Email ID का पासवर्ड बदलना काफी आसान है और आप इस सिर्फ 2 मिनट में कर सकते हैं । ईमेल आईडी का पासवर्ड चेंज करने की आवश्यकता अक्सर पड़ती है । इसके अलावा यह एक अच्छा साइबर सिक्योरिटी प्रैक्टिस भी है कि समय समय पर ईमेल आईडी का पासवर्ड बदला जाए । एक ईमेल आईडी में आपकी व्यक्तिगत जानकारी स्टोर होती है, जो किसी भी हालत में गलत हाथों में नहीं लगनी चाहिए ।
इसके अलावा, कई बार ऐसा भी होता है कि पासवर्ड भूल जाने या किसी को आईडी एक्सेस देने के पश्चात उसे बदलने की स्तिथि उत्पन्न होती है । लेकिन Email ID Password Change करना बहुत ही ज्यादा आसान है और इसके लिए आपको मात्र कुछ ही स्टेप्स फॉलो करने होंगे ।
हम आपको स्टेप बाय स्टेप ईमेल आईडी का पासवर्ड चेंज कैसे करें की पूरी जानकारी देंगे । नीचे स्क्रीनशॉट के साथ हमने पूरी जानकारी दी है जिसे फॉलो करके आप भी आसानी से अपने ईमेल आईडी का पासवर्ड चुटकियों में बदल सकते हैं ।
Email ID क्या है ?
Email ID इंटरनेट पर इलेक्ट्रॉनिक भेजने के लिए इस्तेमाल में लाया जाने वाला पता है । इसे आप एड्रेस कह सकते हैं जिसमें अंकों, अक्षरों और प्रतीकों का इस्तेमाल किया जाता है । जिस तरह से वास्तविक जीवन में सबके पते अलग अलग होते हैं, उसी तरह इंटरनेट पर भी ईमेल आईडी सबकी अलग अलग होती है ।
उदाहरण के तौर पर [email protected] जैसा दूसरा कोई भी ईमेल आईडी नहीं हो सकता है । हालांकि सभी ईमेल एड्रेस में एक बात कॉमन होती है, और वह है @ । यह किसी ईमेल को दो भागों में बांटता है, पहला भाग ईमेल एड्रेस का पता बताता है तो दूसरा उस पते को जिस प्लेटफॉर्म की मदद से बनाया गया है, उसका डोमेन नेम ।
Email ID का पासवर्ड कैसे चेंज करें ?
Email ID का पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा । हमने ईमेल आईडी का पासवर्ड बदलने की जानकारी स्क्रीनशॉट के साथ सांझा की है, जिसे फॉलो करके आप भी अपने ईमेल आईडी का पासवर्ड बदल सकते हैं ।
Step 1: सबसे पहले Google Account पर जाएं और उस अकाउंट को साइन इन करें जिसका आप पासवर्ड बदलना चाहते हैं ।
Step 2: आपके सामने स्क्रीनशॉट जैसा इंटरफेस खुलकर आ जायेगा जिसमें कई विकल्प मौजूद होंगे । आपको इन विकल्पों में से “Security” पर जाना है । दाईं तरफ स्क्रॉल करके आप सिक्योरिटी सेक्शन में जा सकते हैं ।
Step 3: इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और Passwords सेक्शन पर जाएं । इसपर क्लिक करने के पश्चात आपको दोबारा से साइन इन करना पड़ सकता है । ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर आप साइन इन कर सकते हैं । साइन इन करने के बाद आपके सामने नीचे दिया पेज खुलकर आ जायेगा ।
Step 4: इस पेज में आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे । पहला बॉक्स है New Password का जिसमें आपको सबसे नया पासवर्ड भरना है । इसके बाद उसी पासवर्ड को Confirm New Password में भी भरें । एक मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड बनाने के लिए पासवर्ड कैसे बनाएं आर्टिकल पढ़ें ।
Step 5: अंत में Email Change Password का बटन आपको सबसे नीचे दिखाई देगा । इसपर क्लिक करके आप ईमेल पासवर्ड को बदल सकते हैं ।
इस तरह आप मात्र 5 आसान से स्टेप्स में Email Password Change कर सकते हैं । यह प्रक्रिया काफी सरल है । अगर आप ईमेल का पासवर्ड ही भूल गए हैं और इस परिस्थिति में नया पासवर्ड सेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको OTP या Two Verification Setting की मदद से वेरिफिकेशन करना होगा ।
Email ID का पासवर्ड भूलने पर कैसे रीसेट करें ?
अगर आप Email ID का पासवर्ड भूल गए हैं फिर भी पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया थोड़ी सी लंबी है । इसके लिए आपको सबसे पहले ईमेल वेरिफिकेशन करना होगा तभी जाकर आप पासवर्ड बदल सकेंगे । ईमेल आईडी का पासवोर्स भूलने पर पासवर्ड बदलना अगर आप चाहते हैं तो नीचे दिए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
Step 1: सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन की Settings में जाएं । यहां नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Google का विकल्प दिखाई देगा । इसपर क्लिक करें ।
Step 2: इसके पश्चात कई विकल्प आपके सामने खुलकर आ जायेंगे, लेकिन आपको सबसे ऊपर दिए विकल्प Manage Your Google Account पर क्लिक करना है ।
Step 3: इसपर जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपको गूगल क्रोम या अन्य किसी ब्राउजर में रेडिरेक्ट किया जायेगा जहां आपको लॉगिन करना होगा । अगर पासवर्ड याद नहीं है तो सिर्फ ईमेल आईडी डालकर आगे बढ़ें ।
Step 4: पासवर्ड बॉक्स के ठीक नीचे आपको Forgot Password का विकल्प दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें । इसपर क्लिक करते ही सबसे पहले आपसे पुराना पासवर्ड मांगा जाएगा, अगर याद है तो भरें अन्यथा More Ways to Sign in पर क्लिक करें ।
Step 5: जैसे ही इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, साइन इन करने के लिए आपके सामने Screen Lock Verification, Verification Code और Recovery Email का विकल्प मिलेगा । आपको स्क्रीन लॉक या वेरिफिकेशन कोड का विकल्प चुनना चाहिए ।
Step 6: जैसे ही आप खुद की आइडेंटिटी को वेरिफाई करेंगे, तुरंत वापस से ऊपर दिए स्क्रेमशॉट का इंटरफेस खुलकर आ जायेगा जिसमें आपको दो बार पासवर्ड भरने को कहा जायेगा । अंत में आप Change Password पर क्लिक करके पासवर्ड को बदल सकते हैं ।
इस तरह आप मात्र 6 Steps में Email ID Password Change कर सकते हैं । पूरी प्रक्रिया काफी सरल है और मात्र चंद सेकेंड में ईमेल आईडी के पासवर्ड को बदला जा सकता है । अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो Email ID Password बदलने के लिए आपको थोड़ी लम्बी प्रक्रिया में शामिल होना होगा ।
Conclusion
Email ID Password कैसे चेंज करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप आपको ऊपर दे दी गई है । हमने आपकी मदद के लिए साथ में स्क्रीनशॉट भी जोड़े हैं ताकि आप ज्यादा आसानी से ईमेल आईडी का पासवर्ड बदल सकें । अगर आप पासवर्ड भूल चुके हैं तो भी पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं, इसकी भी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दे दी गई है ।
अगर आपके मन मे इस विषय से संबंधित अन्य कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पुछ सकते हैं । साथ ही आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ।