5+ Web Designing Course Online Free In Hindi – वेब डिजाइनिंग

अगर आप Web Designing Online Course Free में करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित होगा । इस आर्टिकल में मैं आपको विस्तार से वेब डिजाइनिंग क्या है, इसके फायदे और इसे बिल्कुल मुफ्त में आप कैसे कर सकते हैं की पूरी जानकारी दूंगा ।

आज के इस डिजिटल युग में अगर आप अन्य से दो कदम आगे चलना चाहते हैं तो आपको भविष्य की संभावनाओं को समझना होगा । आने वाला हमारा भविष्य पूरी तरह से technology driven होगा । दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे unemployement को देखते हुए आपको ऐसे कोर्स करना चाहिए जो आपको नौकरी दिलाने और skill development में मदद कर सकें । उनमें से ही एक है Web Designing Course ।

Web Designing Course क्या है ?

Web Designing कंप्यूटर साइंस के अंतर्गत आने वाला एक कोर्स है जिसमें छात्रों को वेब पेज डिजाइन करके और मेंटेन करने की पूरी जानकारी दी जाती है । इसमें वेबसाइट को डिजाइन करना, वेब अनुभव को बेहतर बनाना, वेब इंटरफेस और कोडिंग की जानकारी दी जाती है ।

आप इंटरनेट पर कई वेबसाइट्स रोज देखते होंगे जोकि Web Designing की ही मदद से बनाई गईं हैं । इसकी मदद से किसी भी प्रकार का वेब पेज आसानी से बनाया जा सकता है और लोगों की

Web Designing Course Free in Hindi

अब तक आप अच्छे से समझ चुके हैं कि Web Designing Course की क्या महत्ता है और इसकी मदद से आप क्या क्या कर सकते हैं । लेकिन, क्या आपको पता है कि आप इस कोर्स को बिल्कुल मुफ्त में भी कर सकते हैं । इस कोर्स को करने के लिए आपको एक रुपए भी खर्च करने की जरूरत नहीं है ।

नीचे मैंने उन websites/platforms को लिस्ट किया है जहां से आप बिल्कुल मुफ्त में कोर्स को कर सकते हैं । आपको बस दिए बटन पर क्लिक करके course के लिए enroll करना है और registration करना है । इसके बाद आप आसानी से कोर्स को कर सकते हैं ।

1. Udemy Web Designing Course

सबसे पहले स्थान पर Udemy Web Designing Free Course आता है । इस कोर्स को आप बिल्कुल मुफ्त में और हिंदी में कर सकते हैं । Udemy ऑनलाइन लर्निंग की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम है जहां से आप कई कोर्सेज को बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं । वेब डिजाइनिंग कोर्स भी आप नीचे दिए enroll button पर क्लिक करके मुफ्त में कर सकते हैं ।

इस कोर्स में अबतक कुल 11,141 students enroll कर चुके हैं और कोर्स रेटिंग फिलहाल 4.7/5 है । इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कोर्स कितना ज्यादा हेल्पफुल है । बात करें Course Content की तो इसमें आपको निम्नलिखित विषयों पर जानकारी मिलेगी:

  • Build websites
  • Understand and able to use HTML & CSS
  • Create custom layouts
  • Create Headers
  • Create Main Body Area
  • Create Side Bars
  • Create Footers

2. GreatLearning Web Designing Course

अगर आप web designing online free course in Hindi करना चाहते हैं तो GreatLearning आपके पास एक बढ़िया विकल्प है । GreatLearning की मदद से भी आप ढेर सारे फ्री कोर्स और हिंदी में कर सकते हैं । नीचे दिए बटन पर क्लिक करके आप कोर्स को फ्री में और हिंदी में कर सकते हैं ।

इस कोर्स को सीखने के लिए अबतक 10397 Learners registered कर चुके हैं । इसमें आपको beginner level की जानकारी दी जाती है । इसमें आपको सारी बेसिक जानकारी दी जाती है और कोर्स की शुरुआत HTML से होती है और आपको CSS और Javascript भी सीखने को मिलता है । इस कोर्स में दी गई जानकारी की मदद से आप आसानी से वेब डिजाइन सिख सकते हैं और खुद से वेब डिजाइन कर सकते हैं ।

आपको इस कोर्स को करने के लिए आपको बस नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके कोर्स में एनरोल करना है । इसके बाद, आपको बस GreatLearning की वेबसाइट पर रजिस्टर करना है ।

3. The Coders Cube Web Designing Course

अगर आप YouTube की मदद से वेब डिजाइनिंग सीखना चाहते हैं तो The Coders Cube चैनल की मदद ले सकते हैं । आप visually सारी चीजें सीखते हैं और अगर आपके पास लैपटॉप है तो आप सभी चीजें प्रैक्टिकली भी कर सकते हैं । इससे आपका अभ्यास भी हो जाता है और आप ज्यादा बेहतर ढंग से सिख पाते हैं ।

बात करें कोर्स की तो यह कुल मिलकर 2 घंटे 30 मिनट का है । इस वीडियो में वेब डिजाइनिंग से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आपको मिल जाती है । मुझे इस Video Course की सबसे अच्छी बात यह लगी कि इसमें आपको सिर्फ lecture नहीं बल्कि पूरा वेब डिजाइनिंग प्रैक्टिकली सिखाया जाता है । अगर आपके पास लैपटॉप है तो आप भी साथ में देख देख कर वेब डिजाइन कर सकते हैं ।

4. Web Designing Full Course in Hindi

YouTube की ही मदद से आप Web Designing Course को कर सकते हैं, लेकिन इस बार Graphics Guruji यूट्यूब चैनल से । The Coders Cube चैनल पर वीडियो एक लगातार 2.30 घंटे की है लेकिन Graphics Guruji चैनल पर आपको सभी विडियोज पार्ट में आपको मिलेगा । यूट्यूब पर इन विडियोज को लाखों बार देखा गया है और लोगों ने कोर्स को पसंद भी किया है ।

इस प्लेलिस्ट में आपको कुल 21 videos मिलेंगे । इन सभी विडियोज में आपको beginner to advanced level की पूरी जानकारी मिलेगी । बात करें कुछ course content की तो:

  • Topic Research & Website UI Design
  • Sitemap
  • Bootstrap
  • Wireframe
  • UI Colours
  • Wireframe to final design
  • Website Prototype

5. Apna College Course

अगर आप लगी समय से YouTube पर एक्टिव हैं और कोडिंग से जुड़े कोर्सेज की तलाश में रहते हैं तो आपने Apna College चैनल के बारे में जरूर सुना होगा । इस चैनल पर आपको वेब डेवलपमेंट और वे डिजाइनिंग से जुड़े कोर्सेज आसानी से मिल जाते हैं जिन्हें आप मुफ्त में कर सकते हैं । इस यूट्यूब कोर्स में आपको beginner तो advance level की सभी जानकारी दी जाती है ।

Aman Dhattarwal सर जोकि यूट्यूब की दुनिया में एक चर्चित नाम है, कोर्स आपको प्रोवाइड करते हैं । मुझे सबसे अच्छी बात इस चैनल के कोर्स की यह लगी कि भाषा काफी आसान रखी गई है । इसके अलावा, आप कोर्स करते हुए बिल्कुल भी उबाऊ महसूस नहीं करते हैं । बात करें कुछ कोर्स कंटेंट की तो:

  • HTML: Elements & Attributes
  • List & Tables
  • Media Elements & Forms
  • Structuring a mega project
  • What are selectors ?
  • Properties in CSS
  • Styling Forms in CSS

Conclusion on Web Designing Course in Hindi

Web Designing Course Online Free in Hindi में आपने विस्तारपूर्वक जाना कि वेब डिजाइनिंग क्या है और कहां से बिल्कुल मुफ्त में सीखें । जिन भी ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म या चैनल की जानकारी मैंने दी है, उनकी मदद से आप आसानी से कोर्स को हिंदी में और मुफ्त में कर सकते हैं ।

अगर आपके मन में इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो तो नीचे कॉमेंट करके जरूर बताएं । आपको आर्टिकल कैसा लगा यह भी कॉमेंट करके बताएं और आर्टिकल शेयर जरूर करें ताकि सबकी मदद हो सके ।

पसंद आया ? शेयर करें 😊

Leave a comment