Doraemon Movies in Hindi List – डोरेमोन मूवीज डाउनलोड

अगर आप एक Anime Lover हैं तो आप Doraemon Movies अवश्य देखना चाहते होंगे । Adventure और Sci Fi से भरपूर डोरेमोन की फिल्में देखने का रोमांच ही अलग है । हम बचपन से टेलीविजन पर डोरेमोन के टीवी शो देखते आ रहे हैं । इसलिए इस आर्टिकल में डोरेमोन मूवीज की पूरी जानकारी आपको दी जायेगी ।

इसके साथ ही आप Doraemon Movies Download कैसे कर सकते हैं, इसकी भी पूरी जानकारी आपको दी जायेगी । आर्टिकल के अंत में इन फिल्मों को हिंदी में डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है । इसे पहले जरूरी है कि आप सभी फिल्मों की कहानी और अन्य जरूरी जानकारियां जान लें ।

1. Doraemon: Nobita’s Mermaid Legend

Nobita's Mermaid Legend

Doraemon: Nobita’s Mermaid Legend इस सूची की पहली फिल्म है जिसे IMDb की तरफ से 6.6/10 की स्टार रेटिंग मिली है । Adventure और Fantasy से भरपूर इस फिल्म की कुल रनिंग टाइम 1 घंटा 39 मिनट है । फिल्म 6 March 2010 को रिलीज की गई थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था । डोरेमोन की सभी फिल्मों में Nobita और Doraemon आपको अवश्य दिखाई देंगे ।

फिल्म की कहानी शुरू होती है Nobita के जिद से कि डोरेमोन उसे किसी ऐसी जगह ले जाए जहां वे तौर सकें । डोरेमोन नोबिता की यह जिद पूरी कर देता है और वे दोनों एक ख्याली समुद्र में गोते लगाते हैं । लेकिन जैसे ही ख्याली दुनिया बंद होती है, समुद्र की एक मत्स्यांगना (जलपरी) असली दुनिया में चली आती है । Mermaid जिसका नाम Sophia है नोबिता और उसके दोस्तों के साथ दोस्ती कर लेती है ।

लेकिन फिर उन्हें पता चलता है कि समुद्र में काफी अशांति है और दो समूह एक दूसरे से लड़ते रहते हैं । इस अशांति को खत्म करने और समुद्र को शांत करने के लिए Sophia को एक जादुई तलवार की जरूरत है । क्या Nobita, Doraemon और उसके अन्य दोस्त सोफिया की तलवार ढूंढने में मदद कर पाएंगे ? क्या समुद्र में शांति कायम हो पायेगी ? जानने के लिए फिल्म देखें ।

2. Doraemon: Nobita and the Windmasters

Doraemon: Nobita and the Windmasters

Doraemon Movies in Hindi सूची में अगली फिल्म का नाम Nobita and the Windmasters है । फिल्म सबसे पहले 8 March 2003 को रिलीज की गई थी । 1 घंटे 24 मिनट की इस फिल्म में आपको खूब Adventure और Fantasy देखने को मिलता है । IMDb पर फिल्म को 7/10 की स्टार रेटिंग मिली है । फिल्म की कहानी शुरू होती है Nobita द्वारा एक जंगली लड़के से दोस्ती करने से ।

Nobita उस लड़के को Fuuko नाम देता है और उसके साथ उसकी जादुई दुनिया में चला जाता है । उसके साथ ही Doraemon और उसके दोस्त भी उसकी दुनिया में चले जाते हैं जहां उन्हें Wind और Storm Villages के बारे में पता चलता है । उस दुनिया में Wind और Storm के बीच लड़ाई चलती रहती है जिसकी वजह से Fuuko खतरे में पड़ जाता है । क्या Nobita और उसके अन्य दोस्त Fuuko को बचा पाएंगे ?

3. Doraemon: Nobita in the Robot Kingdom

Nobita in the Robot Kingdom

Doraemon: Nobita in the Robot Kingdom फिल्म को IMDb पर 6.6/10 की स्टार रेटिंग मिली है तो वहीं इसका कुल रनिंग टाइम 1 घंटे 20 मिनट है । Sci Fi और Adventure से भरपूर यह फिल्म must watch for anime lovers है । फिल्म 9 March 2002 को जापान में रिलीज की गई थी जिसे हिंदी में डब किया गया है । फिल्म में Doraemon, चूहे जैसा दिखने वाला रोबोट और उसके दोस्त एक ऐसी दुनिया में जाते हैं जहां रोबोट और इंसान साथ साथ रहते हैं ।

इस दुनिया में Robots के पास भी भावनाएं और सोचने समझने की शक्ति है इसलिए मनुष्यों के साथ वे आसानी से रह पाते हैं । लेकिन इस दुनिया में एक बुरा व्यक्ति है जो मनुष्यों और रोबोट को एक साथ रहता देख चिढ़ता है । इसलिए वह एक योजना बनाता है जिसके तहत वह रोबोट को emotion less slave robot बनाना चाहता है । क्या डोरेमोन और उसके दोस्त उसे रोक पाएंगे ? जानने के लिए फिल्म जरूर देखें ।

4. Doraemon: Nobita and the Galaxy Super-express

Nobita and the Galaxy Super-express

Doraemon Movies in Hindi सूची में अगली फिल्म Nobita and the Galaxy Super Express है । फिल्म को IMDb की तरफ से 6.9/10 की रेटिंग मिली है तो वहीं इसका कुल रनिंग टाइम 1 घंटे 38 मिनट है । फिल्म की कहानी शुरू होती है Nobita, Doraemon और उसके दोस्तों के एक रहस्य यात्रा पर जाने से । डोरेमोन उन्हें आकाश में यात्रा कराने ले जाता है जहां वे सितारों के बीच खूब मजे करते हैं ।

वहां जाने के लिए उन्हें एक super galaxy train की जरूरत पड़ती है । वहां वे खूब मजे कर ही रहे होते हैं कि इनपर aliens हमला कर देते हैं । एलियंस के हमला करने की वजह से सभी बहुत डर जाते हैं । क्या डोरेमोन और उसके साथी इस समस्या से बचकर निकल पाएंगे ? जानने के लिए फिल्म जरूर देखें ।

5. Doraemon: The Record of Nobita’s Parallel Visit to the West

The Record of Nobita's Parallel Visit to the West

Doraemon: The Record of Nobita’s Parallel Visit to the West डोरेमोन मूवीज लिस्ट की अगली फिल्म है जिसे IMDb की तरफ से 6.8/10 की स्टार रेटिंग मिली है । 12 March 1988 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी । फिल्म का कुल रनिंग टाइम 1 घंटा 18 मिनट है । हर बार समस्या की वजह नोबिता ही होता है लेकिन इस बार Doraemon की गलती की वजह से भविष्य में Monsters आ जाते हैं ।

ये monsters भविष्य को बर्बाद करना शुरू कर देते हैं और भविष्य पर खतरा मंडराने लगता है । ऐसी परिस्थिति में Nobita और उसके दोस्त भविष्य में जाकर उन दैत्यों से लड़ने की योजना बनाते हैं । डोरेमोन नोबिता को superpowers देता है ताकि वह राक्षसों से लड़ सके । क्या नोबिता भविष्य को सुरक्षित रख पाएगा ? जानने के लिए पूरी फिल्म जरूर देखें ।

6. Doraemon: Nobita and the Spiral City

Doraemon: Nobita and the Spiral City

Doraemon Movies List की अगली फिल्म का नाम Nobita and the spiral city है । 8 March 1997 को जापान में फिल्म रिलीज किया गया था जिसे IMDb की तरफ से 6.5/10 की स्टार रेटिंग मिली है । 1 घंटे 39 मिनट की इस फिल्म में आपको भरपूर खून fantasy और adventure देखने को मिलेगा । फिल्म में आप देखेंगे कि नोबिता और डोरेमोन एक लॉटरी में एक छोटा ग्रह जीत जाते हैं ।

वे दोनों काफी खुश हो जाते हैं । नोबिता और डोरेमोन फिर यह निर्णय लेते हैं कि क्यों न इस ग्रह के खिलौनों में जान भर दी जाए । इसके लिए Doraemon अपने Screw tool की मदद से इन खिलौनों में जान भर देता है । इससे सारे खिलौने जीवित हो जाते हैं लेकिन क्या कोई ऐसा खतरा है जो उनका इंतजार कर रहा है ? जानने के लिए पूरी फिल्म अवश्य देखें ।

7. Doraemon: The Movie Underwater Adventure

Doraemon: The Movie Underwater Adventure

Doraemon Movies in Hindi सूची की अगली adventurous movie का नाम Underwater Adventure है । भारत में फिल्म को हिंदी में वर्ष 2020 में रिलीज किया गया है । 1 घने 34 मिनट फिल्म का कुल running time है जिसमें आप नोबिता और डोरेमोन को एक बार फिर से समुंदर में गोते लगाते देखेंगे । फिल्म की शुरुआत में आप देखेंगे कि Bermuda Triangle की खबरें लोगों की जुबान पर है ।

Doraemon , Nobita और उसके दोस्त इन खबरों के बीच एक sea adventure पर जाते हैं । वे वहां खूब मजे मस्ती करते हैं लेकिन एक दोस्त की गलती की वजह से उनका जीवन खतरे में पड़ जाता है । अचानक से उनका सामना खतरनाक Sea Creatures से होता है जो उन्हें मारने के लिए तैयार हैं । क्या इस परिस्थिति में डोरेमोन अपने दोस्तों को बचा पाएगा ? क्या वे इस खतरे का सामना कर पाएंगे ? जानने के लिए फिल्म अवश्य देखें ।

8. Doraemon: Nobita’s Dinosaur

Doraemon: Nobita's Dinosaur

डोरेमोन मूवीज लिस्ट की अगली फिल्म का नाम Nobita’s Dinosaur है जिसे 15 मार्च, 1980 को पहली बार रिलीज किया गया था । फिल्म को IMDb की तरफ से 7.2/10 की स्टार रेटिंग मिली है तो वहीं 87% गूगल यूजर्स ने फिल्म को पसंद भी किया है । फिल्म का कुल रनिंग टाइम 1 घंटे 32 मिनट है । फिल्म में आप देखेंगे कि जब Suneo नोबिता को डायनोसोर के अवशेष दिखाने से मना कर देता है तो वह गुस्सा हो जाता है ।

वह गुस्से में एक डायनोसोर खोजने की चुनौती ले लेता है और खोज में निकल पड़ता है । वह पहाड़ों को खोदने का कार्य शुरू कर देता है जहां उसे एक बड़ा सा अंडा मिलता है । वह अंडे को अपने साथ ले आता हुआ जिससे बाद में एक डायनोसोर निकलता है । यह देखकर नोबिता काफी खुश हो जाता है लेकिन उस डायनोसोर के आते ही आती हैं कई समस्याएं । क्या नोबिता उन चुनौतियों का सामना कर पायेगा ? जानने के लिए फिल्म जरूर देखें ।

Download Doraemon Movies in Hindi

आपने अबतक जाना कि Doramon Movies in Hindi कौन कौन से हैं, उनकी IMDb ratings क्या हैं और उनकी कहानी क्या है ? आप ऊपर दिए गए सारे फिल्में हिंदी में डाउनलोड भी कर सकते हैं इन फिल्मों को हिंदी में डाउनलोड करना काफी आसान है और आप नीचे बताए गए तरीके से फिल्में डाउनलोड कर सकते हैं ।

1. TV Toons India

सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर में Doraemon Movies In Hindi Dubbed Download को सर्च करना है । जैसे ही आप यह सर्च टर्म अपने ब्राउजर में खोजेंगे, आपको कई रिजल्ट दिखाई देंगे । जैसे ही आपको tvtoonsindia वेबसाइट का सर्च रिजल्ट दिखलाई दे, उसपर क्लिक करें । इसके बाद आप दी गई सूची से मनपसंद फिल्म को चुनें ।

फिल्म को डाउनलोड करने के लिए आपको अन्य वेबसाइट पर redirect किया जायेगा । Redirected websites की मदद से आपको download link मिलेगा ताकि आप फिल्में डाउनलोड कर सकें ।

2. PRmovies

आपको अगर ऊपर दी गई वेबसाइट से Doreamon Movies Download Hindi Dubbed करने में समस्या हो रही है तो आप PRmovies की मदद ले सकते हैं । यह भी एक pirated site है जहां से डोरेमोन फिल्में डाउनलोड कर सकते हैं । इसके लिए सबसे पहले अपने ब्राउजर में prmovies सर्च करें और पहले नंबर की वेबसाइट खोल लें ।

वेबसाइट खुलते ही आप search box से डोरेमोन मूवीज सर्च कर सकते हैं । इसके बाद आप इन्हें मनचाहे क्वालिटी में डाउनलोड भी कर सकते हैं । यह दोनों पायरेटेड साइटें हैं इसलिए हम न इसे recommend करते हैं और न endorse । इससे संबंधित किसी भी प्रकार के एक्शन के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे ।

Conclusion

इस लेख में आपने Doraemon Movies in Hindi की सभी फिल्मों के बारे में विस्तार से जाना । हमने आपको सभी फिल्मों की कहानी और IMDb ratings की भी जानकारी दी है । आप इन फिल्मों को ऊपर बताए गए तरीकों से आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

अगर आपके मन में आर्टिकल संबंधित कोई समस्या है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं । अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ।

Leave a comment