30+ Best Hollywood Movie in Hindi 2023 – बेस्ट हॉलीवुड हिंदी डब्ड फिल्में

हम आपको बताएंगे कि यूट्यूब पर हिंदी dubbed hollywood movies कौन कौन सी हैं ? इसके साथ ही हम हर फिल्म के Trailer और Direct Watch Link भी आपसे सांझा करेंगे । इन हॉलीवुड हिंदी डब्ड फिल्म लिस्ट में हर फिल्म जबरदस्त है जिसको देखकर आप रोमांचित हो जाएंगे । ये हॉलीवुड हिंदी फिल्म आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।

Youtube पर कई Film Companies और Youtubers नई नई हॉलीवुड फिल्में डालते रहते हैं , जिन्हें आप Free में और आसानी से देख सकते हैं । तो चलिए हमारे Top hollywood Hindi Dubbed फिल्म के list की शुरुआत करते हैं । आप हॉलीवुड फिल्म हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं ।

ध्यान दें

हमने जितने भी Hollywood के हिंदी dubbed फिल्मों को नीचे लिस्ट किया है , वे इस पोस्ट के लिखे जाने तक Youtube पर मौजूद हैं । हो सकता है कि बाद में इन्हे Copyright Issue या अन्य कारणो से हटा दिया जाए । इसके साथ ही नीचे दिए गए सभी फिल्मों के ट्रेलर English में हैं , परन्तु हमारे द्वारा दिए गए Youtube Watch Links में हिंदी में Dubbed फिल्में ही हैं । Don’t Be Confused

Hollywood movie in Hindi download

1. The Fifth Element

आप ऊपर दिए गए ट्रेलर को देख कर ही इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हो गए होंगे । यह एक जबरदस्त Hollywood फिल्म है जिसे आप हिंदी में भी आसानी से नीचे दिए गए Link पर क्लिक करके देख सकते हैं । यह फिल्म Sci-Fi और Action फिल्मों को पसंद करने वाले लोगों के लिए है । इस फिल्म में Science और Action दोनों भरपूर हैं । इस फिल्म को 1997 में फ्रांस में सबसे पहले रिलीज किया गया था । IMDB पर इस फिल्म को 7.7 / 10 की रेटिंग‌ मिली है ।

इस फिल्म के Cast की बात करें तो इसमें हम सबके पसंदीदा Bruce Willis , Milla Jovovich , Gary Goldmen जैसे बेहतरीन कलाकार मौजूद हैं । कहानी की बात करें तो इसके Corben Dallas , एक कैब ड्राइवर , चार रहस्यमय पत्थरों और एक रहस्यमय पांचवें तत्व को सुरक्षित करने की कोशिश करता है जो अकेले एक भयंकर युद्ध के दौरान दुनिया की सबसे ख़तरनाक शक्ति को हरा सकता है । यह हॉलीवुड की हिंदी dubbed फिल्म Youtube पर मौजूद है ।

इसे Youtube पर देखें : Click Here

2. Replicas

इस फिल्म को आपको जरूर देखनी चाहिए । हमारे top 5 हॉलीवुड हिंदी dubbed फिल्म की लिस्ट में यह एक जबरदस्त Sci-Fi और Thriller फिल्म है । इस फिल्म को देखते वक़्त आप अपनी पलकें झपकना भूल जाएंगे । इस हॉलीवुड हिंदी dubbed फिल्म को आप नीचे दिए गए watch link से देख सकते हैं । इस फिल्म को पहली बार 25 अक्टूबर , 2018 को रूस में रिलीज किया गया था । IMDB रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग 5.5 / 10 है । हालांकि आपको IMDB की रेटिंग देख कर यह नहीं सोचना चाहिए कि यह अच्छी फिल्म नहीं है । यकीन मानें , यह एक जबरदस्त फिल्म है और आप अंत में का उठेंगे कि मेरा समय बर्बाद नहीं गया ।

इस फिल्म के Cast की बात करें तो इसमें Keanu Reeves , Alice Eve , Emily Alyn Lind , John Ortiz जैसे उम्दा कलाकार हैं । यह कहानी विलियम फोस्टर की है जो एक शानदार neuroscientist हैं । जो एक दुखद कार दुर्घटना में अपनी पत्नी, बेटे और दो बेटियों को खो देते हैं । अत्याधुनिक तकनीक की मदद से , विलियम उनकी यादों को डाउनलोड करने और उनके शरीर को Clone करने की एक ऐसी योजना बनाता है जो पहले कभी किसी ने नहीं किया था ।

इसे Youtube पर देखें – Click Here

इसे भी देखें : Top 5 हिंदी वेब सीरीज जो Youtube पर भी उपलब्ध है

3. Parker

हमारे लिस्ट की अगली हॉलीवुड हिंदी dubbed फिल्म Parker है जिसे आप आसानी से Youtube पर देख सकते हैं । यह हॉलीवुड हिंदी dubbed फिल्म Action और Thriller से भरपूर है । अगर आप Action से भरपूर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो उस फिल्म को बिल्कुल भी देखना न भूलें । इस फिल्म को आप नीचे दिए गए Watch Link से आसानी से देख सकते हैं । इस फिल्म को भारत में 8 फ़रवरी , 2013 को रिलीज़ किया गया था । इसके IMDB रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग 6.2 / 10 है ।

इस फिल्म के cast की बात करें तो इसमें Jason Statham , Jennifer Lopez , Nick Nolte जैसे पॉपुलर और बेहतरीन कलाकार हैं । कहानी की बात करें तो Parker एक चोर है परन्तु वह चोरी करने के लिए भी कुछ वसूलों को लेकर ही चलता है । वह चोर होकर भी जरूरी जीवन मूल्यों को नहीं भूलता । यह बात उसके टीम के Members को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती और वे इसे लगभग अधमरा करके छोड़ देते हैं । परन्तु , Parker मरता नहीं है और उनसे बदला लेने की ठान लेता है । यह एक Interesting हॉलीवुड हिंदी dubbed फिल्म है जो आप आसानी से Youtube पर नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं ।

Youtube पर देखें – Click Here

4. Fury Hindi Dubbed Movie on Youtube

हमारे top 5 हॉलीवुड हिंदी dubbed फिल्म की लिस्ट में अगला नाम Fury का है जिसे आप आसानी से Youtube पर देख सकते हैं । यह Youtube पर फ्री में उपलब्ध है । यह फिल्म War और Action से भरपूर है । अगर आप War Movies पसंद करते हैं तो इस फिल्म को जरूर से जरूर देखें । इस हॉलीवुड हिंदी dubbed फिल्म को आप नीचे दिए गए Watch Link से आसानी से देख सकते हैं । इस फिल्म को भारत में 31 अक्टूबर , 2014 को रिलीज़ किया गया था । इसकी IMDB रेटिंग 7.6 / 10 है यानि कि दर्शकों को भी यह फिल्म काफी पसंद आई है ।

इस फिल्म के Cast की बात करें तो इसमें Brad Pitt , Shia LaBeouf , Logan Lerman जैसे बेहतरीन अभिनेता हैं । Brad Pitt इस फिल्म के हीरो हैं जिन्होंने अपने अभिनय से लोगों को खूब सराहा । इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में Wardaddy ( Brad Pitt ) अपने पांच सदस्यों के चालक दल के साथ एक मिशन पर निकलता है जो कई लोगों की जान खतरे में डालता है । चालक दल के लोगों को पता चलता है कि सारी परिस्थितियां उनके खिलाफ हैं , लेकिन फिर भी नाजी सेना पर हमला करने का फैसला करते हैं ।

Youtube पर देखें : Click Here

इसे भी देखें : Top 10 हिंदी फिल्म जो Youtube पर भी उपलब्ध है

5. Killing Season Hindi Dubbed Hollywood Movies in Hindi

Killing Season फिल्म की जितनी तारीफ की जाए , कम है । अगर आप Serious Movie देखना पसंद करते हैं तो हम Recommend करते हैं कि इस फिल्म को जरूर से जरूर देखें । शुरू से लेकर अंत तक यह फिल्म आपको बांधे रहेगी और आप अगले मिनट के लिए Curious रहेंगे । यह हॉलीवुड हिंदी Dubbed फिल्म आपको Youtube पर आसानी से मिल जाएगा या तो आप नीचे दिए गए Watch Link से भी इसे देख सकते हैं । यह फिल्म अमेरिका में 12 जुलाई 2013 को रिलीज किया गया था । इसकी IMDB रेटिंग 5.4 / 10 है ।

कहानी की बात करें तो इसमें Benjamin Ford और Emil Kovaik एक शिकार अभियान के दौरान एक दूसरे से दोस्ती करते हैं । हालांकि, उनकी दोस्ती तब खतरे में पड़ती है , जब कुछ चौंकाने वाले रहस्य सामने आते हैं । ये दोनों किसी समय में आर्मी के Soldiers रह चुके होते हैं । इस फिल्म का अंत बहुत ही Emotional है ।

Youtube पर देखें – Click Here

6. The Darkest Hour Hindi Dubbed Movie on Youtube

The Darkest Hour एक जबरदस्त Hollywood Hindi Dubbed movie है जिसे आप Youtube पर भी आसानी से देख सकते हैं । इस फिल्म को देखते वक़्त आप अपनी पलकें झपकना भूल जाएंगे । हिंदी में dubbed यह हॉलीवुड फिल्म alien invasion पर आधारित है । इस फिल्म में 5 दोस्त इन aliens से बदला लेने और इनसे बचने के रास्ते तलाशते हैं । इस फिल्म का अंत बेहद ही जबरदस्त और चौंका देने वाला है ।

फिल्म के किरदारों की बात करें तो इसमें Emile Hirsch , Olivia Thirlby , Max Minghella इत्यादि शामिल हैं । अगर आपको एलियन से जुड़ी फिल्में देखना पसंद है तो इस फिल्म को जरूर से जरूर देखें । इसे आप जरूर पसंद करेंगे ।

Youtube पर देखें – Click Here

7. Act Of Valor hollywood dubbed फिल्म

Act Of Valor एक हॉलीवुड फिल्म है जिसे आप यूट्यूब पर भी आसानी से देख सकते हैं । यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई और इसकी रेटिंग भी काफी अच्छी है । इस फिल्म को जरूर देखें , जिसके लिए हमने नीचे Watch Link दिया है । कहानी की बात करें तो इसमें US Navy का एक ऑपरेशन चलाया जाता है जिसमें CIA के एक ऑपरेटिव को किडनैपर्स से छुड़ाना होता है ।

इस सीक्रेट मिशन में कई ऐसे राज का खुलासा होगा है जो सबको आश्चर्यचकित करके रख देता है । अगर आपको भी आर्मी और आर्मी मिशन की फिल्में देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को अवश्य देखें । Youtube पर यह Film Hindi Dubbed है ।

यूट्यूब पर देखें – Click Here

8. The Water Horse

The Water Horse एक Sci Fi और Mythical फिल्म है । इस फिल्म में एक पानी के घोड़े और एक लड़के की खूबसूरत सी कहानी है जिसे आपको जरूर देखनी चाहिए । Hollywood की यह Hindi Dubbed Film आपको Youtube पर आसानी से मिल जाएगा । नीचे दिए गए Watch Link से आप इस फिल्म को फ्री में high Quality में देख सकते हैं ।

कहानी की बात करें तो इस फिल्म में एक लड़के को एक अंडा मिलता है जिसमें से एक Mythical Creature का जन्म होता है जो आगे चलकर एक Monster बन जाता है । उसके बड़े होने तक बच्चे और उस Water Horse में इमोशनल बोंड स्थापित हो जाता है । इसके बाद की कहानी बेहद ही खूबसूरत और इमोशनल है ।

Youtube पर देखें – Click Here

9. Real Steel Hollywood Dubbed Hindi Movie On Youtube

यूट्यूब पर उपलब्ध Hindi Dubbed Hollywood film यह Real Steel मूवी आपको रोमांच से भर देगी । रोबोट लवर्स के लिए यह एक जबरदस्त फिल्म है जिसे आप नीचे दिए गए Watch Link से आसानी से Youtube पर देख सकते हैं । IMDB पर इसकी रेटिंग 7.1/10 है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह एक बेहतरीन फिल्म है ।

भारत में यह फिल्म 7 अक्टूबर , 2011 को रिलीज की गई थी । फिल्म के प्लॉट की बात करे तो इसमें चार्ली अपने जीवन का उद्देश्य और कैरियर रोबोट बॉक्सिंग में बनाना चाहता है । जिसके लिए वह अपने रोबोट को ढेरों रोबोट बॉक्सिंग में ले जाता है । परन्तु , इस खेल में कई माहिर खिलाड़ी भी होते हैं जिनसे चार्ली को हार का सामना भी करना पड़ता है । इस फिल्म का अंत बेहद ही खूबसूरत है , इसे जरूर देखें ।

Youtube पर देखें – Click Here

10. The Gray हॉलीवुड फिल्म

The Grey एक Lone Survivor फिल्म है जिसमें John जोकि एक Wolf Hunter है बर्फीले तूफान में फंस जाता है । इसके बाद वह कैसे कैसे खतरों से निपटता है और जिंदा रहने के क्या क्या उपाय करता है , यह देखने लायक है । अगर आपको Survival Movies पसंद है तो इस फिल्म को आप जरूर देखें । यह Film आपको Youtube पर hindi dubbed मिल जाएगी ।

IMDB की रेटिंग के हिसाब से इस फिल्म को 6.9/10 की रेटिंग मिली है , यानि कि फिल्म देखने लायक है । नीचे दिए गए वॉच लिंक पर क्लिक करके आप इस हॉलीवुड फिल्म को आसानी से फ्री में Youtube पर देख सकते हैं ।

Youtube पर देखें – Click Here

11. Tremors Sand Monsters

https://youtu.be/2kpJ4GbVvNc

हमारे लिस्ट की अगली फिल्म Tremors Sand Monsters है । यह हॉलीवुड हिंदी फिल्म आपको आसानी से YouTube पर मिल जाएगी इसके अलावा हमने नीचे watch link दिया है जिसपर क्लिक करके आप फिल्म को देख सकते हैं । यह हॉलीवुड हिंदी डबेड मूवी आपको जरूर देखनी चाहिए । यह फिल्म सबसे पहले साउथ कोरिया में 8 सितंबर , 1990 में रिलीज हुई थी ।

फिल्म के कहानी की बात करें तो इसमें दो Couples अपनी जिंदगी अच्छे से बिता रहे होते हैं कि एक दिन वे उस township को छोड़ने का फैसला लेते हैं । परन्तु , उन्हें उनके दोस्त की dead body मिलती है जिसके बाद उन्हें पता चलता है कि धरती पर कुछ अजीबो गरीब Creatures लोगों को मार रहे हैं ।

Youtube पर देखें – Click Here

12. The Icebreaker

https://youtu.be/_6fcEdz0t_w

हमारे लिस्ट की अगली Hollywood Hindi Dubbed Movie का नाम The Icebreaker है । यह फिल्म काफी हीट हुई थी इसलिए आपको भी यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए । यह फिल्म 20 नवंबर , 2016 को रिलीज हुई थी । फाइल को कई Awards जैसे Golden Eagle Award for Best Motion Picture , Golden Eagle Award for Best Film Editing भी मिल चुके हैं ।

फिल्म के कहानी की बात करें तो इसमें एक Icebreaker यानि कि बर्फ तोड़ने वाली पानी की जहाज का सामना एक बड़े iceberg से होता है जिसकी वजह से , शिप अंटार्कटिका ओशन में चली जाती है । इसके बाद की कहानी बेहद दिलचस्प है । अगर आप Survival और Adventurous movies देखना पसंद करते हैं तो इसे अवश्य देखें ।

YouTube पर देखें – Click Here

13. Virus Zombies हॉलीवुड Dubbed फिल्म

हमारे Top हिंदी dubbed hollywood मूवी की लिस्ट में अगला नाम Virus Zombies का है । आपको यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए । यकीन मानिए , यह एक जबरदस्त Zombie Movie है जिसे जरूर देखें । यह कहानी एक लड़की के आसपास घूमती रहती है जो Virus zombies से लडने की और उन्हें ख़तम करने की कोशिश करती है ।

तो क्या वह Zombies से बच पाती है ? क्या यह उनका खात्मा कर पाती है ? इसका उत्तर जानने के लिए फिल्म को अवश्य देखें । यह हॉलीवुड dubbed फिल्म Youtube पर उपलब्ध है ।

Youtube पर देखें – Click Here

14. Peter Rabbit हॉलीवुड Hindi Movie

Peter Rabbit एक adventurous film है जिसे आपको जरुर देखनी चाहिए । फिल्म में एक आदमी अपने घर वापस लौटता है तो उसका सामना Peter Rabbit से होता है को उस परेशान करके रख देता है । Thomas , इस खरगोश से पीछा छुड़ाने के ढेरों तरीके आजमाने लगता है । फिल्म का plot बेहद ही जबरदस्त है । इसमें Comedy , Adventure भरपूर है ।

यह फिल्म अमेरिका में 3 फरवरी , 2018 को रिलीज़ की गई थी । इसके IMDb ratings भी काफी अच्छी हैं इसलिए आप नीचे दिए Click Here पर क्लिक करके फिल्म को अवश्य देखें ।

Youtube पर देखें – Click Here

यह भी देखें – सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स कौन हैं ?

15. Geostorm 2 हॉलीवुड Dubbed फिल्म

हमारे लिस्ट की अगली फिल्म Geostorm है जो आपको Youtube पर आसानी से मिल जाएगी । नीचे दिए Watch Link से इसे अवश्य देखें । यकीन मानिए , इस फिल्म को देखने के बाद आप बिल्कुल निराश नहीं होंगे । 2017 में रिलीज हुई इस हॉलीवुड मूवी ने काफी अच्छी कमाई भी की थी और इसकी ratings भी काफी अच्छी है ।

इस फिल्म में एक डच लड़का Natural Disaster को प्रोग्राम करने का काम करता है परन्तु इसकी वजह से कई देश बर्बाद होने लगते हैं । ऐसे में Jake Lawson को दुनिया को बचाने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है । अगर आप Adventurous Movies देखना पसंद करते हैं तो इसे अभी नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देखें ।

YouTube पर देखें – Watch Now

16. Battledogs हॉलीवुड फिल्म

https://youtu.be/6Sduwt6VkUU

Top Hindi Dubbed Movies in Hindi की लिस्ट में अगला नाम Battledogs का है । यह फिल्म आपको YouTube पर आसानी से देखने को मिल जाएगी । फिल्म के कहानी की बात करें तो इसमें एक Scientific invention की वजह से धीरे धीरे सभी मनुष्य भेड़िए बनने लगते है ।

यह Virus पूरे शहर में फेल जाता है और भेड़िए पूरे न्यू यॉर्क में आतंक और तबाही मचाने लगते हैं । तो क्या कोई इनको रोक पायेगा ? क्या किसी के पास इसका हल है ? यह जानने के लिए आपको यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए । नीचे दिए Watch Link पर क्लिक करके यह फिल्म आप आसानी से देख सकते हैं ।

Battledogs In Hindi – Watch Now

17. God Of Egypt

Top Hollywood Movies की लिस्ट में अगला नाम God Of Egypt का है । आपको यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए । Hollywood lovers के लिए यह एक जबरदस्त फिल्म है जिसमे आपको भरपूर Action , Historic Drama इत्यादि देखने को मिलेगा ।

भारत में यह फिल्म 26 फरवरी , 2016 में रिलीज़ हुई थी । यह YouTube पर हिंदी में उपलब्ध है जिसे आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं ।

God Of Egypt – Watch Now

आपको रोचक लगेगा –

18. Fast Cars हॉलीवुड हिंदी dubbed फिल्म

Fast Cars Hollywood hindi डबेड मूवी

अगले हॉलीवुड dubbed हिंदी फिल्म का नाम Fast Cars है । यकीन मानिए , इस फिल्म को देखने के बाद आप निश्चित तौर पर वाह वाह कह उठेंगे । जबरदस्त action और thriller से भरपूर इस फिल्म को आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं ।

इस फिल्म को YouTube पर लाखों बार देखा गया है और इसकी Ratings भी काफी अच्छी है । अगर आप Racing , Adventure और Action Movies पसंद करते हैं तो इसे जरूर देखें ।

Fast Cars – Watch Now

19. The Secret of the Nutcracker

The Secret of the Nutcracker एक हॉलीवुड फिल्म है जिसे हिंदी में dub किया गया है । यह एक खूबसूरत सी फिल्म है जिसे आपको जरूर देखनी चाहिए । यह फिल्म एक खूबसूरत लड़की के इर्द गिर्द घूमती रहती है जिसे अपने खोए हुए पिता को ढूंढना होता है । इस फिल्म की रेटिंग भी काफी अच्छी है ।

फिल्म को 23 दिसंबर , 2007 में रिलीज किया गया था । इस फिल्म के डायरेक्टर Eric Till हैं । इस फिल्म ने ढेरों Awards भी जीते हैं । नीचे दिए लिंक से आप इस फिल्म को देख सकते हैं ।

Watch Now – Click Here

20. Bank Heist हॉलीवुड हिंदी Dubbed फिल्म

Bank Heist एक जबरदस्त हॉलीवुड फिल्म है जिसे आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं । इसकी IMDb ratings और google ratings भी काफी बेहतरीन हैं । यह Bank से चोरी की एक मजेदार Comedy film है । अगर आप Serious + Comedy फिल्मों का मिश्रण देखना पसंद करते हैं तो इसे जरूर देखें ।

इस फिल्म को 2011 में रिलीज़ किया गया था । फिल्म के डायरेक्टर Daniel Lee हैं ।

Bank Heist – Watch Now

21. Species The New Breed

हॉलीवुड dubbed फिल्म YouTube

Species The New Breed एक chinese film है जो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं । फिल्म में नए Species का जन्म और उनसे निपटने की कहानी को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है । यह फिल्म Hindi में Dubbed है । अगर आप Alien से जुड़ी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो यह जरूर देखें ।

Watch On YouTube – Click Here

22. Dragon King हॉलीवुड फिल्म

हॉलीवुड हिंदी फिल्म Dragon king

Dragon King एक हॉलीवुड हिंदी फिल्म है जिसे आप आसानी से नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं । फिल्म काफी रोचक है और इसमें आपको भरपूर Action और Thriller देखने को मिलेगा । इस फिल्म को काफी पसंद किया गया है और इसकी dubbing भी काफी अच्छी है ।

इसमें Dragons के इर्द गिर्द ही कहानी घूमती रहती है । आपको फिल्म में काफी कुछ देखने को मिलेगा । फिल्म को देखने के लिए अभी क्लिक करें ।

Watch Dragon King in Hindi – Click Here

23. The Age of Dinosaurs

The Age of Dinosaurs एक hollywood film है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं । यह हॉलीवुड हिंदी फिल्म 2013 में रिलीज की गई थी जिसके डायरेक्टर Joseph J. Lawson हैं । यह फिल्म पूरी तरह से Action / Sci Fi से भरपूर है ।

फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें एक firefighter बाप अपनी बेटी को डायनासोर से बचाने की कोशिश करता है जिसे एक बायोटेक कंपनी ने दोबारा क्रिएट किया था । परन्तु , वह वहां से भाग जाता है और पूरे लॉस एंजेलिस में आतंक मचा देता है । फिल्म की कहानी इंटरेस्टिंग है इसमें एक्टर्स ने भी अच्छी एक्टिंग की है ।

Cast की बात करें तो इसमें आपको Treat Williams , Ronny Cox , Jose Rosete जैसे बेहतरीन अभिनेता मिलेंगे । नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप इस फिल्म को हिंदी में डब्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं ।

The Age Of Dinasours in Hindi – Watch Now

24. Maze Runner : Death Cure

Maze Runner एक बेहद ही जबरदस्त मूवी है जिसे मैं आपको personally recommend करूंगा कि इसे जरूर देखें । यहां हम part 3 की बात कर रहे हैं । Maze Runner के तीन सीरीज हैं और फिल्म बहुत ही बेहतरीन है । नीचे दिए लिंक पर यह हिंदी डब्ड हॉलीवुड फिल्म आपको आसानी से मिल जाएगी ।

फिल्म के starcast की बात करें तो इसमें Dylan O’brien , Will Poulter , Kaya के साथ ही अन्य स्टार्स ने काफी अच्छी एक्टिंग की है । फिल्म कुछ दोस्तों की कहानी है जिसमें वे तेजी से फैल रहे एक वायरस से बचने के लिए उपाय ढूंढने निकलते हैं । बिना spoiler दिए हुए मैं आपको नीचे watch link देता हूं जहां से आप इस हिंदी डब्ड फिल्म को देख सकते हैं ।

Maze Runner : The Death Cure – Watch Now

25. The Lost Future

The Lost Future एक hollywood film है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर हिंदी में डब्ड पा सकते हैं । फिल्म के नाम से ही आपको अंदाजा लग गया होगा कि यह एक sci/fi और adventure फिल्म है । यह कहानी ऐसे लोगों की है जो ऐसे जगह पर survive करना चाहते हैं जहां कि सभ्यता कई सालों पहले ही बर्बाद हो चुकी है ।

फिल्म के starcast की बात करें तो इसमें Sean Bean , Sam Clafin , Anabelle Wallis जैसे बेहतरीन कलाकार मौजूद हैं । यह फिल्म 2010 में रिलीज़ की गई थी जिसकी अवधि 1 घंटे 31 मिनट है । फिल्म के डायरेक्टर Mikael Salomon हैं । नीचे दिए लिंक पर यह फिल्म आपको मिल जाएगी ।

The Lost Future Hindi Dubbed Movie – Watch Now

26. Black and white : the dawn of justice

Black And White – The Dawn Of Justice एक Hollywood Hindi dubbed फिल्म है जिसमें आपको भरपूर Action / Thriller देखने को मिलेगा । इस फिल्म के डायरेक्टर Tsai Yueh Hsun हैं । फिल्म को अक्टूबर 2014 के महीने में ताइवान में रिलीज़ किया गया था । इस फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 6 मिनट है । फिल्म की IMDb रेटिंग 5.7/10 है ।

फिल्म की कहानी एक ऐसे बहादुर पुलिस ऑफिसर की है जिसे हार्बर शहर को ढेरों प्रकार के खतरों से बचाना होता है । वह पूरी तरह शहर को बर्बाद होते नहीं देख सकता है इसलिए वह अन्य पुलिसवाले के साथ मिलकर अपने दुश्मनों को खत्म करने का प्लान बनाता है । तो क्या वह शहर को पूरी तरह बर्बाद होने से बचा पाएगा ? यह देखना फिल्म में रोचक होगा ।

Watch Black And White – The Dawn Of Justice : Watch Now

27. Frankenstein

हिंदी डब्ड फिल्मों की लिस्ट में अगला नाम Frankenstein का है जिसे मेरे हिसाब से आपको सबसे पहले इसे अवश्य देखना चाहिए । फिल्म का trailer भले इंग्लिश में है परन्तु नीचे दिए लिंक पर आपको यह फिल्म hindi dubbed ही मिलेगी । फिल्म की कहानी बहुत ही जबरदस्त है और इसमें दिखाए गए action scenes गजब के हैं । 1 घंटे 33 मिनट की यह फिल्म आपको बांध कर रखेगी ।

फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि इसमें जिस राक्षस को गलत चीजों के लिए जाना जाता है , वह मानवता को बचाने लगता है । वह Monsters और Gorgoyals के बीच हो रहे युद्ध के बीच में फंस भी जाता है । फिल्म का अंत भी काफी मजेदार है । इस फिल्म को 20 जनवरी , 2014 को रिलीज़ किया गया था ।

Frankenstein Movie Watch – Watch Now

28. Transformer 3

https://youtu.be/kHRf01Gjosk

Hollywood movies in Hindi download की लिस्ट में अगला नाम Transformers 3 का है । अगर आप जबरदस्त हॉलीवुड एक्शन फिल्म देखना चाहते हैं तो आपको यह फिल्म अवश्य देखना चाहिए । यह फिल्म नीचे दिए लिंक पर हिंदी में dubbed मौजूद है । Transformers: Dark of the Moon एक action / sci fi फिल्म है । इसे वर्ष 2011 में रिलीज़ किया गया था ।

फिल्म में आपको जबरदस्त action देखने को मिलेगा । दर्शकों ने भी इस फिल्म को काफी पसंद किया है जिसकी वजह से फिल्म को 6.1/10 की रेटिंग मिली है । फिल्म का कुल बजट 19.5 crores USD था तो वहीं फिल्म ने कुल 112.4 crores USD की कमाई की थी ।

Hollywood movies in Hindi Dubbed

फिलहाल हमने 28 Hollywood Hindi dubbed movies को जोड़ा है जो आपको Youtube पर आसानी से मिल जाएंगे । हालांकि , हम आगे Genre और Category के हिसाब से नई नई Hollywood Hindi dubbed फिल्में जोड़ते रहेंगे , जो Youtube पर पहले से मौजूद हों । ताकि आपको पैसे खर्च न करना पड़े । यह हॉलीवुड फिल्म आप आसानी से हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं ।

नीचे Comment करके बताइए कि आप को कौन कौन सी फिल्में बहुत पसंद आई और कौन सी नहीं । किसी अन्य प्रश्न के लिए भी नीचे अवश्य Comment करें । और हां , हमारे Newsletter को Subscribe करें और Notifications को जरूर से जरूर Allow कर दें ।

1 thought on “30+ Best Hollywood Movie in Hindi 2023 – बेस्ट हॉलीवुड हिंदी डब्ड फिल्में”

Leave a comment