AC Error Code List in Hindi – एसी एरर कोड फिक्स

अगर आप Air Conditioner का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी helpful साबित होगा । इस आर्टिकल में मैं AC Error Code List in Hindi की पूरी जानकारी solution के साथ दूंगा । मैंने सिर्फ Daikin, Samsung, Voltas को ही लिस्ट किया है, इसके अलावा कुछ common errors की भी जानकारी आपको दी जायेगी ।

अगर आपके Air Conditioner में नीचे दिए गए AC Error Code के अलावा अन्य कोड डिस्प्ले हो रहा है तो कॉमेंट करके बताएं । मैं आपको अवश्य जवाब दूंगा और solution भी बताऊंगा । याद रखें कि ज्यादातर एयर कंडीशनर में दिक्कत air flow या power requirements की वजह से ही होती है । तो चलिए शुरू से शुरुआत करते हैं ।

AC में Error Codes क्या होते हैं ?

AC यानि Air Conditioner से संबंधित त्रुटियों को दर्शाने के लिए कंपनियां कुछ Codes का इस्तेमाल करती हैं । इससे user, manufacturer और mechanic को त्रुटी समझने और फिक्स करने में आसानी होती है । हर एयर कंडीशनर कंपनी अलग अलग codes इस्तेमाल करती है ।

आपके AC के display पर ही कोड्स डिस्प्ले होती हैं, जिसे देखकर आप त्रुटी के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं । मैंने आर्टिकल में एसी की कुछ most common errors को लिस्ट किया है जिसकी मदद आप ले सकते हैं ।

AC Error Code List in Hindi

AC Error Code List in Hindi के इस आर्टिकल में मैंने सिर्फ Top Companies द्वारा मैन्युफैक्चर लिए जा रहे एयर कंडीशनर के error codes को ही जगह दी है । इसमें Samsung, Dainik, Voltas शामिल है ।

1. Samsung AC Error Codes

सबसे पहले मैं आपको बताऊंगा कि Samsung Company द्वारा मैन्युफैक्चर किए गए Air Conditioner में कौन कौन सी त्रुटी कूट होती हैं । इसके अलावा, मैंने सभी त्रुटियों का समाधान भी सूचीबद्ध किया है ।

AC Error CodeCode की जानकारीSolution
C-d0एसी के बटन में समस्यासभी buttons को अच्छे से साफ करें और देखें कि कोई बटन दबा हुआ तो नहीं है
CFफिल्टर सफाई के लिए एक reminderAC के अंदरूनी फिल्टर्स को साफ करें
CI / DEयह auto clean indicator code हैअपने एयर कंडीशनर में auto clean function को शुरू करें
DFआपके एसी में automatic defrost function Defrost Function का इस्तेमाल करें
E1 or 21Room Temperature Sensor से जुड़ी समस्याSamsung Customer Care से संपर्क करें
E1 or 22Heat exchanger temperature sensor से जुड़ी समस्याSamsung Customer Care से संपर्क करें
E1 or 54एसी के Fan Motor या कैपेसिटर में समस्याSamsung Customer Care से संपर्क करें
E1 or 63EEPROM से संबंधित समस्याSamsung Customer Care से संपर्क करें
E5आपके एयर कंडीशनर के indoor heat exchanger sensor से जुड़ी समस्याSamsung Customer Care से संपर्क करें
E6outdoor heat exchanger sensors से जुड़ी समस्याSamsung Customer Care से संपर्क करें
E7heater temperature sensor से जुड़ी समस्याSamsung Customer Care से संपर्क करें

2. Daikin AC Error Codes

इंटरनेट पर Daikin AC Error Code List काफी सर्च किया जाता है । इसलिए मैंने सोचा कि इसे भी सूचीबद्ध किया जाना चाहिए ताकि अगर आपने इस ब्रांड के एसी को खरीदा है तो आपकी मदद हो सके । Daikin AC के अलग अलग models हैं जिनमें कुछ हद तक error codes और उनका अर्थ भी अलग है ।

ऐसे में मैं आपको कुछ common errors की ही जानकारी प्रदान करूंगा । मुझे उम्मीद है कि आपकी इससे काफी मदद होगी ।

AC Error CodeCode की जानकारीSolution
00सब कुछ normal हैकुछ करने की आवश्यकता नहीं है
UAIndoor-outdoor Unit Combination में गड़बड़ीध्यान दें कि सही से power supply हो रही है या नहीं, PCB खराब नहीं होना चाहिए ।
U0Refrigerant में ShortageGas Leakage चेक करें और जरूरत पड़ने पर Technician से संपर्क करें
U2Voltage में गिरावट या main circuit overvoltagePower Supply जांचे
U4Indoor unit और Outdoor Unit के बीच transmission failurePCB को जांचे और देखें कि interconnection wires सही ढंग से जुड़े हों
A1Indoor PCB में खामीPCB की जांच कराए
A5High pressure control in heatingचेक करें कि आपका indoor/outdoor exchanger भरा हुआ न हो
A6आपके एसी के फैन मोटर में दिक्कत हैMechanical ए संपर्क करें या Daikin Customer Support से संपर्क करें
C4Heat Exchanger Temperature Sensor में समस्याDaikin Custom Support से संपर्क करें या Mechanical को दिखाएं
C9suction air thermistor में समस्याकिसी short circuit की जांच करें और केबल सही से कनेक्टेड है या नहीं चेक करें
EACooling-heating Switching से संबंधित त्रुटीthermistor और PCB की जांच करें और देखें कि कहीं shortage of gas तो नहीं है
E1Circuit Board में त्रुटीAir Filter को साफ करें या Daikin Customer Care से संपर्क करें
E5Compressor का ओवरहीट होनाRefrigerant piping system को साफ करें और सभी refrigeration connection की जांच करें
E6जब inside unit और outside unit के बीच कनेक्शन स्थापित नहीं हो पाता Air Conditioner को टर्न ऑफ करें, circuit breaker को रीसेट करें
E7DC Fan के मोटर में दिक्कतDaikin Customer Support से संपर्क करें या Mechanic को दिखाएं
F3High Temperature Discharge Pipe Controlrefrigerant piping बंद न हो इसकी जांच करें, refrigerant कम तो नहीं है यह भी देखें
F6High Pressure Controlचेक करें कि PCB और Sensor सही से कनेक्टेड हों, sensor sockets साफ करें
H0Sensor में दिक्कतMechanic की मदद लें
H6Position Detection Sensor में दिक्कत होने की वजह से ऑपरेशन में दिक्कतOutdoor unit का पावर ऑफ करें और कुछ समय उपरांत फिर ऑन करें ।
H8DC CURRENT SENSOR FAULTDaikin Customer Support Care से संपर्क करें
H9outdoor air thermistor में समस्याDaikin Customer Support Care से संपर्क करें
J3discharge pipe thermistor में समस्याDaikin Customer Support Care से संपर्क करें
J6heat exchanger thermistor में समस्याDaikin Customer Support Care से संपर्क करें
L3Electrical Parts Heat FaultDaikin Customer Support Care से संपर्क करें
L4Inverter Circuit Heatsink में जरूरत से ज्यादा तापमानसभी connections की जांच करें, PC Board को रिप्लेस करें
L5Inverter में overcurrentDaikin Customer Support Care से संपर्क करें
P4Inverter Circuit Heatsink Temperature Sensor में समस्याDaikin Customer Support Care से संपर्क करें

3. Voltas AC Error Code

अब आप अच्छे से जान चुके हैं कि Daikin AC Error Code List क्या है और आप कैसे इसे fix कर सकते हैं । लेकिन, अगर आप Voltas AC के ग्राहक हैं और आपके एसी में समस्या आ रही है और एरर कोड डिस्प्ले हो रहा है तो आपके लिए नीचे दिया टेबल helpful होगा ।

मैंने सिर्फ common और जरूरी त्रुटियों को ही इस टेबल में जोड़ा है । इसके साथ ही, troubleshoot कैसे करें इसकी जानकारी भी दी गई है ।

AC CodeDescriptionSolution
E1Indoor Fan में दिक्कत Voltas Customer Care Support से संपर्क करें
E3Indoor Coil और Sensor में दिक्कत Voltas Customer Care Support से संपर्क करें
E5Fan Operation ErrorCondenser coil को साफ करें और door fan motor को चेक करें
F9Outdoor DC fan faultचेक करें कि Sensor और PCB सही से कनेक्टेड है या नहीं, sensor sockets को साफ रखें
L3Outdoor DC Fan Motor Not WorkingVoltas Customer Care Support से संपर्क करें
U4जब अधिक वोल्टेज संरक्षण के साथ कोई समस्या होVoltas Customer Care Support से संपर्क करें
U5जब कम वोल्टेज संरक्षण के साथ कोई समस्या होती हैVoltas Customer Care Support से संपर्क करें

Conclusion On AC Error Code List

AC Error Code List in Hindi के इस आर्टिकल में आपने जाना कि Voltas, Daikin, Samsung AC के error codes क्या हैं और उनका समाधान कैसे किया जाए । ऊपर बताए गए किसी भी Troubleshoot को स्वयं करने से पहले पूरी सावधानी बरतें ।

अगर list किए गए code के अलावा अन्य कोड्स की जानकारी आपको चाहिए तो कॉमेंट करें । आर्टिकल पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें ।

7 thoughts on “AC Error Code List in Hindi – एसी एरर कोड फिक्स”

  1. please tell me.
    voltas split 1ton 5star inverter ac.
    EE code solution?

    Reply
    • You may need to contact the Voltas customer care service for assistance. Here is their toll-free number: 1800-266-4555.

      Reply
    • जनरली यह एरर अपने आप सही हो जाता है । इस एरर का अर्थ है कि कॉइल पर बर्फ की परत जम गई है या फ्रिज हो गई है । अगर ज्यादा समय तक एरर आपको दिखाई देता है तो सर्विस सेंटर से संपर्क करें ।

      Reply
  2. Voltas 1.5 ton inverter split AC में PC 01 और PC 02 error का क्या मतलब है

    Reply
    • आपका एसी किस ब्रांड का है ? ब्रांड पर निर्भर करता है कि E2 का एरर क्यों दिखा रहा है ।

      E2 का आमतौर पर अर्थ Low Pressure होता है । आपके कंप्रेशर का प्रेशर कम होगा । ऐसे में आप Filters और Coils को अच्छे से साफ करें । साथ ही सुनिश्चित करें कि सही से पावर सप्लाई हो रही है ।

      Reply

Leave a comment