Amazon Prime पर कुछ ऐसी धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्में उपलब्ध हैं, जिन्हें देखकर आपके मुंह से बस वाह ही निकलेगा । अमेजन प्राइम की सभी वेब सीरीज और फिल्मों में खास बात यह होती है कि इनका concept, storyline और acting काफी अच्छी होती है । आज के आर्टिकल में अमेजन प्राइम की ही बहुत ही बेहतरीन Vikings web series की हम बात करेंगे जिसे दर्शकों ने काफी सराहा है ।
इस आर्टिकल में आपको Vikings Amazon Prime web series in Hindi के सभी seasons और episodes की जानकारी आपको दी जायेगी । विकिंग्स वेब सीरीज के cast, storyline के साथ इसे हिंदी में कैसे डाउनलोड करें, इसका भी लिंक आपको दिया जायेगा । आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि आप इस बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में जान सकें और इसे डाउनलोड भी कर सकें ।
Vikings web series
Vikings एक historical drama television series है जिसे IMDb पर 8.5/10 की स्टार रेटिंग मिली है और Rotten Tomatoes पर यह 93% फ्रेश है । इसे सबसे पहले March 3, 2013 को History channel पर रिलीज किया गया था जिसके राइट्स बाद में Amazon Prime ने ले लिए । सीरीज के अब तक कुल 6 सीजन और 89 एपिसोड रिलीज किए जा चुके हैं ।
अगर आपको Historical drama, romance, crime देखना पसंद है तो इस वेब सीरीज को अवश्य देखें । मैंने पिछले आर्टिकल Top Hollywood web series in Hindi में इस वेब सीरीज को जोड़ा था । इस वेब सीरीज को अब आप Netflix की मदद से भी देख सकते हैं । यह पूरी वेब सीरीज Ragnar Lothbrok पर आधारित है जोकि एक legendary Viking chieftain था ।
Web series cast
जब आप इस वेब सीरीज को देखेंगे तो आप पाएंगे कि सीरीज के सभी किरदार एक से बढ़कर एक हैं । सभी किरदारों ने काफी बेहतरीन अभिनय किया है । इन सभी Viking web series cast को मैंने टेबल में लिस्ट किया है । इसके अलावा आपको इस वेब सीरीज के dubbing artists की भी पूरी लिस्ट दी गई है ।
Cast | Character |
---|---|
Travis Fimmel | Ragnar |
Katheryne Winnick | Lagertha |
Alexander Ludwig | Bjorn Lothbrok |
Alex Hogh Andersen | Iver the Boneless |
Alyssa Sutherland | Aslaug |
Gustaf Skarsgard | Floki |
Clive Standen | Rollo |
George Blagden | Athelstan |
ऊपर दिए गए एक्टर्स के अलावा भी अन्य ढेरों बेहतरीन कलाकार हैं जिन्होंने फिल्म में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है । हालांकि, ऊपर दिए गए Cast ही वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में नजर आते हैं ।
Vikings web series storyline
अगर बात करें Vikings web series storyline की तो इसके केंद्र में आप Ragnar Lothbrok को पाएंगे । यह इस वेब सीरीज का मुख्य किरदार है, कम से कम Season 5 तक । वेब सीरीज की शुरुआत में आप देखेंगे कि Ragnar एक किसान है और फसलें उगाता है । इसके साथ ही, यह अपने साथियों के साथ दुनिया के अलग अलग हिस्सों में लूट और कब्जे के मकसद से घूमते हैं ।
Ragnar अपने राजा की भी बात नहीं मानता है जिसकी वजह से दोनों के बीच दरार आ जाती है और अंत में वह राजा की हत्या कर खुद राजा बन जाता है । अपने समय में Ragnar को सबसे खूंखार और भयानक राजा माना जाता है जिसे लोगों का खून देखने में आनंद आता है । Ragnar कई जगहों पर जाकर वहां के कीमती सामान लूटकर अपने राज्य ले आता है । हालांकि, इन सबके बावजूद उसकी भी अपनी एक फैमिली है और उसके अंदर भी प्यार, दया और स्नेह का वाश है ।
कहा जाता है कि समय एक सा नहीं रहता इसलिए अचानक से इसका परिवार बिखर जाता है । इसके साथ ही समय समय पर ढेरों अलग अलग बाधाएं इसकी परीक्षा लेती रहती हैं । कई बार यह मौत की मुंह से बचकर निकल आता है हालांकि पांचवें सीजन में आप पाएंगे कि इसकी मौत हो जाती है । इसके बाद, Ragnar के पुत्र खून खराबे और लूट के खेल को आगे बढ़ाते हैं और अपने पिता की मौत का बदला लेते हैं ।
भले ही Ragnar काफी निर्मम और क्रूर है परंतु यकीन मानिए आपको सबसे ज्यादा यही पसंद आएगा । सीरीज को कुछ इस तरह बनाया गया है कि Ragnar को विलेन के तौर पर दिखाने के बाद भी आप इसे जुड़ाव महसूस करेंगे । इसके अलावा आपको सीरीज में Floki, Lagartha और Bjorn भी काफी पसंद आयेंगे जो Ragnar से किसी न किसी रूप में जुड़े हैं । एक बार Vikings web series जरूर देखें ।
Is Vikings available in Hindi ?
Vikings वेब सीरीज को हिन्दी में डब कराया गया है इसलिए आप चाहें तो इसे हिंदी में देख सकते हैं । कई लोग यह प्रश्न पूछते हैं कि Is Vikings available in Hindi ? तो हां, यह वेब सीरीज आपको हिंदी में डब्ड आसानी से online stream या download करने को मिल जायेगी ।
मैं आपको बता दूं कि वाइकिंग वेब सीरीज को काफी बेहतरीन ढंग से dub किया गया है । इसकी डबिंग आपको वाकई काफी पसंद आयेगी ।
Download Vikings web series in Hindi dubbed
अगर आप Vikings web series को Hindi dubbed download करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए दो तरीकों से कर सकते हैं ।
1. सबसे पहले आप इस वेब सीरीज को Netflix की मदद से देख सकते हैं । Netflix का susbcription बहुत ही ज्यादा सस्ता है जिसमें कि आपको ढेरों वेब सीरीज, फिल्में देखने को मिल जाती हैं । यह सबसे safe और reliable तरीका है ।
2. इसके बाद आप PRmovies साइट की मदद से भी वेब सीरीज को मुफ्त में देख सकते हैं । हालांकि यह एक illegal & pirated site है इसलिए हम इसकी डायरेक्ट लिंक आपको नहीं दे सकते और न ही हम साइट को endorse करते हैं । अगर आप जानना चाहते हैं कि वाइकिंग वेब सीरीज को PRmovies की मदद से कैसे डाउनलोड करें तो PRmovies Guide पर जाएं ।
3. इसके अलावा आप इस वेब सीरीज को Filmymeet, Flimywap, Filmyzilla जैसे pirated sites से भी online stream या download कर सकते हैं । इसके लिए आपको VPN का इस्तेमाल करना होगा और फिर इन साइट्स को आप आसानी से खोल पाएंगे ।
Conclusion
अगर आप Vikings web series in Hindi को download या online stream करना चाहते हैं तो मैंने आपको हर तरीका बता दिया है । मैं recommend करूंगा कि आप बेहद ही कम दाम में Netflix का सब्सक्रिप्शन ले लें जोकि सबसे safe तरीका है । इसके अलावा मैंने इस वेब सीरीज की storyline और cast भी आपसे सांझा किया है ।
- Sex Education all seasons Hindi dubbed
- Bollywood Hindi hot web series
- Money Heist Netflix in Hindi
- Death Note anime web series in Hindi
- Netflix Hindi dubbed movies
- Erotic movies in Hindi
आपको यह वेब सीरीज कैसी लगी और आपको सबसे बढ़िया character कौनसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं । इसके साथ ही, आर्टिकल दूसरों के साथ जरूर शेयर करें ।