अगर आपने कभी Google Play की मदद से कोई ऐप खरीदा है तो अवश्य ही आपने Redeem शब्द देखा होगा । सिर्फ गूगल प्ले ही नहीं बल्कि यूट्यूब सहित ढेरों ऑनलाइन गेम में यह शब्द बार बार दिखाई देता है । ऑनलाइन भुगतान ऐप में भी अक्सर आपने रिडीम कोड लिखा हुआ देखा होगा । पर क्या आपने कभी सोचा है कि रिडीम क्या होता है ?
इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से इस विषय पर जानकारी देंगे । कुछ प्रश्न जो इस आर्टकल में कवर किए जायेंगे:
- Redeem Meaning in Hindi
- रिडीम कोड क्या होता है
- गूगल प्ले में रिडीम कोड क्या है
- रिडीम कोड कैसे बनाएं
- रिडीम कोड कैसे काम करता है
Redeem Meaning in Hindi
Redeem का हिंदी अर्थ मुक्त करना या छुड़ाना होता है । हालांकि जब हम इस शब्द का इस्तेमाल ऑनलाइन एप्लीकेशन में करते हैं तो इसका अर्थ बदल जाता है । डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिडीम का अर्थ अक्सर डिस्काउंट या वाउचर होता है जिसकी मदद से प्रीमियम ऐप खरीदे जाते हैं । इसे Redemption भी कहा जाता है ।
इसे आसान से उदाहरण की मदद से समझिए । मान लेते हैं कि आप Play Store पर कोई ऐप खरीदना चाहते हैं जिसकी कीमत 100 रुपए है । इसे खरीदने के लिए आपके पास कई रास्ते हैं जैसे UPI, Net Banking, Credit Card और अंत में रिडीम कोड ।
आपके पास अगर किसी प्लेटफॉर्म से रिडीम कोड है तो इसके इस्तेमाल से भी आप आसानी से ऐप खरीद सकते हैं । यह कुछ डिजिट का कोड होता है जिसे ऑनलाइन खरीददारी में इस्तेमाल में लाया जाता है ।
Redeem Code क्या है ?
Redeem Code अक्षरों और संख्याओं का एक क्रम है जो आपको गेम, ऐप या अन्य डिजिटल उत्पाद में सुविधाओं या सामग्री को अनलॉक करने की अनुमति देता है । यह कितने भी अक्षरों का हो सकता है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन ऐप या अन्य चीजें खरीद सकते हैं ।
अगर थोड़ा तकनीकी रूप से देखें तो रिडीम कोड एक प्रकार से random string होती है जिसे पहले से ही किसी सर्विस जैसे ऐप के डेटाबेस में स्टोर कर दिया जाता है । जब आप कोई रिडीम कोड खरीदते या प्राप्त करते हैं और सर्विस खरीदने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो पहले से मौजूद कोड से मिलान किया जाता है ।
अगर मिलान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तो आपको तुरंत तय फायदे मिल जायेंगे । एक Redeem Code की मदद से आप खासकर कि Google Play पर ऐप खरीद सकते हैं, किसी ऑनलाइन गेम में कोई वर्चुअल सामान खरीदना हो या नए लेवल पर जाना हो तब भी यह रिडीम कोड सहायक होता है ।
Redeem Code कैसे बनाएं ?
अगर आप स्वयं एक रिडीम कोड जेनरेट करना चाहते हैं ताकि अन्य उसके फायदे प्राप्त कर सकें तो आपके पास एक Online Payment App का होना जरूरी है । PhonePe, Google Pay, PayTM आदि कोई भी ऑनलाइन पेमेंट ऐप के इस्तेमाल से आप आसानी से रिडीम कोड बना सकते हैं । चलिए जानते हैं कैसे:
Step 1: सबसे पहले कोई पेमेंट ऐप खोल लीजिए, जैसे Google Pay । अगर ऐप इंस्टाल नहीं है तो आप गूगल प्ले से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं ।
Step 2: यहां आपको Bills, Recharges and More का सेक्शन दिखाई देगा, उसके निचे दिए See All पर क्लिक कर दें । इसके पश्चात स्क्रॉल करने पर आपको Google Play का एक लोगो दिखाई देगा ।
Step 3: गूगल प्ले वाले विकल्प पर क्लिक करें और सबसे पहले अकाउंट लिंक करें । अकाउंट लिंक करने के लिए आपको लिंक अकाउंट पर क्लिक करके Email ID और Nickname डालना है । अंत में लिंक अकाउंट पर क्लिक कर दें ।
Step 4: अब सबसे अंत में आपको Buy का विकल्प दिखाई देगा । इसपर क्लिक करके आप जितने रुपए का Redeem Code Generate करना चाहते हैं, उतने का भुगतान कर दें ।
Step 5: भुगतान करते ही तुरंत आपका रिडीम कोड जेनरेट हो जायेगा । आपके linked email id पर एक मेल प्राप्त होगा जिसमें कोड लिखा होगा ।
इस तरह आप मात्र 5 Steps में बड़ी ही आसानी से रिडीम कोड बना सकते हैं । अगर आप किसी खास ऐप या सर्विस के लिए रिडीम कोड बनाना चाहते हैं तो आपको उसकी कीमत के हिसाब से ही भुगतान करना चाहिए । जैसे Free Fire पर 10 रुपए का भी रिचार्ज किया जाता है, तो आप सिर्फ 10 रुपए का भुगतान करके रिडीम कोड जेनरेट कर सकते हैं ।
Redeem Code कैसे काम करता है ?
Redeem Code, Coupon Code Voucher, Discount Code आदि सबके काम करने का तरीका एक ही है । चलिए आसान शब्दों में जानते हैं कि ये कैसे काम करता है ।
रिडीम कोड तैयार करते समय कोई भी एक random string generate की जाती है । रैंडम स्ट्रिंग का मतलब है कि अंकों, वर्णमाला आदि के मिश्रण से एक नंबर । इस नंबर को जेनरेट करने के पश्चात इसे सिस्टम के डेटाबेस में भी स्टोर किया जाता है । अब जब कोई रिडीम कोड को इस्तेमाल करता है तो सिस्टम कोड का मिलान अपने डेटाबेस में मौजूद कोड से करती है
अगर कोड सफलतापूर्वक मिल गया तो आपको तुरंत निर्धारित फायदे प्राप्त हो जाते हैं । लेकिन अगर कोड सफलतापूर्वक नहीं मिल सका तो आपको कुछ नहीं मिलता । एक ही वाउचर, रिचार्ज कोड, कूपन कोड को दोबारा आप कितनी भी कोशिश कर लीजिए, इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता । इसका यही कारण है कि एक बार जब उसका इस्तेमाल हो जाता है तो सिस्टम उसे अपने डेटाबेस से हटा देता है या redeemed का टैग लगा देता है ।
इस तरह आप कितनी भी कोशिश करें, वह कोड दोबारा इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता । अगर आपको Coding आती है तो आप स्वयं से भी सिस्टम में रिडीम कोड तैयार कर सकते हैं और फिर उसे वैलिडेट भी कर सकते हैं ।
Play Store में Redeem Code कैसे इस्तेमाल करें ?
अगर आप Play Store की मदद से कोई कोड को रिडीम करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया बेहद ही सरल है । आपक स्मार्टफोन में बस प्ले स्टोर होना चाहिए और आपके पास एक Valid Redeem Code । तो चलिए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि प्ले स्टोर में रिडीम कोड कैसे करें:
Step 1: सबसे पहले Play Store खोल लें ।
Step 2: प्ले स्टोर में आपको उसी गूगल अकाउंट से लॉगिन करना है, जिसे अकाउंट पर आपको रिडीम कोड प्राप्त हुआ है । इसके बाद Payments and Subscriptions वाले विकल्प पर क्लिक करें ।
Step 3: आगे बढ़ने पर आपको सबसे अंत में रिडीम कोड का विकल्प दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें ।
Step 4: क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक बॉक्स खुलकर आ जायेगा जिसमें आपको रिडीम कोड लिखना है । आप चाहें तो कोड को स्कैन भी कर सकते हैं ।
Step 5: अंत में रिडीम बटन पर क्लिक करें और इस तरह आपका गूगल प्ले रिचार्ज सफल हो चुका है और आप रिडीम किए गए राशि का इस्तेमाल आसानी से प्लेस्टोर में कर सकते हैं ।
इस तरह आप बड़ी ही आसानी से समझ गए होंगे कि Google Play Store में Redeem Code कैसे डालें । यह बहुत ही आसान है हालांकि आपको ध्यान रखना है कि आपने जिस अकाउंट पर कोड प्राप्त किया है, उसी अकाउंट से सर्विस में लॉगिन करें ।