अगर आप Animal Husbandry quiz के महत्वपूर्ण प्रश्नों की तैयारी करना चाहते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी हेल्पफुल साबित होगा । इसमें मैंने 70 से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रश्नों को जोड़ा है जिन्हें अक्सर परीक्षा में पूछा जाता है या परीक्षा में इन प्रश्नों के पूछे जाने की संभावना अधिक होती है । ये सारे प्रश्न पशुपालन से जुड़े हैं ।
इस Animal Husbandry Quiz in Hindi में आपको निम्नलिखित विषयों से जुड़े प्रश्न मिलेंगे:
- Dairy Farming
- Poultry Farming
- Fish Farming
- Bee Farming
इसके अलावा, अन्य जरूरी प्रश्नों को भी इस पशुपालन क्विज में जोड़ा जाएगा । ये सारे प्रश्न SSC और UPSC की परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं इसलिए इन्हें आप अच्छे से तैयार कर सकते हैं । अगर आप ज्यादातर प्रश्नों का सही उत्तर नहीं दे पाए हैं तो आपको पेज को refresh करके दोबारा से क्विज देना चाहिए । इससे ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों का अभ्यास आपको हो जायेगा ।
Animal Husbandry क्या है ?
पशुपालन कृषि की वह शाखा है जिसका संबंध जानवरों से है जो मांस, रेशे, दूध या अन्य उत्पादों के लिए पाले जाते हैं । इसमें गाय, बकरी, भेड़ें, मुर्गियां, बत्तख, भैंस, ऊंट जैसे कई पशु पक्षी आ सकते हैं जिन्हें मांस, रेशे, दूध या अन्य उत्पादों के लिए पाला जाता है ।
इसी विषय से जुड़े Animal Husbandry Quiz को मैंने तैयार किया है जिसमें आपको कुल 70 से भी ज्यादा प्रश्न मिलेंगे । इन प्रश्नों की संख्या जल्द ही बढ़ाई जाएगी ताकि आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े ।
अगर आपके मन में इस टॉपिक से जुड़ा कोई प्रश्न है तो उसे भी आप कॉमेंट में पूछ सकते हैं । उस प्रश्न को भी पशुपालन क्विज में जोड़ दिया जायेगा । अगर आप एनिमल हसबेंडरी के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो पशुपालन क्या है पर जाएं ।
Animal Husbandry Quiz in Hindi
इस Animal Husbandry Quiz in Hindi में कुल 70+ महत्वपूर्ण प्रश्न मौजूद हैं । इनका उत्तर आप आसानी से दे सकते हैं जिसके लिए कोई timer set नहीं किया गया है ।
#1. कुक्कुट उत्पादन में विश्व में कौन सा देश अग्रणी है ?
#2. ऊंट की कुल कितनी पंजीकृत नस्लें हैं ?
#3. एक स्वस्थ अंडा देने वाली मुर्गी हर घंटे में कितने अंडे दे सकती है ?
#4. अफ्रीका के लिए सबसे पुराना चिकन परिवार कौन सा है ?
#5. विश्व में सर्वाधिक उन उत्पादन करने वाली नस्ल है ?
#6. पाटनवाड़ी, भेड़ की नस्ल जो अपनी होजरी ऊन की गुणवत्ता के लिए जानी जाती है, का मूल निवासी है:
#7. अंडे को में मापा जाता है:
#8. भारत में पशुधन की गणना प्रत्येक कितने वर्षों में की जाती है ?
#9. भारत में सर्वाधिक पशुधन किस राज्य में पाया जाता है ?
#10. मतवाली चाल के लिए कौनसी ऊंट की नस्ल प्रसिद्ध है ?
#11. मुर्गी के अंडे देने के समय अंडे का तापमान कितना होता है ?
#12. पोल्ट्री हैचरी में एक अंडे को चिकन में बदलने के लिए कितने दिनों की आवश्यकता होती है ?
#13. ‘सुजाता’ किस पशु की प्रजाति है ?
#14. बकरियों की कुल कितनी नस्लें पंजीकृत हैं ?
#15. शहद में जल की मात्रा कितने प्रतिशत होती है ?
#16. मुर्गियों की कुल कितनी पंजीकृत नस्लें हैं ?
#17. बकरी का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
#18. ऊंट का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
#19. भारत में श्वेत क्रांति की शुरुआत कब हुई थी ?
#20. यदि जानवर के सींग में 4 छल्ले हों तो उसकी उम्र क्या होगी ?
#21. किस देश में सबसे अधिक पशुओं की आबादी पाई जाती है ?
#22. मछली क्या महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्रदान करती है:
#23. कौन सी नस्ल मुर्गों की लड़ाई के लिए प्रसिद्ध है ?
#24. मिनोर्का नस्ल है:
#25. अंगोरा उन इनमें से किससे प्राप्त की जाती है ?
#26. गरीब की गाय किसे कहा जाता है ?
#27. सूरती, मुर्रा, जाफराबादी, और मेहसाणा किस पशु की प्रजातियाँ हैं ?
#28. भैंस का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
#29. मछली पालन में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है ?
#30. मत्स्य पालन में एशियाई देशों का कितना प्रतिशत योगदान है ?
#31. दूध उतारने के लिए कौनसा हार्मोन उत्तरदायी होता है ?
#32. रेशम प्राप्त करने के लिए रेशमकीटों को पालने के रूप में जाना जाता है:
#33. भेड़ ऊन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
#34. दूध निकालने के लिए सबसे अच्छी विधि कौन सी है ?
#35. चिकन गोबर या खाद कहां इस्तेमाल में लाया जाता है ?
#36. निम्नलिखित में से कौन मवेशियों की नस्ल नहीं है:
#37. कब से एक्वाकल्चर तकनीकों का उपयोग करके सुनहरी मछली की खेती की जाती रही है ?
#38. सुअर का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
#39. छोटी मादा मुर्गियों को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
#40. अंडे का खाना पकाने का तापमान क्या है जिसके बाद यह खाने के लिए सुरक्षित है:
#41. श्वेत क्रांति किससे संबंधित है ?
#42. भारत में सबसे बड़ा मछली बंदरगाह कौन सा है ?
#43. विश्व में गाय की सबसे भरी नस्ल है:
#44. परजीवियों का चलता फिरता म्यूजियम कहलाता है ?
#45. रेगिस्तान के लिए गाय की सबसे उपयुक्त नस्ल है:
#46. गाय का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
#47. किसका प्रजनन केंद्र हरियाणा के भिवानी जिले में स्थित है:
#48. चिकन का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
#49. शुतुरमुर्ग का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
#50. दूध की रानी के नाम से जानी जाती है ?
Results
तो क्या रहा आपका result ? Animal Husbandry Quiz का रिजल्ट आपका जो भी रहा हो, उसे कॉमेंट करके जरूर बताएं । इसके साथ ही अगर आपको लगता है कि किसी प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटी है तो आप उसे कॉमेंट के माध्यम से अवगत करा सकते हैं ।
अगर आपका score अच्छा नहीं आया है तो आप पेज को refresh करके दोबारा से क्विज को दे सकते हैं । आप चाहें तो इन प्रश्नों को नोट भी कर सकते हैं ताकि आप परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकें । इससे जुड़े प्रश्न अक्सर UPSSSC में भी पूछे जाते हैं ।
Conclusion
मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको Animal Husbandry Quiz in Hindi पसंद आया होगा । जल्द ही इसमें अन्य प्रश्नों को भी जोड़ा जायेगा जो पशुपालन से संबंधित होंगे । अगर आपको किसी प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटी नजर आई हो तो कृपया कॉमेंट के माध्यम से हमें अवगत कराएं ताकि हम उसे ठीक कर सकें ।
अगर आपको पशुपालन क्विज हेल्पफुल लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों से शेयर करें । आप अपनी राय/सुझाव भी नीचे कमेंट करके बता सकते हैं ।