Digital Distractions से पटी इस दुनिया में कितना बेहतर होगा कि आप अपने बच्चों का परिचय किताबों से कराएं । डिजिटलीकरण के इस युग में धीरे धीरे बच्चे मोबाइल स्क्रीन से चिपकते जा रहे हैं और किताबों से फासले बढ़ते ही जा रहे हैं । इसलिए उन्हें डिजिटल स्क्रीन से दूर करने के लिए आपको उन्हें Hindi Books for Kids देना चाहिए ।
बच्चों के लिए कई हिंदी की किताबें आपको आसानी से Amazon, Flipkart या आपके शहर में मिल जायेंगी । इन किताबों से न सिर्फ आपके बच्चे डिजिटल स्क्रीन से कुछ समय के लिए खुद को दूर कर सकेंगे बल्कि हिंदी भाषा का ज्ञान भी प्राप्त कर सकेंगे । भारत में नई शिक्षा नीति आने के उपरांत हिंदी भाषा का महत्व काफी बढ़ गया है, इसलिए आपको अपने बच्चों को हिंदी भाषा का ज्ञान अवश्य देना चाहिए ।
इस आर्टिकल में हम आपको Best Hindi Books for Kids की सूची देंगे । इन किताबों को आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म्स और बुकस्टोर्स से आसानी से खरीद सकते हैं । ये सभी किताबें आपको उचित दाम में मिल जायेंगी ।
1. 108 पंचतंत्र कहानियां
Hindi Books for Kids की सूची में पहली किताब है 108 पंचतंत्र कहानियां, जिसे आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं । बच्चों को हिंदी भाषा से जोड़ने का सबसे अच्छा तरीका है कि उन्हें कहानियां और कविताएं पढ़ने को दी जाएं । रोचक हिंदी कहानियां और कविताएं उन्हें अवश्य ही हिंदी भाषा में रुचि लेने को प्रेरित करेंगे । इसलिए आप 108 पंचतंत्र की कहानियां किताब को खरीद कर अपने बच्चों को दे सकते हैं ।
किताब में कुल 56 पृष्ठ हैं और इसमें कुल 108 पंचतंत्र की कहानियां मौजूद हैं । पुस्तक में हिंदी कहानियों के साथ साथ चित्रों का भरपूर इस्तेमाल किया गया है, जो आपके बच्चों को खूब पसंद आयेगा । साथ ही पुस्तक की भाषा भी काफी सरल है, जिससे बच्चों को पढ़ने और समझने में कोई कठिनाई नहीं आएगी । फ्लिपकार्ट पर भी पुस्तक को अच्छी यूजर रेटिंग मिली हैं ।
2. My First All in One
अगली पुस्तक का नाम है My First All in One, जिसमें कुल 48 पृष्ठ मौजूद हैं । इस पुस्तक की खासियत यह है कि इसमें आपको वर्णमाला, अंग्रेजी के अक्षर और गिनती पहाड़ा सबकुछ मिल जाता है । यानि अलग अलग विषयों के लिए अलग अलग पुस्तक खरीदने की आवश्यकता आपको नहीं पड़ेगी । बच्चों के लिए यह किताब काफी मनोरंजक और सहायक इसलिए भी है क्योंकि इसमें भरपूर चित्र मौजूद हैं ।
वर्णमाला से लेकर पशु पक्षियों के नाम, संख्याएं, पक्षी, वाहन, फल, फूल आदि सबकुछ के नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में मौजूद हैं । किताब के शुरुआती पृष्ठ बच्चों को वर्णमाला और मात्रा आदि की जानकारी देते हैं, इसके बाद उस ज्ञान का उपयोग बच्चे हिन्दी और अंग्रेजी के साधारण शब्दों को पढ़ने के लिए कर सकते हैं । इस Hindi Kids Books से आपके बच्चे हिन्दी, अंग्रेजी और गणित साथ साथ सिख सकेंगे ।
3. मेरी प्रथम हिंदी सुलेख वर्णमाला
बच्चों को हाथ पकड़कर सिखाना अब पहले जितना आसान नहीं रह गया है । जिंदगी की भागम भाग में अंगुली पकड़ कर अक्षरों को बनवाना कहीं न कहीं मुश्किल हो गया है । आपकी इसी मुश्किल का हल करती है मेरी प्रथम हिंदी सुलेख वर्णमाला, जिसमें बच्चों को वर्णमाला सिखाने के लिए रोचक तरीके दिए गए हैं । जैसा कि आप ऊपर दी गई तस्वीर में देख सकते हैं, अक्षरों को पहले से ही उकेरा गया है ।
बस बच्चों को उन्हीं बिंदुओं पर अपनी पेंसिल चलाकर अक्षरों को उकेरना होता है । बार बार अक्षरों को बनाने के अभ्यास करने से बच्चे आसानी से हिंदी वर्णमाला सीख जाते हैं, जोकि हिंदी पढ़ने और लिखने के लिए प्रथम सीधी है । किताब में कुल 56 पृष्ठ हैं और सभी हिंदी वर्णमाला के अक्षरों को पुस्तक में जोड़ा गया है । इस Hindi Kids Book को आप फ्लिपकार्ट की मदद से खरीद सकते हैं ।
4. हिंदी सुलेख पुस्तक (शब्द ज्ञान)
अगर आपका बच्चा ऊपर दी गई Hindi Kids Book से अक्षर ज्ञान प्राप्त कर चुका है और अक्षरों को बनाना सीख गया है, तो उसे शब्द ज्ञान के लिए यह हिंदी सुलेख पुस्तक भेंट करें । 32 पृष्ठ की यह पुस्तक आपके बच्चों को शब्द ज्ञान सिखाती है, ताकि वे शब्दों को सही से लिख और पढ़ सकें । ऊपर दी गई पुस्तक से सिर्फ अक्षर ज्ञान होगा, इस पुस्तक की मदद से बच्चा अक्षरों और मात्राओं के में से बने शब्द लिखना पढ़ना भी सीखेगा ।
पुस्तक को रोचक बनाने के लिए हर पृष्ठ पर तस्वीरों का भरपूर इस्तेमाल भी किया गया है । तस्वीरों के इस्तेमाल की वजह से यह पुस्तक आपके बच्चों के लिए काफी रोचक बन जाती है, जिसकी वजह से सीखने पढ़ने की प्रक्रिया तेज हो पाती है ।
5. Hindi Language Learning Book
Hindi Language Learning Book For Kids 5 वर्ष से 7 वर्ष के बच्चों के लिए एक बेहतरीन पुस्तक है । हिंदी ज्ञानवाटिका के नाम से आप इस पुस्तक को फ्लिपकार्ट की मदद से खरीद सकते हैं । इस पुस्तक में अक्षर ज्ञान, शब्द ज्ञान और वाक्य ज्ञान तीनों निहित हैं, जिसकी मदद से आपका बच्चा हिंदी भाषा को पूरी तरह सीख सकेगा । पुस्तक में निम्नलिखित विषयवस्तु मौजूद हैं:
- हिंदी कविताएं
- तस्वीरों के साथ कविता
- स्वर व्यंजन
- मात्रा अभ्यास
- अंक शब्दों में
- रंग भरना
कुल मिलाकर यह पुस्तक आपके बच्चे के लिए All in One साबित होगा और हिंदी भाषा को सीखने में काफी सहायक साबित होगा । किताब में कुल 92 पृष्ठ हैं और सभी पृष्ठ काफी रोचक बनाए गए हैं । किताब में भरपूर मात्रा में चित्रों का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से आपके बच्चे के लिए हिंदी भाषा को सीखना समझना आसान हो जाता है ।
6. बाल गीत एवं कहानियां
Hindi Books for Kids की सूची में अगली पुस्तक का नाम है बाल गीत एवं कहानियां जिसे Maple Press ने प्रकाशित किया है । 28 पृष्ठों की इस पुस्तक में आपके बच्चों के लिए रोचक और मनोरंजक कहानियां मौजूद हैं, जो उन्हें अवश्य ही खूब पसंद आएंगी । खासकर कि अगर आपके बच्चे ने हाल फिलहाल ही अक्षर और शब्द ज्ञान प्राप्त किया है, तो यह पुस्तक उनके लिए काफी सहायक साबित होगी ।
किताब में इस्तेमाल किए गए शब्द आसान रखे गए हैं ताकि बच्चों को पढ़ने में कठिनाई का सामना न करना पड़े । इसके साथ ही भरपूर मात्रा में तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया गया है ताकि आपके बच्चे के लिए पढ़ने का अनुभव बेहतर बन सके । आप किताब को फ्लिपकार्ट की मदद से खरीद सकते हैं ।
7. दादी अम्मा कहें कहानी
कुछ वर्ष पूर्व बच्चा पंचतंत्र की कहानियों से पहली बार रूबरू किताबों से नहीं बल्कि दादी/नानी मां की वजह से होता था । रात के समय बच्चों को कहानियां सुनाने की प्रथा अब लगभग खत्म ही हो गई है । इसलिए अब आप दादी मां की कहानियों का संकलन अपने बच्चों को खरीद कर पढ़ने के लिए दे सकते हैं । अगर आपका बच्चा अक्षर और शब्द ज्ञान से वाकिफ है, तो आप उसे दादी अम्मा कहें कहानी पुस्तक पढ़ने के लिए जरूर दें ।
पुस्तक में सुधा मूर्ति की लिखी सबसे बेहतरीन कहानियों का संकलन मिलता है, जो आपके बच्चों को खूब पसंद आयेगा और वे हिंदी भाषा के प्रति उत्साहित भी होंगे । कहते हैं कि किसी भाषा के प्रति लगाव को बढ़ाना है तो उस भाषा की कहानियां कविताएं पढ़ें । आप भी अपने बच्चों को रोचक चित्रों और कहानियों से भरपूर इस पुस्तक को पढ़ने के लिए दे सकते हैं ।
8. बच्चों के लिए रामायण की कहानियां
टेक्नोलॉजी और आधुनिकता ने अगर कोई सबसे बड़ा नुकसान किया है तो वह है जीवन मूल्यों का । अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे एक बेहतर इंसान बनें, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजें और भविष्य को संवारने तो उन्हें आप रामायण की कहानियां पुस्तक जरूर दें । बच्चों के लिए रामायण कहानियां पुस्तक में भगवान श्रीराम के जीवन की अद्भुत लीलाओं का खूबसूरत वर्णन आसान शब्दों में किया गया है ।
Gopu Books द्वारा प्रकाशित Hindi Book for Kids पुस्तक को आप फ्लिपकार्ट की मदद से खरीद सकते हैं । पुस्तक में अयोध्या राजा दशरथ से लेकर भगवान राम के संसार त्याग तक की पूरी कहानी आसान एवं सरल भाषा में पुस्तक में लिखी गई है । किताब में कुल 96 पृष्ठ हैं और जगह जगह तस्वीरों का इस्तेमाल भी किया गया है । आपको अपने बच्चों के लिए यह पुस्तक जरूर खरीदनी चाहिए ।
9. कृष्ण की कहानियां
भगवान कृष्ण की नटखट लेकिन अद्भुत लीलाओं से अपने बच्चों का परिचय आपको अवश्य करवाना चाहिए । गोवर्धन पर्वत को उठाना हो या असुरों का वध करना हो, भगवान कृष्ण ने अपनी लीलाओं से सबका मन मोह लिया । भगवान कृष्ण से आपका बच्चा साहस, निर्भीक, न्यायप्रिय, पर्यावरण से प्रेम, वर्तमान समय में जीना, कर्म पर ध्यान देना जैसे कई गुण सीख सकता है ।
पौराणिक कथाओं में आपको लगभग हर पंक्ति में ही जीवन मूल्य दिखाई दे देंगे जोकि बचपन से ही बच्चों को देना जरूरी है । इसमें आपकी यह पुस्तक मदद करता है । 48 पृष्ठों की यह पुस्तक रोचक चित्रों से भरपूर है जो आपके बच्चे को अवश्य पसंद आयेगी । अगर आप Devotional Hindi Books for Kids की तलाश में हैं तो इस पुस्तक को जरूर खरीदें ।
10. नर्सरी बाल गीत और कहानियां
Kids Books in Hindi की सूची में आखिरी पुस्तक है नर्सरी बाल गीत और कहानियां, जिसमें कुल 32 पृष्ठ हैं । ड्रीमलैंड पब्लिकेशन की यह पुस्तक आप अपने बच्चे को खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं जिसमें कई बाल गीत और कहानियां मौजूद हैं । स्कूलों में बाल गीत और कहानियों पर प्रतियोगिताएं भी रखी जाती हैं, जिसमें भाग लेने के लिए भी यह पुस्तक काफी सहायक साबित होगा ।
पुस्तक सचित्र है इसलिए आपके बच्चे को इसे पढ़ने में काफी रोचक लगेगा । 5 वर्ष से 7 वर्ष तक के बच्चों के लिए यह एक उपयुक्त पुस्तक है । बाल गीत एवं कहानियां को आप फ्लिपकार्ट की मदद से खरीद सकते हैं । इसके अलावा आपको यह पुस्तक आपके नजदीकी बुकस्टोर पर भी मिल जायेगी ।