इस पोस्ट में आप Ragini MMS all parts के बारे में विस्तार से जानेंगे । पोस्ट में हम Download Ragini MMS all parts के साथ ही इनके Trailer , Cast , Scenes , Storyline भी देंगे । अगर आप Horror Movies देखना पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपके लिए ही बनी है । फिल्म में Romantic Scenes के साथ ही दिल कंपा देने वाली डरावनी सीन्स भी हैं ।
हम इस पोस्ट में इन फिल्मों की कुछ Intense scenes भी आपको देंगे जिन्हें देखने के बाद आप अवश्य इस फिल्म को देखना चाहेंगे । इसके साथ ही ये सभी फिल्में 18+ की हैं तो आप अपनी उम्र के हिसाब से ये फिल्में देखें तो ज्यादा बेहतर होगा । तो चलिए इस फिल्म के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं –
Ragini MMS – Overview
Ragini MMS को 13 मई 2011 को रिलीज़ किया गया था । इस फिल्म की कुल अवधि 1 घंटे 33 मिनट है । IMDb पर इसकी कुल रेटिंग 4.9/10 है । इस फिल्म के डायरेक्टर Pawan Kripalani हैं और प्रोड्यूसर में मुख्य रूप से एकता कपूर शामिल हैं । आप ऊपर इस फिल्म का ट्रेलर देख सकते हैं । इसमें आपको रूह कंपा देने वाले हॉरर सीन्स देखने को मिलेंगे जो दर्शकों को डराने में कामयाब भी हुए हैं ।
इसमें Starcast के तौर पर Rajkummar Rao , Kainaz Motivala , Vinod Rawat , M Ravichandran , Mangala Ahire , Rajat Kaul मुख्य रूप से दिखते हैं । चुड़ैल का रोल Mangala Ahire ने निभाया है जोकि बेहतरीन है । उनके अलावा राजकुमार राव ने भी फिल्म में जबर्दस्त अभिनय किया है ।
फिल्म की कहानी शुरू होती है उदय के रागिनी के घर में घुसने से । रागिनी के घर का दरवाजा उसकी दोस्त खोलती है । वह उन दोनों से पूछती है कि वे दोनों कहां जा रहे हैं तो रागिनी और उदय कोई जवाब नहीं देते हैं । इसपर रागिनी की दोस्त नाराज हो जाती है और उदय को वहां से चले जाने को कहती है । पर दोनों वहां से चले जाते हैं और एक मरुस्थल जैसी जगह पर बने बड़े से भूतिया बंगले में रुकते हैं । इसके बाद की कहानी काफी रोमांचक है । इसे नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके अभी देखें –
Ragini MMS Free Watch – Watch Now
Ragini MMS 2
Ragini MMS 2 पहले रागिनी एमएमएस पार्ट 1 का सीक्वेल है जिसमे जाहिर सी बात है कि आपको भरपूर Romance और Horror Scenes देखने को मिलेगा । इसे 21 मार्च , 2014 को रिलीज़ किया गया था जिसकी कुल अवधि 2 घंटे है । इस फिल्म के डायरेक्टर Bhushan Patel हैं और दोबारा से एकता कपूर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है । फिल्म का ट्रेलर हमने ऊपर दे दिया है जिसे आप देख सकते हैं ।
Starcast के तौर पर फिल्म में Sunny Leone , Kainaz Motivala , Sandhya Mridul , Saahil Prem , Parvin Dabas , Divya Dutta , Soniya Mehra , Anita Hassanandini , Karan Veer Mehra मौजूद हैं । फिल्म में Sunny Leone मुख्य भूमिका में हैं और उन्होंने काफी बेहतरीन अभिनय भी किया है ।
- Cartoon Movies in Hindi – Watch & Download For Free in High Quality
- Kanchana Hindi Dubbed all parts – Trailer , Storyline , Cast , Watch Link
- Tumbbad Movie – Trailer , Storyline , Cast , Reviews , Download Link
- Pirates of the Caribbean Movies – Storyline , Trailer , reviews, watch link
फिल्म की कहानी पिछले पार्ट की sequel है जिसमे दिखाया गया है कि एक डायरेक्टर उसी घर में एक horror फिल्म बनाना चाहता है जिसमे Uday की मौत हुई थी और Ragini उस हादसे के बाद पागल हो गई थी । उस घर में अभी भी एक चुड़ैल रहती है जिसे जानते हुए भी सभी लगभग नजरअंदाज करते हैं और फिल्म की शूटिंग शुरू करते हैं । इसके बाद अजीब अजीब घटनाएं घटने लगती हैं जिसे देखना आपके लिए रोमांचक होगा । नीचे दिए सीन को आप देख सकते हैं –
अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके यह फिल्म देख सकते हैं –
Ragini MMS 2 WATCH – Watch Now
Ragini MMS returns
Ragini MMS : Returns फिल्म न होकर के ALT Balaji द्वारा वेब सीरीज है जिसे पिछले रागिनी एमएमएस के तर्ज पर ही बनाया गया है । इसके पहले एपिसोड को 19 अक्टूबर , 2017 को रिलीज़ किया गया था । इसके कुल 27 एपिसोड्स हैं जिनमें आपको जबरदस्त Romantic और Horror Scenes देखने को मिलेंगे । इसकी IMDb रेटिंग 4.1/10 है । इसका ट्रेलर आप ऊपर देख सकते हैं ।
इसके Starcast में Karishma Sharma , Riya Sen , Siddhartha Gupta , Divya Agarwal , Khatija Iqbal , Nishant Singh Malkani , Sunny Leone , Sakshi Pradhan इत्यादि मौजूद हैं । इसमें Siddhartha और Karishma के रोल्स ज्यादा दिखते हैं ।
इस सीरीज में कुछ दोस्तों या यूं कहें कि batchmates की कहानी दिखाई गई है जो एक कॉलेज में पढ़ाई के लिए जाते हैं । यह कॉलेज 20 सालों बाद खुल रहा होता है । इसके अपने कई कारण हैं । इस कॉलेज में अजीब अजीब घटनाएं घटती है और कुछ लोगों की मौत भी हो जाती है । इस सीरीज के कुल 27 एपिसोड्स हैं जिनमें आपको कुछ न कुछ अलग देखने को अवश्य मिलेगा ।
Ragini MMS Returns 2 – Watch Now
Ragini MMS all parts download
पोस्ट में हमने आपको बताया कि कैसे आप ragini mms all parts download कर सकते हैं । इसके साथ ही हमने इन फिल्मों के trailer , storyline को समझाया । इसके साथ ही आपको download link भी दिया गया । आप इन फिल्मों के बारे में क्या सोचते हैं , नीचे comment करके बताएं ।