अगर आप blogging करते हैं तो अवश्य आपने AdSense के बारे में सुना होगा । इंटरनेट पर अपने ब्लॉग को monetise करने के लिए एडसेंस का ही मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है । अगर आप इस फील्ड में नए हैं तो आपको सबसे पहले इसके बारे में जानकारी लेनी चाहिए । इसलिए इस पोस्ट में आपको मैं बताऊंगा कि Google AdSense अकाउंट कैसे बनाएं और approval कैसे लें ?
अगर आप इंटरनेट पर Online Earning के तरीकों के बारे में सर्च करेंगे तो आपको Blog create का ऑप्शन अवश्य दिखेगा जिससे कि आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं । परंतु , ऐसा भी नहीं है कि आप इस फील्ड में आए और आप पर पैसों की बरसात होने लगी । ज्यादातर लोगों को तो एडसेंस का अप्रूवल ही नहीं मिलता ।
परंतु , अगर आपकी Strategy सही है तो आपको approval अवश्य मिलेगा । इस पोस्ट में आप यह भी जानेंगे कि Google AdSense से अप्रूवल लेने के लिए आपको कितने पोस्ट लिखनी चाहिए ? इसके अलावा भी हम अन्य बिंदुओं पर बात करेंगे तो पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें –
Google AdSense क्या है ?
Google AdSense एक आसान और मुफ्त प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप अपने ऑनलाइन कंटेंट को monetise कर सकते हैं । आप इसकी मदद से अपने कंटेंट पर ads दिखा सकते हैं जिसके बाद clicks , impressions के बदले में आपको पैसे दिए जाते हैं ।
Release Date : 18 June 2003
Operating system : Cross-platform (web-based application)
Developer : Google , Paul Buchheit
Google AdSense का अकाउंट कैसे बनाएं ?
अगर आप Google AdSense पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको इन Steps पर ध्यान देना होगा :
Step 1 : सबसे पहले official AdSense की वेबसाइट पर जाएं ।
Step 2 : इसके बाद Sign Up के बटन पर क्लिक करें ।
Step 3 : नीचे दिए screenshot के मुताबिक , सभी fields को भरें ।
Step 4 : इसके बाद Save & Continue पर क्लिक करें ।
Step 5 : इसके बाद Sign in के ऑप्शन पर क्लिक करें और आपने जिस email से sign up किया था उसकी मदद से sign in करें ।
Step 6 : अपने Country या territory को चुनें ।
Step 7 : AdSense द्वारा दिए गए सभी terms को पढ़कर Accept करें ।
Step 8 : अंत में Create Account पर क्लिक करें । इस तरह आप अपने नए AdSense Account में साइन इन हो जायेंगे ।
तो इस तरह आपका गूगल एडसेंस का अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा । चलिए अब बात करते हैं कि आप कैसे एडसेंस का अप्रूवल ले सकते हैं ।
AdSense का अप्रूवल कैसे लें ?
अब हम बात करेंगे कि आप कैसे Google AdSense का approval ले सकते हैं :
1. High Quality और Original Content लिखें
अगर आप गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर High Quality और Original content मौजूद होना चाहिए । जब आप गूगल को adsense approval के लिए रिक्वेस्ट भेजेंगे , तो वह आपके कंटेंट को सबसे पहले देखेंगे । आपका कंटेंट सबसे अलग होना चाहिए , word count ऑप्टिमाइज्ड होने चाहिए और कंटेंट well researched & in depth होना चाहिए ।
अगर आप हाई क्वालिटी कंटेंट अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना चाहते हैं तो आपको :
- किसी अन्य के कंटेंट को कॉपी न करें
- पोस्ट में कंटेंट से जुड़े अपने अनुभव को सांझा करें
- Trending topics पर लिखें और हमेशा अपडेट करते रहें
- बढ़िया internal linking करें और high authority sites के लिए external links दें
- कम से कम 1200 words का आर्टिकल लिखें
अगर आप इन सभी पॉइंट्स को ध्यान में रखकर कंटेंट लिखते हैं तो आपको AdSense approval लेने में आसानी होगी ।
2. Website के नेविगेशन को आसान रखें
दूसरी सबसे जरूरी चीज जो Google AdSense का अप्रूवल पाने के लिए जरूरी होगा , वह है किआपके ब्लॉग या वेबसाइट पर लोग आसानी से navigate कर सकें । Navigate कर सकने का मतलब कि visitors आसानी से आपके ब्लॉग के किसी भी पार्ट पर आसानी से जा सकें और कंटेंट आसानी से accessible हो ।
इसके लिए आप Tags , Pages , Categories जैसे पेजेस बनाएं । इससे न सिर्फ आपको एडसेंस का अप्रूवल मिलेगा , बल्कि search results में भी आपके वेबसाइट को बूस्ट मिलेगा ।
3. जरूरी pages को ब्लॉग में जोड़ें
अगली सबसे जरूरी चीज है कि आपको अपने ब्लॉग में जरूरी pages को जोड़ना चाहिए । वे पेजेस हैं Contact Us , About Us , Disclaimer , Privacy Policy , FAQs और Disclosure । इन पेजेस को क्रिएट करके आप आसानी से Google AdSense approval पा सकें । आप उन पेजेस के लिंक पर क्लिक करके मेरे ब्लॉग के पेजेस को उदाहरण के रूप में देख सकते हैं ।
इससे गूगल को आपके वेबसाइट के बारे में सभी जरूरी जानकारी का पता चलता है । Privacy Policy पेज बहुत ही ज्यादा जरूरी है जिससे गूगल को यह जानने में मदद मिलती है कि आप किस तरह से visitors को कंटेंट परोसते हैं और उनके data को process करते हैं । इसके साथ ही , अगर आप affiliate marketing से जुड़े हैं तो यह बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि आप Disclosure page अवश्य बनाएं ।
कई बार ऐसा होता है कि विजीटर्स आपसे जुड़ना चाहते हैं , आपसे कॉन्टैक्ट करना चाहते हैं ऐसे में Contact Us का पेज भी काफी महत्वपूर्ण हो जाता है । About Us पेज में आप अपने कंपनी या वेबसाइट के बारे में जरूरी जानकारियां दे सकते हैं ।
4. Copyright content का इस्तेमाल न करें
अगर आप चाहते हैं कि आपको AdSense का approval मिले तो आपको बिलकुल भी copyright content जैसे images , videos , audios , pdf इत्यादि का इस्तेमाल नहीं करना है । इससे आप legal issues में फंस सकते हैं , आपकी साइट को terminate किया जा सकता है और एडसेंस से अप्रूवल नहीं मिलेगा वो अलग ।
अगर आप copyright free images का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह post पढ़ सकते हैं । इसमें copyright या royalty free कंटेंट के बारे में पूरी जानकारी दी गई है और साथ ही उन वेबसाइट्स को भी मैने list किया है जहां से आप कॉपीराइट फ्री कंटेंट को डाउनलोड कर सकते हैं ।
5. कम से कम 15 से 20 unique articles पब्लिश करें
Google AdSense का अप्रूवल लेने के लिए आपको कम से कम 15 से 20 आर्टिकल्स जोकि unique और original हों , को पब्लिश अवश्य करें । अप्रूवल लेने के लिए इतने कंटेंट कम से कम आपकी साइट पर होने ही चाहिए । इसके साथ ही ध्यान रखें कि आपके पोस्ट्स कम से कम 1200 posts के होने ही चाहिए । इससे कम में भी आपको अप्रूवल मिल सकता है परंतु आपको एयर अप्रूवल नहीं लेना है , अपने कंटेंट को rank भी कराना है ।
इसलिए यह जरूरी है कि आप कम से कम 15 ओरिजिनल पोस्ट्स को पब्लिश करें जिनका वर्ड काउंट कम से कम 1200 words का हो ।
6. अच्छी theme का इस्तेमाल करें
अगर आप blogging field में नए हैं तो आपको सजे धजे हजारों functions से भरा हुआ theme चाहिए होगा । परंतु , ऐसा करने से आपको एडसेंस अप्रूवल लेने में समस्या होगी । आपको एक clean और easily navigatable थीम का इस्तेमाल करना चाहिए । मैने Top Themes के पोस्ट में कुछ themes को लिस्ट किया जा जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं ।
एक अच्छी theme आपके यूजर्स को बांधे रखती है और लोग ज्यादा से ज्यादा आपके ब्लॉग कंटेंट को पढ़ते हैं । एक clean और beautiful थीम आपके सर्वर पर लोड भी नहीं डालती और इससे वेबसाइट को लोड होने में कम समय ही लगता है । इसलिए अगर आप Google AdSense का approval लेना चाहते हैं तो एक अच्छी theme का इस्तेमाल करें ।
7. अपने ब्लॉग को search friendly बनाए
एक search friedly ब्लॉग पर ही ट्रैफिक आएगा और आपकी revenue बढ़ेगी । परंतु , अगर आपका ब्लॉग सर्च फ्रेंडली नहीं है तो आपका ब्लॉग गूगल की तरफ से approve ही नहीं होगा । तो आप अपने ब्लॉग को search friendly कैसे बना सकते हैं :
- high quality content लिखें
- अपने पोस्ट्स के Title , Meta description , tags , url , category इत्यादि को keyword focused रखें
- Search Console में ब्लॉग के sitemap को जोड़ें
- Google Analytics में अपने ब्लॉग को जोड़ें और configure करें
- Search Engine Optimisation सीखें
- ब्लॉग को सबसे पहले mobile के लिए optimise करें
इन steps को अपनाकर आप आसानी से Google AdSense का approval पा सकते हैं । ये सभी चीजें न सिर्फ आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेने में मदद करेंगी बल्कि इससे आपकी साइट भी grow होगा ।
FAQs on Google AdSense in Hindi
चलिए अब बात करते हैं कि Google AdSense से जुड़े कुछ जरूरी और सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्न कौन कौन से हैं –
1. Google AdSense का approval लेने के लिए कितने blog posts लिखना चाहिए ?
अगर आप अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल पाना चाहते हैं तो कम से कम आपको 15 से 20 high quality , unique articles लिखने होंगे । इससे ज्यादा अगर आप पोस्ट करते हैं तो और भी बेहतर होगा । इन पोस्ट्स के साथ ही About Us , Privacy Policy , Contact Us , Disclosure जैसे पेजेस को बनाना न भूलें ।
2. AdSense 1000 views पर कितने पैसे देता है ?
AdSense व्यूज के हिसाब से बहुत कम ही pay करता है । अगर आप Hindi Blog में हैं तो आपको 1000 impression का शायद 2 से 3 cents मिल जाए । एडसेंस मुख्य रूप से clicks पर पैसे देता है । अगर किसी ने आपके साइट पर डिस्प्ले हो रहे ads पर क्लिक किया तो आपको रुपए मिलेंगे ।
3. कौन से AdSense niches में सबसे ज्यादा रुपए मिलते हैं ?
ये Niches हैं Technology , insurance , Health , automobile , finance जिनपर एडसेंस अन्य niche के मुकाबले ज्यादा रुपए देता है ।
4. AdSense Payment कब मिलता है ?
AdSense Payment हर महीने के 21st से 26th तारीख तक मिल जाता है । परंतु , सबसे पहले आपको $ 100 का threshold को पूरा करना होगा । आपका पहला पेमेंट $100 डॉलर का ही होता है जिसके बाद आपके हर महीने की earning को सीधे आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है ।
5. Google AdSense किसी एप्लीकेशन को क्यों रिजेक्ट करता है ?
Google AdSense किसी भी साइट द्वारा दिए एप्लीकेशन को रिजेक्ट करता है जिसके मुख्य कारण हैं :
- वेबसाइट पर privacy policy का न होना
- Adult Content का वेबसाइट पर मौजूद होना
- वेबसाइट के पोस्ट्स की quality बहुत कम या न के बराबर होना
- ब्लॉग का नया होना ( 6 महीने )
- Google Quality Rater Guidelines की अनदेखी करना
- Black Hat SEO की प्रैक्टिस करना
ये कुछ ऐसे वजहें हैं जिनकी वजह से आपका गूगल एडसेंस का अप्रूवल रिजेक्ट हो सकता है ।
6. किसी का एडसेंस अकाउंट disable क्यों होता है ?
अगर आपका एडसेंस अकाउंट disable हो जाता है तो उसकी कुछ मुख्य वजहें हैं :
- वेबसाइट पर Privacy Policy का न होना
- आपके UGC content जैसे comments का मॉडरेशन न होना
- Adult content का पाया जाना
- unoriginal content का होना
- Invalid clicks & traffic का होना
Google AdSense Guide in Guide – Conclusion
आपने विस्तार से इस पोस्ट में जाना कि Google AdSense क्या है , इसके लिए कैसे अप्लाई करें , अकाउंट कैसे बनाएं । साथ ही इससे जुड़े जरूरी FAQs यानि frequently asked questions को भी हमने लिस्ट किया है । अगर आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न है तो अभी नीचे दिए कॉमेंट सेक्शन से पूछें । साथ ही , पोस्ट अगर helpful लगी हो तो शेयर जरूर करें ।