क्या आप बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्में देखना पसंद करते हैं ? अगर हां तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें , इसमें आपको Top latest romantic movies bollywood की storyline , cast और download link भी मिलेगी । ध्यान रखें कि ये रोमांटिक मूवीज बॉलीवुड इस वेबसाइट पर किसी भी प्रकार से स्टोर करके नहीं रखा जाता ।
इन फिल्मों को डाउनलोड करने के लिए आपको third party links दिए जायेंगे । इसके साथ ही , उन लिंक्स से जुड़ी किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी और content availability का दावा हम नहीं करते हैं । तो चलिए बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट की तरफ आगे बढ़ते हैं :
Latest romantic movies bollywood
इस लिस्ट में मौजूद हैं कुल Top 20 romantic movies Bollywood , जिन्हें आप watch & download कर सकते हैं :
1. Raanjhanaa
Top romantic bollywood movies की लिस्ट में पहला नाम Raanjhanaa का है जिसे आप अगर एक बार देख लेंगे , तो प्यार की परिभाषा पहचान जायेंगे । बॉलीवुड की घिसी पीती मोहब्बत की फिल्मों से कोसों दूर यह फिल्म आपको प्यार का अलग ही अनुभव दे जाती है । इस फिल्म को 21 June 2013 को रिलीज किया गया था जिसकी IMDb रेटिंग 7.6/10 है ।
बचपन के प्यार को बड़े ही खूबसूरती से फिल्म के माध्यम से दर्शाया गया है । यह फिल्म एक वाजिब से प्रश्न को भी साथ लिए रहता है के क्या बचपन का प्यार , सच में एक प्यार है या आकर्षण मात्र । फिल्म में प्यार मोहब्बत के अलावा राजनीति भी आपको देखने को मिलेगी । फिल्म का अंत आपको रुला सकता है । फिल्म में lead role में Dhanush और Sonam Kapoor मौजूद हैं और इन दोनों की एक्टिंग शानदार है ।
इस फिल्म को आप Airtel Xstream App की मदद से देख सकते हैं : Watch Ranjhanaa romantic movie
2. Devdas
‘ प्यार का कारोबार तो बहुत बार किया है , मगर प्यार सिर्फ एक बार ‘ जैैसे दिल को छू जाने वाले डायलॉग्स और एक दर्दनाक प्रेम कहानी को दर्शाती फिल्म देवदास भला bollywood romantic movies की लिस्ट से कैसे अछूती रह सकती है । 12 July 2002 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 100 करोड़ रुपए की कमाई की थी ।
आज जब भी best love story bollywood की बात आती है तो देवदास फिल्म को जरूर याद किया जाता है । फिल्म आज से लगभग 18 साल पुरानी जरूर है परंतु फिल्म को अगर आज भी आप देखेंगे तो सच्चे प्यार की झलक , आज के समय की प्रासंगिकता आपको नजर आएगी । इस फिल्म को IMDb पर 7.6/10 की रेटिंग मिली है ।
फिल्म में आपको लीड रोल में शाहरुख खान , ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित जी दिखाई देंगी । देवदास फिल्म के डायरेक्टर Sanjay Leela Bhansali हैं । फिल्म की कहानी देवदास की है जिसका परिवार उसकी पसंदीदा लड़की से शादी करने के लिए इनकार कर देते हैं । इसके बाद वह अपनी जिंदगी शराब पीकर और दर्द में जीवन गुजार देता है ।
Devdas romantic film को आप MX Player ऐप पर देख सकते हैं : Watch Now
3. Ram Leela
Sanjay Leela Bhansali द्वारा निर्देशित एक और खूबसूरत love story राम लीला आपको अवश्य देखनी चाहिए । फिल्म 15 November 2013 को रिलीज हुई थी जिसमें लीड रोल में रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण देखने को मिलेंगे । फिल्म की कहानी राम और लीला की है जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं ।
ये दोनों एक दुसरे से प्यार तो करते हैं परंतु दोनों का भविष्य धुंधला है क्योंकि इनके परिवार Rajadi and Sanera पिछले 500 सालों से एक दूसरे से लड़ते आ रहे हैं । कहानी के अंत में दोनो को एक बलिदान देना होता है जो उनके अटूट प्यार को दिखाता है । फिल्म की कहानी काफी रोचक है और आपको इसमें भर भर के romance मिलेगा । इस romantic bollywood film को IMDb की तरफ से 6.4/10 की रेटिंग मिली है ।
दर्शकों ने इस फिल्म को लेकर mixed reviews दिए हैं पर फिल्म में आपको जबरदस्त का romance और thriller देखने को मिलेगा । फिल्म का अंत वाकई दिल छूने वाला है इसलिए फिल्म को जरूर देखें ।
Ram Leela bollywood romantic love story को MX Player पर देखें : watch now
4. Masaan
यह मेरी सबसे favourite bollywood love movie है जिसे देखकर शायद आप भी रो पड़ेंगे । विकी कौशल , रिचा चढ्ढा और श्वेता त्रिपाठी ने इस फिल्म में गजब की एक्टिंग की है जो आपके दिल को छू लेगी । फिल्म की कहानी निराशावादी जरूर लगेगी पर सच मानिए , यह है नहीं ! फिल्म का एक खूबसूरत सा डायलॉग है :
यह फिल्म दो कहानियां साथ लेकर आगे बढ़ता है । एक कहानी देवी की है जो शादी से पहले किसी के साथ संबंध बनाने के प्रति लोगों की सोच को बदलना चाहती है और इस दौरान जूझती है । तो दूसरी तरह दीपक और शालू हैं जो समाज के बनाए जाति व्यवस्था से ऊपर उठकर एक दूसरे से प्यार करना चाहते हैं । दोनो कहानियों का अंत बहुत ही दिल छू लेने वाला है ।
IMDb पर मसान की रेटिंग 8.2/10 की है और इसे Neeraj Ghaywan ने डायरेक्ट किया है । फिल्म ने ढेरों अवॉर्ड्स भी जीते हैं और आपको बताते चलें कि यह फिल्म विकी कौशल की पहली debut film भी थी जिसमें उन्होंने अवॉर्ड्स भी जीते ।
आप Masaan romantic movie bollywood को Hotstar पर फ्री में देख सकते हैं : Watch on Hotstar
5. Barfi !
Best Bollywood love story movies list में अगला नाम Barfi फिल्म का है । बॉलीवुड की अन्य सभी प्यार कहानियों से अलग कांसेप्ट को इस फिल्म में दिखाया गया है । फिल्म 14 September 2012 को रिलीज की गई थी । फिल्म में मुख्य भूमिका में आपको रणबीर कपूर , प्रियंका चोपड़ा , इलियाना डिक्रूज मौजूद हैं । IMDb की तरफ से फिल्म को 8.1/10 की रेटिंग मिली है ।
” खामोशी भी प्यार की जुबान होती है ” जैसे बेहतरीन love dilaogues आपको इस फिल्म में मिलेंगे । यह कहानी है Barfi की जो शहर का सबसे चंचल और मौजपसंद लड़का है और बोल नहीं सकता । वह श्रुति नाम की एक लड़की से प्यार करता है परंतु वह उसे छोड़ कर चली जाती है । उसका दिल टूट जाता है परंतु फिर उसे झिलमिल मिलती है जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है ।
समय के साथ ही बर्फी और झिलमिल के बीच काफी नजदीकियां आ जाती हैं । परंतु , कहानी में मोड़ तब आता है जब श्रुति वापस बर्फी के पास आ जाती है और पुराना प्यार फिर जीवंत होने लगता है । तो अब बर्फी किसे चुनेगा ? यह जानने के लिए फिल्म जरूर देखें ।
Barfi romantic bollywood movie आपको यूट्यब पर मिल जायेगी : watch on YouTube
6. Ae Dil Hai Mushkil
Ae Dil Hai Mushkil एक खूबसूरत प्रेम कहानी है जिसमें लीड रोल में आपको रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा दिखाई देंगे । हालांकि , फिल्म के कुछ हिस्से ऐश्वर्या राय , शाहरुख खान और फवाद खान ने भी चुराए हैं । अगर आप बोरिंग लव स्टोरीज को देख देख कर थक चुके हैं तो इस फिल्म को जरूर देखें । फिल्म की कहानी में एक नयापन सा है जिसे देखकर यकीनन आप हिंदी सिनेमा जगत की तारीफ करेंगे ।
Bollywood romantic movies 2016 की फिल्मों में यह सबसे ऊपर है जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया है । फिल्म की कहानी Alizeh और Ayan के इर्द गिर्द घूमती है । Alizeh का हाल फिलहाल ही ब्रेकअप हुआ है और आयान एक गायक है , दोनों की कहानी शुरू होती है न्यू यॉर्क से , जहां वे मिलते हैं । वहां से वे दोस्त बनते हैं , प्यार होता है , दिल टूटता है , बिछड़ते हैं । वो सब कुछ होता है जो आपकी आंखें नम करने के लिए काफी है ।
फिल्म में दोस्ती और प्यार की अपनी अपनी खूबसूरती को भी बड़े ही रोचक ढंग से दिखाया गया है । दूसरी तरफ आपको सच्चे प्यार और आकर्षण में अंतर के बारे में भी पता चलेगा । फिल्म को Karan Johar ने डायरेक्ट किया है और फिल्म की IMDb रेटिंग 5.8/10 है । फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 237.56 crores की कमाई की थी ।
Ae Dil Hai Mushkil को Voot पर देखें : Watch on Voot
7. Heropanti
Bollywood romantic movies की लिस्ट में अगली फिल्म का नाम Heropanti है । इस फिल्म को 23 मई , 2014 को रिलीज किया गया था जिसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं । IMDb पर इस फिल्म को 5.3/10 की रेटिंग मिली है । फिल्म के निर्देशक Sajid Nadiadwala हैं । बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने खूब धूम मचाई थी ।
Heropanti एक love story है और इसके गाने भी बहुत ही बेहतरीन हैं । यह फिल्म डिंपी और बबलू के प्यार की कहानी है । फिल्म की स्टोरी शुरू होती है एक प्रेमी जोड़े के शहर छोड़ भागने से । लड़की जिसका नाम रेनू है , अपने पिता से अपने प्रेमी के साथ शादी करने की बात करने से डरती है । इसलिए वह अपने प्रेमी के साथ भाग जाती है ।
उन्हें भगाने में Bablu और उसके दोस्तों का बड़ा हाथ है । इसलिए , चौधरी जोकि रेनू का पिता है वह बबलू के साथ ही उसके अन्य 2 दोस्तों को किडनैप करवा लेता है । परंतु , कहानी फिर मोड़ लेती है और इस बार बबलू को चौधरी की छोटी बेटी डिंपी से प्यार हो जाता है । अब आगे क्या होगा ? क्या दोनों के प्यार को डिंपी के पिता स्वीकार कर पाएंगे ? उन दोनों का क्या भविष्य है ? इस प्रश्न का उत्तर देती हुई यह कहानी है जिसे आपको अवश्य देखनी चाहिए ।
Watch Heropanti on YouTube : Watch Now
8. Sanam Teri Kasam
सनम तेरी कसम फिल्म उन बेहतरीन best love story में से है जिन्हें देखते समय आपको पलकें झपकाने का मन नहीं करेगा । यह एक cute सी लव स्टोरी है जिसका अंत emotional है । इसे आप एक tragedy film कह सकते हैं जिसमें प्यार , तकरार , गुस्सा सब चल रहा होता है कि अचानक किसी मुख्य किरदार की मौत हो जाती है ।
फिल्म की कहानी इंदर और सरस्वती की है । कुछ गलतफ़हमी की वजह से सरस्वती के पिता उसे अपने घर से बाहर निकाल देते हैं और यहां तक कि वे उसका जीते जी श्राद्ध तक कर डालते हैं । परंतु , इन सभी परिस्थितियों में इंदर हमेशा उसके साथ ही खड़ा रहता है । परंतु , सरस्वती को एक ऐसी बीमारी है जिसका समय समय पर इलाज करना बहुत जरूरी है ।
परिस्थितियां कुछ ऐसी बन जाती हैं कि इंदर और सरस्वती कुछ समय के लिए एक दूसरे से जुदा हो जाते हैं । परंतु , जब मिलते हैं तो सरस्वती इंदर की बाहों में आखिरी सांस ले रही होती है । यह एक दिल दहला देने वाली romantic bollywood latest film है जिसे वर्ष 2016 में रिलीज किया गया था । IMDb की तरफ से फिल्म को 7.4/10 की रेटिंग मिली है ।
Watch Sanam Teri Kasam love film on Airtel Xstream app : click here
9. Love Aaj Kal
Love Aaj Kal एक bollywood love story movie है जिसे IMDb की तरफ से 4.8/10 की रेटिंग मिली है । फिल्म को Imtiaz Ali ने डायरेक्ट किया है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 52.63 crores INR की कमाई की है । फिल्म में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई है ।
फिल्म की storyline को ज्यादा न समझाते हुए मैं कहूंगा कि यह फिल्म एक couple की कहानी है जो हालातों की वजह से एक दूसरे से जुदा होते हैं , समाज की दकियानूसी सोच से लड़ते हैं , परिवार के दबाव को झेलते हैं , अपने मन के अंदर उठ रहे सवाल से जूझते हैं कि उन्हें प्यार चुनना चाहिए या कैरियर । इनका रिश्ता समय के साथ ढेरों ताने बाने बुनता हुआ आगे बढ़ता है ।
फिल्म आपको कुछ जगहों पर थोड़ा bore कर सकती है उर फिल्म की कहानी थोड़ा उलझा जरूर सकती है पर फिल्म सच में अच्छी है । समय निकाल कर जरूर इस फिल्म को एक बार देखें ।
Love Aaj Kal romantic movie को JioCinema ऐप पर देखें : Watch Now
10. Dil Bechara
Dil Bechara इस लिस्ट की आखिरी Bollywood romantic movies 2020 है जिसे आप Hotstar पर फ्री में नीचे दिए लिंक से देख सकते हैं । फिल्म में लीड रोल सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था और उनके साथ Sanjana Sanghi एक फीमेल लीड रोल में थीं । फिल्म को IMDb पर 6.6/10 की रेटिंग मिली है और 98% गूगल यूजर्स ने फिल्म को पसंद किया है ।
फिल्म की कहानी Manny और Kizie की है जो Osteosarcoma cancer से जूझ रहे हैं और उनका इलाज चल रहा है । वहां Manny और Kizie को एक दूसरे से प्यार हो जाता है । परंतु , उन्हें पता होता है कि उनके पास अब थोड़े ही दिन बचे हैं । ऐसे में वे दोनों यह डिसाइड करते हैं कि वे इस बीमारी और मौत के बारे में सोच सोचकर अपने बाकी बचे दिनों को बर्बाद नहीं करेंगे ।
इसके उलट , वे बचे दिनों को जी भरकर जिएंगे । वे बचे दिनों में सकारात्मक नजरिए से जीवन में खुश रहने की कोशिश करेंगे । यह एक emotional bollywood movie है जिसे आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए । फिल्म की कहानी The Fault in Our Stars किताब से ली गई है ।
Dil Bechara को Hotstar पर फ्री में देखें : watch on Hotstar
Top latest romantic bollywood movies : conclusion
इस पोस्ट में मैंने आपको Top 10 romantic movies bollywood का trailer , storyline , cast , IMDb rating के साथ ही download link दिया है जहां से आप फ्री में फिल्म देख और डाउनलोड कर सकते हैं । अगर आपको लगता है कि अन्य फिल्में भी इस लिस्ट में शामिल होनी चाहिए थीं तो कॉमेंट करके जरूर बताएं ।
मैं आपके द्वारा बताए romantic movies bollywood को इस लिस्ट में जोड़ दूंगा । इसके साथ ही , पोस्ट और इन फिल्मों से जुड़ी राय को कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से बताएं । अगर आप चाहते हैं कि आपका कोई someone special इन फिल्मों को देखे तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं ।