क्या आपको photography करना बहुत पसंद है ? क्या आप जहां भी जाते हैं , अपना Camera साथ ले जाते हैं ? अगर हां , तो क्या आपको पता है कि आप अपने Original तस्वीरें बेच के online earning कर सकते हैं ? जी हां , आपकी Photography की हॉबी अब आपका जेब भी भर सकती है । तस्वीरें बेच कर ढेर सारे Photographers आसानी से महीने के हजारों रुपए कमा रहे हैं । इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि आप कैसे तस्वीरें बेच कर Online Earning कर सकते हैं ।
इंटरनेट पर आजकल Online तस्वीरें बेच कर Earning करने का Trend चल रहा है । हजारों लोग तस्वीरें बेच कर काफी पैसा कमा रहे हैं । तो आप किस सोच में हैं ? बस Camera उठाइए , Professional Photos क्लिक कीजिए और उन्हें बेच कर ढेर सारा पैसा कमाइए । कैसे ? हम बताते हैं :
तस्वीरें बेच कर online earning करने के लिए किन tools की जरूरत है

अगर आप तस्वीरें बेच कर पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कुछ बेहद ही जरूरी चीजों की जरूरत पड़ेगी । जैसे कि :
- एक बढ़िया सा कैमरा : सबसे जरूरी चीज जो आपको Professional Photography करने के लिए जरूरी है वह है एक बढ़िया सा कैमरा । हम Recommend करेंगे कि आपको एक DSLR Camera ले लेना चाहिए । यह इसलिए कि डिजिटल कैमरा की मदद से High Quality Photos क्लिक किया जा सकता है । अगर आप DSLR कैमरा नहीं खरीद सकते तो Google Pixel 3 और Huawei P30 का स्मार्टफोन भी खरीद कर Professional Photos क्लिक कर सकते हैं ।
- बेहतरीन Lighting का इंतेजाम : Professional Photography करने के लिए जरूरी है कि आपके पास बेहतरी Lighting की सुविधा उपलब्ध हो । White Light की जरूरत फोटोग्राफी करते समय पड़ती है । कई बार आपको Low Light में भी तस्वीरें लेनी पड़ेगी जिसकी लिए lighting का होना बहुत जरूरी है ।
- Computer : अगर आप तस्वीरें क्लिक करके Online Earning करना चाहते हैं तो आपके पास एक बढ़िया Computer का होना भी जरूरी है । इसकी मदद से आप अपनी तस्वीरों को अच्छे से एडिट कर पाएंगे ।
- जबरदस्त Photo Editing टूल : आपके पास बेहतरीन Photo Editing Apps / Tools का होना बहुत जरूरी है । इन tools की मदद से आप अपनी तस्वीरें आसानी से edit कर सकते हैं । हम Recommend करेंगे कि आप को अपने Laptop / Mobile Phone में Adobe Lightroom Photo Editing ऐप को जरूर रखना चाहिए । इसकी मदद से आप High Quality Professional फोटो एडिटिंग कर सकते हैं ।
तस्वीरें बेच कर Online Earning करने से पहले ध्यान देने वाली बातें

आपको तस्वीरें बेच कर Online Earning करने से पहले कुछ बेहद ही जरूरी चीजों को ध्यान में रखना होगा । जो हैं :
- अपनी तस्वीरों को ज्यादा से ज्यादा Stock Photo Sites में सबमिट करें । अगर आप चाहते हैं कि आपकी तस्वीरें ज्यादा से ज्यादा बिकें , तो आपको ज्यादा से ज्यादा sites को अपनी High Quality तस्वीरों को सबमिट करना होगा ।
- अपनी तस्वीरों में कोशिश करें कि लोग मौजूद हों । जी हां , जिन तस्वीरों में लोग होते है , वे तस्वीरें ज्यादा बिकती है । इसलिए कोशिश करें कि आपकी तस्वीरों में लोग जरूर हों । हालांकि आपके तस्वीरो में जितने भी लोग होंगे , उनका Model Release Form में Sign होना बहुत जरूरी है । इससे यह पता चलता है कि उनको तस्वीरों में होने से कोई भी समस्या नहीं है ।
- Stock Photos वेबसाइट्स में अपने फोटोज अपलोड करते समय Keyword का खासा ख्याल रखें । जैसे कि आपकी तस्वीर sunset की है तो keywords में उस तस्वीर में नजर आ रही लगभग सभी चीजों के नाम को Keywords के रूप में जरूर डालें । इसके साथ ही Trending Photography Keywords जो आपकी तस्वीर से मेल खाती हो , को जरूर add करें ।
यह भी पढ़ें :
- Top 5 Platforms that pay you for writing in Hindi | हिंदी गाइड
- Deep और Dark वेब क्या है ? सुरक्षित तरीके से इन तक कैसे पहुंचे ?
तस्वीरें बेच कर Online Earning करने के लिए आपको किन websites को चुनना चाहिए
इंटरनेट पर ढेरों ऐसी Websites मौजूद हैं जिनपर आप अपनी तस्वीरें बेच कर Online Earning कर सकते हैं । तो चलिए बात कर लेते हैं कि ऐसी कौन सी Websites हैं जो आपको तस्वीरों के बदले में पैसे देंगी :
1. Shutterstock

अगर आप तस्वीरें बेच कर Online Earning करना चाहते हैं तो Shutterstock इसके लिए एक बढ़िया Stock Photo वेबसाइट है । आप यहां पर अपना अकाउंट रजिस्टर करके अपने Professional Photos को बेच सकते हैं और काफी पैसा कमा सकते हैं । आपके हर photo के बेचे जाने पर ये 20% का Commission लेते हैं । इसका मतलब कि आप काफी मुनाफा कमा सकते हैं ।
2. Dreamstime

अगर आप Mobile से तस्वीरें खींच रहे हैं तो Dreamstime पर बेचना सबसे बेहतर रहेगा । Dreamstime पर आप अपनी तस्वीरें बेच कर हजारों रुपए Online Earning कर सकते हैं । आपकी तस्वीरें जितनी बार डाउनलोड होंगी या खरीदी जाएंगी , आपकी Online Earning वैसे ही बढ़ती जाएगी । मोबाइल यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म का use अवश्य करना चाहिए । यह तस्वीरें बेच कर पैसा कमाने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म हैं ।
3. Getty Images

आप GettyImages पर अपनी तस्वीरें बेच कर काफी सारा Online Earning कर सकते हैं । Gettyimages हर फोटो के बेचे जाने पर आपको Sales का 15% देता है । हालांकि , यह शुरुआती दौर की ही बात है । जैसे जैसे आप की तस्वीरें ज्यादा से ज्यादा बिकती जाएंगी , आपकी Online Earning भी बढ़ती जाएगी ।
4. Picfair

आप Picfair पर तस्वीरें बेच कर हजारों लाखों में Online Earning कर सकते हैं । Picfair पर आप अपनी तस्वीरों का Price भी खुद ही डिसाइड कर सकते हैं । आप अपनी तस्वीरों के Quality के हिसाब से उनका Price तय कर सकते हैं । अगर आप अपनी तस्वीरों का प्राइस कम रखते हैं तो उन्हें ज्यादा खरीदा जाएगा परन्तु अगर आपकी तस्वीरें High Quality की हैं तो उनका Price हमेशा ज्यादा रखें ।
5. Alamy

आप Alamy पर आसान तरीके से अपनी तस्वीरें बेच कर Online Earning कर सकते हैं । इस प्लेटफॉर्म की सबसे अच्छी बात यह कि इनके द्वारा चलाए गए Student Contributor Scheme के तहत आप पूरे 2 साल तक अपने हर फोटो का 100% Selling Price पा सकते हैं । तो अभी आप इस प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करें और अपनी तस्वीरें बेच कर Online Earning शुरू करें ।
Freelance Photographer बनने के टिप्स : Online Earning
आज के समय में ज्यादातर लोग Freelancing को अपना रहे हैं , ऐसे में अगर आप Photography का शौक रखते हैं तो आपको Freelancer बनना चाहिए । Photography Freelancing में आप अपने तस्वीरें बेच कर अच्छा खासा Online Earning कर सकते हैं । तो चलिए कुछ हम आपको बताते हैं Freelance Photographer बनने के लिए कुछ जरूरी टिप्स :
- अपना Niche चुनिए : चाहे Blogging हो , Freelancing हो , Affiliate marketing हो या अन्य कोई Online Earning प्लेटफॉर्म , आपको सबसे पहले अपना एक Niche चुनना चाहिए । आपको वही Niche चुनना चाहिए जिसमें आप सबसे बेस्ट हो । Photography के लिए भी आप Nature , Love , Pets इत्यादि में से कोई भी niche चुन सकते हैं ।
- Social Media पर अपने Art & Skill को Showcase करें : कोशिश करें कि आप अपने Social Media Platforms जैसे Facebook , Instagram , Pinterest इत्यादि को भी भरपूर समय दें और अपने Photography Skill को दुनिया के सामने रखें । आप Social Media प्लैटफॉर्म्स की मदद से अपने Photography Skill को प्रोमोट कर सकते हैं और यह आपके Photography Freelancing में आपकी मदद करेगा । आप social मीडिया के जरिए भी तस्वीरें बेच कर आसानी से Online Earning कर सकते हैं ।
- Picture Editors और Journalists के संपर्क में रहें : कोशिश करें कि आप Picture Editors , Journalists इत्यादि के संपर्क में रहे । इससे आपको बहुत फायदा पहुंचेगा । आप समय समय पर उनके Editorials , newspapers या अन्य जगहों पर अपने तस्वीरों को Post करने का रिक्वेस्ट कर सकते हैं । इससे आपके Photos की Sales भी बढ़ेंगी और आपकी Branding भी ।
तो ये रहा तस्वीरें बेच कर Online Earning गाइड । आप आसानी से ऊपर दिए गए सभी जानकारियों पर ध्यान देकर Online Earning कर सकते हैं । तस्वीरें बेच कर Online Earning करने से जुड़े किसी भी प्रश्न के लिए नीचे Comment करें । तस्वीरें बेचने के अलावा आप Crafts , Articles , Paintings इत्यादि बेचकर भी Online Earning कर सकते हैं ।