आज के समय में हर कोई Online Earning के अलग अलग तरीके आजमा रहा है । उनमें से YouTube पर quality video upload करना भी एक है जिसकी मदद से आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं । हममें से ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो मोबाइल की ही मदद से वीडियो एडिट करते हैं और अपलोड भी करते हैं । लेकिन अगर आपको नहीं पता कि मोबाइल की मदद से यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें तो How to upload video on YouTube from mobile अंत तक जरूर पढ़ें ।
मैं आपको मोबाइल से YouTube पर video upload करने के 2 आसान तरीकों के बारे में समझाऊंगा । ये दोनों तरीके बड़े ही आसान है और आप आसानी से न सिर्फ मोबाइल से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर पाएंगे बल्कि उसका Title, Description, Tags, Thumbnail, Playlist इत्यादि भी सेट कर पाएंगे । तो चलिए शुरू से शुरुआत करते हैं ।
अगर आप किसी भी डिजिटल चैनल के लिए कंटेंट चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें. यूट्यूब स्क्रिप्ट से लेकर ब्लॉग पोस्ट तक सभी डिजिटल कंटेंट आपको उच्च गुणवत्ता की मिल जाएँगी. अधिक जानकारी के लिए Hindi content writing service पर जाएँ.
1. Chrome या mobile browser की मदद से
सबसे पहला तरीका है कि आप Chrome या अपने mobile browser से YouTube video upload कर सकते हैं । आपके मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र हो, आप आसानी से वीडियो अपलोड कर सकते हैं । हालांकि, अगर आपके मोबाइल में Chrome Browser है तो यह प्रक्रिया ज्यादा आसान हो जाएगा । तो चलिए मैं आपको Step by step समझा देता हूं कि मोबाइल से यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें ।
Step 1. सबसे पहले Chrome browser खोलें ।
Step 2. क्रोम ब्राउज़र में Desktop Mode को ऑन करें ताकि आप आसानी से वीडियो अपलोड कर सकें ।
Step 3. इसके बाद आपको YouTube desktop website पर जाना है जहां से आपको वीडियो अपलोड करना होगा ।
Step 4. यहां आपको upper right hand corner में upload icon दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है । आप नीचे दिए गए screenshot की मदद ले सकते हैं जिसमें मैंने आइकन को मार्क किया है ।
Step 5. Upload Icon पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया upload page खुलकर आएगा । यहां से आप अपने file manager के मनचाहे वीडियो को सेलेक्ट करें ।
Step 6. इसके बाद YouTube पर video upload होने लगेगा और आप निश्चिंत होकर वीडियो का Title, Description, Thumbnail सेट कर सकते हैं ।
इस तरह आप अच्छे से समझ गए होंगे कि YouTube पर video upload कैसे करना है । यह एक आसान तरीका है जिसकी मदद से आप बड़े आसानी से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं ।
2. YouTube App की मदद से
YouTube पर video upload करने का दूसरा तरीका है YouTube App की मदद से । यह एक Android App है जिसे मुख्य रूप से Video Creators के लिए ही बनाया गया है । अगर आप एक यूट्यूब चैनल चला रहे हैं या खोलना चाहते हैं तो प्ले स्टोर से आसानी से इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं हालांकि यह सभी के स्मार्टफोन में होता ही है।
मैं आपको Step By Step पूरी जानकारी नीचे दे देता हूं कि आप यूट्यूब ऐप की मदद से कैसे वीडियो अपलोड करेंगे ।
Step 1. सबसे पहले Play Store पर जाएं और वहां से आपको सर्च करके YouTube ऐप डाउनलोड करना है । अगर पहले से मोबाइल में मौजूद है तो उसे खोल लें ।
Step 2. डाउनलोड करने के बाद अब आपको उस Email Account से लॉगिन करना है जिससे आप वीडियो अपलोड करना है ।
Step 3. इसके बाद आपको bottom में ढेरों अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे जिसमें Home, Shorts, + Icon, Subscriptions और library दिखाई देगा ।
Step 4. यहां सबसे बीच में आपको + icon दिखेगा जिसपर क्लिक करें । इसके बाद आपके सामने create a short, upload a video और go live का विकल्प खुलेगा ।
Step 5. अगर आपको वीडियो अपलोड करना है तो आपको upload a video का विकल्प चुनें जिसके बाद आपके सामने आपके डिवाइस में मौजूद सभी विडियोज डिस्प्ले होंगे ।
Step 6. आप यहां से कोई भी वीडियो चुन कर अपलोड कर सकते हैं । इसके बाद आप basic settings को यूट्यूब ऐप की ही मदद से कस्टमाइज भी कर सकते हैं ।
इस तरह आप अच्छे से समझ गए होंगे कि Mobile की ही मदद से YouTube पर video upload कैसे करें । तो यह रहा How to upload video on YouTube in Hindi जिसकी मदद से आप आसानी से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं वो भी मोबाइल की मदद से ।
Conclusion on upload YouTube video from mobile
मुझे पूरी उम्मीद है कि आप YouTube पर mobile से video upload करने के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे । अगर आपके मन में इस आर्टिकल या विषय से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप कॉमेंट कर स्टेट हैं । मैं आपके सभी प्रश्नों का जवाब अवश्य दूंगा ।
- YouTube channel description in Hindi
- How to write script for YouTube video in Hindi
- YouTube पर copyright से कैसे बचें ?
- यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं
- YouTube Channel कैसे बनाएं
इसके साथ ही अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें । आप अपनी राय/सुझाव भी दे सकते हैं ।