Vikings all season episodes Hindi dubbed – Cast, storyline & download

Amazon Prime पर कुछ ऐसी धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्में उपलब्ध हैं, जिन्हें देखकर आपके मुंह से बस वाह ही निकलेगा । अमेजन प्राइम की सभी वेब सीरीज और फिल्मों में खास बात यह होती है कि इनका concept, storyline और acting काफी अच्छी होती है । आज के आर्टिकल में अमेजन प्राइम की ही बहुत ही बेहतरीन Vikings web series की हम बात करेंगे जिसे दर्शकों ने काफी सराहा है ।

इस आर्टिकल में आपको Vikings Amazon Prime web series in Hindi के सभी seasons और episodes की जानकारी आपको दी जायेगी । विकिंग्स वेब सीरीज के cast, storyline के साथ इसे हिंदी में कैसे डाउनलोड करें, इसका भी लिंक आपको दिया जायेगा । आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि आप इस बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में जान सकें और इसे डाउनलोड भी कर सकें ।

Vikings web series

Vikings web series trailer

Vikings एक historical drama television series है जिसे IMDb पर 8.5/10 की स्टार रेटिंग मिली है और Rotten Tomatoes पर यह 93% फ्रेश है । इसे सबसे पहले March 3, 2013 को History channel पर रिलीज किया गया था जिसके राइट्स बाद में Amazon Prime ने ले लिए । सीरीज के अब तक कुल 6 सीजन और 89 एपिसोड रिलीज किए जा चुके हैं ।

अगर आपको Historical drama, romance, crime देखना पसंद है तो इस वेब सीरीज को अवश्य देखें । मैंने पिछले आर्टिकल Top Hollywood web series in Hindi में इस वेब सीरीज को जोड़ा था । इस वेब सीरीज को अब आप Netflix की मदद से भी देख सकते हैं । यह पूरी वेब सीरीज Ragnar Lothbrok पर आधारित है जोकि एक legendary Viking chieftain था ।

Web series cast

जब आप इस वेब सीरीज को देखेंगे तो आप पाएंगे कि सीरीज के सभी किरदार एक से बढ़कर एक हैं । सभी किरदारों ने काफी बेहतरीन अभिनय किया है । इन सभी Viking web series cast को मैंने टेबल में लिस्ट किया है । इसके अलावा आपको इस वेब सीरीज के dubbing artists की भी पूरी लिस्ट दी गई है ।

CastCharacter
Travis FimmelRagnar
Katheryne WinnickLagertha
Alexander LudwigBjorn Lothbrok
Alex Hogh Andersen Iver the Boneless
Alyssa SutherlandAslaug
Gustaf SkarsgardFloki
Clive StandenRollo
George BlagdenAthelstan

ऊपर दिए गए एक्टर्स के अलावा भी अन्य ढेरों बेहतरीन कलाकार हैं जिन्होंने फिल्म में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है । हालांकि, ऊपर दिए गए Cast ही वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में नजर आते हैं ।

Vikings web series storyline

अगर बात करें Vikings web series storyline की तो इसके केंद्र में आप Ragnar Lothbrok को पाएंगे । यह इस वेब सीरीज का मुख्य किरदार है, कम से कम Season 5 तक । वेब सीरीज की शुरुआत में आप देखेंगे कि Ragnar एक किसान है और फसलें उगाता है । इसके साथ ही, यह अपने साथियों के साथ दुनिया के अलग अलग हिस्सों में लूट और कब्जे के मकसद से घूमते हैं ।

Ragnar अपने राजा की भी बात नहीं मानता है जिसकी वजह से दोनों के बीच दरार आ जाती है और अंत में वह राजा की हत्या कर खुद राजा बन जाता है । अपने समय में Ragnar को सबसे खूंखार और भयानक राजा माना जाता है जिसे लोगों का खून देखने में आनंद आता है । Ragnar कई जगहों पर जाकर वहां के कीमती सामान लूटकर अपने राज्य ले आता है । हालांकि, इन सबके बावजूद उसकी भी अपनी एक फैमिली है और उसके अंदर भी प्यार, दया और स्नेह का वाश है ।

कहा जाता है कि समय एक सा नहीं रहता इसलिए अचानक से इसका परिवार बिखर जाता है । इसके साथ ही समय समय पर ढेरों अलग अलग बाधाएं इसकी परीक्षा लेती रहती हैं । कई बार यह मौत की मुंह से बचकर निकल आता है हालांकि पांचवें सीजन में आप पाएंगे कि इसकी मौत हो जाती है । इसके बाद, Ragnar के पुत्र खून खराबे और लूट के खेल को आगे बढ़ाते हैं और अपने पिता की मौत का बदला लेते हैं ।

भले ही Ragnar काफी निर्मम और क्रूर है परंतु यकीन मानिए आपको सबसे ज्यादा यही पसंद आएगा । सीरीज को कुछ इस तरह बनाया गया है कि Ragnar को विलेन के तौर पर दिखाने के बाद भी आप इसे जुड़ाव महसूस करेंगे । इसके अलावा आपको सीरीज में Floki, Lagartha और Bjorn भी काफी पसंद आयेंगे जो Ragnar से किसी न किसी रूप में जुड़े हैं । एक बार Vikings web series जरूर देखें ।

Is Vikings available in Hindi ?

Vikings वेब सीरीज को हिन्दी में डब कराया गया है इसलिए आप चाहें तो इसे हिंदी में देख सकते हैं । कई लोग यह प्रश्न पूछते हैं कि Is Vikings available in Hindi ? तो हां, यह वेब सीरीज आपको हिंदी में डब्ड आसानी से online stream या download करने को मिल जायेगी ।

मैं आपको बता दूं कि वाइकिंग वेब सीरीज को काफी बेहतरीन ढंग से dub किया गया है । इसकी डबिंग आपको वाकई काफी पसंद आयेगी ।

Download Vikings web series in Hindi dubbed

अगर आप Vikings web series को Hindi dubbed download करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए दो तरीकों से कर सकते हैं ।

1. सबसे पहले आप इस वेब सीरीज को Netflix की मदद से देख सकते हैं । Netflix का susbcription बहुत ही ज्यादा सस्ता है जिसमें कि आपको ढेरों वेब सीरीज, फिल्में देखने को मिल जाती हैं । यह सबसे safe और reliable तरीका है ।

2. इसके बाद आप PRmovies साइट की मदद से भी वेब सीरीज को मुफ्त में देख सकते हैं । हालांकि यह एक illegal & pirated site है इसलिए हम इसकी डायरेक्ट लिंक आपको नहीं दे सकते और न ही हम साइट को endorse करते हैं । अगर आप जानना चाहते हैं कि वाइकिंग वेब सीरीज को PRmovies की मदद से कैसे डाउनलोड करें तो PRmovies Guide पर जाएं ।

3. इसके अलावा आप इस वेब सीरीज को Filmymeet, Flimywap, Filmyzilla जैसे pirated sites से भी online stream या download कर सकते हैं । इसके लिए आपको VPN का इस्तेमाल करना होगा और फिर इन साइट्स को आप आसानी से खोल पाएंगे ।

Conclusion

अगर आप Vikings web series in Hindi को download या online stream करना चाहते हैं तो मैंने आपको हर तरीका बता दिया है । मैं recommend करूंगा कि आप बेहद ही कम दाम में Netflix का सब्सक्रिप्शन ले लें जोकि सबसे safe तरीका है । इसके अलावा मैंने इस वेब सीरीज की storyline और cast भी आपसे सांझा किया है ।

आपको यह वेब सीरीज कैसी लगी और आपको सबसे बढ़िया character कौनसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं । इसके साथ ही, आर्टिकल दूसरों के साथ जरूर शेयर करें ।

Leave a comment