अगर आप stock market course online free in Hindi की तलाश में हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल मददगार साबित होगी । Stock market जिसे share market भी कहते हैं, एक ऐसी जगह है जहां खरीददार और विक्रेता शेयर खरीदते और बेचते हैं । अगर आप इस फील्ड में सफलता पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसे सीखना होगा । ऐसे में, आप इंटरनेट पर मौजूद paid या free courses भी कर सकते हैं ।
मैंने अपने पिछले आर्टिकल में आपको 10+ best stock market books in Hindi के बारे में बताया था इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन तमाम फ्री कोर्सेज के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप स्टॉक मार्केट के बारे में हर जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकें । इनमें से कई ऐसे कोर्सेज भी हैं जिन्हें पूरा करने के बाद आपको certificate भी दिया जायेगा ।
Stock Market course online free in Hindi
तो चलिए stock market free online course in Hindi की सूची की शुरुआत करते हैं । आपको हर कोर्स से जुड़ी विस्तार जानकारी इस आर्टिकल में दी जाएगी ताकि आप आसानी से enroll कर सकें । इस कोर्स को करके आप online earning कर सकते हैं ।
1. Udemy ultimate course investing in stock
अगर आपने कभी भी online courses की इंटरनेट पर खोज की होगी तो आपको Udemy के बारे में अवश्य पता होगा । यह एक online learning platform है जहां free + paid कोर्सेज उपलब्ध कराए जाते हैं । इस प्लेटफार्म पर आपको लगभग हर कोर्स देखने को मिलेगा जिसे आप सिख सकते हैं ।
Course Name : Learn Stock Market in Hindi – Beginners
Course Duration : 1 hour 59 minutes
Course Fee : Free
Ratings : 3.9/5 ( 742 ratings )
Enrolled Students : 12,761
Course Content : शेयर मार्केट/स्टॉक मार्केट के बारे में पूरी जानकारी, शेयर बाजार में कैसे निवेश करें, स्टॉक मार्केट में मुनाफा कैसे कमाएं ।
Udemy के इस कोर्स को Shyam Sunder Goel जी ने मुफ्त में तैयार किया है । चाहे आप एक छात्र हों, एक निवेशक या बैंकर हों, आप इस कोर्स को करके स्टॉक मार्केट के बारे में काफी कुछ सीख सकते हैं । यहां आपको एक चीज ध्यान में रखनी है कि यह एक free stock market course है जिसका अर्थ यह कि आपको certificate of completion नहीं मिलेगा ।
इस कोर्स को करने के लिए आपको Enroll Now बटन पर क्लिक करना होगा । इसपर क्लिक करने के उपरांत आपको Udemy पर एक अकाउंट बनाना होगा । इसमें आपको अपना नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड भरकर आगे बढ़ना होगा । इसके बाद आप सीधे कोर्स को कर सकते हैं ।
2. Elearnmarkets’ शेयर बाजार का फाउंडेशन प्रोग्राम
अगर बात करें free online Hindi courses की तो Elearnmarkets का नाम सबसे पहले आता है । यह एक ऑनलाइन लीनरिंग प्लेटफॉर्म है जो हिंदी में कोर्सेज उपलब्ध कराता है । इस प्लेटफार्म की मदद से आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ढेरों अलग अलग प्रकार के कोर्स कर सकते हैं । इसमें आपको certficate of completion भी दिया जाता है ।
Course Name : शेयर बाजार का फाउंडेशन प्रोग्राम
Course Duration : More than 2 hours
Course Fee : Free
Ratings : 4.3/5
Enrolled Students : 26,940
Course Content : सिक्योरिटी एनालिसिस और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, equity market पर case studies, stock market processes, भारत का मुद्रा बाजार इत्यादि ।
अगर आप मुद्रा बाजार में नए हैं और securities market में अपना पैर जमाना और पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यह कोर्स अवश्य करना चाहिए । इस stock market online free course in Hindi करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप portfolio बनाना सीख जायेंगे । इसके अलावा स्टॉक मार्केटपार अलग case studies की मदद से आप इसे ज्यादा बेहतर ढंग से सिख सकेंगे ।
अगर आप इस free stock market course को करना चाहते हैं तो Enroll Now बटन पर क्लिक करें । बटन पर क्लिक करने के बाद आपको प्लेटफॉर्म पर register करके अकाउंट बनाना होगा । जब आप पोर्टल पर रजिस्टर हो जायेंगे तो आप इस फ्री कोर्स को कर सकते हैं ।
3. Stock Market Course For Beginners
Elearnmarkets का ही यह अगला फ्री कोर्स है जिसमें आप स्टॉक मार्केट के बारे में ज्यादा विस्तार से जानते हैं । इसमें stock market के साथ ही अन्य जरूरी विषयों को भी कवर किया गया है जिसमें कंपनियों का विश्लेषण, inflation और finance शामिल हैं ।
Course Name : सरल स्टॉक मार्केट कोर्स
Course Duration : More than 1 hour
Course fee : Free
Ratings : 4.5/5
Enrolled Students : 9279
Course Content : स्टॉक मार्केट कैसे काम करता है, इनफ्लेशन के असर को कैसे कम करें, power of compounding क्या है, इससे पैसे कैसे कमाएं, इत्यादि ।
इस कोर्स को करने से आपको यह लाभ होगा कि आप स्टॉक मार्केट के बारे में हर basic knowledge समझ पाएंगे । इस कोर्स में आपको videos मिलेंगे जिनकी मदद से आप सीखेंगे यानि सीखना ज्यादा आसान हो जायेगा । इसके साथ ही आपके मन में इस विषय को लेकर जितने भी प्रश्न हैं, उनके भी उत्तर आपको कोर्स करते समय मिल जायेंगे ।
4. Fin Baba’s stock market series in Hindi
ऊपर बताए हुए सभी free courses किसी न किसी साइट द्वारा दी गई हैं । उनका एक अलग प्लेटफॉर्म/वेबसाइट है जहां आप रजिस्टर करके उन कोर्सेज को मुफ्त में कर सकते हैं । परंतु, Fin Baba’s stock market course online free को आप YouTube की मदद से कर सकते हैं । आपको यह कोर्स मुफ्त में यूट्यूब पर मिल जायेगा जिसे आप आसानी से कर सकते हैं ।
Course Name : Stock Market series in Hindi
Course Duration : More than 4 hours
Course fee : Free
Ratings : 4.5/5 (based on likes/dislikes)
Number of videos : 56
Course Content : What is stock market, Demat & trading accounts, important trading terms, NSE data & report, charts & candlesticks, divident इत्यादि ।
अगर आप स्टॉक मार्केट और इससे जुड़ी लगभग सभी चीजों की पूरी जानकारी हिंदी में चाहते हैं तो आपको यह पूरा playlist अवश्य देखना चाहिए । अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि इनके सभी विडियोज में on average 2 lakh+ views हैं यानि कि इनके द्वारा दी जा रही इन्फॉर्मेशन से लोगों की सच में मदद हो रही है ।
व्यक्तिगत तौर पर, मैंने Fin Baba की विडियोज देखी हैं जिसमें वे हर कठिन से कठिन टॉपिक भी बड़े ही आसान भाषा में animations, graphics की मदद से समझाया है । आप एक बार प्लेलसिट अवश्य चेक करें और अगर जानकारी पसंद आए तो चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं ।
5. Pranjal Kamra classes
YouTube की ही मदद से अगर आप stock market free course Hindi online सीखना चाहते हैं तो Pranjal Kamra classes जरूर ज्वाइन करें । उन्होंने स्टॉक मार्केट पर ढेर सारी videos बनाकर यूट्यूब पर डाला है जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा । मुझे व्यक्तिगत तौर पर उनके विडियोज काफी पसंद आते हैं और मैंने इन्हें सब्सक्राइब भी किया है । तो अगर आप भी फ्री कोर्स करना चाहते हैं तो उनके विडियोज से ऐसा कर सकते हैं ।
Course Name : Pranjal Kamra classes on stock market
Course Duration : Unknown
Course fee : free
Ratings : 4.6/10 (based on likes/dislikes)
Number of videos : Unknown
Unknown लिखने से मेरा मतलब यह है कि इन्होंने इन video classes की playlist नहीं बनाई है जिसकी वजह से यह बता पाना कि उन्होंने कितने विडियोज इस विषय पर पब्लिश किए हैं और कितने मिनट के, यह मुश्किल है । हालांकि, अगर आप इनके classes एक के बाद एक देखेंगे तो आपको YouTube खुद ब खुद next classes रिकमेंड करेगा ।
Stock market in Hindi course पर उनके द्वारा दी गई जानकारी काफी अच्छी है और आपको जरूर देखनी चाहिए । विडियोज में उन्होंने सिर्फ lecture देकर चीजें समझाने की नहीं, बल्कि practically सब कुछ समझाने की कोशिश की है ।
Conclusion
Stock Market online course in Hindi के इस आर्टिकल में आपने विस्तारपूर्वक जाना कि आप किन platforms/portals/channels की मदद से स्टॉक मार्केट के बारे में सिख सकते हैं । मैंने पूरी कोशिश की है कि आपको सबसे बेहतर कोर्सेज की ही जानकारी दूं जो बिल्कुल फ्री हों । अगर आपकी नजर में अन्य फ्री ऑनलाइन कोर्सेज इस विषय से संबंधित हों, तो कॉमेंट के माध्यम से बताएं ।
- Network marketing के बारे में विस्तार से
- Digital marketing के बारे में
- Best business books in Hindi
- Best share market movies in Hindi
इसके अलावा, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया करके इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं । ताकि अन्य व्यक्ति भी इन free stock market courses का फायदा ले सकें । अगर आपको हमारे लेख पसंद आते हैं तो हमें Instagram पर Follow करें ।
1 Comment
Nice one