How to Download Minecraft Pocket Edition for Free in Hindi

अगर आप एक game lover हैं तो आपने Minecraft के बारे में अवश्य सुना होगा । यह इंटरनेट पर बहुचर्चित और लोकप्रिय गेम है जिसे Mojang Studios ने तैयार किया है और वर्ष 2009 में इसे रिलीज किया गया था । इसके बाद वर्ष 2016 में गेम का pocket edition एंड्रॉयड और iOS के लिए लॉन्च किया गया । लेकिन अक्सर लोगों का यह प्रश्न होता है कि How to Download Minecraft Pocket Edition for free ?

यानि माइनक्राफ्ट पॉकेट एडिशन को बिल्कुल मुफ्त में कैसे डाउनलोड करें ? इस आर्टिकल में आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी । अगर आप इस गेम को खरीदकर खेलना चाहते हैं तो आपको कितने रूपए खर्च करने पड़ेंगे और इस गेम की क्या क्या खासियत है, इन सभी बिंदुओं की जानकारी आपको दी जायेगी ।

Minecraft Pocket Edition क्या है ?

Minecraft एक वीडियो गेम है जिसमें प्लेयर्स कई blocks को 3 dimensions में बांटते हैं । यह एक sandbox game है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं । इसे Mojang Studios ने बनाया और 2009 में रिलीज किया गया था । इसके बाद वर्ष 2016 में इसे android & iOS users के लिए भी रिलीज किया गया ।

इस गेम में आपको single player और multiplayer दोनों की सुविधाएं मिलती हैं । शुरुआती दौर में यह गेम सिर्फ और सिर्फ mining और crafting का था लेकिन समय के साथ ही इसमें अन्य कई चीजें जोड़ी गई । अगर आप इस गेम को बहुत पहले से खेलते आ रहे हैं तो आपको इसमें आए कई बदलाव अच्छे से पता होंगे ।

Minecraft में आप अपनी creativity और imagination का परफेक्ट कॉम्बिनेशन करके कुछ भी बना सकते हैं । इसके अलावा, आप गेम में survival mode में भी खेल सकते हैं जिसमें आपको अपने दुश्मनों के साथ एक तरह से लड़ाई करनी होगी । इसे bestselling game of all time का खिताब भी मिला है ।

Minecraft Edition

बात करें Minecraft Edition की तो इसके कुल 2 एडिशन हैं:

  • Minecraft Java Edition
  • Minecraft Bedrock Edition

आप Java Edition को अपने लैपटॉप में खेल सकते हैं तो वहीं Bedrock Edition को Android & iOS Smartphones पर बड़े ही आसानी से खेला जा सकता है । इस गेम की पॉपुलैरिटी Facebook, Instagram और Twitter की वजह से काफी बढ़ी और आज के समय में यह सबसे ज्यादा खेले जाने वालें ऑनलाइन गेम में से एक है ।

कम्पनी ने लगभग 200 million copies को पूरी दुनिया में अलग अलग डिवाइसेज को बेचा है । यह खेल आपको कंट्रोल नहीं करता है यानि पहले से ही कोई एक plot बनाकर आपको नहीं दिया जाता है कि आपको उसी प्लॉट के हिसाब से सब कुछ कारण है । बल्कि इसके उलट यह self-directed game है यानि अपनी दुनिया बनाने के लिए स्वतंत्र हैं ।

Minecraft Pricing

जब आप Minecraft pocket edition को डाउनलोड करेंगे तो आपका trial period शुरू हो जायेगा । इस ट्रायल पीरियड के मुताबिक आपको 30 days free play मिलेगा । इसके बाद भी अगर आप गेम को खेलना चाहते हैं तो इसे आपको खरीदना होगा जिसकी कीमत आपको ₹480 रुपए पड़ेगा । यह कीमत सिर्फ और सिर्फ Android Users के लिए है ।

iOS Users के लिए कीमतें काफी अलग हैं । अगर आप एक iOS user हैं तो आपके सामने दो subscription plans में से एक चुनने का विकल्प होगा । पहला विकल्प 3.99 USD/month का है अगर आप गेम में खुद और 2 अन्य दोस्तों के साथ खेलना चाहेंगे । लेकिन अगर आप गेम में अपने साथ ही 10 और दोस्तों को भी लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 7.99 USD/month देना होगा ।

Download Minecraft On Android & iOS Devices

Minecraft को डाउनलोड करना काफी आसान है । इसे आप बड़े ही आसानी से Android & iOS platforms के लिए डाउनलोड कर सकते हैं । अगर आपके पास Android Smartphone है तो आप यह गेम download करने के लिए आपके डिवाइस में Android 5 या उससे ज्यादा का वर्जन होना चाहिए ।

इस गेम को Android Smartphones पर डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित steps ध्यान दें:

Step 1: सबसे पहले Play Store पर जाएं ।

Step 2: यहां सर्च बॉक्स की मदद से Minecraft Pocket Edition को खोजें ।

Step 3: कई सारे display results में से आपको Minecraft Trial चुनना है ।

Step 4: इसके बाद आपको install पर क्लिक करना है और कुछ ही समय में आप आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जायेगा ।

Minecraft Game iOS Download करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यान देना होगा:

Step 1: अपने iPhone या iPod में App Store को खोल लें ।

Step 2: इसके बाद search box से आपको Free Download minecraft सर्च करना है ।

Step 3: iOS के लिए pricing की जानकारी आपको ऊपर ही दे दी गई है । आपको आईओएस पर free trial नहीं मिलता है ।

Step 4: अगर आप इसे मुफ्त में खेलना चाहते हैं तो Mojang’s official website से इसे डाउनलोड करना पड़ेगा ।

Download Minecraft Pocket Edition for Free

अगर आप Minecraft Pocket Edition को बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए इसका आपको MOD Version डाउनलोड करना होगा । हालांकि मैं आपको सुझाव देना चाहूंगा कि MOD apk आपके डिवाइस के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं क्योंकि इन्हें regulate नहीं किया जाता है ।

इस वजह से अगर आप इन्हें अपने डिवाइस में डाउनलोड करते हैं तो आपके डिवाइस में malware & virus भी जा सकता है । आपके डिवाइस की hacking भी इससे संभव है और आपकी सभी personal information कब modifier के पास चली जायेगी, आपको पता भी नहीं चलेगा । इसलिए बेहतर है कि आप इसे ऊपर बताए गए तरीकों से safe alternatives से डाउनलोड करें ।

लेकिन अगर आप Minecraft Pocket Edition MOD Apk Download करना ही चाहते हैं तो निम्नलिखित links से कर सकते हैं:

जिन साइट्स के लिंक आपको नहीं दिए गए हैं, उन्हें आप क्रोम ब्राउजर में खोल सकते हैं । इसके बाद सर्च बॉक्स से Download Minecraft MOD APK for Android सर्च कर सकते हैं । इसके बाद आप आसानी से ऐप को डाउनलोड कर सकेंगे ।

Conclusion

How to Download Minecraft Pocket Edition for Free in Hindi के इस आर्टिकल में आपने विस्तारपूर्वक जाना कि यह गेम क्या है और यह दुनियाभर में इतना लोकप्रिय क्यों है । आप गेम को आसानी से डाउनलोड करके खेल सकते हैं जिसके बारे में विस्तार से जानकारी दे दी गई है । मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप इसे legal alternatives से डाउनलोड करें ।

अगर आपके मन में अन्य कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूलें ।

1 thought on “How to Download Minecraft Pocket Edition for Free in Hindi”

Leave a comment