समय के साथ ही लोगों की रुचि और व्यवहार में बदलाव आ रहा है । लोगों के रुचि और व्यवहार में बदलाव के हिसाब से मार्केट भी अपने आप को ढाल रहा है । पहले हम सिर्फ रेडियो सुनते थे, फिर टेलीविजन लेकिन अब डिजिटल मीडिया की वजह से मनोरंजन के अन्य संसाधन भी आ चुके हैं जिसमें Podcast काफी पॉपुलर हो रहा है । आज के इस आर्टिकल में मैं आपको पॉडकास्ट की पूरी जानकारी दूंगा ।
What is podcast in Hindi के इस आर्टिकल में आप जानेंगे:
- पॉडकास्ट क्या है
- पॉडकास्ट कैसे बनाएं
- पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाएं
- Pocast Ideas 2022
- भारत के सर्वश्रेष्ठ 10 पॉडकास्टर
इन सभी Topics पर विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए आपको आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए । तो चलिए शुरू से शुरुआत करते हैं ।
Podcast क्या है ?
Podcast एक प्रकार से रेडियो की ही तरह ऑडियो प्रोग्राम होता है लेकिन इसमें आप अपने मनपसंद creators को सब्सक्राइब करके उनके पॉडकास्ट को कभी भी, कहीं भी आसानी से सुन सकते हैं । पॉडकास्ट शो को किसी विषय पर तैयार किया जाता है और इस विषय में रुचि रखने वाले लोग उसे सुनते हैं ।
अगर आप सोच रहे हैं कि यह radio से अलग कैसे है ? तो यह कई मायनों में रेडियो से अलग है:
- पॉडकास्ट में आप मनपसंद के विषय पर audio program सुन सकते हैं
- पॉडकास्ट में आप अपने मनपसंद creators को सब्सक्राइब कर सकते हैं और सिर्फ उन्हें ही सुन सकते हैं
- आप सिर्फ इंटरनेट और स्मार्टफोन की मदद से कहीं भी और कभी भी इन्हें सुन सकते हैं
- आप audio programs को offline भी सुन सकते हैं
- आप खुद podcast बना सकते हैं
इस तरह आप समझ गए होंगे कि पॉडकास्ट और रेडियो में क्या भिन्नताएं हैं । मेरा व्यक्तिगत तौर पर यह मानना है कि लोगों ने रेडियो सुनना इसलिए ही कम किया क्योंकि सुनने वालों के पास कोई control नहीं होता था और न ही रेडियो प्रोग्राम में कोई flexibility होती थी, इसे समझकर ही पॉडकास्ट को introduce किया गया ।
How To Start A Podcast In Hindi
अगर आपके पास भी ऐसे विषय हैं, जिनपर आपके पास काफी कुछ कहने, समझाने और सिखाने को है तो आप भी podcasting शुरू कर सकते हैं । मैं आपको step by step समझाऊंगा कि इसे शुरू करने के लिए आपको क्या करना चाहिए ।
मुझे पॉडकास्ट बनाने का अनुभव है इसलिए मैं आपसे बिल्कुल original और authentic information ही शेयर करूंगा ।
1. Podcast से जुड़ी जानकारी प्राप्त करें
अगर आप खुद का पॉडकास्ट शुरू करना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप इसे जुड़ी सभी जानकारियां इकट्ठी कर लें । इसे कैसे किया जाता है, background music कैसे लगाएं, कौन से platforms बेहतर हैं, इत्यादि कई ऐसे विषय हैं जिनपर आपको पहले जानकारी प्राप्त करनी चाहिए ।
इस आर्टिकल को अगर आप अंत तक पढ़ते हैं तो आपको काफी कुछ पता चल जायेगा । इसके अलावा, आप अन्य websites और YouTube की मदद से इस फील्ड से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी ले सकते हैं ।
2. कम investment से शुरुआत करें
यह व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि आपको digital world में कोई भी काम शुरू करने के लिए huge investment नहीं करनी चाहिए । आप चाहें YouTube बनाएं, blogging करें या podcast बनाएं, आप छोटे से शुरुआत कर सकते हैं । ऐसे excuses बनाने की जरूरत नहीं है कि काश मेरे पास Tripod होता तो वीडियो बनाता, काश मेरे पास DSLR होता तो वीडियो बनाता, कैश लैपटॉप होता तो ब्लॉगिंग करता इत्यादि ।
आप बहुत ही कम संसाधन में भी अपनी digital journey की शुरुआत कर सकते हैं । Podcasting में भी आपको अलग से कोई Mic खरीदने की जरूरत नहीं है अगर आपका बजट आपको इजाजत नहीं देता है । आप अपने earphone से भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं, आप अपने स्मार्टफोन की ही मदद से थोड़ी बहुत editing और upload कर सकते हैं । इसलिए शुरुआत छोटे से करने में कोई बुराई नहीं है ।
3. Anchor.fm से शुरुआत करें
अगर आप podcast की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको Anchor.fm platform से इसकी शुरुआत करनी चाहिए । इसके ढेरों फायदे हैं:
- यह बिल्कुल मुफ्त प्लेटफॉर्म है ।
- इसकी मदद से podcast create करना बहुत आसान है ।
- आपको सिर्फ एक बार ही इस प्लेटफॉर्म पर पॉडकास्ट बनाना है, anchor.fm खुद से आपके सारे पॉडकास्ट को अलग अलग platforms पर distribute कर देता है ।
- आप अपने पॉडकास्ट को monetise भी करके पैसा कमा सकते हैं ।
4. Expertise topics को चुनें
अगला सबसे जरूरी step यह है कि आपको उस विषय को चुनना चाहिए जिसपर आप बिना रुके, बिना अटके काफी देर तक बोल सकते हैं । कहने का अर्थ है है कि आपकी उस विषय पर पकड़ भी होनी चाहिए और अनुभव भी । मैं आर्टिकल में आगे आपसे ढेरों Podcast ideas 2022 भी शेयर करूंगा जिनमें से आप एक चुन सकते हैं ।
एक उदाहरण के माध्यम से समझें, मान लीजिए कि आपको Digital Marketing या Freelancing की काफी अच्छी जानकारी है । आपने इन फील्ड में अनुभव भी प्राप्त किया और काफी कुछ सीखा है । तो ऐसे में Digital Marketing podcast series या freelancing podcast series create कर सकते हैं । अगर आप अपनी inputs, experience और conclusion लोगों से शेयर करें तो आप इस फील्ड में अवश्य सफल होंगे ।
न तो copy cat बनें और न ही ऐसे विषय चुनें जिनपर आपकी पकड़ अच्छी नहीं है । इस बात का ध्यान रखें और अपने podcasting journey की शुरुआत करें ।
5. अपने Podcast को सही ढंग से कस्टमाइज करें
आपका content कितना भी helpful क्यों न हो, अगर लोग इसपर क्लिक ही न करें तो सब व्यर्थ है । इसलिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा:
- अपने पॉडकास्ट का एक अच्छा सा नाम चुनें जो आपके niche से मेल खाता हो ।
- Podcast के लिए artwork या graphic design करें ।
- अच्छे titles को चुनें जिसपर लोग क्लिक करें ।
- Copyright free background music लगाएं या आप सिर्फ intro और outro में ही म्यूजिक का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
- अपने पॉडकास्ट के टाइटल के हिसाब से डिस्क्रिप्शन लिखें ।
6. Social media जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर करें
अगर आप पॉडकास्ट की शुरुआत करते हैं तो आपको अलग अलग social media platforms पर एक्टिव होना चाहिए । मैं आपको recommend करूंगा कि आपको Instagram, Facebook और Twitter पर अपना अकाउंट जरूर बनाएं । अगर इन प्लेटफॉर्म पर पहले से ही आपका अकाउंट है तो आपको अलग से सिर्फ professional accounts बनाने चाहिए ।
इनपर आपको अपने podcasts को शेयर करना चाहिए । अगर आप अभी तक Twitter पर नहीं है तो आपको इस प्लेटफार्म पर अवश्य जाना चाहिए । यहां आप like minded people और अन्य podcasters से जुड़ सकते हैं और एक connection build कर सकते हैं । बस आपको ट्विटर पर Political stuffs से बचकर रहना चाहिए ।
7. Consistent रहें
अगर आप इस फील्ड में सफल होना चाहते हैं तो आपको consistent रहना होगा । जरूरी नहीं कि आप रोज ही कोई पॉडकास्ट पब्लिश करें लेकिन आपको एक schedule बनाना चाहिए और उसी के हिसाब से पॉडकास्ट पब्लिश करना चाहिए । आप हफ्ते में 3 दिन या 1 दिन का शेड्यूल बना सकते हैं और उससे stick रहें ।
आप अपने audience को भी अपने अगले पॉडकास्ट की जानकारी दे सकते हैं । अगर आप consistently podcasting करते हैं तभी जाकर आप इस फील्ड में सफल हो पायेंगे ।
How To Monetize Your Podcast In Hindi
अबतक आप अच्छे से podcast meaning in Hindi समझ चुके हैं और यह भी जान चुके हैं कि इसकी शुरुआत कहां से और कैसे करें । अब आप सोच रहे होंगे कि आपके podcast को monetise कैसे करें यानि पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाएं ? चलिए जानते हैं:
1. आप अपने listeners से donation मांग सकते हैं
अपने listeners से donation मांगना बिल्कुल भी बुरा नहीं है । आप उन्हें quality content प्रदान कर रहे हैं जिसके बदले में आप उनसे डोनेशन मांग सकते हैं । आपको बस PayPal, Stripe जैसे प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाना है । इसके बाद आप उसका लिंक अपने वेबसाइट या social media profiles में दे सकते हैं ।
आपके subscribers अगर आपके कंटेंट को पसंद करेंगे और आपके द्वारा दी गई जानकारी उनके जीवन में positive impacts डाल रही है तो वे आपको जरूर donate करेंगे । इस तरह आप अपने पॉडकास्ट को monetise कर सकते हैं ।
2. Sponshorship की मदद से पैसे कमाएं
अपने podcast को monetise करने का अगला तरीका है कि आप sponsorship आजमाएं । अगर आपके पॉडकास्ट को अच्छी मात्रा में लोग सुनते हैं तो आपको अवश्य ही sponsors मिल जायेंगे । जैसे YouTube में कई कंपनियां creators को पैसे देकर अपने कम्पनी के उत्पाद/सर्विस का प्रचार करवाती हैं, ठीक उसी प्रकार से पॉडकास्टिंग में भी स्पॉन्शरशिप मिलती है ।
बस जरूरत है तो एक huge fan following बनाने की ताकि कंपनियां अगर अपने कम्पनी का प्रचार कराएं तो उनको भी फायदा हो । अगर आप quality podcasts बनाते हैं तो आपके अपने आप followers बढ़ते चले जायेंगे ।
3. अपने podcast में ads लगाएं
जैसे YouTube पर एड्स लगाए जा सकते हैं ठीक उसी प्रकार से पॉडकास्ट में भी आप ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं । PodCorn, PodGrid, AdvertiseCast जैसी कुछ advertising partners हैं जो आपके पॉडकास्ट में ads insert करेंगी और उससे आप पैसे कमाएंगे । इनके अगर revenue model की बात करें तो यह 70/30 है ।
यानि कि host को 70% revenue share और advertising platform को 30% revenue शेयर मिलेगा । अगर आपकी reach काफी अच्छी है तो आप आसानी से ads की मदद से भी पैसे कमा सकते हैं ।
4. Premium podcast तैयार करें
अगला revenue generation tip है कि आप premium podcast बना सकते हैं और उसके लिए अपने subscribers से पैसे ले सकते हैं । आपकी audience अगर आपको पसंद कर रही है तो आपके premium contents को भी जरूर पसंद करेगी इसलिए आप उनके लिए प्रीमियम पॉडकास्ट बना सकते हैं ।
ध्यान दें कि आपका प्रीमियम कंटेंट आपके सामान्य कंटेंट से कई मायनों में अलग और बेहतर होना चाहिए:
- Ads free होना चाहिए
- early access to content
- Live streaming
- किसी इंडस्ट्री के बड़े व्यक्ति के साथ Q&A
इस तरह आप अपने कंटेंट को premium बनाकर बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं । हालांकि, podcasting में पैसे कमाना आसान बात नहीं है इसलिए आप पैसे को फोकस में रखकर कंटेंट न क्रिएट करें । आपका मुख्य मकसद content creation और subscriber base increase करने का होना चाहिए ।
Top 10 Podcast Ideas in Hindi
अगर आप पॉडकास्ट बनाना चाहते हैं तो आपको एक unique idea pickup करना होगा । मैं आपको suggest करूंगा कि आप कोई Micro niche पर अपनी पॉडकास्टिंग जर्नी की शुरुआत कर सकते हैं । मैं आपको कुछ Podcast ideas 2022 दे देता हूं जिनमें से आप कोई एक चुन सकते हैं:
- Books
- Religion
- Health
- Yoga
- Mental Health
- College/School life
- Earn Money Online
- Technology Hacks
- Current Affairs
- Bedtime stories
ये ऐसे कुछ पॉडकास्ट आइडियाज हैं जिनपर आप Podcast बना सकते हैं । अगर आप हिंदी भाषा का अच्छा खासा ज्ञान रखते हैं और किसी विषय पर आपको अच्छी पकड़ है तो आपको Hindi Podcast बनाए पर ध्यान देना चाहिए । ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि अभी भी हिंदी में पॉडकास्ट बनाने वालों की संख्या लगभग न के बराबर है । अगर आप शुरुआत करेंगे तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी ।
Top 10 Indian Podcasts to subscribe
मैं आपको कुछ Indian Podcasts recommend करता हूं जिसे आप सुन सकते हैं । अगर आपको नीचे दिए गए podcasts पसंद आए तो इन्हें सब्सक्राइब कर सकते हैं ।
- Indian Noir
- The Ranveer Show
- The Stories Of Mahabharata
- The Musafir Stories
- The Ranveer Show
- Finshots Daily
- The Desi Crime Podcast
- Baalgatha
- Psychology in Hindi
- SYNTALK
ऊपर दिए गए पॉडकास्ट अंग्रेजी भाषा में हैं, मैंने कोशिश की कि आपको Best Hindi Podcasts की लिस्ट दे सकूं लेकिन मुझे अच्छे हिन्दी पॉडकास्ट नहीं मिले । अगर आपको कुछ अच्छे हिंदी पॉडकास्ट मिलते हैं तो कृपया कॉमेंट बॉक्स में शेयर करें ।
Frequently Asked Questions
पॉडकास्ट विषय से जुड़े ढेरों ऐसे प्रश्न हैं जिन्हें अक्सर पूछा जाता है । चलिए मेंबिस FAQ सेक्शन में आपके सारे प्रश्नों का उत्तर दे देता हूं । अन्य प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए आप कॉमेंट कर सकते हैं ।
गूगल पॉडकास्ट क्या है ?
Google Podcast एक podcasting directory है जो अलग अलग क्रिएटर्स द्वारा बनाए गए पॉडकास्ट को लिस्ट करने का काम करता है । इसका अर्थ यह है की ये किसी भी पॉडकास्ट को host नहीं करता है बल्कि RSS Feed या ऑडियो फाइल को लिस्ट करता है जिसे आप सुन सकते हैं ।
Podcast script in Hindi कैसे लिखें ?
अगर आप पॉडकास्ट हिंदी स्क्रिप्ट लिखना चाहते हैं तो सबसे पहले विषय के बारे में अच्छे से रिसर्च करें । इसके बाद researched content को आप हेडिंग बना सकते हैं और पॉडकास्ट रिकॉर्ड बनाते समय आप सिर्फ heading के साथ पूरा कंटेंट elaborate कर सकते हैं ।
सबसे बेहतरीन Podcast App कौन से हैं ?
सबसे अच्छे पॉडकास्ट ऐप की बात करें तो Google Podcast, Spotify, Pocket Casts, Overcast, AudioPublic, Downcast हैं ।
कुछ बेहतरीन Mythology podcast in Hindi कौन कौन से हैं ?
कुछ बेहतरीन माइथोलॉजी पॉडकास्ट के बारे में बात करें तो आप श्री कृष्ण कथा, सनातन सत्य, महाभारत की कथा, विष्णु का स्वरूप, ब्रह्मा देव की पूजा क्यों नहीं की जाती इत्यादि है ।
What is Podcast in Hindi – Conclusion
इस आर्टिकल में मैंने आपको podcast meaning in Hindi के साथ ही अन्य जरूरी टॉपिक्स पर जानकारी दी है । मैंने इस आर्टिकल में पूरी कोशिश की है कि इससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी उपलब्ध करा सकूं । अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं, जिसका जवाब मैं अवश्य दूंगा ।
- Content Writing in Hindi
- Ethical Hacking क्या है ?
- Blogging archive
- YouTube archive
- Internship क्या है और कैसे करें
- Coding क्या है और कैसे सीखें ?
- Freelancer क्या है और कैसे बनें
- Mock Test क्या है और कैसे बनाएं
आप अपने favourite podcasts की जानकारी कॉमेंट बॉक्स में जरूर दें और आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।