अगर आप SBI Bank के खाताधारक हैं तो आप YONO SBI App use कर रहे होंगे या इस्तेमाल करने के लिए कहा गया होगा । इस मोबाइल ऐप की मदद से आप अपने अकाउंट से जुड़ी financial activities कर सकते हैं और अन्य जरूरी जानकारियां भी इकट्ठी कर सकते हैं ।
लेकिन, अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और आप योनो एसबीआई ऐप को इस्तेमाल करने का सही तरीका जानना चाहते हैं तो आपको How to use YONO SBI App in Hindi का यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए ।
What is YONO SBI App in Hindi
YONO SBI एक डिजिटल बैंकिंग ऐप है जिसकी मदद से आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी फाइनेंशियल गतिविधियां संचालित करने के साथ ही flight, rail, online shopping इत्यादि भी कर सकते हैं । यह एप्लीकेशन आपको Play Store और Apple App Store पर मिल जायेगा ।
इस ऐप का एक Lite Version भी है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं । हालांकि, Lite Version में आपको कम features देखने को मिलते हैं लेकिन basic activities को आप आसानी से लाइट वर्जन ऐप से भी कर सकते हैं । इन दोनों ऐप को डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है:
1. Download YONO SBI App: Download Now
2. Download Lite Version: Download Now
How To Use YONO SBI App in Hindi
मैं आपको विस्तार से जानकारी दूंगा कि आप योनो एसबीआई ऐप का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके सभी features और settings की जानकारी आपको विस्तार से मिलेगी ।
1. Download Official App/Lite Version
सबसे पहले तो आपको यह चुनाव करना है कि आप कौनसा ऐप डाउनलोड करना चाहेंगे । दोनों ही ऐप आपको Play Store और App Store पर आसानी से मिल जायेंगे । इसके अलावा आपको अपनी जरूरतों को ध्यान में रखकर ही इन दोनों में से किसी एक को डाउनलोड करने का चुनाव करना है ।
आर्टिकल में मैं आपको योनो एसबीआई ओरिजनल ऐप की जानकारी दी जायेगी । तो सबसे पहले आपको ऐप डाउनलोड करके install कर लेना है । इसके बाद आपको ऐप में login करना होगा । आप मांगी गई जानकारी को देकर ऐप में आसानी से लॉगिन कर सकते हैं ।
2. How to register in YONO SBI App
अगर आप YONO SBI App use करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Registration करना ही होगा । ऐप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए steps को follow करें:
- Login करने के बाद आपको Internet banking का विकल्प चुनना है ।
- यहां आपको अपने account details को भरना है जिसके साथ ही ATM Card Number और PIN भी आपको डालना होगा । इसके बाद submit button पर क्लिक करें ।
- App आपसे consent मांगेगा ताकि MPIN का यूज किया जा सके । यहां आपको terms & conditions पढ़कर अपना consent देना होगा और फिर Next पर क्लिक करें ।
- अब आपको कोई MPIN चुनना है और enter करना होगा । इसके बाद ऐप आपको एक OTP भेजेगा जिसे एंटर करके आगे बढ़ें ।
- इस तरह आप सफलतापूर्वक Registration Process Complete कर चुके हैं ।
इन steps को ध्यान में रखकर आप आसानी से Registration कर सकते हैं । आपको अपना MPIN कभी भूलना नहीं है क्योंकि इसकी मदद से ही आप ऐप में login कर पाएंगे । रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म करने के बाद आप YONO SBI App use आसानी से कर पाएंगे और इसके options और features को एक्सेस भी कर सकेंगे ।
3. How to link SBI credit card with YONO App
अगर आपके पास SBI Credit Card है जिसे आप YONO SBI App के साथ लिंक करना चाहते हैं तो नीचे दिए steps आपके लिए काफी जरूरी हैं । आप financial activities खासकर कि shopping purpose के लिए क्रेडिट कार्ड को ऐप के साथ लिंक कर सकते हैं ।
- सबसे पहले अपने YONO SBI App में लॉगिन करें और Credit Card section पर जाएं ।
- यहां आपको आगे बढ़ना है और link credit card to SBI सेक्शन पर क्लिक करना है ।
- क्रेडिट कार्ड को लिंक करने के लिए आपको सभी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी जिन्हें ऐप आपसे मांगेगा । इसके साथ ही आपको username और password डालना होगा और अंत में Send OTP पर क्लिक करना है ।
- आपके registered मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको एंटर करना होगा ।
- इस तरह आप सफलतापूर्वक क्रेडिट कार्ड को ऐप के साथ लिंक कर चुके हैं ।
4. How to open a bank account using YONO App
आज सारी चीजें digital हो चुकी हैं, टैक्सी बुक करने से लेकर बैंक अकाउंट खुलवाने तक सब कुछ आप घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते हैं । योनाे एसबीआई ऐप की मदद से आप भी घर बैठे एक बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं । इसके लिए आपको नीचे दिए steps फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले App में लॉगिन करें ।
- यहां आपको Open New Digital Account मिल जायेगा जिसपर आपको क्लिक करना है । इसके अब आपके सामने दो विकल्प खुल कर आ जायेंगे । पहला Digital Savings Account और दूसरा Insta Saving Account जिसमें से आप कोई एक चुन सकते हैं ।
- जब आप दिए गए 2 विकल्पों में से एक चुन लेते हैं तो अब आपको Apply Now विकल्प पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपको आगे बढ़ना है और Apply New पर क्लिक करें । इसके बाद आपके सामने कुछ जानकारियां डिस्प्ले होंगी जिन्हें पढ़कर आपको Next पर क्लिक करना है ।
- नए इंटरफेस में आपसे मांगी गई जानकारियां भरनी है जैसे Aadhar Card और PAN Card की पूरी जानकारी । इसके अलावा अन्य जरूरी जानकारियां जैसे email id, contact number भरना है ।
- इसके बाद आपको आगे बढ़ना है और Privacy Policy पढ़कर Submit button पर क्लिक करना है ।
- इस तरह आप सफलतापूर्वक अपने YONO SBI App की मदद से एक बैंक अकाउंट खोल चुके हैं ।
5. How to withdraw cash through YONO App
क्या आपको पता है कि आप योनो ऐप की मदद से भी cash withdraw कर सकते हैं । इसकी मदद से कैश निकालना बहुत ही ज्यादा आसान है । अगर आप ऐप की मदद से cash withdraw करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए steps को अवश्य ही फॉलो करना चाहिए:
- सबसे पहले App को डाउनलोड करें और login credentials से ऐप में लॉगिन करें ।
- इसके बाद 6 digit का YONO Cash PIN सेट करना है ।
- जब आप cash withdrawl process में आगे बढ़ेंगे तो आपको आपके मोबाइल नंबर पर 6 digit reference number आएगा ।
- जैसे ही आपको रेफरेंस नंबर मिले, उसके 30 मिनट के अंदर ही आपको पास वाले ATM पर जाना है ।
- ATM पर आपको YONO Cash चुनना है और रेफरेंस नंबर को दर्ज करना है ।
- इसके बाद आपको Amount एंटर करना है और इसके बाद YONO Cash का पिन डालना होगा जिसे आपने जेनरेट किया है ।
- इसके बाद आपको authenticate कर दिया जायेगा और आपका कैश आपको मिल जायेगा ।
6. How to apply for loan in YONO SBI App
आप अगर किसी purpose के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप YONO SBI App की मदद से ऐसा कर सकते हैं । इसकी मदद से लोन लेना काफी आसान है और आप मात्र कुछ ही steps में लोन ले सकते हैं । ये स्टेप्स हैं:
- सबसे पहले App को डाउनलोड करें और login credentials से ऐप में लॉगिन करें ।
- इसके बाद Loan विकल्प पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको pre approved loan की जानकारी मिलेगी ।
- अब आपको लोन का amount और tenure एंटर करना है । इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है ।
- Next पर क्लिक करने के बाद आपको आपका अकाउंट नंबर दिखाई देगा । यहां आपको EMI due date सेट करना है ताकि उसी हिसाब से आपके अकाउंट से रुपए कट जाए ।
- इसके बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप Terms & Conditions पेज पर redirect हो जायेंगे । आपको सब पढ़कर accept करना है और Confirm पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपका loan request बैंक में submit हो जायेगा और अगर सब कुछ ठीक रहा तो कुछ ही मिनटों में आपका लोन अप्रूव हो जायेगा ।
7. How to Reset SBI YONO MPIN
मैंने आपको ऊपर ही बता दिया है कि आप एक YONO SBI MPIN कैसे क्रिएट कर सकते हैं । लेकिन, अगर आप MPIN भूल गए या आप उसे reset करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए steps को फॉलो करना होगा ।
- सबसे पहले App को डाउनलोड करें और login credentials से ऐप में लॉगिन करें ।
- इसके बाद sidebar quick link की मदद से आपको स्क्रॉल करते हुए आपको Service Request पर जाना है ।
- यहां आपको Manage MPIN पर क्लिक करना है जोकि इमरजेंसी टाइटल के अंदर आपको मिलेगा ।
- इसके बाद आपको सिक्योरिटी ऑप्शन के अंतर्गत change MPIN पर क्लिक करना है ।
- नए इंटरफेस में आपको Net Banking Profile Password को डालकर proceed पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद Confirm पर क्लिक करना है और एक नया पेज खुलेगा जहां आपको सबसे पहले पुराना MPIN डालना होगा और इसके बाद नया MPIN आपको दो बार एंटर करना है ।
- अब आपका नया MPIN set हो चुका है और आप इसी पिन की मदद से ऐप में लॉगिन कर सकते हैं या एंटर कर सकते हैं ।
Conclusion on How To Use YONO SBI App
How to use YONO SBI App के इस आर्टिकल में आपने विस्तारपूर्वक जाना कि आप योनो एसबीआई ऐप को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं । ऐप में रजिस्टर करना, लोन लेना, कैश निकालना जैसे ढेरों प्रश्नों के उत्तर मैंने आपको आर्टिकल में दिया है । अगर आपके मन में अन्य कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।
- Bank Mitra कैसे बनें ?
- UPI ID कैसे बनाएं ?
- Fixed Deposit Account क्या है ?
- How to use Blogger in Hindi
- How to use Zoom App in Hindi
- What is podcast in Hindi
- What is BPO and its work in Hindi
अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें । अगर आपको YONO SBI App use करने से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो भी आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।