अगर आप अपने बैंक द्वारा प्रदान की जा रही सर्विस से खुश नहीं है तो आप कभी भी सेवा बंद कर सकते हैं । अकाउंट बंद करवाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों की मदद ले सकते हैं । लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात है कि SBI अब ऑनलाइन अकाउंट क्लोज करने की सुविधा नहीं देती इसलिए आपको SBI Account Close Application लिखने की जरूरत पड़ेगी ।
इसके लिए आपको सबसे पहले एसबीआई बैंक में जाना होगा जहां आपका खाता खुला है । इसके बाद आगे की प्रक्रिया को पूरा करके आप अपना अकाउंट बंद करवा सकते हैं । इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि SBI Account Close Application कैसे लिखें ? इसके अलावा एसबीआई अकाउंट बंद करवाने की पूरी प्रक्रिया क्या है ?
SBI Account Close कैसे करें ?
अगर आप किन्हीं कारणों से अपना एसबीआई अकाउंट बंद करवाना चाहते हैं तो निम्नलिखित steps आपको ध्यान में रखने होंगे । ध्यान रखें कि ज्यादातर बैंक अकाउंट बंद करवाने के अनुरोध पर चार्ज भी लेते हैं । यानि आपको अपना अकाउंट बंद करवाने के लिए निर्धारित रुपए बैंक को देने होंगे । इसके बारे में जानकारी आगे दी जाएगी ।
Step 1: सबसे पहले अपने SBI Branch में जाएं ।
Step 2: यहां आपको बैंक एक्जीक्यूटिव को SBI Account Close Application सौंपना होगा । इसके बाद बैंक एक्जीक्यूटिव की तरफ से आपको Account Closure Request Form या CDSL दिया जायेगा ।
Step 3: इस फॉर्म में मांगी गई जानकारियां आपको बिल्कुल सही सही भरनी होंगी । खाताधारक का नाम, अकाउंट नंबर, संपर्क पता, संपर्क नंबर, सिग्नेचर और खाता बंद करवाने के कारण को लिखना होता है ।
Step 4: SBI Account Close Application मंजूर होने के बाद आपको debit card, passbook और cheque book बैंक को वापस करना होगा । इन्हें वापस करने से पहले आप अपने खाते में बकाया राशि को निकाल सकते हैं या किसी अन्य बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं ।
Step 5: हो सकता है कि आपसे Id Proof और address proof मांगा जाए । अगर इन चीजों की मांग आपसे की जाती है तो आपको इन्हें बैंक को देनी पड़ेगी ।
आप SBI Account Closure form एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं । इसके बाद आप घर से ही पूरा फॉर्म भर के बैंक में जमा कर सकते हैं । बैंक खाता बंद होने के बाद आपके registered mobile number/email पर confirmation message आएगा ।
अन्य किसी भी समस्या के समाधान हेतु या प्रश्न पूछने के लिए आप एसबीआई के Toll Free Number 1800112211 पर कॉल कर सकते हैं ।
SBI Account Close Application in Hindi
एसबीआई बैंक अकाउंट बंद करवाने से पहले आपको बैंक में आवेदन पत्र जमा करना पड़ सकता है । आपकी मदद के लिए नीचे तीन SBI Account Close Application in Hindi उदाहरण दिए गए हैं । आप हुबहू इसी पैटर्न में आवेदन पत्र लिख सकते हैं ।
Sample 1 – Letter to Bank Manager for Closing Account
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हरमू
रांची, 834001
दिनांक: 15/06/2022
विषय: बचत खाता बंद करवाने हेतु
महोदय,
मेरा नाम दीपशिखा है और आपकी शाखा में खाता संख्या 4337003023594936 के साथ मेरा एक बचत खाता है । मैं व्यक्तिगत कारणों से बनारस जा रहा हूं, और इसलिए मैं अपना बचत खाता बंद करना चाहता हूं और राशि निकालना चाहता हूं ।
मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया आवश्यक कार्रवाई करें और जल्द से जल्द मेरा खाता बंद कर दें क्योंकि मैं अगले ही सप्ताह जा रहा हूं । मैं आपके संदर्भ के लिए बैंक पासबुक, पहचान और पते का प्रमाण इसके साथ संलग्न कर रहा हूं ।
धन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम: (अपना पूरा नाम लिखें, जो पासबुक पर अंकित है)
खाता संख्या: (बैंक पासबुक पर अंकित खाता संख्या को सही सही लिखें)
मोबाइल नंबर: (अपना वह मोबाइल नम्बर डालें जो बैंक के साथ पंजीकृत हो, अगर नंबर बंद है तो अन्य नंबर लिखें)
पता: (अपना पूरा पता विस्तृत रूप में लिखें)
Sample 2 – SBI Account Close Application
सेवा में,
श्रीमती शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रामनगर
वाराणसी, 221008
विषय: बचत खाता बंद करवाने हेतु
महोदया,
मेरा नाम अक्ष है और मेरे पास आपके बैंक में एक चालू खाता है । मैं कुछ व्यक्तिगत कारणों से अब कुछ महीनों से खाता नहीं रख पा रहा हूँ, और इसलिए मैं खाता बंद करना चाहता हूँ । मैने बैंक से कोई भी लोन नहीं लिया है और न ही किसी प्रकार के योजना से जुड़ा हुआ हूं ।
मैं इस पत्र के साथ खाता पासबुक और आधार कार्ड की कॉपी संलग्न कर रहा हूं । कृपया आवश्यक कार्रवाई करें और जल्द से जल्द खाता बंद करने की प्रक्रिया शुरू करें ।
आपका आभारी
नाम: (अपना नाम लिखें और हस्ताक्षर करें)
पता: (अपना पूरा पता लिखें)
संपर्क नंबर: (अपना मोबाइल नंबर अंकित करें)
Sample 3 – SBI Current Account Closing Letter
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कमल नगर
इंदौर, 452001
विषय: चालू खाता बंद करवाने हेतु पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं अर्पिता पटेल, पिता रामानुज पटेल स्टेट बैंक में एक चालू खाता धारक हूं । व्यक्तिगत कारणों की वजह से मैं चालू खाता को बंद करवाना चाहती हूं । इसके साथ ही आपके ही शाखा में बचत खाता खोलना चाहती हूं ।
चालू खाता से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज और विवरण पत्र के साथ संलग्न हैं । कृपया आवश्यक कार्रवाई करें और जल्द से जल्द चालू खाता बंद करने की प्रक्रिया शुरू करें । आपकी महान कृपा होगी ।
आपका विश्वसनीय
नाम: (अपना पूरा नाम लिखें)
चालू खाता संख्या: (खाता संख्या का विवरण दें)
पता: (अपना पूरा पता लिखें)
संपर्क नंबर: (अपना संपर्क नंबर अंकित करें)
Documents For SBI Account Close
जब आप SBI Account Close Application लिखेंगे तो उसके साथ ही आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे । जरूरी दस्तावेजों के साथ ही आपसे अन्य जरूरी जानकारियां भी मांगी जा सकती हैं । इनकी सूची है:
- आपका पासबुक
- पासबुक की फोटोकॉपी
- आपका एटीएम कार्ड
- आधार कार्ड संख्या
- आधार कार्ड फोटोकॉपी
- पैनकार्ड फोटोकॉपी (अगर उपलब्ध है)
- संपर्क नंबर
- क्रेडिट कार्ड
- चेकबुक
ये सभी जरूरी दस्तावेज एसबीआई बैंक में एकाउंट बंद करवाने के लिए आवश्यक होंगे । इसके अलावा bank executive आपसे अन्य जानकारियां भी मांग सकते हैं । ध्यान दें कि बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए आपको एक निश्चित धनराशि बैंक को देनी पड़ेगी ।
SBI Bank Account Closing Charges
देश के ज्यादातर बैंकों में खाता बंद करवाने के लिए चार्ज लिया जाता है । यह चार्ज हर बैंक के हिसाब से अलग अलग होता है । SBI Account Close Application के साथ ही आपको निश्चित धनराशि बैंक को देनी होगी । खाताधारक जो एक वर्ष के बाद अपने बैंक खाते बंद करते हैं, उनसे एसबीआई द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
15 दिनों से एक साल के बीच एसबीआई खाता बंद करने पर खाताधारक को शुल्क देना होगा । बचत खाते के लिए खाता बंद करने का शुल्क 500 रुपये और साथ ही जीएसटी भी देना होता है । चालू खातों के लिए, खाता खोलने के बाद 14 दिनों से लेकर 1 वर्ष तक की अवधि के लिए 1,000 रुपये के साथ ही जीएसटी और खाता खोलने के बाद 1 वर्ष से 5 वर्ष तक की अवधि के लिए 500 रुपये के साथ ही जीएसटी लगेगा ।
एसबीआई खाता बंद करने के नियम
खाता बंद करने के नियम अवश्य होते हैं जिनका पालन न करने पर आपका खाता बंद नहीं किया जायेगा । इसलिए जरूरी है कि आप सबसे पहले नियमों के बारे में जान लें नीचे एसबीआई खाता बंद करने के नियम बताए गए हैं:
- खाता बंद करवाने के लिए खाताधारक को बैंक जाना होगा
- खाता ऑनलाइन माध्यम से बंद नहीं किया जा सकता
- खाता बंद करने का कारण देना होगा
- खाता बंद करने पर निर्धारित शुल्क जमा करना होगा
- खाता संबंधित सभी दस्तावेज जमा करने होंगे
- ज्वाइंट अकाउंट बंद करने के लिए सम्मिलित सभी पार्टियों की हामी जरूरी
इस तरह आप समझ गए होंगे कि एसबीआई खाता बंद करने के नियम क्या हैं । एसबीआई बैंक के अलावा अन्य सभी बैंकों में खाता बंद करने के नियम लगभग एक जैसे ही हैं । ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं और साथ ही एसबीआई बैंक की official website भी विजिट कर सकते हैं ।
Conclusion
SBI Account Close Application in Hindi में आपने जाना कि एसबीआई अकाउंट बंद कैसे होता है, इसकी प्रक्रिया क्या है और आवेदन पत्र कैसे लिखें । एसबीआई अकाउंट बंद करवाने का एप्लीकेशन और चार्जेस, नियम आदि की जानकारी आपको दी गई है । हमें आशा है कि आपको सारी जानकारियां समझ आ गई होंगी ।
- Corporate User meaning in Hindi
- Bank Mitra क्या होता है और कैसे बनें ?
- Fixed Deposit Account की पूरी जानकारी
- NEFT, RTGS, IMPS और ECS की जानकारी
- Excise Duty और Custom Duty क्या है
- Import and export meaning in Hindi
- Legal heir meaning in Hindi
- Cost Accounting in Hindi
अगर आपके मन में इस विषय से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं । इसके साथ ही अगर लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।