Million Dollar Smile Meaning in Hindi – मिलियन डॉलर स्माइल

आपने अक्सर सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफार्म्स पर Million Dollar Smile शब्द सुना होगा । कई वेब सीरीज में भी इस टर्म का इस्तेमाल किया जाता है । अक्सर लोग इसका गलत अर्थ निकाल लेते हैं और वे सोचते हैं कि इसका अर्थ है ऐसी मुस्कान जिसकी कीमत मिलियन डॉलर में होगी । शाब्दिक रूप से तो इसका अर्थ यही निकलता है ।

लेकिन इसके मायने कुछ और ही हैं । तो क्या होता है मिलियन डॉलर स्माइल और इसका प्रयोग कब किया जाता है ? इन प्रश्नों का उत्तर हम आगे जानेंगे । आपको उदाहरण के माध्यम से समझाया जायेगा कि मिलियन डॉलर स्माइल क्या है और इसका प्रयोग कब किया जा सकता है ।

Million Dollar Smile Meaning in Hindi

Million Dollar Smile तब होती है जब दुनिया में आपके पसंदीदा लोग आपकी और आपके छोटे-छोटे प्रयासों के कारण मुस्कुरा रहे हों । तब उनकी मुस्कान आपके लिए दुनिया की सबसे महंगी मुस्कान होती है, उस मुस्कान से बढ़कर आपके लिए कुछ मायने नहीं रखता है ।

उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं कि आपने खुद का कोई बिजनेस शुरू किया है या आपकी कोई जॉब लगी है । जब इस खबर को आप अपने पसंदीदा लोगों (खासकर कि मां) को देते हैं तो उनके चेहरे पर एक मुस्कान उभरती है । उस मुस्कान की कीमत आपके लिए करोड़ों अरबों होगी क्योंकि आपकी वजह से उनके चेहरों पर मुस्कान आई है ।

इसके अलावा जब छोटे बच्चे अपने माता पिता को देखकर मुस्कुराते हैं तो माता पिता को पूर्णता का एहसास होता है । इनके लिए अपने बच्चे की प्यारी से मुस्कान ही Million dollar smile है । आप जिस भी व्यक्ति के करीब हैं या किसी के साथ आपका रिश्ता प्रगाढ़ है तो आप उसकी मुस्कान को अमूल्य मानते हैं और उनकी मुस्कान को मिलियन डॉलर स्माइल की संज्ञा देते हैं ।

Usage of Million Dollar Smile

यह एक अंग्रेजी का शब्द है इसलिए इसका इस्तेमाल भी हम अंग्रेजी शब्दों में जस का रस करेंगे । कुछ हिंदी वाक्यों में भी इन शब्दों का प्रयोग नीचे दिया गया है ।

1. तुमसे मिलकर रोहित के चेहरे पर Million Dollar Smile आ जाती है ।

2. मेरे बच्चे, तुम्हारी इस मिलियन डॉलर स्माइल पर तो सबकुछ हार जाऊं!

3. मेरे मिलियन डॉलर मुस्कान की वजह तुम हो ।

4. स्मिता ने जैसे ही अपनी मां को देखा, उसके चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल आ गई ।

5. वह बहुत प्यारी है और सबसे प्यारी है उसकी मिलियन डॉलर स्माइल ।

ऐसे ही आप भी अपने हिसाब से इन शब्दों का इस्तेमाल वाक्यों में कर सकते हैं । आप अबतक अच्छे से समझ चुके हैं कि इसका क्या अर्थ है और इसलिए विभिन्न परिस्थितियों में अलग अलग वाक्यों के साथ इसका इस्तेमाल किया जा सकता है ।

Poem on Million Dollar Smile

क्या आपको पता है कि नागार्जुन जोकि हिंदी के एक महाकवि थे, उन्होंने एक बच्चे की मुस्कान पर कविता लिख दी थी । नागार्जुन के लिए उस बच्चे की मुस्कान ही Million Dollar Smile की थी जिसपर वे सब कुछ न्यौछावर कर देना चाहते हैं । अगर आपको कविताएं थोड़ी सी भी पसंद हैं तो आप नागार्जुन की कविता यह दंतुरित मुस्कान अवश्य पढ़ें:

तुम्हारी यह दंतुरित मुस्कान

मृतक में भी डाल देगी जान

धूली-धूसर तुम्हारे ये गात…

छोड़कर तालाब मेरी झोंपड़ी में खिल रहे जलजात

परस पाकर तुम्हारी ही प्राण,

पिघलकर जल बन गया होगा कठिन पाषाण

छू गया तुमसे कि झरने लग पड़े शेफालिका के फूल

बाँस था कि बबूल ?

आप यह पूरी कविता Kavitakosh.org पर पढ़ सकते हैं । एक मुस्कान पर लिखी गई इस कविता की काफी प्रसंशा हुई थी । नागार्जुन के लिए उस बच्चे की दंतुरित इतनी अमूल्य थी कि उसे केंद्र में रखकर पूरी कविता रच डाली । इस तरह आप समझ सकते हैं कि मिलियन डॉलर स्माइल का क्या महत्व है ।

FAQs

Q1. मिलियन डॉलर स्माइल का क्या मतलब है ?

जिसकी मुस्कान आपके लिए मायने रखती है और जिसकी मुस्कान आपके लिए दुनिया में सबसे कीमती है, उसी मुस्कान को मिलियन डॉलर स्माइल कहा जाता है ।

Q2. एक मिलियन डॉलर की मुस्कान किसके पास है ?

एक मिलियन डॉलर की मुस्कान हर उस व्यक्ति के पास है जो निश्छल मुस्कुराता है, जिसके साथ आप भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं । एक मिलियन डॉलर मुस्कान हर उस व्यक्ति के पास है जिसकी मुस्कान निस्वार्थी और निश्छल है ।

Q3. Million Dollar Pic क्या होती है ?

मिलियन डॉलर पिक यानि तस्वीर उस तस्वीर को कहा जाता है जो अमूल्य होती है यानि जिसका कोई मोल नहीं लगाया जा सकता है ।

Conclusion

किसी मूल्यवान मुस्कान को हम मिलियन डॉलर स्माइल कहते हैं । जिस व्यक्ति से हम किसी न किसी रूप में जुड़े होते हैं, उनकी मुस्कान हमारे लिए दुनिया की सबसे कीमती चीज होती है इसलिए हम उसे इस नाम की संज्ञा देते हैं । हमें उम्मीद है कि आपको Million Dollar Meaning in Hindi समझ आ गया होगा ।

अगर आपके मन में इस विषय से संबंधित अन्य कोई भी प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं । इसके अलावा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ।

Leave a comment