अगर बात करें Digital Transactions की तो भारत दुनिया में सबसे पहले स्थान पर है । UPI से होने वाले ट्रांजेक्शन भारत ने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है । ऐसे में अगर आपने अभी तक यूपीआई आईडी नहीं बनाई है तो आपको UPI ID Kaise Banaye का आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए । आर्टिकल में मैं आपको step by step तस्वीरों के साथ पूरी जानकारी दूंगा कि आप यूपीआई आईडी कैसे बना सकते हैं ।
आर्टिकल में मैं नीचे दिए गए UPI apps को कवर करूंगा:
- BHIM UPI
- Google Pay
- PhonePe
- PayTM
- BharatPe
आर्टिकल के अंत में मैं आपको यूपीआई आईडी बनाने से जुड़े Frequently Asked Questions को भी कर करूंगा । इसलिए अगर आपके मन में इस विषय से जुड़े प्रश्न हैं तो आपको आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए । तो चलिए शुरू से शुरुआत करते हैं:
UPI क्या है ?
UPI का फुल फॉर्म Unified Payment Interface है जिसे National Payments Corporation of India ने बनाया है । इसकी मदद से आप मात्र ही कुछ सेकंड में किसी अन्य व्यक्ति के अकाउंट में रुपए QR Code, Mobile Number, Account Number की मदद से भेज सकते हैं ।
भारत के ज्यादातर बैंक अकाउंट्स यूपीआई सपोर्ट करते हैं इसका अर्थ है कि आप किसी भी बैंक के ग्राहक क्यों न हों, आप आसानी से यूपीआई आईडी बना सकते हैं आज के समय में लगभग हर दुकान पर आप Digital Payments Systems देखेंगे ।
BHIM App पर UPI ID कैसे बनाएं ?
सबसे पहले हम जानेंगे कि BHIM UPI ID Kaise Banaye । मैं आपको step by step जानकारी देने जा रहा हूं जिसे आपको फॉलो करना चाहिए । अगर आपके मन में अन्य प्रश्न हैं तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं ।
Method 1: Create UPI ID Using App
1. सबसे पहले आपको BHIM App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है । प्ले स्टोर के अलावा कहीं अन्य से इस ऐप को डाउनलोड न करें अगर आप android user हैं ।
2. App को खोलते ही आपके सामने ढेरों भाषाओं में से एक चुनने का विकल्प आएगा । आप अपनी सहूलियत के हिसाब से हिंदी, इंग्लिश जैसी अन्य ढेरों भाषाओं में से एक चुन सकते हैं ।
3. जैसे ही आप भाषा चुनकर आगे बढ़ेंगे तो आपके सामने एक नया interface खुल कर आ जायेगा । आपको बस Proceed पर क्लिक करना है ।
4. आपसे SMS, calls, and location को एक्सेस करने के लिए permission मांगा जाएगा, आपको allow पर क्लिक करते जाना है ।
5. अब ऐप आपके मोबाइल नंबर से एक SMS खुद को भेजेगा ताकि आपका mobile number verify किया जा सके । जिस नंबर से आपका बैंक अकाउंट लिंक है, उसी नंबर का इस्तेमाल करें ।
6. अब आपको अपना bank चुनना है जिसे आप UPI ID के साथ लिंक करना चाहते हैं । आपके पास लिस्ट खुल कर आ जायेगी, उसमें से आप अपना बैंक चुनें ।
7. जैसे ही आप bank verify करेंगे, आपका Bank Name, Account Number, IFSC डिस्प्ले होने लगेगा । अब आपको आगे proceed करना है ।
8. अंत में आपको अपना UPI id चुनना है और साथ ही 6-digit या 4-digit PIN भी सेट करना है । यही पिन आपको हर transaction पर डालना होगा इसलिए इसे भूलें न ।
इस तरह आप आप जान गए कि भीम यूपीआई आईडी कैसे बनाएं । आप इसी UPI id को किसी अन्य UPI App में भी इस्तेमाल कर सकते हैं अगर bank account और mobile number एक ही है तो ।
Method 2: Create UPI ID Using USSD Code
यूपीआई आईडी बनाने का अगला तरीका है कि आप USSD Code की मदद लें । अगर आप Create UPI ID Without internet connection करना चाहते हैं तो आप USSD Code की मदद ले सकते हैं । चलिए मैं आपको step by step बताता हूं कि आप इसकी मदद से कैसे यूपीआई आईडी कैसे बना सकते हैं ।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में आपको *66# dial करना है ।
- आपके सामने अलग अलग भाषाएं display होंगी, इनमें से आपको एक चुनना है ।
- इसके बाद बैंक का नाम या IFSC का अंतिम चार अक्षर दर्ज करें
- इसके बाद आपको अपना bank account चुनना है ।
- अब आपको अपने Debit Card का 6 अंतिम नंबर और expiry date डालना है ।
- फिर आपको 6 digit का यूपीआई पिन सेट करना है जिसे आपको भूलना नहीं है ।
- इसके बाद आपको दोबारा से 6 digit upi pin डालना है confirmation के लिए ।
- अब आप यूपीआई आईडी बन चुका है ।
Google Pay UPI ID कैसे बनाएं ?
अगर आप BHIM App या USSD Code की मदद से यूपीआई आईडी नहीं बनाना चाहते हैं तो आपके पास दूसरा विकल्प है कि आप Google Pay की मदद लें । चलिए मैं आपको विस्तार से बताता हूं कि Google Pay UPI ID Kaise Banaye ।
- सबसे पहले आपको Play Store से Google App Download करना है ।
- इसके बाद आपको ऐप खोलकर अपनी मनपसंद भाषा का चुनाव करना है ।
- भाषा चुनने के बाद आपके डिवाइस में लगे mobile numbers display होंगे, आपको उनमें से वह नंबर चुनना है जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक्ड है ।
- इसके बाद आपको अपना Google account चुनना है ।
- गूगल अकाउंट चुनने के बाद आपको यूपीआई आईडी में login करने का विकल्प चुनना है: PIN या Phone Lock
- इसके बाद अब आपको अपना bank account link करना है जिसके लिए add bank account पर क्लिक करें ।
- अब आप अपना बैंक अकाउंट चुनें जिसके बाद आपके registered mobile number से गूगल पे को एक मैसेज जायेगा । इससे आपका मोबाइल नंबर verify हो जायेगा ।
- जैसे ही आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाए, आपको अपने debit card के अंतिम 6 डिजिट और expiry date को टाइप करना है ।
- अंत में आपका Google Pay UPI ID Create हो चुका है ।
अगर आप इंटरनेट पर खोज रहे हैं कि PhonePe UPI ID Kaise Banaye या PayTM UPI ID Kaise Banaye या अन्य ऐप की मदद से यूपीआई आईडी बनाना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए steps को उन ऐप्स में भी फॉलो कर सकते हैं ।
YONO SBI में UPI ID कैसे बनाएं ?
अगर आपके पास YONO SBI App है और आपका अकाउंट एसबीआई में है तो भी आप आसानी से यूपीआई आईडी बना सकते हैं । तो चलिए step by step जानते हैं कि YONO SBI Me UPI ID Kaise Banaye ।
- सबसे पहले आपको Play Store से YONO SBI App Download करना है । ऐप खोलकर YONO Pay और फिर BHIM UPI चुनें ।
- आपके सामने Create BHIM UPI Id का ऑप्शन खुल कर आ जायेगा जिसपर क्लिक करें ।
- आपके डिवाइस में लगे mobile numbers display होंगे, आपको उनमें से वह नंबर चुनना है जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक्ड है ।
- अब आपके मोबाइल नम्बर पर एक SMS आएगा जो आपके नंबर और बैंक डिटेल्स को वेरिफाई करेगा ।
- इसके बाद अब आपको अपना bank account link करना है जिसके लिए add bank account पर क्लिक करें ।
- अब आप अपना बैंक अकाउंट चुनें जिसके बाद आपके registered mobile number से गूगल पे को एक मैसेज जायेगा । इससे आपका मोबाइल नंबर verify हो जायेगा ।
- इसके बाद आपके सामने ढेर सारे bank options डिस्प्ले होंगे, जिनमें से आपको अपना बैंक अकाउंट चुनना है ।
- बैंक चुनने के बाद 3 upi id डिस्पले होंगी जिनमें से आपको एक चुनना है । फिर Security Question, Answer और Primary Account चुनें और आगे बढ़ें ।
- अंत में Next पर क्लिक करें और इस तरह सफलतापूर्वक आपका यूपीआई आईडी बन चुका है ।
बिना Debit Card के UPI ID कैसे बनाएं ?
अक्सर लोग यह पूछते हैं कि Bina ATM Ke UPI ID Kaise Banaye । कई ऐसे लोग हैं जिनके पास ATM यानि Debit Card नहीं है या वे इस्तेमाल नहीं करना चाहते । लेकिन वे यूपीआई के फायदे लेने चाहते हैं ।
तो ध्यान दें कि आप बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई आईडी नहीं बना सकते हैं । डेबिट कार्ड के अंक डालने की वजह से ही आपके अकाउंट में रुपए receive या send होते हैं । यह आपके अकाउंट की security के लिए भी बहुत ज्यादा जरूरी है । इसलिए आप अगर UPI Benefits लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले डेबिट कार्ड बनवाना चाहिए ।
आपको बस आपके बैंक से संपर्क करके उनसे डेबिट कार्ड के लिए request करना है । बैंक की तरफ से आपको एक form मिलेगा जिसे सही सही भर के जमा कर दें । आपको आपका डेबिट कार्ड हफ्ते 10 दिन में मिल जायेगा ।
Conclusion
UPI ID Kaise Banaye के इस आर्टिकल में मैंने आपको अलग अलग तरीकों को समझाया । मैंने आपको यह भी बताया कि आप BHIM App, Google Pay, PhonePe, PayTM की मदद से कैसे यूपीआई आईडी जेनरेट कर सकते हैं । अगर आपके मन में अन्य कोई भी प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके जरुर बताएं । मैं आपके सारे प्रश्नों का उत्तर दूंगा ।
- EPFO क्या है ?
- Fixed Deposit Account की पूरी जानकारी
- Online Earning कैसे करें ?
- NEFT, RTGS, IMPS, ECS की पूरी जानकारी
- Custom Duty और Excise Duty क्या है ?
- Zoom App का इस्तेमाल कैसे करें ?
- Image से text copy कैसे करें ?
- Bank Mitra कैसे बनें ?
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर करना न भूलें । आप अपनी राय/सुझाव भी नीचे कमेंट कर सकते हैं ।