What Is The Meaning Of Containment Zone in Hindi

विश्वव्यापी कोरोना महामारी की वजह से कई ऐसे शब्द सुनने को मिले जो पहले से प्रचलित नहीं थे, लेकिन इस महामारी के दौर में प्रचलित हुए । अगर आप उदाहरण के तौर पर देखें तो Lockdown, Epidemic, Red Zones, Covidiots, Quarantine इत्यादि जिनमें से Containment Zone भी एक है । आज के इस आर्टिकल के मैं आपको बताऊंगा कि Containment Zone Meaning in Hindi क्या है ।

हो सकता है कि आप जिस जगह पर रह रहे हों, वहां पर भी कंटेंटमेंट जोन बनाए गए हों । लेकिन, अगर आपको इसका अर्थ नहीं पता तो आपको आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए । इस शब्द के अलावा आपको इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी दूंगा तो चलिए शुरू से शुरुआत करते हैं ।

Containment Zone Meaning in Hindi

Containment Zone एक ऐसा क्षेत्र हैं जहां आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और बेहद ही जरूरी वजहों को देखते हुए ही किसी को आवजाही करने दी जायेगी । लॉकडाउन के समय ऐसे कई कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके ।

किसी भी क्षेत्र में Containment Zone बनाने का गाइडलाइन सीधे केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के ही अनुरूप की जाती है । केंद्र सरकार दिए गए दिशा निर्देशों के मुताबिक, किसी क्षेत्र को Containment Zone में बदला जा सकता है । कंटेनमेट जोन बनाने का अधिकार स्थानीय पुलिस प्रशासन, जिलाधिकारी, या क्षेत्र अधिकारी को दिया गया है ।

Containment Zone कैसे बनाया जाता है ?

आप अच्छे से जान चुके हैं कि Containment Zone meaning in Hindi क्या होता है । चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि इसे कैसे बनाया जाता है । नीचे मैं आपको कुछ points की मदद से समझाऊंगा कि रोकथाम क्षेत्र कैसे बनाए जाते हैं:

1. सबसे पहले ऐसे क्षेत्र को चिन्हित किया जाता है जहां संक्रमण फैल रहा है या उस क्षेत्र का एक या एक से ज्यादा व्यक्ति संक्रमित है ।

2. इसके बाद उस क्षेत्र के entry और exit points को सील कर दिया जाता है ।

3. उस क्षेत्र के व्यक्ति न बाहर जा सकते हैं न कोई अन्य व्यक्ति उस क्षेत्र में आ सकता है । कुछ विशेष परिस्थितियों को देखते हुए अतिआवश्यक कारणों को देखते हुए आवाजाही की छूट दी जा सकती है ।

4. Containment Zone के rules & regulations का सही से पालन किया जाए, इसके देखरेख के लिए पुलिस प्रशासन को तैनात किया जाता है ।

5. हालांकि, आवश्यक सामग्रियों की सप्लाई पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में लगातार की जाती है ।

इस तरह आप अच्छे से समझ गए होंगे कि containment zone को कैसे बनाया जाता है । अगर आपके क्षेत्र को भी Containment Zone बनाया गया था तो अपने अनुभव को आप कॉमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं ।

Containment Zone की सीमा कौन तय करता है ?

Containment Zone की सीमा क्षेत्र की local authority तय करती है । कंटेनमैंट जोन बनाने के नियम अलग अलग हो सकते हैं । जैसे कि अगर किसी क्षेत्र में 1 संक्रमित व्यक्ति पाया जाता है तो उस क्षेत्र के 250 मीटर तक के रेडियस को कंटेनमेंट जोन में बदला जा सकता है । संक्रमण की कमी को देखते हुए क्षेत्र की सीमा को घटाया या बढ़ाया जाता है ।

अलग अलग राज्यों और क्षेत्रों के अपने अपने नियम हैं, हालांकि केंद्र सरकार के नियमों को ध्यान में रखकर समन्वय के साथ ही containment zone बनाया जाता है । आपके क्षेत्र में क्या नियम थे ? कमेंट करके जरूर बताएं ।

Red, Orange और Green Districts क्या हैं ?

इस महामारी को देखते हुए संक्रमण के हिसाब से Red, Orange और Greem Districts बनाए गए थे । चलिए एक एक करके समझते हैं कि ये क्या होते हैं और किस परिस्थितियों में इन्हें किस वर्ग में रखा जाता है ।

1. Red District

सबसे पहले नंबर पर आते हैं Red Districts । आप लाल रंग से ही समझ गए होंगे कि परिस्थिति खतरनाक है । जिन क्षेत्र/जिला में संक्रमण ज्यादा होता है या संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अच्छी खासी होती है, उस क्षेत्र को Red Districts घोषित कर दिया जाता है । इस जोन में कोई भी activity बैन होती है, हालांकि, आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई प्रशासन द्वारा जारी रहती है ।

2. Orange District

Red District के बाद आता है Orange district । Red District या Zones के मुकाबले इन जिलों में संक्रमण कम होता है । ऐसे क्षेत्रों को Orange District में रखा जाता है जहां पिछले दिनों में संक्रमण के केसेस में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है । इन क्षेत्रों में आवाजाही पर पूर्ण रोक नहीं होती है ।

3. Green District

तीसरे स्थान पर Green District आता है । उन जिलों को इस वर्ग में रखा जाता है जिनमें कोई भी संक्रमण का active case नहीं है । इन जिलों में आवजाही पर कोई भी रोक नहीं होती है और सामान्य जनजीवन चलता है । हालांकि, सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन किया जाता है जैसे मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग, भीड़ इकट्ठा न करना इत्यादि ।

Containment Zone Meaning in Hindi – Conclusion

Containment Zone meaning in Hindi के इस आर्टिकल में आपने विस्तार से जाना कि इसका अर्थ क्या होता है, किन मापदंडों पर इन्हें चिन्हित किया जाता है और इन्हें चिन्हित करने की जिम्मेदारी किसकी होती है । इसके अलावा, मैंने आपको यह भी जानकारी दी है कि Red, Orange, Green Districts क्या होते हैं । अगर अब भी कोई प्रश्न आपके मन में हैं तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें ताकि सभी लोग जागरूक हो सकें । और हां, कोरोनावायरस का संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है तो आप सभी पाठकों से गुजारिश है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल करें, भीड़ में जानें से बचें और स्वच्छता का ध्यान रखें ।

पसंद आया ? शेयर करें 😊

Leave a comment