what is ACCA course in hindi – course duration, fee and salary

अगर आप मानते हैं कि जो लोग CA यानि Chartered Account की तैयारी करते हैं और उन्हें इस फील्ड में सबसे ज्यादा रुपए मिलते हैं तो आप गलत है । ACCA यानि Association of Chartered Certified Accountant कोर्स को करने वाले छात्रों को ज्यादा बढ़िया package दिया जाता है । जहां CA सिर्फ भारत में ही recognizable है तो वही ACCA एक globally approved body है ।

अगर आप इस कोर्स को करते हैं तो on average आप भारत में 8 Lakh रुपए प्रति वर्ष कमा सकते हैं । न सिर्फ आप भारत, बल्कि दुनिया के अन्य बड़ी MNCs में आप काम कर सकते हैं जहां on average 51 lakh रुपए मिलते हैं । तो क्या आप इस कोर्स के बारे में डिटेल में जानने के लिए इच्छुक हैं ? अगर हां, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।

ACCA Course in Hindi

ACCA का फुल फॉर्म Association of Chartered Certified Accountant है जिसका हेडक्वार्टर London में है । 180 देशों में ACCA के 200,000 सदस्य और 486,000 छात्र (भारत में 15,000) हैं, जो इसे दुनिया का सबसे बड़ा accountant body बनाता है । इसका गठन 1904 में किया गया था ।

एसीसीए कोर्स को करने के उपरांत आप ढेर सारे sectors में नौकरी कर सकते हैं जैसे कि manufacturing, banking, आदि जहां आपको ज्यादातर Fund management के कार्य करना होता है । इस कोर्स में आपको Accounting, Tax Consulting, Auditing, Business Valuation, Treasury Management जैसी ढेर सारी चीजें बताई सिखाई जाती हैं । कोर्स में theory से ज्यादा practical पर फोकस किया जाता है ।

देश दुनिया की बड़ी कंपनियां जैसे Accenture, IBM, Oracle, UBS, Barclays, TATA Group, Hindustan Unilever, WNS में ACCA graduates को hire किया जाता है । ज्यादातर इन्हें high profile post दिए जाते हैं । तो अगर आप भी देश दुनिया की बड़ी कंपनियों में काम करना चाहते हैं तो यह कोर्स कर सकते हैं ।

ACCA course eligibility

सबसे जरूरी बात कि इसकी eligibility क्या है यानि आप कब इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं । इस कोर्स के लिए अप्लाई करना की पात्रता मापदंड है :

  • Graduate
  • Passed 10+2 with 65% in Mathematics/Accounts and English and over all aggregate of 50%
  • Students pursuing graduation

अगर आप इन तीनों में से कहीं भी हैं, तो आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

Syllabus and course details

बात करें ACCA syllabus और course details की तो इसके विषयों को 3 भागों में बांटा गया है जो हैं knowledge, skills और professional । जिसमें कि आपको Knowledge level के 3 पेपर, skill level के 6 पेपर और professional level के 6 पेपर देने होंगे । Professional level में आपके लिए 2 optional और 2 compulsory paper होंगे ।

आप तीनों level में अलग अलग जानकारी प्राप्त करेंगे :

  • Knowledge Level : Diploma in Accounting & Business
  • Skills Level : Advance Diploma in Accounting & Business
  • Professional Level : Professional Level Certificate & ACCA Affiliate Status

Top College for the Course

अगर आप Top Colleges for ACCA in India की खोज कर रहे हैं तो आप नीचे दिए गए colleges से कोर्स कर सकते हैं ।

  • Chaudhary charan singh University, Meerut
  • Christ University, Bangalore
  • Apeejay Stya University, Gurgaon
  • Symbiosis College of Arts & Commerce, Pune
  • Sharda University, Noida
  • National Institute of Management, Mumbai
  • Indian School of Business Management and Administration, Gwalior
  • Sophia Girls College, Ajmer

ACCA career options

एक ACCA graduate student ढेरों MNCs में अलग अलग प्रकार के पदों पर काम कर सकता है । आपके अनुभव और एक्सपर्टाइज को देखते हुए CFO, CEO जैसे पद भी दिए जाते हैं । कुछ career options हैं :

  • Financial Analyst
  • Risk Manager
  • Funds Manager
  • Credit Control Manager
  • Accountant
  • Internal Auditor
  • Business Analyst
  • Chief Financial Officer
  • Forensic Accountant

ये कुछ ऐसे करियर ऑप्शन हैं जो आपको पढ़ाई पूरी करने के बाद मिल सकता है । इन सभी पदों पर आपको lucrative salaries दी जाती हैं ।

Salary

ACCA salary की बात करें तो CA graduates से यह थोड़ी ज्यादा होती है । ACCA योग्यता वाला व्यक्ति INR 8 लाख प्रति वर्ष तक का औसत वेतन कमा सकता है । वेतनमान आम तौर पर INR 4 लाख प्रति वर्ष के बीच होता है । यह सिर्फ एक औसत आंकड़ा है और आपका वेतनमान ढेरों अन्य factors पर भी डिपेंड करता है ।

ज्यादा experienced, skilled को बढ़िया सैलरी दी जाती है । इसके अलावा, company’s demands और competition के हिसाब से भी सैलरी दी जाती है । जैसे-जैसे एसीसीए की लोकप्रियता बढ़ रही है, योग्यता के लिए अधिक नामांकन और नौकरी के अवसर निकल कर सामने आयेंगे ।

यदि आप विदेश में काम करने की इच्छा रखते हैं, तो एसीसीए एक अनिवार्य योग्यता बन जाती है । ACCA नौकरी के अवसर ऑस्ट्रेलिया, यूके, सिंगापुर, दुबई, आदि में उपलब्ध हैं । अन्य देशों में आपको इस जॉब पोस्ट के लिए काफी सैलरी दी जाती है ।

Conclusion

अगर आप इस course में interested हैं तो आप इसकी तैयारी कर सकते हैं । इसके अलावा, आप ACCA online course भी चाहें तो कर सकते हैं । इसके लिए आप Kaplan-learning या Udemy की मदद ले सकते हैं । इन साइट्स की मदद से आप कम दामों में ही कोर्स को कर सकते हैं । इसके अलावा, इस आर्टिकल में मैंने आपको ACCA course in Hindi की अन्य सभी जरूरी जानकारियां दे दी हैं ।

आप इस कोर्स के बारे में क्या सोचते हैं और आपको अन्य क्या जानकारी इस कोर्स से related चाहिए, कॉमेंट करके जरूर बताएं । अगर आपको यह आर्टिकल हेलोफुल लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें ।

Leave a comment