अगर आपने कभी किताबों की Online Shopping की है या किताबें पढ़ने का शौक रखते हैं तो आपने Google Books के बारे में जरूर सुना होगा । इसकी मदद से किताबें खरीदने के साथ ही कुछ किताबें मुफ्त में भी पढ़ सकते हैं । इसके अलावा अगर आप किसी किताब को खरीदने से पहले उसके कुछ अंश को पढ़ना चाहते हैं तो गूगल बुक्स आपकी मदद करता है ।
इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर विस्तारपूर्वक बात कर रहे होंगे और आपको बताएंगे कि गूगल बुक्स क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें । साथ ही इस विषय से संबंधित अन्य निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर भी आपको दिए जायेंगे:
- गूगल बुक्स का इतिहास
- गूगल बुक्स के फीचर्स
- इसके फायदे
- मुफ्त में किताबें कैसे डाउनलोड करें
Google Books क्या है ?
Google Books जिसे पहले Google Book Search, Google Print और Project Ocean के नाम से भी जाना जाता था, गूगल का एक सर्विस है जिसकी मदद से डिजिटल डेटाबेस में सुरक्षित किताबों को खोजा, पढ़ा और खरीदा भी जा सकता है । इसकी शुरुआत वर्ष 2002 में हुई थी ।
गूगल बुक्स सबसे पहले खुद के द्वारा स्कैन किए गए किताबों और मैगजीन को सर्च करता है जिन्हें OCR यानि optical character recognition की मदद से टेक्स्ट में बदलकर डिजिटल तरीके से स्टोर किया गया है । ध्यान दें कि गूगल बुक्स उन्हीं किताबों के खरीदने, डाउनलोड करने या पढ़ने में आपको सक्षम बनाता है जिन्हें Publishers और Authors ने Google Books Partner Program में जोड़ा है ।
इसके अलावा गूगल का अगला प्रोजेक्ट Library Project भी दुनियाभर की किताबों को उपलब्ध कराने में गूगल की मदद करता है । इन दोनों ही टर्म्स के बारे में हम संक्षेप में समझेंगे ताकि अगर आप इनका हिस्सा बनना चाहें, तो आसानी से बन सकें ।
Google Books Partner Program
गूगल दुनियाभर के Publishers और Authors के लिए Google Books Partner Program चलाता है । इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य लेखकों की किताबों को डिजिटली उपलब्ध कराना और उन्हें ज्यादा से ज्यादा पाठक देने की होती है । साथ ही अगर लेखक या प्रकाशक की किताब को काफी पसंद किया गया तो वह अच्छे खासे पैसे भी कमा सकता है ।
अगर आप Google Books के पार्टनर प्रोग्राम में हिस्सा लेते हैं तो आपकी किताबों पर हुई कुल कमाई का 70% हिस्सा आप रखेंगे । आपको बस Book Partner Centre पर जाना है और अकाउंट रजिस्ट्रेशन करना है । इसके पश्चात आप अपनी किताब को अपलोड करने के साथ ही उसकी कीमत भी खुद तय कर सकते हैं ।
Library Project
गूगल दुनियाभर के Libraries के साथ मिलकर किताबों को पाठकों के लिए उपलब्ध कराने का काम करता है । इस प्रोजेक्ट के ही तहत आपको वे किताबें भी पढ़ने को मिल जाती हैं जो जल्दी पाठकों को मिलती नहीं हैं, प्रिंट से बाहर, या आमतौर पर लाइब्रेरी सिस्टम के बाहर अनुपलब्ध हैं ।
University of California और Big Ten Academic Alliance जैसी बड़ी संस्थाओं के साथ मिलकर गूगल किताबों की दुनिया को इंटरनेट पर उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है ।
History of Google Books in Hindi
आप सभी गूगल के co-founder Larry Page का नाम तो सुने ही होंगे, इनका सपना था कि दुनिया भर की किताबों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाना चाहिए । इससे न सिर्फ ज्ञान का विकेंद्रीकरण जिसे आप अंग्रेजी में Decentralisation of knowledge बोलते हैं, होगा बल्कि साथ ही लेखकों और प्रकाशकों को ज्यादा बड़ी संख्या में पाठक मिल सकेंगे ।
इसलिए उन्होंने Marissa Mayer (गूगल की भूतपूर्व कर्मचारी) के साथ मिलकर किताबों की स्कैनिंग शुरू की । नतीजा यह निकल रहा था कि 300 पृष्ठों की एक किताब को स्कैन करने में उन्हें लगभग 40 मिनट लग जाते थे । लेकिन टेक्नोलॉजी का धीरे धीरे विकास हुआ और फिर 6000 पृष्ठों की किताब भी एक घंटे में स्कैन की जाने लगी ।
वर्ष 2004 में Publisher Program को इंट्रोड्यूस किया गया और फिर तेजी से विकसित होती टेक्नोलॉजी ने गूगल बुक्स को दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल किताब लाइब्रेरी में अग्रणी खड़ा किया । वर्ष 2019 में Google Books के 15 साल पूरे हुए और इस समय तक लगभग 40 Million titles की किताबें स्कैन होकर इंटरनेट पर उपलब्ध हो गई थी ।
Google Books Features in Hindi
अब अगर आप Google Books का सही से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसके कुछ जरूरी फीचर्स के बारे में पता होना चाहिए । हम नीचे दिए फीचर्स को Google Play Store ऐप के अंदर दिए गए गूगल बुक्स फीचर को ध्यान में रखते हुए आपको पूरी जानकारी देंगे ।
1. Search: सबसे पहले स्थान पर आता है गूगल बुक्स का Search फीचर । इस फीचर की मदद से आप गूगल बुक्स में मौजूद किसी भी किताब को आसानी से खोज सकते हैं । Text Search को साथ साथ आपको Voice Search का भी ऑप्शन मिल जाता है और आप अपनी मनपसंद पुस्तक को आसानी से खोज सकते हैं ।
2. Categories: दूसरे स्थान पर मौजूद है Categories, जिसकी मदद से आप अपने मनपसंद श्रेणी की पुस्तकों को ब्राउज कर सकते हैं । इसमें आपको Ebooks, Audiobooks, Comics, Genres, Top Selling, New Releases, Top Free श्रेणियां मिल जाती हैं । आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी श्रेणी चुन सकते हैं ।
3. Book Overview: जैसे ही आप Google Books में दी गई किसी भी पुस्तक पर क्लिक करते हैं, आपको किताब का पूरा ओवरव्यू दिखाया जायेगा । इसके आपको Title, Author/Publisher, Rating, Pages और Sample के साथ ही Cost की भी जानकारी दी जाती है । आप अगर चाहें तो किताब खरीदने से पहले उसका फ्री सैंपल डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं ।
4. Wishlist: अगर आपको कोई किताब पसंद आती है लेकिन आप उसे तुरंत नहीं खरीदना चाहते हैं तो उसे Wishlist कर सकते हैं । इसके लिए आपको अपने मनपसंद किताब पर क्लिक करना है और सबसे ऊपर दिए पहले + icon जैसे दिखने वाले सिंबल पर क्लिक करना है । इसके बाद आप Wishlist की गई किताबों को आप प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करके Library ऑप्शन से एक्सेस कर सकते हैं ।
Google Books के फायदे
Google Books का सबसे बड़ा फायदा यही है कि जो किताबें आपको कहीं नहीं मिल सकती हैं, वे आपको यहां मिलने की प्रबल संभावना है । हालांकि इसकी एक ही शर्त है और वह कि पुस्तक Google Books Partner Program या Library Project से सम्बन्धित होनी चाहिए, उन्हीं पुस्तकों को ही गूगल बुक्स स्कैन करके पाठकों के लिए उपलब्ध करवा सकता है ।
अगर आप ऐसे पाठक हैं जो Rare Books, out of print books या लाइब्रेरी सिस्टम के बाहर की किताबों की तलाश में रहते हैं तो गूगल बुक्स आपके लिए बढ़िया विकल्प है । इसके अलावा आपको कुछ अच्छी किताबें बिल्कुल मुफ्त में पढ़ने के लिए भी मिल जाती हैं ।
इसके अलावा हमने एक बात पर गौर किया है कि गूगल बुक्स की किताबें आपको उचित दाम में मिल जाती हैं, जैसी किताब और उसके पृष्ठ, उतना ही दाम भी । तो कुल मिलाकर अगर आप एक पाठक हैं और डिजिटल कंटेंट में किताबें पढ़ना पसंद करते हैं तो गूगल बुक्स आपके लिए बेहतरीन है ।
Google Books की किताबें मुफ्त में कैसे डाउनलोड करें ?
अगर आप मुफ्त ई बुक की तलाश में हैं तो इसके लिए आप गूगल बुक्स की मदद ले सकते हैं । इसकी मदद से आप बिल्कुल मुफ्त में सैंकड़ों किताबें डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं । Google Books के फ्री सेक्शन में आपको लगभग हर Genre की किताबें आसानी से मिल जाएंगी, चाहे Academic हो या Fiction/Non Fiction ।
- Google Word Coach क्या है ?
- Google Input Tools in Hindi
- Google Workspace in Hindi
- Google Form in Hindi
इसके लिए आपको Google Play Books ऐप डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी । तो सबसे पहले प्ले स्टोर से गूगल प्ले बुक्स डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें । इससे बाद आप ऐप के Free Books सेक्शन में जाकर मौजूद ढेरों किताबों को ब्राउज कर सकते हैं और उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं ।
किताब डाउनलोड होने के पश्चात आप उसे ऐप की ही मदद से पढ़ सकते हैं । ऐप की मदद से पढ़ने पर आपको ढेरों customisation मिल जाते हैं और आप अपनी सहूलियत के हिसाब से text adjust भी कर सकते हैं ।
Conclusion
उम्मीद है कि आपको Google Books in Hindi का यह आर्टिकल पसंद आया होगा । गूगल बुक्स किताबी कीड़ों के लिए एक बढ़िया प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप उचित दाम में किताबें डिजिटल फॉर्मेट में खरीद कर पढ़ सकते हैं । साथ ही ज्यादातर किताबों के audiobooks भी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है जिन्हें सुना जा सकता है । यह आपको podcast सुनने जैसा ही फील देगा ।
अगर इस विषय से संबंधित कोई भी प्रश्न आप पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें । इसके साथ ही अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ।