभी तक कुल 10,498 सनस्क्राइबर्स हैं ।

इस Hindi movies Telegram channel पर आपको न सिर्फ फिल्में बल्कि वेब सीरीज भी देखने को मिलेगा । कुछ बेहतरीन वेब सीरीज एड मूवीज जो इस चैनल पर मौजूद हैं :

अगर आप ऐसे ही बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज का मजा हिंदी में उठाना चाहते हैं तो इस चैनल को अभी ज्वाइन कर सकते हैं । इसका लिंक नीचे दिया गया है जिसकी मदद से चैनल ज्वाइन कर सकते हैं ।

Join Gc Movies Collection

6. Marvel All Movies Collection

अगर आप हॉलीवुड फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपने Marvel की फिल्में अवश्य देखी या इनके बारे में सुनी होगी । Marvel की सभी फिल्में एक से बढ़कर एक होती हैं और कही न कही सभी फिल्में connected होती हैं । चिंता की बात नहीं है, इस टेलीग्राम चैनल पर मौजूद सभी मार्वल फिल्में हिंदी डब्ड हैं जिन्हें आप online stream या download कर सकते हैं ।

Marvel की कुछ फिल्में जो आपको इस चैनल पर मिलेंगी, वे हैं :

  • Shang Chi
  • Loki
  • Wanda Vision
  • Avengers
  • Iron Man

आप सभी Marvel Avengers फिल्मों को अपनी मनपसंद क्वालिटी में डाउनलोड करके देख सकते हैं । इस टेलीग्राम चैनल के अभी तक कुल 30,152 सब्सक्राइबर्स हैं और बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं । आप भी चाहें तो लिंक से इस Hindi movies Telegram channel को ज्वाइन कर सकते हैं ।

Join Marvel All Movies Collection

7. MoviesHub

अगर आप ऐसा Telegram channel ज्वाइन करना चाहते हैं जिसमें सिर्फ और सिर्फ Hindi movies जैसे हम दो हमारे दो, Dybbuk, Ankahi Kahaniyan, Ayogya, Nota मौजूद हों तो इस चैनल को ज्वाइन करें । इस चैनल पर फिलहाल 5,000 सब्सक्राइबर मौजूद हैं और आप भी नीचे दिए गए लिंक की मादा से चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं ।

आप इस चैनल की फिल्मों को नीचे दिए गए qualities में डाउनलोड कर सकते हैं ।

  • 360p
  • 480p
  • 720p
  • 1080p

इस चैनल की खासियत यह है कि इसमें आपको सभी फिल्मों का genre, release year, IMDb rating दिया जाता है ताकि आप अपनी सहूलियत के हिसाब से फिल्म देख या डाउनलोड कर सकें । आप नीचे दिए लिंक की मदद से चैनल को मुफ्त में ज्वाइन कर सकते हैं ।

Join MoviesHub

8. Horror Action Movies

क्या आपको horror movies देखने का शौक है ? अगर हां तो आपको Horror Action Movies का यह चैनल अवश्य ज्वाइन करना चाहिए । इस टेलीग्राम चैनल में आपको सिर्फ वहीं फिल्में मिलेंगी जिसमे भरपूर horror + thriller है । कुछ फिल्में जो मेरी पसंदीदा हैं और चैनल पर मौजूद हैं :

  • The Conjuring ( Hindi )
  • A Quiet Place
  • The Hunt
  • The Witches
  • The Call Of The Wild

ऐसी ही ढेरों हॉरर फिल्में अगर आप हिंदी में देखना चाहते हैं तो चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं । इस चैनल को ज्वाइन करने का लिंक नीचे दिया गया है । यह हॉरर टेलीग्राम चैनल अच्छा खासा लोकप्रिय है क्योंकि इसके कुल 9 लाख सब्सक्राइबर हैं ।

Join Horror Action Movies

9. New Hindi Movie

अगर आप ऐसे Telegram channel की तलाश में हैं जहां आपको latest Hindi movies मिल सके तो आप इस चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं । इसे ज्वाइन करने का लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में दे दिया गया है । इस टेलीग्राम चैनल के कुल 293 subscribers हैं जिसपर हमेशा नई फिल्में अपलोड की जाती हैं । कुछ recent movies जिन्हें चैनल पर अपलोड किया गया है :

  • Panipat
  • Commando 3
  • Marjaavaan
  • Paltan
  • Drive

ऊपर दी गई फिल्मों के अलावा भी आपको ढेरों ऐसी फिल्में मिलेंगी जिन्हें आप आसानी से watch & download कर सकेंगे । इस चैनल के सब्सक्राइबर अभी काफी कम हैं क्योंकि इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं ।

Join New Hindi Movie

10. Action Movies

अगली Telegram Hindi movies channel उन लोगों के लिए है जिन्हें एक्शन फिल्में बहुत पसंद आती हैं । इस टेलीग्राम चैनल में आपको A to Z सभी फिल्में सिर्फ एक्शन से भरपूर ही मिलेंगी । इन्हें आप आसानी से online stream या download कर सकते हैं । चैनल को अच्छी बात यह है कि इसमें आपको हर फिल्म की पूरी डिटेल दी जाती है ।

हर फिल्म का release year, genre, country, language और duration आपको फिल्म के डिस्क्रिप्शन के साथ ही मिलता है । इसके अलावा आपको हर फिल्म की कहानी भी बताई जाती है ताकि आप अपने interest के ही हिसाब से फिल्में देख या डाउनलोड कर सकें । कुछ फिल्में जिन्हें हाल ही में चैनल पर अपलोड किया गया है :

  • RRR
  • Prithviraj ( available soon )
  • Marjaavaan
  • Ant Man
  • Bloodshot

चैनल के फिलहाल 1,80,000 सब्सक्राइबर हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है । आप भी नीचे दिए लिंक से चैनल ज्वाइन करके एक्शन फिल्मों का मजा ले सकते हैं ।

Action Movies

11. Hollywood comedy movies in Hindi

सिर्फ इस Telegram चैनल का नाम ही Hollywood comedy movies in Hindi है पर असल में इस चैनल पर आपको लगभग सभी genre की फिल्मे मिल जायेंगी । चैनल में ज्यादातर Action packed movies हैं जिन्हें आप dual audio ( Hindi + English ) में डाउनलोड कर सकते हैं । इस चैनल में सिर्फ अच्छी फिल्मों को ही जगह दी गई है ।

इसके अभी तक कुल 12,780 subscribers हैं जिन्हें आप भी ज्वाइन कर सकते हैं । इस चैनल को ज्वाइन करने का लिंक नीचे डिस्क्रिप्शन के अंत में दिया गया है । इसमें आपको सिर्फ और सिर्फ हॉलीवुड फिल्में ही देखने को मिलेंगी । आप अपनी सहूलियत के हिसाब से फिल्म को मनचाहा क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं ।

अगर आप hollywood Hindi dubbed movies के बड़े फैन हैं तो इस चैनल को जरूर ज्वाइन करें ।

Join channel now

Telegram Hindi movies channels – conclusion

अगर आप हिंदी फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आर्टिकल में दी गई सभी चैनल्स को ज्वाइन कर सकते हैं । हालांकि, कई बार copyright infringements और अन्य कारणों से इन चैनलों को बंद भी कर दिया जाता है जिसकी जिम्मेदारी हम नहीं लेते हैं । आर्टिकल में सभी चैनल के description के अंत में join link दे दिया गया है ।

अगर आप बढ़िया हिंदी मूवीज टेलीग्राम चैनल के बारे में जानते हैं तो कॉमेंट करके बताएं । अगर आपको या आर्टिकल हेल्पफुल लगा हो तो इसे दूसरों के साथ जरूर शेयर करें ।

Leave a comment