अगर आपके पास Jio Phone है और आप उसमें Avengers Endgame देखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें । मैं इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा कि आप जियो फोन की मदद से किस प्रकार एवेंजर्स एंडगेम को देख और डाउनलोड कर सकते हैं । यह फिल्म देश विदेश में काफी हिट हुई थी और इसमें आपको भरपूर action/thriller देखने को मिलेगा ।
लेकिन, अगर आप सोचते हैं कि इसे सिर्फ स्मार्टफोन या लैपटॉप में ही देखा जा सकता है, तो आप गलत हैं । आप इस फिल्म को अपने जियो फोन में भी बड़े ही आसानी से देख सकते हैं । तो चलिए How to Download Avengers Endgame in Hindi in Jio Phone आर्टिकल की शुरुआत करते हैं ।
1. सबसे पहले Jio Phone के Browser में जाएं
आपको यह तो पता होगा ही कि Jio Cinema जोकि जियो की तरफ से एक entertainment app है, उसमें Avengers Endgame उपलब्ध नहीं है । इस परिस्थिति में आपको अपने मोबाइल के जियो फोन के default browsers में जाना होगा जहां से आपको फिल्म डाउनलोड करना होगा ।
चलिए एक एक करके स्टेप को समझते हैं:
- सबसे पहले जियो फोन के menu में जाएं
- इसके बाद default browser में जाएं ।
- इसे खोलते ही Google Search Engine खुल जायेगा ।
2. इसके बाद Search Box पर क्लिक करें
जब आप Default Browser खोल लें तब आपको search box पर क्लिक करना है । यह गूगल द्वारा default search box है । इस सर्च बॉक्स से आपको सबसे पहले एक वेबसाइट खोजनी होगी या नीचे मैंने जो URL दिया है, उसे इंटर करके खोलना होगा ।
ध्यान दें कि जिस साइट के बारे में मैं नीचे आपको बताऊंगा वह एक pirated site है यानि illegal है । इसके उपयोग से संबंधित किसी प्रकार के एक्शन के लिए यूजर्स खुद जिम्मेदार होंगे ।
3. अब आपको PRmovies कीवर्ड खोजना होगा
अब आपको अपने ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में PRmovies कीवर्ड सर्च करना है । जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करना है और फिर PRmovies वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना है । इससे कुछ domains इस प्रकार हैं:
- prmovies.so
- prmovies.ph
- prmovies.cc
अगर वेबसाइट के लिंक में ऊपर दिए गए url आते हैं तो आप इनपर क्लिक करें । आप चाहें तो सीधे तौर पर इन urls को ही सर्च कर सकते हैं । जैसे ही आप वेबसाइट खोलेंगे, आपको नीचे दिए गए screenshot जैसा इंटरफेस दिखेगा ।
4. साइट के सर्च बॉक्स से Avengers Endgame खोजें
अब आपको इस साइट के Upper left corner में दिख रहे सर्च बॉक्स से Avengers Endgame खोजना है । जैसे ही आप फिल्म का नाम खोजेंगे आपके सामने फिल्म का Poster Display होगा । आपको इसके बाद उस पोस्टर पर क्लिक करना होगा । ध्यान यह रखना है कि यह वेबसाइट आपको बार बार ढेरों spammy और फालतू के साइट्स पर redirect करेगी ।
लेकिन आपको बिल्कुल घबराना नहीं है और परेशान होकर ब्राउजर बंद करने की जरूरत नहीं है । बस आपको ब्राउज़र के url section पर ध्यान देना है जहां अगर prmovies और vidembed साइट पर ध्यान देना है । इसके अलावा, अगर साइट किसी अन्य साइट पर रेडिरेक्ट कर रही हो तो आपको तुरंत back आना है ।
5. मनचाहे क्वालिटी में फिल्म डाउनलोड करें
अब आपको यह निर्णय लेना है कि आप किस Quality में फिल्म डाउनलोड करना चाहेंगे । अक्सर आपके सामने 480p , 720p और 1040p का डाउनलोड क्वालिटी डिस्प्ले होगा । आप अपने data recharge के हिसाब से फिल्म को मनपसंद क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं ।
Jio Phone में Avengers Endgame download करने के अलावा आप चाहें तो online stream भी कर सकते हैं । आपको जो तरीका ज्यादा आसान लगे उसे आजमाइए । हालांकि ध्यान दें कि इसका domain name कभी भी बदल सकता है ।
Download any movie from PRmovies
6. फिल्म को डाउनलोड होने के बाद watch करें
जब फिल्म पूरी डाउनलोड हो जाएगी तो आप उसे अपने डिवाइस के media gallery या ब्राउजर के download section से फिल्म को देख सकते हैं । आपने जिस क्वालिटी में फिल्म डाउनलोड किया है, उसी क्वालिटी में आप फिल्म को देख सकते हैं । हालांकि, ध्यान दें कि आपका Jio Phone अच्छे से High quality videos को प्ले नहीं कर पाएगा ।
इसलिए आपको Avengers Endgame Movie Jio Phone में Download करते समय 480p क्वालिटी चुनना चाहिए । इससे आप आसानी से फिल्म को डाउनलोड कर पाएंगे और देख भी पाएंगे । जियो फोन में आपको दिन का 1 से 1.5GB/day मिलता है और साइट की फिल्में कई बार हाई क्वालिटी की 1 GB तक की होती है । इसलिए आप बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि आपका पूरा data pack खत्म हो जाए ।
Conclusion
इस आर्टिकल में आपने विस्तार से जाना कि How to download Avengers Endgame in Jio Phone in Hindi । अगर आपके मन में अभी भी किसी प्रकार का कोई confusion है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।
अगर आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा हो तो इसे अन्य jio users से शेयर कर सकते हैं । आप कॉमेंट में अपनी राय/सुझाव भी दे सकते हैं ।