आज के इस पोस्ट में आप Rakht Charitra Movie के Trailer , Storyline के बारे में जानेंगे । इसके साथ ही हम अपको इस फिल्म के Reviews और Download Link भी देंगे । हम इस फिल्म के Part 1 और Part 2 दोनों को अच्छे से कवर करेंगे । इसलिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें ।
जैसा कि आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं , जिसका अर्थ है कि आप Action / Thriller फिल्में पसंद करते हैं । Rakht Charitra Part 1 और Part 2 में भी आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा । चाहे आप इस फिल्म को हिंदी में देखना चाहते हों या तेलुगु में , इन दोनों languages में फिल्म नीचे दिए Link पर मौजूद है । तो चलिए इस फिल्म के बारे में विस्तार से बात करते हैं –
Rakht Charitra Part 1 – Overview
यह एक भारतीय राजनीति पर आधारित action / thriller फिल्म है जिसे 22 अक्टूबर , 2010 में रिलीज़ किया गया था । इस फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 5 मिनट है । अगर आपको खून खराबा , मार काट और राजनीतिक फिल्में पसंद आती हैं तो इसे जरूर देखें । इस फिल्म को Ram Gopal Varma ने डायरेक्ट किया है जो हिंदी और तेलुगु , दोनों भाषाओं में मौजूद है ।
Storyline
फिल्म के storyline / plot की बात करें तो यह एक बदले की कहानी है । प्रताप , जो फिल्म का मुख्य villain है , सूर्या को अपने आदमियों से मिलकर मरवाना चाहता है । प्रताप एक पॉलिटीशियन भी है जिसके पास पैसे और पावर की कमी नहीं है , जिसका वह अच्छे से दुरुपयोग भी करता है । सूर्या को मारने के बजाय वह पहले उसके पिता को मार देता है । इसके बाद वह उसके अन्य परिवार के सदस्यों पर भी अत्याचार करता है । ऐसे में सूर्या उसे मारने की कसम खा लेता है । यह rivalry की कहानी है ।
Cast
Rakht Charitra फिल्म के Starcast की बात करें तो इसमें आपको Suriya , Vivek Oberoi , Radhika Apte , Ashwini Kalsekar , Sudeep और Sushant Singh जैसे बेहतरीन कलाकार मिलेंगे । फिल्म में विवेक ओबेरॉय और सूर्या ने अपने बेहतरीन एक्टिंग से फिल्म को रोचक बनाया है और खतरनाक भी । यह एक फिल्म Paritala Ravindra पर आधारित है ।
Reviews
इस फिल्म को audience से भी अच्छा response मिला है । Times Of India द्वारा इस फिल्म को 3 / 5 रेटिंग दी गई है तो वहीं लगभग 94% दर्शकों ने इस फिल्म को पसंद किया है । तो वहीं Hindustan Times ने उसे 2 / 5 रेटिंग से नवाजा है । अगर आप फिल्मों के reviews को देखें तो लगभग सभी को यह फिल्म पसंद आई है । फिल्म की IMDb rating है –
Download Rakht Charitra Part 1 In Hindi
अगर आप इस फिल्म को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस Link से डाउनलोड कर सकते हैं । यह फिल्म आपको दो भाषाओं हिंदी और तेलुगु में मिल जाएगी । इसके अलावा अगर आप इस फिल्म को तेलुगु में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस Download Link से इसे डाउनलोड कर सकते हैं ।
Rakht Charitra Part 2 – Overview
यह पिछली फिल्म Rakht Charitra का ही दूसरा पार्ट है । इसे भी Ram Gopal Verma ने ही डायरेक्ट किया है । इस फिल्म को 3 दिसंबर , 2010 को रिलीज़ किया गया था जिसकी कुल अवधि 2 घंटे 15 मिनट है । यह फिल्म आपको Hindi , Telugu और Tamil भाषा में नीचे दिए Download Link पर मिलेगी । इस फिल्म में भी आपको सिर्फ Action / Thriller देखने को मिलेगा । एक दूसरे के खून के प्यासे लोगों की कहानी है , जिसे part 1 में अधूरा छोड़ दिया गया था ।
Storyline
इस Part 2 की कहानी पार्ट 1 के आगे की है । इसमें दिखाया गया है कि प्रताप रवि एक मंत्री बन जाता है । उसके चेले उसे समझाते हैं कि अगर वह एक मंत्री बन जाता है तो वह ज्यादा powerful हो जाएगा । जिससे कि सब कुछ उसकी मुट्ठी में रहेगा । इधर सूर्या उसे मारने के लिए मौके की तलाश में रहता है । सूर्या अपने परिवार वालों के मौत का बदला प्रताप से लेना चाहता है , जिन्हें उसने मारा था ।
Cast
Rakht Charitra Part 2 के Cast की बात करें तो इसमें आपको दोबारा विवेक ओबेरॉय , सूर्या , राधिका आप्टे , शत्रुघ्न सिन्हा , सुदीप , अभिमन्यु सिंह जैसे बेहतरीन कलाकार मिलेंगे । फिल्म के cast का चुनाव वाकई बेहतरीन है और इसमें आपको intense scenes देखने को मिलेंगे । खून खराबा और प्रतिशोध से भरपूर इस फिल्म को आपको अवश्य देखना चाहिए ।
Reviews
इस फिल्म को audience से पहले पार्ट की तरह अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला है । हालांकि , फिल्म बहुत अच्छी है और कहानी भी बेहतरीन है । कुल 93 % गूगल यूजर्स ने इस फिल्म को पसंद किया है । Times Of India के तरफ से फिल्म को 3 / 5 की रेटिंग मिली है । इसके साथ ही Economic Times ने भी इस फिल्म को 3 / 5 से नवाजा है । इसके अलावा कुछ film critics ने इसे पहले पार्ट की तरह उम्मीदों पर खरा न उतरते हुए बताया है । इसकी IMDb rating है –
Download Rakht Charitra Part 2 in Hindi
अगर आप ऊपर बताए गए Reviews , Plot , Cast के पढ़ने के बाद Rakht Charitra डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस Download Link से डाउनलोड कर सकते हैं । इस लिंक पर आपको फिल्म High Quality में मिल जाएगी । इसके साथ ही आपको अन्य भाषाओं में भी फिल्म इसी लिंक पर मिल जाएगी । तो इसे अभी डाउनलोड करें ।
- फिल्में डाउनलोड कैसे करें ? हॉलीवुड , बॉलीवुड , भोजपुरी , साउथ फिल्में डाउनलोड करें
- अक्षय कुमार की सुपरहिट बॉलीवुड फिल्में – Trailer , Storyline , Download Link
- सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स कौन हैं ? Highest Paid Bollywood Actors 2020
- साउथ इंडियन हिंदी डब्ड फिल्में डाउनलोड – South Indian Hindi Dubbed Movies
तो यह रहा हमारा फिल्म को लेकर detailed post । आपको किस फिल्म का review सहित detailed post चाहिए , नीचे कमेंट करके बताएं , हम उसका download link भी देने की कोशिश करेंगे । पोस्ट हेल्पफुल लगी हो तो शेयर करें ।