100+ Insects Name in Hindi – Insects list in Hindi

पूरे ब्रह्मांड में न जानें कितनी जीव जंतु रहते हैं । कितने ही पशु, पक्षी, कीड़े-मकोड़े हमारे आसपास रहते हैं, लेकिन क्या आप उनका नाम जानते हैं ? न सिर्फ सामान्य ज्ञान के लिए बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इनसे जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं । इसलिए मैंने आपके लिए 100+ Insects Name in Hindi की लिस्ट तैयार की है ।

Insects name with images के साथ आपको पूरी जानकारी दी जाएगी । कुछ इंसेक्ट्स के नाम के साथ ही आपको तस्वीरें भी मिलेंगी ताकि आप उन्हें आसानी से पहचान सकें । मैंने पूरी कोशिश की है कि आपको दुनियाभर के लगभग सभी कीड़ों की जानकारी दे सकूं । आर्टिकल के अंत में मैंने कीड़ों से जुड़े रोचक तथ्यों की जानकारी भी दी है ।

What are insects in Hindi ?

Insects को हिंदी में कीड़े कहा जाता है । कीट एक छोटा जानवर है जिसके छह पैर होते हैं । अधिकांश कीड़ों के पंख होते हैं । चींटियाँ, मक्खियाँ, तितलियाँ और भृंग सभी कीट हैं । वैज्ञानिकों की मानें तो पृथ्वी पर कीड़ों का आगमन 480 million वर्ष पहले हुए था यानि मनुष्यों से कई हजार साल पहले ।

ऐसा माना जाता है कि पृथ्वी पर कीड़ों की कुल संख्या 60 लाख से लेकर 1 करोड़ है । पृथ्वी पर कोई भी जीव बिना कारण नहीं है, यह समझना काफी जरूरी है । कीड़े कई पारिस्थितिक तंत्रों के महत्वपूर्ण घटक हैं, जहां वे कई महत्वपूर्ण कार्य करते हैं ।

जैसे वे पोषक तत्वों को चक्रित करते हैं, पौधों को परागित करते हैं, बीजों को फैलाते हैं, मिट्टी की संरचना और उर्वरता बनाए रखते हैं, अन्य जीवों की आबादी को नियंत्रित करते हैं, और अन्य जीवों के लिए एक प्रमुख खाद्य स्रोत प्रदान करते हैं ।

Types of insects in Hindi

Insects list in Hindi की जानकारी पढ़ने से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि कीड़े कितने प्रकार के होते हैं । जब आप यह जान जायेंगे कि कीड़ों के क्या प्रकार हैं तो आप विभिन्न कीड़ों का वर्गीकरण आसानी से कर पाएंगे । तो types of insects हैं:

  • पतंगे और तितलियाँ
  • चींटियाँ, ततैया, मधुमक्खियाँ और आरी
  • टिड्डे, क्रिकेट, टिड्डियां और कनखजूरा
  • मक्खियाँ, ड्रैगन मक्खियां और जालपंख
  • कीड़े, सिकाडा और भृंग
  • तिलचट्टे, दीमक, मंटिड्स और छड़ी कीड़े

100 insect name in Hindi and English

नीचे दिए गए टेबल में 100+ Insects Name in Hindi की सूची दी गई है । इनके अंग्रेजी नाम के साथ हिंदी नाम भी दिया गया है । Insects Name in Hindi and English की इस सूची में अगर कोई त्रुटी हो तो नीचे कमेंट करके जरूर अवगत कराएं ।

Insects Name in Englishकीड़ों के हिंदी नाम
Spiderमकड़ी
Mosquitoमच्छर
Earthwormकेंचुआ
Snailघोंघा
Antचींटी
Honeybeeमधु मक्खी
Millipedeगोजर
Nepidaeजल-बिच्छू
Praying Mantidsबद्धहस्त कीट
Water bugजल कीट
Termiteदीमक
Waspहड्डा
Water Beetleजल गुबरैला
Ladybugएक प्रकार का गुबरैला
Maggotभुनगा
Mole Cricketझींगुर
Mothकीट
Cicadaरईयां
Stoneflyअश्‍म मक्षी ( पत्थरों के नीचे पाई जाने वाली किट )
Red Bugलाल मत्कुण
Scorpionबिच्छू
Grasshopperटिड्डी
Woodwormलड़की का कीड़ा
Indian Hornetभारतीय हाड़ा/बर्र
Spittlebugथूकनग
Dragonflyव्याधपतंग
Snail Insectघोंघा
Oysterसीप
Red velvet mitesरानी कीड़ा
House Flyमक्खी
Fleaपिस्सू
Bumblebeeभंवरा
Midgeछोटा कीड़ा
Cockroachतिलचट्टा
Earwigकनखजूरा
Centipedeकनखजूरा
Fireflyजुगनू
Gnatडंस
Stick Insectलकड़कीड़ा
Grubकीटडिंभ
Leaf Insectपत्ता कीट
Woodwormघुन
Louseजू
Millipedeगिंज़ाई
Brown Recluseभूरा वैरागी
Conchशंख
Butterflyतितली
Silkwormsरेशम के कीड़े
Bean Weevilकपास के बीजकोष पर पलने वाला कीड़ा
Louseजूं
Shield bugsढाल मत्कुण
Brown Recluseभूरा वैरागी
Panda antपांडा चींटी
Tree lobsterपेड़ झींगा मछली
Assassin bugहत्यारा कीड़ा
Thripsलता कीट
Trichoptera शूकपंखी
Roachesमहराब
Katydidsटिड्डा
Leechजोंक

Wasp insect name in Hindi

Wasp जिसे हिंदी में हड्डा या ततैया भी कहा जाता है, के अन्य कई नाम हैं । इसके अन्य नाम हिंदी और अंग्रेजी में हैं:

  • Insect: कीड़ा
  • Bee: मधुमकखी
  • Trichogramma: ट्राइकोग्रामा
  • Hornet: हाड़ा
  • Vespine: बर्र
  • Spider: मकड़ी

Less Known Insects in Hindi

  • Trieces Irwini
  • Trieces Isolatus
  • Syscia Indica
  • Parasycia ganeshaiahi
  • Myrmecina Bawai
  • Hercules beetle
  • Giant long-legged katydid
  • Goliath beetle
  • Giant burrowing cockroach

ये सभी ऐसे insects हैं जिनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं । आप गूगल पर इनके नाम खोज कर इनके बारे में पढ़ सकते हैं । अगर आप कीड़ों के बारे में जानने के लिए इच्छुक हैं, कोई शोध कर रहे हैं तो Insects Encyclopedia किताब को खरीद कर पढ़ सकते हैं । इसके अलावा आप Insecthaus TV यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं । इस चैनल पर आपको कीड़ों से जुड़ी रोचक विडियोज मिल जायेंगी ।

Interesting Facts about insects in Hindi

चलिए अब देखते हैं कि Insects यानि कीड़ों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य क्या हैं ।

  • फल मक्खियाँ अंतरिक्ष में जाने वाली पहली जीवित प्राणी थीं ।
  • इल्ली की 12 आंखें होती हैं ।
  • मच्छर पैरों की बदबू से आकर्षित होते हैं ।
  • टिड्डे डायनासोर से पहले मौजूद थे ।
  • कम से कम 400 मिलियन वर्ष पहले पृथ्वी पर पहली बार कीड़े दिखाई दिए थे ।
  • अधिकांश कीड़े ठंडे खून वाले होते हैं ।
  • कुछ प्रकार के रइयां तेज आवाजें निकाल सकती हैं जो 120 डेसिबल तक पहुंच सकती हैं ।

Insects With Photos

Image source: desertcart

Desertcard साइट से आप इंसेक्ट चार्ट खरीद भी सकते हैं । अगर आप Insects Photos को देखना और साथ ही डाउनलोड भी करना चाहते हैं तो Unsplash.com पर जाएं । यहां आपको 500 से भी ज्यादा कीड़ों की तस्वीरें मिल जायेंगी जिन्हें आप देखकर डाउनलोड भी कर सकते हैं । इसके अलावा आप istockphoto की भी मदद ले सकते हैं ।

सबसे जरूरी बात कि अगर आप Insects photos with names देखना चाहते हैं तो मैं आपको Suggest करूंगा कि एक बार आप Calphotos पर जरूर जाएं। यहां आपको दुनिया की सभी कीड़े मकोड़ों की जानकारी और तस्वीरें मिल जायेंगी । मेरे हिसाब से यह साइट एक insects library है जहां आप किसी भी कीड़े की जानकारी तस्वीरों के साथ देख सकते हैं ।

Conclusion

100+ Insects Name in Hindi के इस आर्टिकल में आपने जाना कि कीड़े क्या होते हैं, उनके कौन कौन से प्रकार और फायदे हैं । इसके साथ ही मैंने ढेर सारे कीड़ों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में आपको दे दिया है जिसे आप नोट भी कर सकते हैं ।

अगर आपके मन में इस विषय से सम्बन्धित कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ।

पसंद आया ? शेयर करें 😊

Leave a comment