7 Photo Editing Course in Hindi – बेस्ट फोटो एडिटिंग कोर्स

Photo Editing Course करके घर बैठे कई लोग अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं । कई फोटो एडिटर्स जहां कंपनियों में काम कर रहे हैं तो वहीं कई सोशल मीडिया और यूट्यूब पर फोटोग्राफी हैक्स डालकर पैसे कमा रहे हैं । आप भी फोटो एडिटिंग कोर्स करके घर बैठे कमाई कर सकते हैं या अच्छी कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं । वे कौनसे कोर्स होंगे जिन्हें ज्वाइन करना आपके लिए फायदेमंद होगा, इसकी जानकारी हम आपको देंगे ।

इस आर्टिकल में हम कोशिश करेंगे कि सभी कोर्सेज फ्री हों ताकि आप बिना एक भी रुपए खर्च किए Photo Editing Course कर सकें और अच्छी कमाई कर सकें । हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि अगर आप फोटो एडिटिंग में महारत हासिल करना चाहते हैं तो आपको थोड़ा बहुत पैसे खर्च करने चाहिए ।

अगर आप सोच रहे हैं कि यूट्यूब से कुछ विडियोज देख लीजिए, थोड़े बहुत ट्यूटोरियल्स समझ गए और आपको फोटो एडिटिंग आ जायेगी तो आप बिल्कुल गलत हैं । फोटो एडिटिंग सीखने के लिए अगर आप गंभीर हैं और इसमें अपना भविष्य भी देखते हैं तो आपको इसका कोर्स करना चाहिए, जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही है ।

1. Alison Free Photo Editing Course

Price: Free

Alison प्लेटफॉर्म की मदद से आप बिल्कुल मुफ्त में Photo Editing Course घर बैठे कर सकते हैं । इसके लिए न आपको एक भी रुपए खर्च करने होंगे और न ही कहीं और जाने की जरूरत होगी । बस आपको चाहिए एक लैपटॉप/बढ़िया स्मार्टफोन और सही टूल्स । इस कोर्स में आपको बिल्कुल Basic से Advance लेवल की फोटो एडिटिंग की जानकारी दी जायेगी ।

इस प्लेटफॉर्म पर फोटो एडिटिंग के कुल 11 मुफ्त कोर्सेज उपलब्ध हैं और सभी आपको फोटो एडिटिंग से संबंधित ही जानकारी देते हैं । अगर आप चाहें तो सीधे एडिटिंग सीखने से पहले फोटो खींचना यानि Photography Course भी इसी प्लेटफॉर्म से मुफ्त में सीख सकते हैं । कोर्स करने के उपरांत आपको डिजिटल सर्टिफिकेट भी मिलता है ।

2. Udemy Free Image Editing Tutorial

Price: Free

Udemy एक ऑनलाइन कोर्स प्लेटफॉर्म है जिसपर आपको सैंकड़ों फ्री कोर्सेज मिल जायेंगे । इसकी मदद से आप घर बैठे मुफ्त में Free Image Editing Course कर सकते हैं । इस कोर्स को अबतक 36,991 students ने किया है और इसकी रेटिंग भी 4.5 है । इस फोटो एडिटिंग कोर्स में आपको The Pixelmator Crash Course मिलता है जिससे आप इस टूल पर महारत हासिल कर सकें ।

बात करें अगर Course Content की तो इसमें आपको निम्नलिखित विषयों पर जानकारी दी जायेगी:

  • Basic Color Correction
  • How to take Objects out of an Image
  • Isolating Parts of an Image
  • Working with Layers
  • Working with Selection

3. Udemy Free Photoshop CC Course

Price: Free

दोबारा से आप Photoshop CC सीखने के लिए Udemy Platform की मदद ले सकते हैं । इस कोर्स में आपको फोटोशॉप सॉफ्टवेयर पर फोटो एडिटिंग की हर छोटी बड़ी जानकारी मिल जायेगी जैसे:

  • Photo editing
  • Photo retouching
  • Matte Painting
  • Fine art digital painting
  • Texture artist for 3d (Film, video games, architecture, etc)
  • Illustration
  • Graphic Design
  • UI Design (mobile apps, web pages, video games)

इतना सबकुछ आप सीख सकते हैं वो भी बिल्कुल मुफ्त में । अगर आप फोटोशॉप इस्तेमाल करना शुरू करना चाहते हैं, तो भी यह कोर्स आपके लिए काफी सहायक साबित होगा । इसमें आपको कुछ प्रोजेक्ट्स भी मिल जायेंगे यानि आप प्रैक्टिस करते हुए सब कुछ सीख रहे होंगे । तो देर किस बात की ? अभी नीचे दिए बटन पर क्लिक करके कोर्स में एनरोल करिए ।

4. WsCube Complete Photoshop Course

Price: Free

WsCube Tech यूट्यूब पर एक बहुत ही बेहतरीन चैनल है उनके लिए जो अलग अलग फील्ड के कोर्स करना चाहते हैं । इस यूट्यूब चैनल पर आपको सैंकड़ों अलग अलग विषयों पर फ्री कोर्स आसानी से मिल जाते हैं । अगर आप Complete Photoshop Course करना चाहते हैं तो इस प्लेटफॉर्म की मदद ले सकते हैं । कोर्स बिल्कुल मुफ्त है, हिंदी में है और साथ ही काफी हेल्पफुल भी ।

आप सभी को पता है कि Photo Editing Course में सबसे महत्त्वपूर्ण होता है Photoshop । यह एक फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप नए और क्रिएटिज डिजाइन बना सकते हैं । बल्कि ज्यादातर क्रिएटिव डिजाइन इसी सॉफ्टवेयर की ही मदद से बनाए जाते हैं । ऐसे में आपके लिए इसे पूरा सीखना काफी फायदेमंद हो सकता है । इस कोर्स में आपको Color Picker से लेकर Blending Options तक सबकुछ मिल जाता है ।

5. Photoshop for Beginners in Hindi

Price: Free

Photoshop Photo Editing Course करने का दूसरा विकल्प भी है आपके पास, और वह है जीएफएक्स यूट्यूब चैनल । इस चैनल पर आपको फोटोशॉप सॉफ्टवेयर की सभी बुनियादी जानकारियां आसानी से मिल जाती हैं । यह कोर्स भी बिल्कुल मुफ्त है, आसान भाषा में समझाया गया है और साथ ही हिंदी में है । इसलिए आपको यह कोर्स करने में कोई बाधा नहीं आयेगी ।

नीचे दिए बटन पर क्लिक करके आप एक प्लेलिस्ट पर पहुंच जायेंगे जिसमें 45+ Videos हैं । इस प्लेलिस्ट के कुछ विषय हैं:

  • Basic Selections
  • More Selections
  • Layers Panel
  • Crop Tool
  • Brush Tool
  • Clone Stamp Tool
  • Layers Mask
  • Gradient
  • Vector Mask

6. Master Photoshop in 30 Days

Price: Free

अगर आप Photo Editing Course Advance लेवल की करना चाहते हैं तो आपको मदद करेगा PHLEARN YouTube Channel । ऊपर दिए कोर्स सिर्फ Beginner Level के थे, लेकिन यह एडवांस लेवल फोटो एडिटिंग कोर्स है जिसमें आपको सबकुछ सीखने को मिलेगा । इस कोर्स के अंतर्गत आपको कुल 30 वीडियो मिलेंगे जिसमें फोटोशॉप से जुड़ी हर एडवांस्ड लेवल जानकारी आपको दी जायेगी ।

हमने व्यक्तिगत रूप से कुछ विडियोज देख है और यह वाकई कमाल का है, हालांकि आपको थोड़ी बहुत इंग्लिश आनी चाहिए तो आप ज्यादा बेहतर ढंग से कंटेंट समझ पाएंगे । कुछ वीडियो कंटेंट हैं:

  • Layers & Masks
  • Create Selections
  • Levels & Curves
  • Liquify Tool
  • Color Grade

7. Udemy Paid Photo Editing Course

Price: ₹449

अगर आप Photo Editing Course करने के प्रति गंभीर हैं तो आपको कुछ Paid Course भी करने चाहिए । पेड कोर्स की क्वालिटी और जानकारी उच्च स्तर की होती है जिससे आप प्रोफेशनल जानकारी हासिल कर पाते हैं । कुछ पैसे खर्च करके अगर आप फोटो एडिटिंग सीखते हैं तो यह आपके प्रोफेशनल लाइफ के लिए ज्यादा बेहतर होगा ।

नीचे दिए बटन पर क्लिक करके आप Udemy Paid Photo Editing Courses को एक्सेस कर सकते हैं । कुछ पेड फोटो एडिटिंग कोर्सेज हैं:

  • Picsart Mastery course-photo editing via mobile
  • Adobe Lightroom CC Photo Editing
  • Advanced Photoshop Manipulations Tutorials
  • Create A Digital Photo Caricature from Scratch
  • Mac Photos: Photo Editing, Organizing & Sharing on Mac

Conclusion

Photo Editing Course करने के पश्चात आपके पास कई संभावनाएं होंगी । जैसे आप अच्छी कंपनी में फोटो वीडियो एडिटर के तौर पर नौकरी कर सकते हैं, खुद का कोई ऑनलाइन/ऑफलाइन बिजनेस खोल सकते हैं, कुछ अन्य स्किल्स सीखकर कोई टूल बना सकते हैं या फ्रीलांसिंग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं । संभावनाएं अनगिनत हैं, बशर्ते आपके अंदर सीखने की लगन होनी चाहिए ।

हमने आर्टिकल में कई Free और एक Paid फोटो एडिटिंग कोर्स की जानकारी दी है । हम आपको सलाह देते हैं कि Beginner Level की जानकारी के लिए आप सुझाए गए फ्री कोर्सेज को करें । इसके बाद आपको जरूर पेड कोर्स करना चाहिए । अगर कोई प्रश्न आपके दिमाग में है तो आप कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।

Leave a comment