Payoneer का नाम आपने अक्सर Cross Border Payment के मामले में सुना होगा । यह एक पेमेंट प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से व्यवसाय और पेशेवर लोग एक देश से दूसरे देश पेमेंट भेज सकते हैं । यह पेमेंट सिस्टम 200 अलग अलग देशों में पेमेंट भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देता है ।
अगर आप भी पेओनीर की मदद से किसी अन्य देश में पैसा भेजना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए सहायक साबित होगा । इसमें लेख में बन आपको Payoneer Account कैसे बनाएं पर जानकारी दी जायेगी बल्कि साथ ही आप इस कंपनी के बारे में हर जरूरी जानकारी जानेंगे । निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर आपको इस आर्टिकल में दिया जायेगा:
- पेओनीर क्या है ?
- पेओनीर की सर्विस
- Payoneer Account के फायदे
- पेओनीर अकाउंट कैसे बनाएं
- पेओनीर अकाउंट फीस
- FAQs
Payoneer क्या है ?

Payoneer एक Cross Border Payment System है जिसकी शुरुआत वर्ष 2005 में हुई थी । यह 200 से ज्यादा देशों में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर और डिजिटल भुगतान सेवाएं प्रदान करता है । यह ग्राहकों को 150 अलग अलग मुद्राओं में पेमेंट भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देता है । वर्तमान में इसके सीईओ Scott Galit हैं ।
पेओनीर का हेडक्वार्टर अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में स्थित है । यह न सिर्फ अपने ग्राहकों को पेमेंट एक देश से दूसरे देश में भेजने की सुविधा देता है बल्कि साथ ही आपको Currency Conversion यानि मुद्रा रूपांतरण की भी सुविधा देता है । इसकी मदद से आप दुनिया की लगभग 200 मुद्राओं को अन्य किसी भी मुद्रा में बदलवा या रूपांतरण कर सकते हैं ।
उदाहरण के तौर पर अगर आप अमेरिकी डॉलर Payoneer Financial Service की मदद से भारत भेजते हैं तो यह आपके डॉलर को भारतीय रूपया में आसानी से बदल देता है । इसी तरह आप भारतीय रुपए को अगर फ्रांस भेजना चाहते हैं तो यह आपके भारतीय रुपए को यूरो में बदलने के साथ ही ट्रांसफर की सर्विस भी प्रदान करेगा ।
Payoneer Account कैसे बनाएं ?
Payoneer India Account अगर आप बनाना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया बेहद ही सरल है । आप मात्र कुछ मिनटों में ही बड़े आसानी से पेओनीर अकाउंट बना सकते हैं । हम आपको स्टेप बाय स्टेप पेओनीर अकाउंट कैसे बनाएं पर नीचे जानकारी दे रहे हैं ।
Step 1: सबसे पहले https://www.payoneer.com/in/accounts/ पर जाएं । यहां आपसे आपका प्रोफेशन या फील्ड पूछा जायेगा ।
Step 2: अगर आप एक Freelancer हैं तो फ्रीलांसर विकल्प पर क्लिक करें । इसके पश्चात आप कितना International Payment प्राप्त कर रहे हैं, उसे चुनें । आप 0 USD से लेकर 1,00,000 USD+ तक सेलेक्ट कर सकते हैं ।
Step 3: इसके बाद आपके सामने Register का विकल्प दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें । इसपर क्लिक करने के पश्चात आप Individual और Business में से कोई एक चुन लें ।
Step 4: अब आपको मांगे गए सभी details जैसे आपका नाम, ईमेल एड्रेस और डेट ऑफ बर्थ को सही सही भरना है । इसके पश्चात Next पर क्लिक करें ।
Step 5: अगले पेज में आपसे Contact Details मांगे जाएंगे । इसमें सही सही पूरा पता, मोबाइल नम्बर और फिर उस मोबाइल नंबर पर प्राप्त Verification Code भरें ।
Step 6: अगले पेज में आपसे कुछ Security Details मांगे जाएंगे जिसमें आपको Username, Password, Security Questions के साथ साथ National ID भरनी है । नेशनल आईडी के तौर पर आपको आधार संख्या भरनी होगी ।
Step 7: Name in Local Language विकल्प में आपको आपका नाम आपकी वास्तविक भाषा में लिखनी है । यानि अगर आपका नाम Ankit है तो आपको अंकित लिखनी है । अंत में Security Code भरके आगे बढ़ें ।
Step 8: अगले पेज में Payment Method जोड़ें । इसमें आपको Bank account type, currency, bank name, account name और bank account number भर देना है ।
Step 9: अंत में आपको Terms & Conditions पढ़ लेना है और सभी पर टिक करके आगे बढ़ना है । इस तरह आपका एप्लीकेशन Payoneer Team के पास पहुंच जाएगी ।
Step 10: अगर सबकुछ सही रहा और वेरिफिकेशन सही से हुआ तो अंत में आपका एप्लीकेशन रिव्यू करके आपका अकाउंट अप्रूव कर दिया जायेगा । इसके पश्चात आपसे कुछ डॉक्यूमेंट्स मांगे जा सकते हैं ताकि आपका अकाउंट एक्टिवेट किया जा सके । इसके बाद आप Payoneer Login कर सकेंगे ।
Payoneer Account के फायदे क्या हैं ?
अगर आप एक Payoneer India Account बनाते हैं तो आपको कई फायदे मिलते हैं । हम विस्तार से नीचे समझेंगे कि एक पेओनीर खाता के फायदे क्या हैं:
1. कम फीस: Payoneer का लेन-देन शुल्क आम तौर पर अन्य भुगतान सेवाओं की तुलना में कम होता है, जिससे यह फ्रीलांसरों, ऑनलाइन विक्रेताओं और व्यवसायों के लिए लागत प्रभावी समाधान बन जाता है ।
2. मुद्रा रूपांतरण: पेओनीर की मदद से आप आसानी से किसी अन्य देश की मुद्रा को मनचाहे मुद्रा में रूपांतरण करवा सकते हैं । यानि आप बड़े ही आसानी से डॉलर को रूपए में बदलवा सकते हैं ।
3. सुरक्षा: पेओनीर उपयोगकर्ता डेटा की सुरक्षा और धोखाधड़ी को रोकने के लिए उन्नत सुरक्षा उपायों का उपयोग करता है, यह सुनिश्चित करता है कि लेनदेन सुरक्षित हैं ।
4. अन्य प्लेटफॉर्म के साथ कनेक्शन: पेओनीर Amazon, Fiverr, Upwork और Airbnb जैसे कई प्लेटफार्मों के साथ एकीकृत होता है, जिससे इन प्लेटफार्मों से भुगतान सीधे आपके पेओनीर खाते में प्राप्त करना आसान हो जाता है ।
5. वैश्विक भुगतान विकल्प: पेओनीर विश्व स्तर पर धनराशि भेजने और प्राप्त करने के लिए भुगतान विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है । इसमें बैंक हस्तांतरण, क्रेडिट कार्ड और ई-वॉलेट शामिल हैं, जिससे भुगतान भेजना और प्राप्त करना आसान हो जाता है ।
Payoneer Services in Hindi
Payoneer एक लोकप्रिय वित्तीय सेवा है जो वैश्विक रूप से फंड भेजने और प्राप्त करने के लिए विभिन्न भुगतान विकल्प प्रदान करती है । पेओनीर के मुख्य फायदा में से एक यह है कि यह आसानी से मुद्राओं को परिवर्तित कर सकता है, जिससे एक देश से दूसरे देश में पैसे भेजना आसान हो जाता है ।
उदाहरण के लिए, अगर आप अमेरिकी डॉलर भारत भेजना चाहते हैं, तो Payoneer आसानी से उन डॉलर को भारतीय रुपये में बदल सकता है । उसी तरह, अगर आप भारतीय रुपए फ्रांस भेजना चाहते हैं, तो Payoneer उन रुपए को यूरो में बदल सकता है ।
मुद्रा परिवर्तन के अलावा, Payoneer निम्नलिखित लाभों को भी प्रदान करता है: कम लेनदेन शुल्क, तेज गति से सुरक्षित भुगतान और 24/7 ग्राहक सहायता । पेओनीर अमेज़न, फाइवर, अपवर्क और एयरबीएनबी जैसे कई प्लेटफॉर्मों के साथ एकीकृत होता है इसलिए इन प्लेटफार्मों से सीधे आपके पेओनीर खाते में प्राप्त करना आसान हो जाता है । आप Payoneer App के इस्तेमाल से आसानी से सभी सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं ।
Payoneer Fees in India
Payoneer का इस्तेमाल भारत में Freelancers और Online Sellers द्वारा आमतौर पर किया जाता है । लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए आपको एक निश्चित फीस भी देनी होती है । सबसे पहले अगर आप प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाते हैं तो आपको एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं है । आप बिल्कुल मुफ्त में पेओनीर अकाउंट बना सकते हैं ।
लेकिन इसके पश्चात आपको Annual Account Maintenance Fee के लिए भारत में $29.95 देने पड़ेंगे तो वहीं $3.15 की धनराशि ATM Withdrawal Fee के तौर पर लगती है । इसके पश्चात Payoneer Currency Conversion के लिए आपको कुल राशि का 2% से 2.75% चार्ज देना होता है । यह मुद्रा में पर निर्भर करता है ।
अगर आप पेओनीर अकाउंट से धनराशि अपने लोकल बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं तो आपको हर ट्रांजेक्शन पर $1.50 देने होंगे । इस तरह आप समझ गए होंगे कि अगर आप पेओनीर अकाउंट बनाते हैं और इसकी सर्विस इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको कितना फीस देना होगा ।
FAQs
Q. Payoneer क्या है ?
Payoneer एक Cross Border Payment Service है जिसकी मदद से आप लगभग 200 देशों में रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं और साथ ही मुद्रा परिवर्तित भी कर सकते हैं । इसकी शुरुआत वर्ष 2005 में हुई थी ।
Q. पेओनीर के सीईओ कौन हैं ?
पेओनीर के सीईओ Scott Galit हैं । ये वर्ष 201 से लगातार पेओनीर के सीईओ पद पर कार्यरत हैं ।