अगर आपने कभी सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरा है, तो आपने गौर किया होगा कि Photo में डेट डालकर अपलोड करने के लिए कहा जाता है । कई बार तो फोटो में डेट के साथ साथ नाम डालने की मांग भी की जाती है । उदाहरण के तौर पर SSC की सभी परीक्षाओं में जब फोटो अपलोड करने की बारी आती है तो फोटो पर डेट लिखा हुआ अपलोड करने का नियम होता है ।
ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि Photo में डेट कैसे डालें ? प्रश्न का उत्तर समझें । फोटो में डेट डालना काफी आसान है और इसे आप अपने स्मार्टफोन की मदद से भी कर सकते हैं । न सिर्फ आप तारीख, बल्कि अपना नाम, पता, पेशा कुछ भी फोटो पर लिख सकते हैं । इसके लिए आपको सिर्फ एक ही एप्लीकेशन की जरूरत भी होगी ।
पर कैसे ? इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे । आपको विस्तार से जानकारी दी जायेगी कि फोटो में डेट कैसे डालें । स्क्रीनशॉट की मदद से आपको पूरी जानकारी नीचे दी गई है ।
Photo में डेट कैसे डालें ?
Photo में डेट डालने के लिए आप कई अलग अलग ऐप्स की मदद ले सकते हैं । हालांकि Canva App की मदद से फोटो पर डेट और नाम लिखना काफी आसान है । हम आपको इसकी मदद से फोटो में डेट और नाम लिखना सिखाएंगे । स्टेप बाय स्टेप स्क्रीनशॉट के साथ आप नीचे दी गई जानकारी को समझकर अप्लाई कर सकते हैं ।
Canva App के अलावा PixelLab App की मदद से भी आपको जानकारी दी जायेगी कि आप फोटो पर डेट कैसे डाल सकते हैं । दोनों ही ऐप को इस्तेमाल करना काफी सरल है, हालांकि आपको जो ज्यादा आसान लगे उसे इंस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं ।
1. Canva की मदद से
Canva App की मदद से आप बड़े ही आसानी से किसी भी फोटो पर टेक्स्ट जोड़ सकते हैं । हमने हालांकि पहले ही How to Use Canva App की जानकारी दे दी है । लेकिन इसमें आपको सिर्फ और सिर्फ इस बात की जानकारी दी जाएगी कि फोटो पर डेट और नाम कैसे लिखें ।
Step 1: सबसे पहले प्ले स्टोर से कैंवा ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें ।
Step 2: इसके पश्चात ऐप ओपन करने पर आपको सबसे नीचे दिए विकल्पों में एकदम बीच में एक Plus Icon बना हुआ दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें । इसपर क्लिक करने के बाद कई ऑप्शन आपको दिखाई देंगे ।
Step 3: सबसे ऊपर आपको Custom Size का विकल्प दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें । इस विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपको साइज चुनने का विकल्प दिया जायेगा । मान लीजिए कि आपके फोटो की साइज को 3.5 × 4.5 की मांग की गई है तो कस्टम साइज बॉक्स में इसे भर दें और आगे बढ़ें ।
Step 4: आगे बढ़ने पर एक ब्लैंक पेज खुलकर आ जायेगा । इसके बाद ब्लैंक पेज पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके सामने सबसे पहले Replace button का विकल्प आएगा । इसपर क्लिक करें और उस Photo को चुनें जिसपर आप नाम और तारीख लिखना चाहते हैं ।
Step 5: इसके पश्चात बाएं हाथ की तरफ दिए + Icon को दबाएं । इसपर क्लिक करने के बाद बॉटम में कई विकल्प आयेंगे, आपको उनमें से दूसरे स्थान पर मौजूद Elements ऑप्शन पर क्लिक करना है । इसपर क्लिक करके Line & Shape की कतार से पहली आकृति वर्ग (square shape) को चुन लें ।
Step 6: जैसे ही आप वर्गाकार आकृति को चुनेंगे, यह आपकी तस्वीर पर डिस्प्ले होने लगेगा । इसके बाद आप इसे तस्वीर के सबसे अंत में लगा सकते हैं बिल्कुल स्क्रीनशॉट की तरह । आप इस आकृति को stretch और drag & drop कर सकते हैं । इसका रंग भी आप बदल सकते हैं, आपको सफेद रंग रखना चाहिए ।
Step 7: इसके बाद दोबारा से Plus Icon ऐप क्लिक करें और बाएं तरफ स्क्रॉल करें । आपको स्क्रॉल करने पर Text का विकल्प दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें । इसपर क्लिक करके आप कुछ भी टेक्स्ट लिख सकते हैं और फिर उसका साइज और स्थान भी कस्टमाइज कर सकते हैं । स्क्रीनशॉट की मदद लें:
Step 8: इसके पश्चात आप Download/Save button की मदद से Photo को अपनी गैलरी में सेव कर सकते हैं ।
Canva की मदद से किसी भी Photo पर डेट लिखना या नाम लिखना काफी आसान है । इसकी पूरी प्रक्रिया आपको ऊपर समझा दी गई है । आप बड़े ही आसानी से फोटो पर नाम या दिनांक लिख सकते हैं और किसी भी एग्जाम फॉर्म के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं ।
2. Add Text की मदद से फोटो पर डेट
एक दूसरा ऐप है Add Text: Text on Photo Editor जिसकी मदद से आप फोटो में डेट लिख सकते हैं । इसमें भी आपको Canva जैसे ही स्टेप्स फॉलो करने होंगे तभी जाकर आप फोटो में डेट लिख सकते हैं । सभी स्टेप्स नीचे दिए गए हैं:
Step 1: सबसे पहले ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें । इसके पश्चात ऐप को ओपन कर लें ।
Step 2: ऐप खोलने के तुरंत पश्चात आपको आपकी तस्वीरें दिखाई देने लगेंगे जो आपके फोन में सुरक्षित हैं । आप स्क्रॉल करके इस तस्वीर को चुनें जिसपर आप डेट या नाम लिखना चाहते हैं ।
Step 3: इसके पश्चात Add Layer सेक्शन में आपको Shape का विकल्प दिखाई देगा, इसपर क्लिक करके कैन्वा की ही तरह आपको वर्गाकार आकृति (Square Shape) को चुनना है ।
Step 4: इसके बाद उस शेप को तस्वीर के सबसे अंत में सेट करें, जैसा कि हमने आपको कैनवा ऐप के मामले में बताया था । रंग को बदलकर आपको सफेद कर देना है ।
Step 5: अब आपको सबसे पहले Add Text का विकल्प दिखाई देगा जो बार बार पॉपअप हो रहा होगा । इसपर क्लिक करें और फिर दिनांक और नाम लिखें या जो आपकी जरूरत हो ।
Step 6: नीचे दिए Colour Icon से आप टेक्स्ट का रंग बदलकर काला कर दें ताकि वह सफेद बैकग्राउंड पर अच्छे से विजिबल हो सके । टेक्स्ट को सफेद स्क्वायर शेप की आकृति पर फिट कर दें । इसके अलावा आप टेक्स्ट में अन्य कई बदलाव भी कर सकते हैं ।
Step 7: अंत में आप save image विकल्प की मदद से तस्वीर को अपने फोन गैलरी में सुरक्षित कर सकते हैं ।
एक बात का ध्यान रखिए कि आप चाहे जो भी ऐप इस्तेमाल करें, आपको लगभग इसी प्रक्रिया से गुजरना होगा तभी जाकर आप Photo पर नाम या डेट लिख सकेंगे । अगर आप Photoshop me photo par name kaise likhe की तलाश में हैं तो इसका भी उत्तर लगभग एक जैसा ही होगा ।
आपको सबसे पहले कोई तस्वीर चुननी होगी, फिर स्क्वायर शेप चुनना होगा, टेक्स्ट आइकॉन की मदद से टेक्स्ट लिखना होगा और फिर एडजस्ट करना होगा । फिर चाहे आप Passport Size Photo par naam kaise likhe के उत्तर की तलाश में हों या किसी अन्य साइज के फोटो के । सबकी प्रक्रिया लगभग एक जैसी ही है ।
Conclusion
Photo पर डेट या नाम लिखना काफी आसान है । हालांकि बस आपको ऊपर दिए एप्लीकेशन के इस्तेमाल को लेकर सहज होना होगा और सभी स्टेप्स को सही सही फॉलो करना होगा । अन्य कई ऐप्स आपको प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप फोटो पर डेट डाल सकते हैं, लेकिन सबके तारीख डालने की प्रक्रिया एक जैसी ही है ।
उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी समझ आ गई होगी । अगर आपके मन में इस विषय से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं । साथ ही अगर आर्टिकल सहायक लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें ।