आज के समय में हर कंपनी अपने एप्लीकेशन और सर्विसेज को cloud में माइग्रेट करना चाहती हैं ऐसे में उन्हें Professionals की जरूरत पड़ रही है । आज के समय में cloud computing के क्षेत्र में तेजी से विकास ही रहा है और कंपनियां इसे अपना भी रही हैं । ऐसे में अगर आप AWS Online Full Course कर लेते हैं तो आपके सामने ढेरों employment opportunities आ जाती हैं ।
IDC के मुताबिक, 2017 से 2022 तक का compound annual growth rate $370 billion तक पहुंचने का अनुमान है । इससे आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि यह फील्ड कितनी तेजी से grow कर रहा है । AWS portfolio की बात करें तो निम्नलिखित चीजें इसके अंतर्गत आती हैं:
- Storage
- Compute
- Networking
- Mobile Development
- Messages and Notifications
- Databases
- Migration
इत्यादि कई चीजें इसके अंतर्गत आती हैं । नीचे मैंने कुछ हिंदी भाषा में मुफ्त कोर्स की जानकारी दी है जो Amazon Web Service सिखाते हैं । आप बिल्कुल मुफ्त में इन कोर्सेज को कर सकते हैं वो भी अपनी भाषा में । ज्यादा से ज्यादा आपको अपना account registration करना पड़ सकता है ।
AWS क्या है ?
AWS यानि Amazon Web Service एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जोकि cloud computing platform है । यह Amazon के अंतर्गत आता है जो servers, storage, networking, remote computing, email, mobile development और security उपलब्ध कराता है ।
अगर बात करें AWS Indian Customers की तो उनमें Shaadi.com, Ola, Hotstar, Tata Sky जैसी बड़ी कंपनियां हैं । उदाहरण के तौर पर, मान लेते हैं कि आप अपनी खुद की कोई application बनाना चाहते हैं जिसके लिए आपको servers, security, storage जैसी कई चीजें चाहिए । इन सभी का ध्यान Amazon Web Service रखता है ।
आपको hour basis पर सर्विसेज मिलती हैं, यानि आपकी जितनी जरूरत है बस उतने के लिए आपको payment करना होता है । मान लेते हैं कि आपके एप्लीकेशन पर traffic बहुत आ रहा है तो आप 1 से ज्यादा सर्वर ले सकते हैं, लेकिन ट्रैफिक कम होने पर आप तुरंत कम सर्वर पर switch भी कर सकते हैं । आसान भाषा में कहें तो जितनी सर्विस आप लेते हैं, उतने ही समय और सर्विस के लिए आप रुपए देते हैं ।
AWS Online Courses in Hindi
अब आप अच्छे से समझ चुके हैं कि Amazon Web Service यानि AWS क्या है । अब अगर आप इसका कोर्स हिंदी भाषा में मुफ्त में करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए कोर्सेज के लिए enroll कर सकते हैं ।
1. AWS for Beginners in Hindi
AWS Free Courses की बात करें सबसे पहले नंबर पर आता है GreatLearning । इसकी मदद से आप अमेजन वेब सर्विस कोर्स फ्री में कर सकते हैं, वो भी अपनी हिंदी भाषा में । इस कोर्स को अब तक 14752 लोगों ने किया है और कोर्स को 4.8/5 की स्टार रेटिंग भी मिली है । अगर आप beginner हैं तो आप इस कोर्स की मदद से काफी कुछ सिख सकते हैं ।
बात करें अगर कुछ course content की तो:
- Cloud Computing Fundamentals
- Cloud Service Models(SaaS PaaS IaaS)
- What is AWS
- AWS Career & Infrastructure
- AWS Console & Free Tier
अन्य कई चीजें भी हैं, जो आपको आर्टिकल में सीखने को मिलेंगी । अगर आप अमेजन वेब सर्विस के बारे में बिल्कुल नहीं जानते तो आपको यह कोर्स जरूर करना चाहिए । इसमें आपको सारी basic fundamentals की जानकारी मिलेगी । आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं ।
2. AWS Free Course in Hindi
अगर आप Amazon Web Service ( AWS ) Course करना चाहते हैं तो इसके लिए आप AICTE की भी मदद ले सकते हैं । All India Council For Technical Education यानि AICTE भारत में होने वाले तकनीकी शिक्षा का प्रतिनिधित्व करता है । इसके official website की मदद से आप हिंदी में, बिल्कुल मुफ्त में अमेजन वेब सर्विस कोर्स को कर सकते हैं ।
नीचे दिए कोर्स को beginners आसानी से कर सकते हैं । कुछ course content की बात करें तो ये निम्नलिखित हैं:
- Cloud Computing Fundamentals
- Cloud Computing Myths
- AWS की पूरी जानकारी
- Service Models
- Amazon Web Service Portfolio
यह कोर्स अमेजन वेब सर्विस के portfolio जैसे security, storage, Computation, DevOps को विस्तार से समझाने का कार्य करता है । आप नीचे दिए enroll button पर क्लिक करके इस कोर्स को मुफ्त में कर सकते हैं ।
3. AWS Beginner to Advance Course
अगर आप AWS Online Course को खुद Amazon की मदद से सीखना चाहते हैं, जिनका यह पूरा कांसेप्ट और बिजनेस है तो आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके course में enroll कर सकते हैं । हालांकि, यह कोर्स हिंदी में नहीं है इसलिए आपको अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए । लेकिन, पूरा कोर्स आपको फ्री मिलेगा ।
आप बिल्कुल मुफ्त में Amazon Web Service से जुड़ी हर basic और advanced level की जानकारियां सीखेंगे । पूरे कोर्स को 3 भागों में बांटा गया है:
- AWS Cloud Practitioner Essentials
- AWS Technical Essentials
- Data Analytics Fundamentals
इन तीनों section के अंदर आपको हर छोटी बड़ी जानकारियां मिलेंगी । तीनों sections के video courses को आप लगभग 13.5 hours में खत्म कर सकते हैं । आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोर्स को कहीं से भी, कभी भी कर सकते हैं । इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आपको certificate भी मिलेगा जोकि एक plus point है ।
4. Learn AWS From edx
व्यक्तिगत तौर पर मुझे Udemy, edx.org और Coursera सबसे बेहतरीन online learning platforms लगते हैं जहां से आप ज्यादातर कोर्सेज को मुफ्त में कर सकते हैं । यहां आपको काफी कुछ सीखने जानने को मिलता है जो आपके career opportunities को enhance करने के साथ ही आपकी productivity को भी बढ़ाते हैं ।
आप AWS Online Course को भी EDX.org से कर सकते हैं बिल्कुल मुफ्त में । हालांकि, यह कोर्स भी आपको अंग्रेजी भाषा में ही मिलेगा जिसका अर्थ है कि आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना अतिआवश्यक है । वेबसाइट पर आपको अमेजन वेब सर्विस से जुड़े ढेरों कोर्सेज मिल जाते हैं:
- AWS Cloud Practitioner
- AWS Developer
- Cloud Technical Essentials
- Data Analytics with AWS
- Cloud Security
इनके अलावा, अन्य कोर्सेज भी हैं जिन्हें आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं । अगर आप क्लाउड कम्प्यूटिंग में Pro बनना चाहते हैं और AWS के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी समझना चाहते हैं तो आपको यह कोर्स जरूर करना चाहिए ।
5. Udemy AWS Free Course
Udemy जोकि भारत में एक बहुत ही बड़ा online learning platform है, इसकी मदद से भी आप AWS Free Course कर सकते हैं । नीचे दिए बटन पर क्लिक करके आप अमेजन वेब सर्विस के कोर्सेज को बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं लेकिन अंग्रेजी भाषा में । ये सारे कोर्सेज आपको अंग्रेजी भाषा में ही मिलेंगे जोकि इस फील्ड के experts आपको सिखाएंगे ।
कुछ courses का नाम मैं आपको नीचे दे रहा हूं, जोकि पूरी तरह से मुफ्त हैं:
- AWS Certified Solutions Architect Associate Introduction
- Free Certified Cloud Practitioner 2019
- AWS Certified Security Specialty Exam Introduction
- Amazon AWS Core services- EC2, VPC, S3, IAM, DynamoDB, RDS
- Mini Simulado AWS Certified Cloud Practitioner : 2022
6. GreatLearning YouTube Course
अगर आपको YouTube से चीजें सीखने में मजा आता है तो आपके लिए अच्छी खबर यह है कि AWS Course in Hindi को आप यूट्यूब की मदद से सिख सकते हैं । आप इसे अपनी हिंदी भाषा में बिल्कुल मुफ्त में कोर्स को कर सकते हैं । नीचे दिए बटन पर क्लिक करके आप कोर्स को मुफ्त में कर सकते हैं जिसे अबतक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है ।
कोर्स में आप practically सब कुछ शुरू से लेकर अंत तक सिख रहे होंगे । इसमें आपको Fundamentals से लेकर DevOps Services तक की सारी जानकारी मिलेगी । इस कोर्स का duration 4 घंटे 55 मिनट का है जिसमें कुल 44 lessons आपको मिलेंगे ।
Conclusion
अगर आप अमेजन वेब सर्विस कोर्स को सिख लेते हैं तो आपके सामने ढेरों career opportunities खुल कर आ जाती हैं । इसके अलावा, अगर आप पहले से ही किसी कंपनी में कार्य कर रहे हैं तो आप अपनी productivity को बेहतर करके promotion, salary hike इत्यादि पा सकते हैं । इसलिए आप ऊपर listed courses में से कोई भी अपनी सहूलियत के हिसाब से कर सकते हैं ।
- WordPress Online Free Course in Hindi
- Stock Market Online Course Free in Hindi
- Ethical Hacking Course Free in Hindi
- Coding Course Free in Hindi
- Personality Develoment Course Free in Hindi
- Microsoft Excel Course Free in Hindi
- Mobile Repairing Course Free in Hindi
- Astrology Course Online Free in Hindi
- Android Hacking Course Free in Hindi
- DMLT Course in Hindi
अगर आपको यह आर्टिकल helpful लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें । अगर आपके मन में इस विषय से जुड़े प्रश्न हैं तो आप उन्हें नीचे कमेंट कर सकते हैं ।